फिर सभी भाइयों ने अपनी अपनी बहनों को नथ पहनाई जब राकेश भैया मुझे नथ पहना रहे थे तब मेरी नाक में दर्द हुआ तो मेरे मुंह से आह निकल गई तो मेरे पास में खड़ी गांव की एक भाभी ने मुझे छेड़ा भैया पहना रहे हैं तो दर्द हो रहा है अगर यही उतरेगा तो क्या होगा तो मैं ने भी बोल दिया अगर इनके नसीब में होगी तो यही उतार देंगे ओर फिर मैं ने भैया को मिठाई खिलाई और गले से लगाया फिर सभी लड़कियों को भी उनके भाइयों ने नथ पहनाई और सभी लड़के अपने कमरे में चले गए और लड़कियों को अलग कमरे में सुला दिया गया कुल मिला के 20 लड़कियां थी सभी सो गए।