- 4,387
- 24,523
- 159
103, 104 और 105 :
चैप्टर का अंत प्रश्नों की एक बेहद लम्बी फ़ेहरिस्त के साथ हुआ।
इतने प्रश्नों में से मुझे तो मुश्किल से दो तीन ही सूझे! हा हा हा हा!
वैसे, शिवन्या और रुद्राक्ष जैसे हिमलोक-वासी इतना लम्बा जीवन कैसे जी पाते हैं? आकृति भी अभी तक कैसे जीवित है - यह बात तो उन दोनों को भी अचरज भरी लगी। वो भौंरे वाली घटना से ‘बटरफ़्लाई इफ़ेक्ट’ वाली अवधारणा याद हो आई। ब्रेंडन भी चला गया - हिग्ग्स/बोसॉन के अंदर! मुझे तो मकोटा ही फ़साद की जड़ लगता है; जैगन नहीं। जैगन भी शायद उसके हाथ की कठपुतली हो, जिसको वो जैसा मन चाहे, जब मन चाहे इस्तेमाल कर ले। लुफ़ासा का समझ नहीं आ रहा है कि केवल उसकी मजबूरी है, या उसका खुद का मन है अपराध पर अपराध करते रहने का।
इस बार कुछ कहने को नहीं है। बड़ी और जटिल रचना है यह - आपको ही पूरी करनी है। हम तो मन्त्र-मुग्ध से पढ़ते रहेंगे!


चैप्टर का अंत प्रश्नों की एक बेहद लम्बी फ़ेहरिस्त के साथ हुआ।
इतने प्रश्नों में से मुझे तो मुश्किल से दो तीन ही सूझे! हा हा हा हा!


वैसे, शिवन्या और रुद्राक्ष जैसे हिमलोक-वासी इतना लम्बा जीवन कैसे जी पाते हैं? आकृति भी अभी तक कैसे जीवित है - यह बात तो उन दोनों को भी अचरज भरी लगी। वो भौंरे वाली घटना से ‘बटरफ़्लाई इफ़ेक्ट’ वाली अवधारणा याद हो आई। ब्रेंडन भी चला गया - हिग्ग्स/बोसॉन के अंदर! मुझे तो मकोटा ही फ़साद की जड़ लगता है; जैगन नहीं। जैगन भी शायद उसके हाथ की कठपुतली हो, जिसको वो जैसा मन चाहे, जब मन चाहे इस्तेमाल कर ले। लुफ़ासा का समझ नहीं आ रहा है कि केवल उसकी मजबूरी है, या उसका खुद का मन है अपराध पर अपराध करते रहने का।
इस बार कुछ कहने को नहीं है। बड़ी और जटिल रचना है यह - आपको ही पूरी करनी है। हम तो मन्त्र-मुग्ध से पढ़ते रहेंगे!


