मैने जो आशंका जाहिर की थी वह सच ही था । सचिन - कपिल की शादी अपनी बहनों क्रमशः रश्मि और आशिमा के साथ ही हुई ।
वैसे सचिन और कपिल के रियल फादर कोई और शख्स थे वहीं रश्मि और आशिमा के फादर कोई और शख्स ।लेकिन इन चारों की मां एक ही औरत थी और वह थी कामिनी मैडम । इस हिसाब से ये चारों भाई-बहन ही कहे जाएंगे ।
कामिनी मैडम राजेश की बहन थी , इसका अंदाजा हमे नही था ।
क्या ही निकृष्ट दर्जे की औरत है यह कामिनी मैडम । इनका नाम कामिनी से बेहतर कमीनी अधिक डिजर्व करता ।
जीवन मे अबतक गलत कर्म के सिवाय कुछ नही किया है । बढ़िया होता अगर रश्मि - आशिमा के साथ साथ इनके दोनो बेटे सचिन और कपिल भी भरे बाजार मे इनका बैंड बजाते ।
राजेश साहब की बातें वास्तव मे संजीदा और इमोशनल थी ।
अंजली मैडम के साथ दीपा की युगलबंदी मस्त जा रही है । बिल्कुल ननद की तरह व्यवहार कर रही है दीपा और क्या खूब कर रही है ।
पर अचानक से वर्षा के साथ तुषार का मुंबई जाने का प्रोग्राम किस लिए ? क्या वह वर्षा को उसके माॅडल बनने मे मदद करने वाला है ?
अगर ऐसा हुआ तो अवश्य ही माॅडलिंग के चक्कर मे कुछ हाॅट इवेंट भी होंगे जो इन्हें एक दूसरे के और भी करीब ला खड़ा करेंगे ।
लगता है अलका मैडम से पहले वर्षा मैडम का एकाउंट ओपन हो जाएगा !
बहुत ही बेहतरीन अपडेट रिया जी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।