- 137,266
- 114,514
- 354
आज से महंगा हो गया कॉल करना, जानें Vodafone-Idea और Airtel यूज़र्स के लिए कितना बढ़ा खर्च
![0ab1f1da9a2a331fda39a7a6c933ad51.jpg](https://assets-news-bcdn-ll.dailyhunt.in/cmd/resize/1080x1080_60/fetchdata15/images/0a/b1/f1/0ab1f1da9a2a331fda39a7a6c933ad51.jpg)
वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) और एयरटेल (Airtel) के रिवाइज्ड प्लान 3 दिसंबर यानी कि आज से कस्टमर्स के लिए लागू हो जाएंगे..जानें आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर...
टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel), वोडाफोन और आइडिया ने नए रिवाइज्ड टैरिफ प्लान का ऐलान कर दिया. कंपनी के यह रिवाइज्ड प्लान 3 दिसंबर यानी कि आज से कस्टमर्स के लिए लागू हो गए हैं. कंपनी ने यह ऐलान Adjusted Gross Revenue (AGR) को लेकरसुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद किया है.
आइए जानते हैं दोनों कंपनियों के प्लान की बढ़ी हुई कीमत.
रिवाइज़ होन के बाद Airtel प्लान की बढ़ी हुई कीमत
एयरटेल ने अपने प्लान्स में 20-30 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. रिवीजन के बाद कंपनी का 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान 148 रुपये का मिलेगा, इसमें कस्टमर्स को 28 दिनों की अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 2GB डेटा मिलेगा.
( करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए बड़ी खबर, बिना नेटवर्क के भी फोन से कर सकेंगे Call)
![08875380dd4fd72471b709f471eebb3c.webp](https://assets-news-bcdn-ll.dailyhunt.in/cmd/resize/1080x100_60/fetchdata15/images/08/87/53/08875380dd4fd72471b709f471eebb3c.webp)
248 रुपये का प्लान: कंपनी ने 169 रुपये और 199 रुपये के प्लान को मर्ज करके 248 रुपये का एक प्लान बनाया है, जिसमें पुराने दोनों प्लान की ही तरह अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS हर दिन और हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा.
(ALERT! Paytm-गूगल पे जैसे ई-वॉलेट से चोरी किए जा रहे पैसे, हैकर्स ने निकाला नया तरीका) 1699 रुपये का प्लान: एयरटेल का 249 का पैक अब 298 में मिलेगा, जिसमें पहले की ही तरह अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS हर दिन और 1.5GB डेटा हर दिन मिलेगा. इसके अलावा 82 दिनों के लिए मिलने वाले 448 और 499 रुपये वाले प्लान्स को रिवाइज करके 84 दिनों के लिए मिलने वाले 598 और 698 के टैरिफ प्लान में बदल दिया गया है. कंपनी का 1,699 रुपये का जो सालाना प्लान है, वो 2,398 रुपये का कर दिया गया है.
![fdaa392ba42b0cf71cd857b732ec1cc3.webp](https://assets-news-bcdn-ll.dailyhunt.in/cmd/resize/1080x100_60/fetchdata15/images/fd/aa/39/fdaa392ba42b0cf71cd857b732ec1cc3.webp)
वोडाफोन प्लान की बढ़ी हुई कीमत
वोडाफोन ने नए रिचार्ज प्लान को कई कैटेगरी में पेश किया है. इसमें Combo Vouchers, unlimited packs, (28 days validity) unlimited packs (84 days validity), unlimited annual packs, (365 days वैलिडिटी) unlimited sachet और first recharge कैटेगरी मौजूद है.
( स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर! बदल गया है फोटो से ये फीचर्स, जानिए इसके बारे में सबकुछ)
Combo Vouchers: जानकारी के मुताबिक, कंपनी के 49 रुपये के प्लान में 38 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. ग्राहकों को इसमें 100MB डेटा दिया जाएगा. वहीं 79 रुपये के प्लान में 64 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की रखी गई है. ग्राहकों को इसमें 200MB डेटा दिया जाएगा.
![7f03b9c9153253c6b82e3708c9c60d18.webp](https://assets-news-bcdn-ll.dailyhunt.in/cmd/resize/1080x100_60/fetchdata15/images/7f/03/b9/7f03b9c9153253c6b82e3708c9c60d18.webp)
28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान: 149 रुपये का प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP के तहत 1000 मिनट मिलेगा). प्लान में 2GB डेटा, 300 SMS भी दिया जाएगा. 249 रुपये का प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP के तहत 1000 मिनट मिलेगा). प्लान में 1.5GB डेटा, 300 SMS भी दिया जाएगा.
299 रुपये का प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP के तहत 1000 मिनट मिलेगा). प्लान में 2GB डेटा, 100 SMS भी दिया जाएगा. एयरटेल और BSNL प्लान की बाकी के प्लान की पूरी जानकारी उपर दी गई फोटो में देखी जा सकती है.
_________________________________________
Source
![0ab1f1da9a2a331fda39a7a6c933ad51.jpg](https://assets-news-bcdn-ll.dailyhunt.in/cmd/resize/1080x1080_60/fetchdata15/images/0a/b1/f1/0ab1f1da9a2a331fda39a7a6c933ad51.jpg)
वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) और एयरटेल (Airtel) के रिवाइज्ड प्लान 3 दिसंबर यानी कि आज से कस्टमर्स के लिए लागू हो जाएंगे..जानें आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर...
टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel), वोडाफोन और आइडिया ने नए रिवाइज्ड टैरिफ प्लान का ऐलान कर दिया. कंपनी के यह रिवाइज्ड प्लान 3 दिसंबर यानी कि आज से कस्टमर्स के लिए लागू हो गए हैं. कंपनी ने यह ऐलान Adjusted Gross Revenue (AGR) को लेकरसुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद किया है.
आइए जानते हैं दोनों कंपनियों के प्लान की बढ़ी हुई कीमत.
रिवाइज़ होन के बाद Airtel प्लान की बढ़ी हुई कीमत
एयरटेल ने अपने प्लान्स में 20-30 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. रिवीजन के बाद कंपनी का 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान 148 रुपये का मिलेगा, इसमें कस्टमर्स को 28 दिनों की अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 2GB डेटा मिलेगा.
( करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए बड़ी खबर, बिना नेटवर्क के भी फोन से कर सकेंगे Call)
![08875380dd4fd72471b709f471eebb3c.webp](https://assets-news-bcdn-ll.dailyhunt.in/cmd/resize/1080x100_60/fetchdata15/images/08/87/53/08875380dd4fd72471b709f471eebb3c.webp)
248 रुपये का प्लान: कंपनी ने 169 रुपये और 199 रुपये के प्लान को मर्ज करके 248 रुपये का एक प्लान बनाया है, जिसमें पुराने दोनों प्लान की ही तरह अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS हर दिन और हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा.
(ALERT! Paytm-गूगल पे जैसे ई-वॉलेट से चोरी किए जा रहे पैसे, हैकर्स ने निकाला नया तरीका) 1699 रुपये का प्लान: एयरटेल का 249 का पैक अब 298 में मिलेगा, जिसमें पहले की ही तरह अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS हर दिन और 1.5GB डेटा हर दिन मिलेगा. इसके अलावा 82 दिनों के लिए मिलने वाले 448 और 499 रुपये वाले प्लान्स को रिवाइज करके 84 दिनों के लिए मिलने वाले 598 और 698 के टैरिफ प्लान में बदल दिया गया है. कंपनी का 1,699 रुपये का जो सालाना प्लान है, वो 2,398 रुपये का कर दिया गया है.
![fdaa392ba42b0cf71cd857b732ec1cc3.webp](https://assets-news-bcdn-ll.dailyhunt.in/cmd/resize/1080x100_60/fetchdata15/images/fd/aa/39/fdaa392ba42b0cf71cd857b732ec1cc3.webp)
वोडाफोन प्लान की बढ़ी हुई कीमत
वोडाफोन ने नए रिचार्ज प्लान को कई कैटेगरी में पेश किया है. इसमें Combo Vouchers, unlimited packs, (28 days validity) unlimited packs (84 days validity), unlimited annual packs, (365 days वैलिडिटी) unlimited sachet और first recharge कैटेगरी मौजूद है.
( स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर! बदल गया है फोटो से ये फीचर्स, जानिए इसके बारे में सबकुछ)
Combo Vouchers: जानकारी के मुताबिक, कंपनी के 49 रुपये के प्लान में 38 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. ग्राहकों को इसमें 100MB डेटा दिया जाएगा. वहीं 79 रुपये के प्लान में 64 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की रखी गई है. ग्राहकों को इसमें 200MB डेटा दिया जाएगा.
![7f03b9c9153253c6b82e3708c9c60d18.webp](https://assets-news-bcdn-ll.dailyhunt.in/cmd/resize/1080x100_60/fetchdata15/images/7f/03/b9/7f03b9c9153253c6b82e3708c9c60d18.webp)
28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान: 149 रुपये का प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP के तहत 1000 मिनट मिलेगा). प्लान में 2GB डेटा, 300 SMS भी दिया जाएगा. 249 रुपये का प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP के तहत 1000 मिनट मिलेगा). प्लान में 1.5GB डेटा, 300 SMS भी दिया जाएगा.
299 रुपये का प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP के तहत 1000 मिनट मिलेगा). प्लान में 2GB डेटा, 100 SMS भी दिया जाएगा. एयरटेल और BSNL प्लान की बाकी के प्लान की पूरी जानकारी उपर दी गई फोटो में देखी जा सकती है.
_________________________________________
Source