- 38,536
- 16,775
- 274
Jonty Rhodes – विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के बाद से बीसीसीआई (BCCI) ने विभिन्न कोच पदों के लिए आवेदन मांगे हैं जिनमें मुख्य कोच, बल्लेबाजी कोच (Batting Coach), गेंदबाजी कोच (Bowling Coach) और फील्डिंग कोच (Fielding Coach) के पद शामिल हैं। आवेदन करने की समयसीमा 30 जुलाई तक है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर रहे जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के फील्डिंग कोच (Fielding Coach) के पद के लिए आवेदन किया हैं।
हालांकि अभी आर श्रीधर (R SriDhar) भारतीय टीम (Team India) के फील्डिंग कोच (Fielding Coach) हैं। उनका अनुबंध खत्म होने वाला था, जिसे वर्ल्ड कप (World Cup) के बाद 45 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। लेकिन जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) के आवेदन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि फील्डिंग कोच (Fielding Coach) के लिए जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) को पद मिल सकता हैं।
बता दे कि जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने इससे पहले किसी भी नेशनल टीम (National Team) के साथ काम नहीं किया हैं। हालांकि वे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को कोचिंग देते आ रहे हैं।
वहीं, बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारी ने कहा, ‘जोंटी रोड्स’(Jonty Rhodes) किसी अंतरराष्ट्रीय टीम (International Team) के कोच नहीं रहे हैं। लेकिन अगर आपने किसी नेशनल टीम (National Team) के साथ काम नहीं किया है तो आईपीएल (IPL) का अनुभव भी काम आ सकता है।’
भारत से जुडी है जोंटी रोड्स की कई यादें
‘जोंटी रोड्स’ (Jonty Rhodes) ने एक वेबसाइट से पुष्टि करते हुए कहा, ‘मैंने भारत के फील्डिंग कोच (Fielding Coach) के पद के लिए आवेदन दिया हैं। मेरी पत्नी और मुझे इस देश से प्यार है और इस देश ने पहले ही मुझे इतना कुछ दिया हैं। हमारे दो बच्चों का जन्म भारत में हुआ हैं।
हालांकि अभी आर श्रीधर (R SriDhar) भारतीय टीम (Team India) के फील्डिंग कोच (Fielding Coach) हैं। उनका अनुबंध खत्म होने वाला था, जिसे वर्ल्ड कप (World Cup) के बाद 45 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। लेकिन जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) के आवेदन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि फील्डिंग कोच (Fielding Coach) के लिए जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) को पद मिल सकता हैं।
बता दे कि जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने इससे पहले किसी भी नेशनल टीम (National Team) के साथ काम नहीं किया हैं। हालांकि वे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को कोचिंग देते आ रहे हैं।
वहीं, बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारी ने कहा, ‘जोंटी रोड्स’(Jonty Rhodes) किसी अंतरराष्ट्रीय टीम (International Team) के कोच नहीं रहे हैं। लेकिन अगर आपने किसी नेशनल टीम (National Team) के साथ काम नहीं किया है तो आईपीएल (IPL) का अनुभव भी काम आ सकता है।’
भारत से जुडी है जोंटी रोड्स की कई यादें
‘जोंटी रोड्स’ (Jonty Rhodes) ने एक वेबसाइट से पुष्टि करते हुए कहा, ‘मैंने भारत के फील्डिंग कोच (Fielding Coach) के पद के लिए आवेदन दिया हैं। मेरी पत्नी और मुझे इस देश से प्यार है और इस देश ने पहले ही मुझे इतना कुछ दिया हैं। हमारे दो बच्चों का जन्म भारत में हुआ हैं।