- 1,666
- 2,295
- 144
बाबा के तांत्रिक जीवन की कुछ सच्ची घटनाएं!
Update 1
Update 1
यहाँ पर आपको बाबा के तांत्रिक जीवन की तांत्रिक घटनाओं से अवगत करवाऊंगा !
अगर आपको इन पर यकीन हो तो सच मानकर पढ़ें अन्यथा काल्पनिक समझकर आनंद लें !
मैंने ये हिंदी फोरम कुछ समय पहले ही देखा था, मेरा मन हुआ की यहाँ पर कुछ घटनाएँ लिखूं ताकि आपको भी कुछ नया जानने को मिले जो किसी साधारण मनुष्य कभी नही जान पाता है !
यहाँ पर कुछ ऐसी बातों का जिक्र भी आएगा जिससे आपका मन या मस्तिष्क में उथल-पुथल मच सकती है !
जो कच्चे ह्रदय के है तथा जिनको भूत-प्रेत से डर लगता हो वो इनको ना पढ़े !
फोरम के नियामकों के लिए: मैं एक बात और कहना चाहता हूँ की मेरी घटनाओं में कुछ जिक्र ऐसी बातों का भी होगा जो ही सकता है फोरम के नियम विरुद्ध हो !
जैसे - वीभत्स, डरावने, बलात्कार, हत्या, आत्महत्या से सम्बन्धित सामग्री|
इन सबका जिक्र भी थोडा बहुत जरुरी है, अगर आप इन्हें नियम विरुद्ध समझे तो आप थोडा बहुत एडिट कर सकते है
हमारा मस्तिष्क दो भागों में विभाजित है
१. चेतन
२. अवचेतन
चेतन भाग वो है जो हमारे सामने है जैसे- पेड़-पोधे, मनुष्य, पहाड़, जो भी हम अपनी आँखों से देखते है और वो हमने याद हो जाते है.
हम कभी कभी कुछ भूल जाते है, कभी कभी हमारा दिमाग उस घटना की फाइल को अपने मस्तिष्क के कंप्यूटर में सर्च नही कर पता !
अवचेतन भाग में हम कुछ नही भूलते, हमारा मस्तिष्क सेकंड्स में सब कुछ सर्च कर लेता है, हम अपने आलावा पुरे ब्रह्मांड की घटनाये भी सर्च कर लेते है !
अगर कोई मनुष्य चेतन और अवचेतन के साथ तालमेल बैठा ले तो वो कभी कुछ नही भूल सकता उसे सब याद रहता है उसे बरसों पुरानी घटना ऐसी लगती है मानो कल की ही बात हो !
ये मैं यहाँ इसलिए लिख रहा हूँ क्यों की मेरी सब घटनाये पुरानी है और मैं उनका वर्णन ऐसे करूँगा जैसे कल की ही बात हो !
जिसको चेतन और अवचेतन मन के बारे में पता नही होगा वो यकीन नही कर पायेगा की किसीको इतना याद कैसे रह सकता है !
तो अब हम आगे चलते है और आपको घटनाओं के बारे में बताता हूँ ..
Last edited: