दूसरा किस्सा -- किरण चौधरी जो कि कालेज के पहले साल से शैलेश के चक्कर मे पडी थी . . होशियारी में चाचा चौधरी मात और दबंगई में किसी बदमाश से कम नहीं लड़कियां तो लड़कियां लड़के भी बचना चाहते थे उस मर्दाना किरण से . . . 5 फीट 8 inch की लंबाई और फ़ौलादी जिस्म और रौबदार अंदाज काफी था किसी भी नवयुवक या नव युवती को दहलाने के लिए लेकिन ऊपर से उसके पापा एक मशहूर गैंगस्टर जिनका जेल आना जाना लगा रहता था . . . . ये कारण किरण को बेलगाम कर दिया था और वो जब चाहती तब जिसका चाहती उसका शिकार कर लेती थी .. लेकिन उसको भी शिकार में खुंखार भेड़िये ( musculer studs) या शैतान लोमड़ी (Intelligent girls) ही पसंद आते थे और शिकार फांस लेने के बाद उसको सर्कस के जानवरों की तरह पहले बाकायदा गुलामी की ट्रेनिंग होती थी .. जिससे आगे बगावत की बात ही ना बचे . . . . . आम तौर पर देखा गया है कि जिस स्त्री में अधिक बल या ऊर्जा संचारित होती है वो उतने कामुक भी होते है और अगर सही समय पर उस काम अग्नि को संचारित रूप से नियंत्रित नहीं किया जाये तो वो स्त्री अति भयंकर रूप से प्रवाहित होने लगती है .. .. .. यही हुआ था किरण के साथ जब उसके यौवन पर निखार आ रहा था तब से वो दिन पर दिन अधिक dominating होती गई और उसकी शारीरिक जरूरत भी बढ़ती गई . . . लेकिन वो करे भी तो क्या अगर वो मजबूत लड़कों का और खूबसूरत ल़डकियों का शिकार ना करे तो .. इसी सिलसिले में एक बार उसने शैलेश पर भी अपना जाल फेंका था और शैलेश फंस भी गया था लेकिन मौका देख कर बच निकला क्यूँ की वो जानता था आगे सिर्फ किरण रानी के इशारे पर नाचना होगा . . . . और यही कारण था कि किरण आज तक इस फ़ेर में रहती है कैसे भी कर के शैलेश को फांस लिया जाये . . . और शैलेश भी टच में रहता है लेकिन सावधानी से .. . . . अब तो किरण शादीशुदा है और अपने पिता के काले कारोबार में अपना इंजीनियरिंग वाले ज्ञान से विस्तार कर रही है लेकिन उसकी बाज की दृष्टि मे शैलेश आज भी है ।
शैलेश को भी मजबूत स्त्रियां आकर्षित लगती है लेकिन वो किरण की तरह कामुक नहीं है उसके भी अपने सपने है जीवन है और कुछ सिद्धांत है जिसमें एक है किसी की गुलामी नहीं करनी है .. . . फिर वो चाहे धन के लिए हो स्तन के लिए . . . किरण और शैलेश के जानने वाले ये कहते हुए मिल जाते है कि किरण के धमकी दे कर कर कहा है अगर वो उसकी नजरों से दूर हुआ तो उसकी जिंदगी खराब कर देगी . . . . और किरण ऐसा कर सकती है .. उसने कई लड़के ल़डकियों के Sex tape Viral कराए थे. और भी कई ऐसे कांड जो कि आम लोगों के लिए साधारण थे वो किरण ने बड़े आसानी से किए थे और करे भी क्यूँ ना एक मशहूर गैंगस्टर की बेटी है . . मजाक है क्या . . . लेकिन वो शैलेश का क्या ही कर सकती है . . . . ये तो शैलेश जाने या किरण या उनकी वो रातें जो शैलेश ने किरण के कैद मे बिताए थे . . . . . . . . . . . . . . . .
कुछ खोए खोए से लग रहे हो जनाब .. सब खैरियत तो है ..
जी Sir .
नहीं कुछ तो बात है .. आज ये उदासी आप के दिमाग के खालीपन को बयां कर रही है - -
नहीं सर ऐसी बात नहीं है मैं बिल्कुल सही हूं -- शैलेश ने अपना सर झटकते हुए कहा ..
लेकिन आप की आँखों मे थकान साफ़ नजर आ रही है .. किस हुस्न परी के ख़यालों में जागते रहते है . . . एक व्यंग और साथ मे कुटिल मुस्कान .. .. . . अरे हम आप के दोस्त है हमे तो बता ही सकते है .. और वैसे भी आप की शादी की उम्र हो गई है . . . . . आप हुकुम करे तो दामिनी से कह कर कोई खूबसूरत कन्या से ...
अरे नहीं सर बस सर में थोड़ा दर्द है और कुछ नहीं .. . .
अरे तो क्यूँ इतना काम का बोझ अपने सर पर लिए घूमते है . . . . हमने तो कितनी बार आप से गुजारिश किया कि Thailand घूम आ करिए महीने में मन हल्का रहेगा लेकिन आप तो मानते ही बड़ों की बात . . . .
इतना कह कर करीमदास उठे और गेट की तरफ चलते हुए कहा .. . देखो शैलेश इस उम्र मे तनाव अच्छी चीज है लेकिन उसका इलाज ज्यादा जरूरी . . . काम खत्म कर के शाम को अपने दामिनी मैडम से घर जा कर मिल लेना . . . पेशी है आप की . . . .
शैलेश को सिर्फ सर हिलाया और फिर ना जाने किस खयाल में डूब गया . . आखिर ये खयाल है क्या जो शैलेश जैसा मजबूत पुरुष भी चिंतित है . . .