विश्व के साथ, तापस, प्रतिभा और रूप के साथ जितने भी दृश्य और संवाद होते है वो या तो भावुक होते है या फिर एक दम मजेदार, मजा ही आ जाता है। विश्व ने दिमाग लगा कर ना सिर्फ तापस की बेवकूफी से उसको बचाया बल्कि प्रतिभा से उसकी अच्छे क्लास भी लगवा दी।
हा हा हा
गंभीर कहानी में कहीं ना कहीं हल्के फुल्के लम्हे आयेंगे ही
क्या ये चेट्टी है या कोई और जो बार बार वीर को धमकी देता है और उसके और अनु के रिश्ते को ना बनने देना की बात करता है। कुछ भी मगर वीरबकी फट अच्छे से जाती है शायद यही सच्चा प्रेम है कि जिसे दिल की गहराई से चाहो उसके खोने का ही डर सबसे ज्यादा होता है।
भाई एक एक स्पयलर दे रहा हूँ
यह चेट्टी नहीं है पर जो भी है वह वीर का सताया हुआ है और चेट्टी से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है
सुषमा ने बहाने से वीर के प्रेम की और शादी की बात तो की मगर जैसी उम्मीद थी पिनाक ने वही चुतीयापे वाला मतलब क्षेत्रपाल वाला जवाब दिया मगर वो नही जानता की अनु को लेकर वीर खुद जल भी सकता है और दुनिया को जला भी सकता है। उसकी हालत पर ये ही बात याद आती है कि
बहुत कठिन है डगर पनघट की
हाँ असल में इस कहानी में सबसे मासूम और भावुक प्रेम कहानी वीर और अनु की ही है
अब एक तरह से वीर के लिए बगावत का नींव प्रस्तुत हो चुका है
आखिर अब भैरव विश्व को लेकर सजग हो ही गया है और अपने पालतू कुत्तोंको भोकने के लिए भी छोड़ दिया है मगर ऐसा लगता है की विश्व यहां भी गेम ही खेलेगा जैसा टोनी ने कहा था की वो अपने दुश्मनों से ही सबूत बनवाएगा।
हाँ सजग तो हो गया है पर आपने जैसे कहा है
वीर ही उन्हीं के हाथों से उनके खिलाफ सबुत बनाएगा
मस्त जबरदस्त अपडेट बस दो अपडेट्स से अनाम रूप की प्यार भरी नोंक झोंक मिस कर रहा हूं।
बस इस आखिर शिकायत पर दो लाइन अपनी तरफ से
ना गिले होते ना शिकवे बनते
बुज्जी भाई ना लिखते तो ना विश्व-रूप बनते
हा हा हा हा
कुछ देर के लिए वह आप मिस करेंगे
क्यूंकि रुप बहुत जल्द वीर की अतीत से वाकिफ़ होने वाली है
चूंकि वह एक फ्लैशबैक है तो कुछ अपडेट्स के बाद ही उनकी नोक झोंक पुरे कहानी की अंत तक आयेंगे