• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Thriller "विश्वरूप" ( completed )

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
IMG-20211022-084409


*Index *
 
Last edited:

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
majedar update .pratap ke ghar me khushi jaisa mahaul hai jisme hangover ki wajah se tapas ko khatta khana mila hai wahi pratap ko masaledar khana 🤣.
to pratap ne aisa drink pilaya tha jisse tapas hosh kho baitha ,pratap nahi chahta tha ki waha koi bakheda khada ho tapas ke karan .
हाँ भाई
गंभीर कहानी में कुछ लम्हें हँसी मज़ाक के निकालने पड़ते हैं l वैसे यह हिस्सा जरूरी भी था
कितना यह आगे मालुम पड़ेगा
sushma ne shadi ki baat ki pinak se to usne apna faisla suna diya ki veer ki shadi uske marji se hi hogi .
हाँ अब नींव पुरी तरह से तैयार हो गया है l वीर के वजह से बहुत जल्द क्षेत्रपाल परिवार में भूचाल आने वाला है
veer ko anjan insan ka phone aa gaya aur usne dhamki di hai ki wo anu se shadi nahi hone dega veer ki .dushman bahut hi chalak hai jo har insan par najar banaye huye hai .
veer ko pareshan hona laajmi hai par anu ka saath milne par sukun bhi mil gaya 😍.
हाँ यह शख्स वीर के जिंदगी में एक कील तरह चुभ रहा है
पर यही वीर की नियति भी है
bhairav ke 3 bande aa gaye jo ab puri planning se saamna karna chahte hai vishw ka court me .parida ne achchi planning ki hai un 2 logo ko pagal banakar vishw ke raste me adanga daalne ki .
हाँ दुनिया की किसी भी अदालत में मानसिक असंतुलित व्यक्ति की गवाही कभी मानी नहीं जाती l पर यह दाव पेच का खेल है
एक चाल विश्व की
जवाब में एक चाल भैरव सिंह की
पर इस घटना से इतना तो साबित हो रहा है
भैरव सिंह के दिल में डर घर कर रहा है
 

Ajju Landwalia

Well-Known Member
3,594
14,065
159
👉एक सौ तीन अपडेट
-----------------------

खाने के टेबल पर तापस और विश्व बैठे हुए हैं l प्रतिभा जहां ताजगी महसुस कर रही है वहीँ तापस के सिर पर एक बैंड बंधा हुआ है l दोनों को प्रतिभा खाना परोस रही है l तापस के थाली में खट्टे का आईटॉम परोसा हुआ है और विश्व के थाली में मसाले दार खाना l

तापस - अरे भाग्यवान... एक ही डायनिंग टेबल पर... इतनी भिन्नता क्यूँ...
प्रतिभा - वह क्या है कि... आपकी हैंग ओवर... अभीतक नहीं उतरी है... देर से भी उठे हैं आज...
तापस - देर से तो तुम भी उठी हो...
प्रतिभा - क्यूंकि.. मैं देर से सोई थी...
तापस - देखो कितनी गलत बात है.... मुझे खट्टा ही ख़ट्टा... और इन लाट साहब को... मसाले दार चटखा...
प्रतिभा - देखो जी कहे देती हूँ... नजर ना लगाओ...
तापस - क्या... मैं नजर लगाऊंगा... वैसे... तुम क्या खा रही हो...

प्रतिभा कुछ कहती नहीं, वह सीधे अपनी थाली में मसाले दार खाना परोस कर बैठ जाती है l तापस रोनी सुरत बना कर विश्व की ओर देखता है l विश्व अपना खाना शुरु कर चुका था l विश्व खाना खाते हुए तापस को देखता है और आंखों के इशारे से पूछता है

विश्व - क्या हुआ...
तापस - (मुहँ बना कर इशारे से अपनी थाली की ओर देख कर) मेरी थाली देख... और तेरी थाली देख...
विश्व - (अपनी कंधे उचका कर) उसमें मैं क्या कर सकता हूँ...
तापस - (अपनी थाली की ओर दिखाते हुए हलक से थूक निगल कर ना में सिर हिलाते हुए ) यह मुझसे... ना निगला जाएगा...
विश्व - (अपनी थाली का खाना दिखा कर और तापस के थाली का खाना दिखा कर अंगूठा माथे पर घूमाते हुए) नसीब का लिखा... कोई नहीं टाल सकता...
तापस - (अपना जबड़ा भींच कर मुहँ, आँखे और भवें सिकुड़ कर) अच्छा बेटा... मुझे ज्ञान दे रहा है... मेरा टाइम आने दे...
प्रतिभा - हो गया...
तापस - आपका मेरे बेटे को धमकाना..
तापस - मम्ममम्म.. मैंने कहाँ धमकाया...
प्रतिभा - खाने में दही बैंगन... और इमली की चारु दी है... गनीमत समझिए... करेले की सब्जी नहीं दी मैंने... इसलिए जल्दी खतम कीजिए... मुझे बर्तन भी मांजने हैं...
तापस - जी जरूर...

कह कर उखड़े मुड़ से खाना खाता है l प्रतिभा दोबारा खाने को पूछती है l तो तापस मुस्कराते हुए मना सिर हिला कर मना करता है l खाना खतम कर विश्व हाथ धो कर ड्रॉइंग रुम में बैठ जाता है l थोड़ी देर बाद तापस उसके सामने आकर बैठता है l उधर सारे बर्तन समेट कर प्रतिभा किचन में मांजने के लगती है l इधर ड्रॉइंग रुम में विश्व एक टूथ पीक को अपने दांतों में इस्तमाल करता है जिसे देख कर तापस जल भुन जाता है और उसे खा जाने वाली नजर में देखता है l

तास - (इशारे से) क्या कहा.. नसीब का लिखा... हूँउँउँ.. कल के इंसिडेंट के लिए... मुझे तुझ पर शक हो रहा है...
विश्व - (इशारे से,पलकें झपका कर)आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं...
तापस - (चौंक कर, आँखे बड़ी करते हुए) क्या... (थंब्स अप के इशारे से अँगूठा मुहँ की ओर ले जाते हुए) यानी मेरे पेग में... कुछ गड़बड़ था...
विश्व - (मुस्करा कर इत्मिनान से अपना सिर हाँ में हिलाता है)

तापस अपनी जगह से उठ कर विश्व के बगल में बैठ कर विश्व की कलर पकड़ कर धीरे से फुसफुसाते हुए l

तापस - कमीने.. कमबख्त.. तुने... मेरे खिलाफ साजिश की... पर कैसे... पार्टी में...
विश्व - (फुसफुसाते हुए) पहले मेरे कलर को छोड़िए...
तापस - नहीं छोड़ूंगा...
विश्व - मैं माँ को बुला दूँगा...
तापस - (कलर छोड़ते हुए) जा माँ के बच्चे... छोड़ दिया...
विश्व - हाँ आपका सीन यहीं तक सीमित है... इससे आगे करके तो देखिये...
तापस - क्यूँ रे नालायक.... तुझे शर्म नहीं आती... इस उम्र में... मुझे घर के बाहर सुलाना चाहता है...
विश्व - घर से बाहर नहीं... कमरे से बाहर...
तापस - अच्छा ठीक है... ठीक है... यह बता... तु तो अपनी माँ के पास था... साथ था... फिर तुने यह साजिश रची कब...
विश्व - वेरी सिम्पल... मैंने पहले से ही सीलु, टीलु और जीलु को बुला लिया था... जीलु वह पार्टी में एक सर्विस बॉय बन कर आपके आसपास था... टीलु... सिक्युरिटी गार्ड बना हुआ था... और सीलु... मेरी हर मेसेज पर एक्ट कर रहा था...
तापस - एक्ट कर रहा था... मतलब..
विश्व - मैं उसे.. मैसेज से जो भी... इंस्ट्रक्शन दे रहा था... वह उसीके हिसाब से... अपना रोल निभा रहा था...
तापस - (अपना मुहँ सिकुड़ कर) तभी... जब मैंने पहला पेग लिया... डाऊट तो हुआ... पर... क्या उसने नींद की गोली मिलाई थी...
विश्व - नहीं... उसने.. सिम्फनी होटल के... सिम्फनी मार्टिनी के नाम से... एक स्पेशल पेग बना कर आपको दिया था...
तापस - तभी... तभी मैं सोचूँ... के मैं ठहरा एक लंबी रेस का घोड़ा.. इतने में कैसे फूस हो गया... वैसे.. (भवें नचा कर) था क्या... मजा आ गया...
विश्व - नाइंटी एम एल के पेग में... वोडका.. रम... विस्की... स्कॉच.. ब्रांडी... और बियर की... एक स्पेशल मिक्स...
तापस - कमीने... मुझे... यह सिम्फनी मार्टिनी... पीला कर... आज खट्टे वाला खाना खिला कर... क्या मिला तुझे...
विश्व - सुकून... (अपना दोनों हाथ फैला कर) इतना बड़ा सुकून...
तास - कमबख्त... बदबख्त... कैसा सुकून...
विश्व - (तापस की ओर मुड़ कर बैठता है) डैड... पहली बात... कुछ दिन पहले... मैंने आपको... अपना माउजर गाड़ी में छुपाते हुए देख लिया था...
तापस - (एक झटका सा लगता है, पर चुप रहता है)
विश्व - आपका मेरे लिए... फिक्रमंद होना जायज है... पर... डैड... कभी कभी आप मुझ पर से... विश्वास क्यूँ खो देते हैं... इतना इनसिक्योर तो माँ भी नहीं होती... आप क्यूँ... जरा सोचिए... कल की पार्टी.. एक वीवीआईपी की थी... अगर आप पकड़े गए होते... तो... क्या हो सकता था... क्या क्लैरिफीकेशन देते... अंदर वेपन ले जाने की...
तास - (किचन की ओर देख कर फुसफुसाते हुए) वह तो ठीक है... पर... तुझे मालुम कब हुआ... मेरे पास वेपन है...
विश्व - डैड.. कहा ना... मैंने आपको गाड़ी में... माउजर को छुपाते हुए देखा था.. और ड्राइव... मैं कर रहा था... कल रियर मिरर में.. देख लिया था... आप बड़े चालाकी से.. माउजर को.. अपने मोजे में रखते हुए... मैंने... इस बात का मैसेज... मैंने सीलु को कर दिया था... इसलिए हम जब मेटल डिटेक्टर से गुजरे थे... टीलु ने सिक्युरिटी वालों का ध्यान बटा दिया था... बाकी का काम... आप समझ सकते हैं...
तास - ओ.. अच्छा...
विश्व - हाँ... उसके बाद... जीलु ने... अंदर पार्टी में... आपको वह स्पेशल... सिम्फनी मार्टिनी बना कर पीला दिया...
तापस - पर वह... माउजर...
विश्व - आपके सेल्फ में है...
तापस - पर तुने... उन तीनों को बुलाया ही कब... और क्यूँ..
विश्व - सिर्फ मिलु ही वापस चला गया था... वे लोग तब से भुवनेश्वर में ही हैं... लंबी छुट्टी में...
तापस - अच्छा... और वह तीनों... पार्टी में क्या कर रहा थे...
विश्व - मुझे पल पल की.. अपडेट्स दे रहे थे...
तापस - ह्म्म्म्म.. और अब वह लोग हैं कहाँ...
विश्व - क्यूँ... किस लिए...
तापस - (चहकते हुए) नाइंटी एमएल में... वह सिम्फनी मार्टिनी बनता कैसे है... यही पूछना था उसे...
विश्व - क्यूँ... खट्टा खाने से जी नहीं भरा...
तापस - बेरहम... बेमुरव्वत... बेहया... बेवफ़ा... नामुराद...
प्रतिभा - (हाथ पोछते हुए अंदर आकर) क्या फुसुर फुसुर हो रहा है... आप दोनों में...
तापस - कुछ नहीं भाग्यवान... शराब पीना कितनी बुरी बात है... यही समझा रहा हूँ... (एक गहरी सांस छोड़ते हुए) खाने में या तो खट्टा मिलता है... या फिर करेला...

×_____×_____×_____×_____×_____×_____×


दोपहर का समय
एक गाड़ी यशपुर की ओर भागी जा रही है l उसके आगे पीछे एसकॉट करते हुए आगे एक गार्ड जीप और पीछे एक गार्ड जीप जा रही है l जाहिर है गाड़ी में पिनाक और सुषमा हैं जो राजगड़ की ओर जा रहे हैं l

पिनाक - छोटी रानी जी... आप सुबह सुबह कहाँ चली गई थीं... हम आज सुबह तड़के निकल गए होते.... तो अब तक राजगड़ पहुँच गए होते...
सुषमा - बच्चों के साथ... बच्चों के लिए... थोड़ा वक़्त बिता रहे थे...
पिनाक - वह कोई... दूध पीते बच्चे नहीं हैं... अपना खयाल रख सकते हैं...
सुषमा - हाँ फिर भी... बच्चे कभी कभी... अपने बड़ों को ढूंढते हैं... तब हमें उनका हाथ थामना तो चाहिए ना...
पिनाक - (चिढ़ कर) ठीक है... ठीक है... पर इसका मतलब यह तो नहीं... के हम अपना फर्ज भुल जाएं...
सुषमा - (हैरान हो कर) हमने क्या भुला है...
पिनाक - छोटी रानी... आप भुल रहे हैं कि... बड़े राजा जी की तबीयत खराब है... उनका खयाल रखना आपकी जिम्मेदारी है...
सुषमा - तो हमने कभी अपनी जिम्मेदारी से इंकार भी तो नहीं कि है...
पिनाक - हम इल्ज़ाम नहीं लगा रहे हैं... हम बस अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं...
सुषमा - ठीक है... आपकी चिंता... बड़े राजा साहब के लिए है... अच्छी बात है... पर अपने राजकुमार के लिए... कोई चिंता किया है आपने...
पिनाक - क्यूँ... हाथ से फिसल रहे हैं क्या... हा हा हा हा हा हा हा... जवान हैं... मर्द हैं... और उनके अकाउंट में... पैसा भी बराबर है...
सुषमा - बस हो गई आपकी जिम्मेदारी पुरी...
पिनाक - अररे... तेईस साल के गबरु को... गोद में उठाऊँ क्या...
सुषमा - नहीं... पर हम यह कह रहे थे... क्या आपने... राजकुमार से... उनकी शादी के बारे में सोचा है...
पिनाक - क्यूँ... अभी कॉलेज की पढ़ाई तो पुरी होने दें... फिर वह पुरी तरह से ESS के मैनेजिंग डायरेक्टर हो जाएंगे... क्यूंकि... अब बहुत जल्द युवराज... मेन स्ट्रीम पालिटिक्स में आ जाएंगे... तब हम उनकी शादी करा देंगे...
सुषमा - अगर... राजकुमार किसी लड़की को.. चाहते हों... तो...
पिनाक - हा हा हा हा... राजकुमार... और चाहत... हा हा हा... छोटी रानी जी... आप अच्छी जोक सुना रही हैं...
सुषमा - क्यूँ... युवराज भी तो... प्रेम विवाह किया था...
पिनाक - (बहुत गंभीर हो कर) तभी तो... राजा साहब... स्वीकार नहीं कर पाए... युवराणी जी को... क्यूंकि उनका खुन राजसी नहीं है...
सुषमा - पर औरत की जात और गोत्र.. विवाह के उपरांत.. पति के घर की ही होती है...
पिनाक - हाँ बात आप सही कह रही हैं... अगर एक बच्चा हो गया होता... तो शायद... राजा साहब स्वीकार कर लेते... पर आप भुल रही हैं... उनकी गर्भपात हो चुकी है... और विवाह के तीन वर्ष होने को है... पर अभी तक... गर्भ की कोई खबर नहीं...
सुषमा - (दबी जुबान से) अगर राजकुमार... युवराज जी के राह पर चलते हुए... प्रेम विवाह कर लिया तो...

पिनाक गुस्से भरी नजर से सुषमा को देखने लगता है l

पिनाक - हमें उनके प्रेम से कोई मतलब नहीं है.... पर विवाह तो उनको हमारी मर्जी से ही करनी होगी... (थोड़ी देर के लिए उनके बीच खामोशी छा जाती है) (फिर कुछ देर बाद, कड़क आवाज में) छोटी रानी... अगर कुछ ऐसा हुआ भी है... तो भी हम नहीं पुछेंगे... कौन है... क्या है... राजकुमार जवान हैं... जो चाहे करें... हमें कोई मतलब नहीं है... अगली बार जब उनसे आपकी मुलाकात होगी... कह दीजियेगा उनसे... इस बार क्षेत्रपाल की मूंछें नीची नहीं होगी....

पिनाक और कुछ कहने के वजाए अपना मुहँ फ़ेर लेता है, और पिनाक की बातेँ सुन कर सुषमा को अंदर से झटका लगता है l

×_____×_____×_____×_____×_____×_____×

वीर अपने केबिन में चहल कदम कर रहा है l एक अंदरुनी खुशी के साथ वह अपनी प्रियतमा का इंतजार कर रहा है l टेबल पर उसका मोबाइल रखा हुआ है l बीच बीच में वह मोबाइल फोन को हाथ में लेकर देख रहा है, पर कोई फोन नहीं आई है अब तक और ना ही कोई मैसेज आया है l फिर फोन को टेबल पर रख कर वापस कमरे में चहल कदम करने लगता है l थोड़ी देर बाद उसके फोन पर रिंग बजने लगता है l वीर अपना दमकते हुए चेहरे के साथ भागते हुए टेबल पर रखे फोन को उठाता है पर फोन के स्क्रीन पर प्राइवेट नंबर डिस्प्ले हो रहा था l उस कॉल को देखते ही उसकी आँखे बड़ी हो जाती है और हलक सुख जाता है l फोन पर रिंग बजते बजते कॉल कट जाता है l कमरे की ऐसी की ठंडक में भी उसके माथे पर पसीना निकलने लगता है l
फोन फिर से बजने लगती है l स्क्रीन पर वही प्राइवेट नंबर डिस्प्ले हो रहा था l वीर फिर भी नहीं उठाता I उसकी सांसे तेजी से चलने लगता है l थोड़ी देर रिंग होने के बाद फोन पर फिर से रिंग बंद हो जाता है l फोन पर रिंग बंद होते ही वीर अपनी आँखे बंद कर एक सुकून भरा सांस छोड़ता है l कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर एक मैसेज आता है l वीर वह मोबाइल खोल कर मैसेज देखता है

"भोषड़ी के फोन उठा... वरना... अनु को मार दूँगा..."

थोड़ी देर के बाद वीर की मोबाइल फिर से बजने लगती है l कांपते हाथ से फोन उठाता है और कान से लगाता है l

- क्यूँ बे... मादर चोद... कहाँ अपनी माँ चुदा रहा था...
वीर - (चिल्लाते हुए) शट अप...
- चिल्ला क्यूँ रहा है बे... चल बता.. फोन क्यूँ नहीं उठा रहा था...
वीर - तुमसे मतलब...
- मैं जब भी फोन करूँ... चुप चाप उठा लिया करना... वरना...
वीर - (जबड़े भींच कर, गुर्राते हुए) वरना...
- हा हा हा हा हा हा... वरना... तेरी जितनी फटी पड़ी है... उससे भी ज्यादा फाड़ दूँगा...
वीर - किस लिए... फोन किया...
- तुझे जब भी... कोई मैसेज देना होता है... तभी तो फोन... करता हूँ... इसलिए फोन उठाना... कभी बंद मत करना...
वीर - (दांत पिसते हुए) फोन किस लिए किया...
- कंग्रेचुलेशन...
वीर - किस लिए...
- अबे तेरी माँ ने... तेरी शादी जो पक्का कर दिया...
वीर - (चुप रहता है)
- अबे कंग्रेचुलेशन बोला है मैंने... ज़वाब तो दे....
वीर - थ... थैंक... थैंक्यू...
- पर यह शादी होगी नहीं...
वीर - (दांत पिसते हुए) तो तु रोकेगा शादी...
- हाँ... यह शादी... होगी नहीं... मैं... होने ही नहीं दूँगा...
वीर - (चिल्लाते हुए) क्यूँ... क्यूँ... क्यूँ...
- फिर चिल्लाया... (पुचकारते हुए) ना कुत्ते ना... चिल्ला मत... तु खुश हो जाए... यह मुझसे... देखा ना जाएगा... (आवाज़ में गंभीरता लाते हुए) मैंने खुद से वादा किया है... चाहे कुछ भी हो जाए... मैं तुझे कभी खुश होने ही नहीं दूँगा.... तुझे जितनी मस्ती करनी है... कर ले.. या मारनी है... तो मार ले... पर शादी... तेरी होने से रही... यह मेरा तुझसे वादा है...
वीर - कुत्ते... (चिल्लाता है) साले... सामने आ कर बात कर... सामने आकर वार कर...

फोन कट चुका था l वीर चिढ़ते हुए फोन फेंकने को होता है कि रुक जाता है l फिर अपने कुर्सी पर बैठ कर अपना सिर आगे की ओर झुका कर दोनों हाथों से पकड़ कर जोर जोर से गहरी लंबी सांसे लेने लगता है l ऑफिस में सभी का कमरा साउंड प्रूफ था, इसलिए उसके साथ जो हुआ या उसने जो हरकत की कमरे के अंदर बाहर किसीको भी पता नहीं चला l वह फिर अपना सिर पीछे की ओर चेयर पर लुढ़का कर आँखे बंद कर लेता है l तभी क्लिक की आवाज़ उसके कानों में पड़ती है l वह आँखे खोल कर दरवाज़े की ओर देखता है l दरवाजा धीरे से खुलता है ESS के यूनीफॉर्म में अनु अंदर आती है l अनु मुस्कराते हुए शर्म के मारे नजरें झुका कर दरवाजे से पीठ टीका कर वहीँ खड़ी हो जाती है l वीर उसे देख कर एक सुकून सा महसुस करता है, वह आवेग भरे भाव से अपनी कुर्सी से उठता है और अनु के पास आकर खड़ा हो जाता है l
अनु की धडकने बढ़ जाती हैं, उसका चेहरा लाल हो जाता है l वह अपनी आँखे मूँद लेती है जब वीर उसका हाथ पकड़ कर अपने तरफ खिंच लेता है और जोर से गले लगा लेता I अनु भी शर्म और खुशी के साथ वीर की गले लग जाती है l अनु महसुस करती है वीर की जकड़ बढ़ने लगती है फिर अनु को अपने कंधे पर गिला गिला सा महसुस होता है l अनु वीर से अलग होने की कोशिश करती है l वीर अनु को अपने से अलग करता है l अनु हैरान हो कर वीर को देखने लगती है, वीर के चेहरे पर डर और दुख दिख रहा था और साथ साथ आंसू से भिगा हुआ था l

अनु - राज कुमार जी... आप... आप डरे हुए लग रहे हैं...

वीर अनु को कमरे में पड़े सोफ़े पर बिठाता है और खुद अनु के कदमों के पास आलथी पालथी मार कर बैठ जाता है l

वीर - (अनु के दोनों हाथों को अपने हाथ में लेकर) अ... अनु... यह सवाल... मैंने तुमसे कई बार पुछा है... फिर से पूछता हूँ... तुमको मुझसे डर क्यूँ नहीं लगा... तुम जब मेरे बारे में सब जानती थी... तो तुम मुझसे... नफरत क्यूँ नहीं की...

वीर की इस सवाल पर अनु हैरान हो कर वीर के चेहरे को देखने लगती है l

वीर - बताओ अनु... तुमने... मुझसे नफरत.. क्यूँ नहीं की....

अनु अपने चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लाने की कोशिश करती है l वीर की दोनों हाथों को पकड़ कर अपने चेहरे पर रख देती है और वीर की आँखों में झांकते हुए l

अनु - राजकुमार जी... एक दिन मेरी दादी ने मुझे लेकर म्युनिसिपल ऑफिस में लेकर गई थी... मेरी कोई इच्छा नहीं थी... क्यूंकि... मैं दुनिया से डरती थी... दुनिया वालों से डरती थी... अपनी लड़की होने पर डरती थी... हर गली में... हर एक मोड़ पर.. हर शख्स को देख कर डरती थी... पर जिस दिन आपको देखा... पहली बार मुझे लगा कि मैं क्यूँ लड़की पैदा हुई हूँ... मैं शायद किसी बीच भंवर में भटक रही थी... मुझे किनारा दिखने लगा... क्यूंकि एक धधकते हुए ज्वाला जो मेरे तरफ बढ़ा चला आ रहा था... मुझे बार बार यह एहसास दिला रहा था... की मैं एक पतंग हूँ... मुझे इस ज्वाला में मिल जाना है... मीट जाना है... फना हो जाना है... यह आवाज़ मेरे दिल की गहराई से सुनाई दे रही थी... इसलिए मुझे कभी आपसे डर नहीं लगा... और नफरत का सवाल ही नहीं उठता....

वीर एक टक अनु को सुन रहा था l ज्यों ज्यों अनु को सुन रहा था त्यों त्यों उसके चेहरे पर रौनक लौट रही थी l

वीर - (अनु की हाथों को जोर से पकड़ लेता है) ओ... अनु... तुम मेरी जिंदगी में... जल्दी क्यूँ नहीं आई... काश तुम पहले आई होती... मैं कभी भी उतना बुरा ना होता... जितना कभी था...
अनु - मैंने जब से जाना है आपको... आप कभी भी मुझे बुरे नहीं लगे...
वीर - अनु... बीते कल की बात... मैं कह नहीं सकता.. पर आज इतना ज़रूर कह सकता हूँ... तुम्हारे वगैर... मैं.. मेरा कुछ भी नहीं है... और एक वादा करता हूँ... जो भी तुमको मुझसे छीनने की कोशिश करेगा... या तुमको नुकसान पहुँचाने की कोशिश करेगा... वह चाहे कोई भी हो... वह खुन के आंसू रोयेगा...

×_____×_____×_____×_____×_____×_____×

रंग महल के बैठक में एक सिंहासन पर भैरव सिंह बैठा हुआ है l वह दाहिने तरफ हैंड रेस्ट पर दाहिनी कुहनी रख कर दो उंगलियों को माथे पर रख कर किसी सोच में डूबा हुआ है l उसके दाहिनी तरफ बगल में पिनाक सिंह बैठा हुआ है l बाएं तरफ तीन कुर्सियाँ पड़ी हुई है, पर वह कुर्सियाँ अभीतक खाली है l

पिनाक - राजा साहब...
भैरव सिंह - ह्म्म्म्म...
पिनाक - क्या हम... किसीके प्रतीक्षा में हैं...
भैरव सिंह - हूँ...
पिनाक - गुस्ताखी माफ हो अगर... क्या मैं पुछ सकता हूँ... हम किन की प्रतीक्षा में हैं....
भैरव - (सीधा हो कर बैठता है) छोटे राजा जी... आपके कल... विश्व के बारे में... बताने के बाद... हमने अपने हुकूमत की तीन खास दरबारियों को बुलाया है... उन्हें आने दीजिए... विश्वा नाम के कीड़े का इलाज वह लोग करेंगे...

कुछ देर बाद भीमा अंदर आता है और झुक कर खड़ा हो जाता है l

भीमा - हुकुम...
भैरव सिंह - कहो भीमा...
भीमा - वह लोग आ गए हैं... हुकुम...
भैरव सिंह - अंदर भेज दो उन्हें...

भीमा बाहर भागते हुए जाता है, और कुछ देर बाद भीमा साथ अनिकेत रोणा, बल्लभ प्रधान और श्रीधर परीड़ा तीनों आते हैं l

भैरव सिंह - आओ मेरे तीन रत्नों आओ... आज तुम मेरे बाजी के तीन इक्के लग रहे हो आओ... बैठो...

तीनों अपना अपना जगह बना कर बैठ जाते हैं l

पिनाक सिंह - ओ.. तो आप इन तीनों की बात कह रहे थे... (रोणा और बल्लभ से ) तो तुम लोगों ने अपना दिमाग चला ही लिया आखिर..
बल्लभ - जी छोटे राजा जी...
पिनाक सिंह - अच्छा... तो यह बताओ... करना क्या है...
परीड़ा - छोटे राजा जी... विश्व के मांगे हुए इंफॉर्मेशन के ताल्लुक़ जो भी रिपोर्ट बननी है... वह सब मैं जानता हूँ... क्यूंकि आखिर मैं ही तो था... इंवेस्टीगेशन ऑफिसर...
भैरव सिंह - तो क्या ढूँढा है तुमने...
बल्लभ - राजा साहब... विश्व अगर.. रुप फाउंडेशन केस को दोबारा उछालता है... तो जाहिर है... केस पिछली बार की तरह... एक्शन रिप्ले होगा... पर फैसले में परीड़ा की... दिलीप कर की... और रोणा की स्टेटमेंट रिकार्ड हो चुका है... बात रुकी थी राजा साहब के पास... राजा साहब के साथ साथ... वह हो सकता है... परीड़ा और रोणा की फिर से क्रासएक्जाम करे... पर इस बार के लिए हम तैयार हैं...
पिनाक - अबे भूतनी के... उखाड़ा क्या है... या क्या उखाड़ना है...
रोणा - छोटे राजा जी... प्रधान वही तो बता रहा है... यहाँ राजा साहब... सिर्फ एक गवाह हैं... उन्हें एक्युस्ड बनाने के लिए... उसे कुछ और गवाहों की जरूरत पड़ेगी...
पिनाक सिंह - अच्छा...
बल्लभ - हाँ... उन लोगों के गवाही के वगैर... विश्व सीधे सीधे राजा साहब को... कटघरे खड़ा नहीं कर सकता...
पिनाक सिंह - तो... वह गवाह कौन हैं...
परीड़ा - तीन गवाह हैं.... पहला दलपती नायक... क्लर्क तहसील ऑफिस... दुसरा सदाशिव माली... अटेंडर यशपुर हॉस्पिटल... और तीसरा बीपीन नंद... पियोन रेवेन्यू ऑफिस...
पिनाक - तो इन लोगों को... हटाना है क्या...
बल्लभ - नहीं... हटाना नहीं है... वरना ... विश्व कोर्ट में... संदेह का लाभ उठा लेगा...
पिनाक सिंह - तो... करना क्या होगा उनका...
रोणा - कुछ ऐसा... की उन लोगों की गवाही... दुनिया के किसी भी अदालत में... मान्य नहीं होगा...
पिनाक सिंह - क्या... कैसे...
तीनों - (एक साथ) उन गवाहों को... पागल घोषित कर के...
पिनाक - क्या...
बल्लभ - हाँ छोटे राजा जी... किसी सरकारी डॉक्टर से... उन्हें दिमागी असंतुलन होने का सर्टिफिकेट दिलवा देते हैं...
पिनाक - फिर उनकी नौकरी...
बल्लभ - कोई खतरा नहीं होगी... उनकी नौकरी पर... ह्युमनटेरियन ग्राउंड पर... उनकी नौकरी पर कोई खतरा नहीं होगी... बस उन लोगों की गवाही... किसी भी अदालत में... मान्य नहीं होगी...

कुछ देर के लिए बैठक में चुप्पी छा जाती है l बल्लभ कहने के बाद भैरव सिंह को देखता है, भैरव सिंह के चेहरे पर कोई भाव ना देख कर वह अपने दोस्तों के मुहँ ताकता है, वे लोग भी बल्लभ की तरह असमंजस स्थिति में दिखते हैं l अचानक बैठक में एक हँसी गूंजने लगता है l

"हा हा हा हा हा हा"

सबका ध्यान उस तरफ जाता है, देखते हैं भैरव सिंह हँस रहा है l


Awesome Sam Didier GIF by Jerology
Well Done Ok GIF by funk
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
Bahut hi badhiya update diya hai Kala Nag bhai...
Nice and beautiful update....
धन्यबाद मेरे भाई बहुत बहुत धन्यबाद आपका
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
Dimagi dav pench ki ladai shuru ho gayi hain aur abhi filhaal bhairav Singh ka padla bhari lag raha hai.
हाँ फ़िलहाल के लिए
Magar shayd vishwa ne iske liye bhi soch rakha hoga aur isse aage ki chaal chal di hogi. Ab dekhna hain is Shah maat ke khel me kis ki haar hoti agar vishwa yaha hara to ab usko maarne ki zaroorat nahi padegi woh khud hi mar gaya hoga magar bhairav haar gaya to uska samrajya khatam ho jayega public ke upar Jo dar ki hukumat qayam kari hain woh mit jayegi aur dar khatam to shaitrpal khatam. Jabki vishwa ke pass khone ko kuch nahi hai wahi Shetrapal ka pura kala samrajya hi isi par tika hua hain.
जी बिलकुल सही कहा आपने
चलिए एक स्पयलर देता हूँ
भैरव सिंह एक जन्म जात गुनाहगार है
वह अपने खानदानी नाम, रौब और रुतबे के आड़ में गुनाह करता है और छुपाता भी है
विश्व गुनाहगारों के बीच उन्हें पढ़ कर जैल से निकला है जहां उसने गुनाहगारों पर राज किया है
जाहिर है हर जोड़ का तोड़ विश्व तैयार कर लेगा
शतरंज के इस खेल में विश्व ने पहली हमलावर वाली चाल चली है
ज़वाब में भैरव सिंह ने रक्षात्मक ढंग से चाल चली है
 

Nobeless

Member
152
476
78
Kala Nag bhai yeh update thoda short lga baki update se, जिसमें शायद एक reason यह है कि आपने Character की डिस्कशन को ऐसा लिखा h जिससे पता ही नहीं chlta की कितने पैराग्राफ निकल चुके हैं दूसरी यह कि बहुत km chije घटित हुई well 4 different scenes km nhi hote😅😅 pr impact अगर km ho toh lgta ही नहीं कि कुछ घटित हुआ है।

तो आते है update me toh mera doubt shi nikla की तापस का ऐसे टल्ली होना नॉर्मल नहीं था aur उतना ही Normal नहीं था उनका अपनी बॉडी मे एक mouser रखना विश्व ने सच ही कहा कि इतना insecure तो प्रतिभा भी नहीं हुई है अभी tk, भला हो विश्व का जो अपने चारो taraf najar रखता है जो उसने सही time पर उनकी हरकत पकड़ ली और फिर उनको सबक भी सीखा दिया आपने अपने subordinates के जरिए, विश्व के subordinates वर्कर की यूनीफॉर्म मे थे पार्टी मे I didn't even think about it नाग भाई 👍👍 और यह कौन सा cocktail पीला दिया आपने tapas को विश्वा के जरिए जो हैंगओवर के बाद भी और की मांग कर Rha हाहाहा। और नाग भाई एक बाद मुझे in दोनों के discussion me psnd nhi aayi aur woh hai तापस का करेले की सब्जी को इतना बुरा बोलना, करेला is my favorite veg dish नाग bhai हाँ कच्चा नहीं खाया जा सकता h वो थोड़ा मुश्किल है हाहाहा।

पिनाक तो बिल्कुल tas से mas नहीं होने वाले लोगों मे से h अपने फैसलों पर। इतने बार छोटी रानी के वीर के प्रसंग होने की संभावना होने की बात की तो पिनाक भी समझ गए कि कुछ तो वीर कर रहा है और इसलिए कह भी दिए कि वीर चाहे कुछ भी करे अपने निजी जिंदगी मे पर उसका विवाह हम अपनी पसन्द की ladki से ही कराएंगे पिनाक के लिए अपने बड़े भाई की इज्जत से bdhkr कुछ नहीं है उसके खुद के बच्चे भी, चलो यह तो predetermined था कि ki पिनाक प्रॉब्लम bnega वीर की love story me pr is update के बाद यह clear कर दिया गया h की पिनाक का हृदय परिवर्तन तो होने से Rha कुछ bht बड़ा krna hoga veer को अगर वो अपने पिता जी का सहयोग चाहते हैं जो कि personally मुझे नहीं lgta की सम्भव h क्यूंकि पिनाक विभीषण तो बिल्कुल भी नहीं h जो अपने बड़े भाई की लंका अपने बेटे के लिए ढा देगा अब बस वीर का एक ही साथी bchta h वो है विक्रम, रूप कि उतनी नहीं सुनी जाएगी परिवार मे।

वीर को परेशान करने वाला कौन है नाग भाई confuse कर दिया है 1-2 लोगों पर संदेह है पर अभी khna उचित नहीं होगा।पर जो भी है psychological game खेल Rha hai वीर के साथ mentally कमजोर करने के लिए और वीर कुछ सोच भी नहीं पा Rha है कि क्या करे उस दुश्मन का जिसे वो जानता tk नहीं है। अनु ने जो reason दिया वीर से नहीं डरने का bht सुन्दर totally relatable kbhi kbhi aapki zindagi me aata hi इसलिए है कि उसका जन्म ही तुम्हें बदलने के लिए हुआ है तुमको एक स्वरुप देने के लिए हुआ h woh इंसान तुममे कुछ ऐसा देख लेता है जो बाकी को नहीं दिखता और ना ही कभी दिख सकता है। अनु toh आयी ही एक राक्षश को इंसान मे बदलने के लिए है वो है ही इतनी प्यारी की वीर jaisa daanav भी कोई बुरे विचार ला ska अपने मष्तिष्क मे।

Last paragraph पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा क्यूंकि ज्यादा कुछ हुआ ही नहीं सिवाय तीन रत्नों के wapas आने के और अपनी whi info देने के जिसको राजा जी ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे थे अब tk पर अब स्तिथि बदलना प्रारंभ ही चुकी है अब अगर बागडोर अपने हाथ मे ना ली तो Raja जी के लिए bht problem हो सकती है।

2 complete update without a single scene of रूप नंदिनी क्या कर रहे हों नाग भाई 😂

Thnx for the update btw😘😘
 
Top