ये तीन लंगूर अपने को तीस मार खान समझ रहे है मगर कहीं ना कहीं इनको ये भी लग रहा है कि विश्व इनकी बजा कर रहेगा। तिकड़म तो बहुत लगा रहे है विश्व को सामने लाने की और उसको हराने की मगर वो एक बात भूल गए कि शतरंज में प्यादा जब सामने वाले घर में पहुंच जाता है तो फिर वो वजीर बन जाता है और वजीर कैसे भी चाल चल सकता है। इन लोगो ने विश्व को प्यादा समझ कर मारने को कोशिश की मगर पहले वैदेही और विश्व के वकील ने फिर जेल में डैनी और उसके साथियों ने और साथ तापस और प्रतिभा के प्यार ने इस प्यादे के वो वजीर बन दिया है कि अब ये शतरंज का पूरा खेल ही वो खुद अपने हिसाब से चला रहा है फिर चाहे चाल उसकी हो या सामने वाले की।
बहुत बढ़िया कहा आपने शतरंज प्यादा और वजीर का उदाहरण दे कर l सात साल किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के परिवर्तन और परावर्तन के लिए पर्याप्त हैं l तीनों लेनिन के खुलासे के बाद विश्व कितना खतरनाक हो सकता है जानते हैं, समझते हैं l पर तीनों की एक ही टीम में वापसी की वजह रुप फाउंडेशन स्कैम केस की रिओपन है l आज की परिपेक्ष में तीनों तास की गड्डी के दुक्के या तिक्के हैं, जो उनके खेल के इक्के को मात देने के लिए जुगत में हैं
ये क्षेत्रपाल खानदान वाले और उसके चमचे वैदेही से उलझते है उसको नीचा दिखाने के लिए मगर हर बार अपने मुंह की खा के जाते हैं। शायद इन चूतियो को अभी तक ये समझ नही आया के जिसके पास खोने के लिए कुछ नही होता हैं उसके पास जीतने के लिए सबकुछ होता है। और अब तो उसके पास उसका सबसे बड़ा हटियार भी आ रहा है। उसका बेटा, उसका भाई, उसके दुखो का साथी और उसकी परछाई, विश्व
जी बिलकुल सही कहा आपने वैदेही को खोने के लिए कुछ भी नहीं है l पर समाज का यह निष्ठुर सत्य भी है दबे कुचलों को हमेशा दबाया जाता है
क्यूँकी उनमें खौफ होता है कहीं यही दबे कुचले लोग पलट वार ना करदे
आज के अपडेट में
Kala Nag भाई ने कई सारे बम फोड़ डाले है।
जैसे
जैसे की वीर और विश्व का एक दूसरे को अपनी पहचान बताना। वीर का अपना सच बताना उसका अपने प्यार का इजहार करने से भी ज्यादा मुश्किल था मगर ये उसके प्यार और दोस्ती की सच्चाई का नतीजा है की उसने इतनी बड़ी बात विश्व को बता दी मगर विश्व ने अपनी सच्चाई बता कर उससे भी बड़ा बम फोड़ दिया है। अब ये वीर को फैसला करना है की वो झूठी राज परंपरा की तरफ होता है या सच्चे दोस्त की तरफ। वीर की जिंदगी अब बहुत बुरी फंसने वाली है एक तरफ अपने प्यार को पाने की जंग और अब दूसरी तरफ विश्व की दोस्ती के लिए परिवार से खुलेआम विद्रोह। फैसला भी अब वीर को ही लेना है।
हाँ यह बात आपने सही कहा
वीर की दोस्ती और प्यार सच्ची है
इन दो अमुल्य रिश्तों के लिए वह किसीसे भी लड़ जाएगा
अगला बम फोड़ा गया प्रतिभा और रूप का एक दूसरे को राजकुमात्री और अनाम की पहचान बताना। प्रतिभा के क्या मसूद किया होगा उस पल कि नंदिनी ही उसके प्रताप की राजकुमारी है। क्या ही पल होगा वो उसके लिए। वहीं रूप भी बहुत बुरी तरह चौंकी होगी की प्रतिभा को राजकुमारी और अनाम के बारे में पता है। आज क्षेत्रपाल खानदान में तीसरी बगावत शुरू होने वाली है। अब शुरू होगा क्षेत्रपाल वंश को नींव हिलने का कार्यक्रम। बहुत ही शानदार अपडेट
Kala Nag भाई।
होने वाली है या फिर हो चुका है
बस आप साथ जुड़े रहें इसी तरह मेरे हौसला बढ़ाते रहे
मैं आपकी सेवा में अपडेट्स प्रस्तुत करता रहूँ