विश्वा को गुप्त रूप से संदेश भेजने वाले ने भैरव सिंह के एक बहुत बड़े जालसाज का पर्दा फाश किया है। वैसे असलियत मे अबतक कुछ साबित नही हुआ है लेकिन एक ऐसा हिंट जरूर दिया है जिससे भैरव सिंह की कमर पुरी तरह टूट सकती है।
जी
SANJU ( V. R. ) भाई यही सुचना विश्व के लिए आधार बनेगा भैरव सिंह को कानून के चपेट में लाने के लिए
" रूप फाउंडेशन " एक ऐसा गड़ा मुर्दा है जिसे फिर से जीवित नही किया जा सकता। " राजगढ़ - को-आपरेटिव - सोसाइटीज " और गांव के किसानों के साथ जो जालसाजी हुई है , ये भैरव सिंह के खिलाफ तुरुप का इक्का साबित होना चाहिए।
जी बिलकुल विश्व ऐसा हो करेगा
जब गांव के लोग यह जानेंगे कि वो जिस जमीन पर खेती कर रहे थे वो भैरव सिंह की नही बल्कि उनके खुद की थी तो गांव वालों के मन मे भैरव सिंह के प्रति गुस्सा आयेगा ही और शायद यहीं से उसके खिलाफ गांव मे बगावत के सुर उठने लगे।
विश्वा को यह चीज गम्भीरतापूर्वक लेना चाहिए।
हाँ विश्व इसे निजी लड़ाई करने के बजाय उसे जन आक्रोश में परिवर्तित करेगा
पर पहले लोग यह जाने और समझे के पीढ़ी दर पीढ़ी वे जमीनों के मालिक रहे हैं
और वैदेही का श्राप भी कुछ ऐसा ही था
लेकिन असल सवाल यह है कि यह संदेश देने वाला व्यक्ति कौन था ? गांव के लोग होंगे नही । या तो यह संदेश वाहक भैरव सिंह के परिवार का कोई व्यक्ति होगा , या यह काम स्टेट गवर्नमेंट , शायद डायरेक्ट चीफ मिनिस्टर और उनके कुछ खास मंत्रीमंडल का होगा।
गवर्नमेंट वैसे भी भैरव सिंह के अत्याचारों और नखरों से तंग आ चुकी है।
मेरे दोस्त कुछ चरित्र कुछ ही समय के लिए भले ही आए थे पर वह अनायास ही नहीं आए थे
आगे चलकर वे लोग सामने आयेंगे
इसके पहले विश्वा और उसके चार साथी ने रोणा को उसी के जाल मे उसे फांस लिया। ऐसी किरकिरी शायद ही रोणा को कभी होई हो ! लेकिन और भी बढ़िया तब लगता जब उसका नंगे बदन दिन - दहाड़े भरे बाजार मे बारात निकलता ।
हा हा हा हा
हाँ सच कहा आपने पर रोणा के लिए कुछ और अंजाम सोच रखा है
बहुत ही खूबसूरत अपडेट
Kala naag भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट।