• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Thriller "विश्वरूप" ( completed )

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
IMG-20211022-084409


*Index *
 
Last edited:

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
भैरव सिंह और बल्लभ का संवाद बढ़िया है। ऊपर से वो कुछ भी कहे, लेकिन जाहिर है, उसको अंदर ही अंदर उद्विग्नता हो रही है। जिस विश्व को उसने इतना कमतर आँका हुआ था, उसी विश्व ने उसकी नाक में अभी से दम कर दिया है। इसलिए वो आगे की लड़ाई को ले कर चिंतित तो है।
हाँ चिंतित है
आगे चलकर वह विक्षिप्त भी हो जाएगा
क्यूंकि धीरे धीरे उसकी शक्तियाँ सिमट जाएंगी
अचानक से अनु और वीर की कहानी सुना कर आपने उनकी याद वापस दिला दी। लेकिन आखिरी पंक्ति (न्यूज़ ब्रीफिंग) ने इंगित किया है कि अब वो बहुत देर तक मुख्य-धारा से अलग नहीं रह पाएगा। वो जल्दी ही लड़ाई में शामिल होने वाला है।
हाँ वह लड़ाई में आएगा जरुर क्यूंकि विश्व उसका दोस्त जो ठहरा
और हम सब जानते हैं कि उसका सामना किस से होने वाला है।
विक्रम और विश्व के बीच जो हुआ उससे एक बात जाहिर है - और मैं यह बात सौ बार कह चुका हूँ शायद! विक्रम जैसा महा-चूतिया शायद ही कोई हो। वो भैरव सिंह का सच्चा वारिस है। खोखले गुरूर में चूर! बस, क्रूरता की ही कमी रह गई है - लेकिन बाकी सभी गुण वही हैं। वो न ही अपना परिवार सम्हाल सका, न ही खुद को! अपनी माँ के क़ातिल के सामने जुबां खोलने की दम नहीं है उसमें। नकारा है पूरा। और खेत्रपाल खानदान का न भौंक पाने वाला कुत्ता भी। उसकी अपनी कोई पहचान ही नहीं! वीर कम से कम कुछ कर पाने की तमन्ना और जूनून तो रखता है। इसमें कुछ भी नहीं है। बड़े भाई जैसा भी कोई गुण नहीं।
मतलब साफ़ है - वीर का सामना विक्रम से होना लगता है; और तो और रूप का भी सामना उससे होना लगता है। अभागी है इसकी बीवी। ठीक है, प्रतिभा ऑन्टी के गिड़गिड़ाने से उसके खोखले गुरूर को ठसक मिली हो, लेकिन हाथ क्या आया उसके?
हा हा हा हा हा
हर चरित्र अपने चारो तरफ़ एक सीमा बनाए हुए हैं जिसे वे नहीं लांघ रहे हैं
विक्रम भी ऐसा ही है
कोलकाता में विक्रम ने भैरव सिंह को जवाब देकर इसकी शुरुआत कर दी थी
आगे भी वह धीरे धीरे करता ही जाएगा
पर हाँ यह भी सच है कि वह अपने अहंकार का मारा है जो अपनी बीवी और बहन के सामने मार खाया था जिसकी टीस उसे दर्द दे रहा था जिसका निवारण आज हो गया
हमेशा की ही तरह बहुत ही बढ़िया अपडेट! ऐसे ही (अपेक्षाकृत) जल्दी जल्दी अपडेट मिलते रहें, तो मज़ा आ जाय भाई! कैसे हैं आप?
शुक्रिया मेरे दोस्त मेरे भाई मेरी चिंता करने के लिए व शुभकामनाओं के लिए
कार्तिक पूर्णिमा के दिन हम सपरिवार नाव छोड़ते हैं नदियों में तालाब में
जो इस बार भी हमने बहाया
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
बेहतरीन अपडेट,
वाकई मजा आ गया।
धन्यबाद दोस्त तह दिल से आभार
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
मनुष्य का आत्म सम्मान ही उसके लिए दुनिया मे सबसे महत्वपूर्ण और अनमोल होता है।
अगर कोई व्यक्ति आपके आत्म सम्मान के उपर चोट करता है तो सबसे बेहतर और आसान उपाय यही है कि आप उस इंसान के साथ अपना रिश्ता तोड़ ले। लेकिन यह भी इस बात पर निर्भर करता है कि सामने वाला व्यक्ति कौन है ! वो घर-परिवार का है , कोई रिश्तेदार है , या आप जहां काम करते है , या कोई अजनबी व्यक्ति है ।
जी बिलकुल
विक्रम चाहे जैसा भी है पर अपने इरादों का पक्का है
वह अपनी बीवी और बहन के सामने विश्व के हाथों पीटा था
उसे अपने ताकत पर अभिमान भी था जिसे विश्व ने मिट्टी पलित कर दिया था l
अपना वह पुरुषत्व वाला अहंकार पुनः प्राप्त करना चाहता था उसे वह मौका दिखा जिसे उसने भुनाया भी
विक्रम के आत्म सम्मान पर विश्वा ने गहरी चोट पहुंचाई थी । उसका क्रोधित होना , जिल्लत महसूस करना कहीं से भी गलत नही था । कुदरत ने एक ऐसा मौका उसे उपलब्ध कराया कि सांप भी मर गया और लाठी भी न टूटी। उसका मंशा भी पुरा हुआ और विश्व के साथ किसी तरह की दुश्मनी भी न पनप पाई।
सटीक
लेकिन इस क्षेत्रपाल फैमिली मे क्या ही अजब - गजब की सिचुएशन जब - तब बन रही है । चाचा जी , तापस और उनकी पत्नी को किडनैप करवा रहे है और भतीजा उन्हे किडनैपर के चंगुल से छुड़ा ले जा रहे है।
पिनाक साहब जरूर भैरव सिंह के कलयुगी कुम्भकर्ण भ्राता है।
हाँ हैं तो
अब वह समय भी बहुत नजदीक आ रहा है जब दोनों भाइयों के बीच नफरत पलेगी
वीर और अनु का प्रसंग रोमांटिक और इमोशनल था। वीर को अब समझ आ गया होगा कि ये इश्क नही आसां , इक आग का दरिया है और डूबकर जाना है।
हाँ आखिर अब वह संघर्ष दिख रहा है
ज़माने से जुझ रहा है
बहुत खुबसूरत अपडेट Kala naag भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट।
शुक्रिया मेरे भाई आपका बहुत बहुत शुक्रिया
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
Bhut hi sundar or shandar update bhai aise hi aage bhi update dete rahiyega
ज़रूर मेरे दोस्त जरूर
अगला अपडेट भी शायद रविवार को ही आएगी
साथ बने रहने के लिए आप का आभार
 

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
4,218
23,620
159
शुक्रिया मेरे दोस्त मेरे भाई मेरी चिंता करने के लिए व शुभकामनाओं के लिए
कार्तिक पूर्णिमा के दिन हम सपरिवार नाव छोड़ते हैं नदियों में तालाब में
जो इस बार भी हमने बहाया

हमको तो बस नाम ही पता है। इस पर्व में क्या करते हैं, पता नहीं।
वैसे भी हमारे जीवन में एक ‘अनमोल तोहफ़ा’ बस आने ही वाला है। इसलिए सारा ध्यान उधर ही है। :)
 
15,655
32,165
259
romanchak update ..ye nagendra abhi mara kyu nahi ,dawaiya lekar jinda bacha hai ..bhairav apni power ko aajma raha tha isliye doctor ko paise dene ki baat kahi .

senapati aur pratibha ko pinak ne kidnap karwaya tha par vikram ke aadmiyo ne bacha liya unko .
kya sach me vishwa haar gaya vikram se ya jaan bujhkar haara hai 🤔🤔🤔..
shayad vikram ki wo baate yaad ho vishwa ko jo usne kahi thi ki karj utarne ke baad hi wo vishwa se dushmani shuru karega ..

veer aur anu ki pyar bhari baate mast thi .veer ke paas to bahut paise hai jo vikram ne usko diye hai par veer apne khud ki kamai se kuch karna chahta hai anu ke liye 🥰🥰🥰..
apne pariwar ka naam chhod diya to veer ko pata chala ki uski aukat kya hai is samay .
 
Top