- 19,409
- 47,683
- 259
Thank you very much for your valuable review and support parkas bhaiBahut hi badhiya update diya hai Raj_sharma bhai....
Nice and beautiful update....
Thank you very much for your valuable review and support parkas bhaiBahut hi badhiya update diya hai Raj_sharma bhai....
Nice and beautiful update....
आपके प्यार भरे शब्दों के लिए धन्यबाद संजू भाई लेकिन मै इतना बडा नहीं हूं जितना आपने बना दिया है। मै तो अभी आप सब से सीख ही रहा हूं लेखन की दुनिया मे एक से बढ़कर एक धुरंधर भरे है यहां, अपन तो एक अदना से आदमी हैं, जो हर बार कुछ ना कुछ सीखने की ललक मन मे लिए रहता है।जासूसी उपन्यास , मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस कहानी या किसी खास सब्जेक्ट पर आधारित थ्रिलर स्टोरी धीमे आंच मे ही परवान चढ़ती है । इन कहानियों मे एक ठहराव सा होता है । छोटी से छोटी घटना का काफी ख्याल रखना पड़ता है । एक छोटी सी घटना बाद मे सस्पेंस पर से पर्दा उठा देती है । सस्पेक्ट की एक छोटी सी गलत बयान जो गौर करने भी लायक नही होती है , उसे सलाखों के पीछे पहुंचा देती है । और जहां तक थ्रिलर की बात है तो जब तक घटना का डिटेल मे वर्णन न हो तब तक थ्रिल का एहसास नही होता ।
इस हिसाब से शर्मा जी ने अब तक बहुत ही बेहतरीन लिखा है बल्कि यूं कहा जाए कि वह पुरे सौ प्रतिशत अंक से पास है ।
बिल्कुल ठीक कहा आपने, लेकिन क्या उनका प्यार परवान चढेगा??इस अपडेट मे पहली बार रोमांस का ताड़का लगाया गया और वहभी डबल ताड़का । जेनिथ के साथ तौफिक हमदर्दी से पेश आए तो वहीं जेनिथ के अरमानो को पंख लगा ।
ऐलेक्स का कृश है क्रिस्टी, या पहला प्यार, पर जो भी है, फिलहाल तो वो घबराहट के मारे कांप रहा है बेचारा मुझे लगता है की मौत का डर भी एक वजह हो सकती है ईसके पीछे, बाकी तो आगे पता चल ही जाना है।ऐलेक्स को भी इटेलियन हसीना क्रिस्टी से नव वर्ष का आश्चर्यजनक उपहार प्राप्त हुआ ।
इस सब का कारण वास्तव मे आकर्षण था या फिर शिप पर हुई बदली तस्वीर , यह हमे बाद मे ही पता चलना है ।
आप तो बस आते जाते रहा करो संजू भाई कहानियां तो बनती ही रहेंगी, एक बार फिर से इस खूबसूरत मन्तव्य के लिए और आपके सहयोग के लिए आभार SANJU ( V. R. ) भाईबहुत ही खूबसूरत अपडेट और उतनी ही खूबसूरत कहानी शर्मा जी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग ।
# 31 .
“यह तुम बार-बार अपने किस काम की बात करते हो ?“ जेनिथ ने कहा।
“मैं यह बात तुम्हें अभी नहीं बता सकता, पर समय आने पर तुम्हें खुद-बा-खुद पता चल जाएगा।“ तौफीक की आंखों में, इस बार कठोरता के भाव थे।
“तौफीक.......!“ जेनिथ के इन शब्दों में थोड़ी थिरकन थी- “जाने क्यों आज मुझे बहुत डर लग रहा है?“
“डर......! डर किस बात का ?“ यह कहते हुए तौफीक ने, धीरे से जेनिथ के दाहिने हाथ को, अपने दोनों हाथों में ले लिया और प्यार से उसे सहलाते हुए बोला-
“मैं हूं ना तुम्हारे साथ। फिर भला तुम क्यों डरती हो ? और अगर कभी ज्यादा डर लगे, तो मेरा नाम अपने मन में तीन बार दोहराना, सारा डर अपने आप खत्म हो जाएगा।“
“वो.....कैसे भला ?“ जेनिथ ने तौफीक की आंखों में आंखें डालते हुए पूछा।
“मैं जब बहुत छोटा था। तभी मेरे अब्बा गुजर गए थे। फिर भी उनकी कुछ बातें मुझे आज भी याद हैं।“ तौफीक ने अतीत के समुंदर में छलांग लगाते हुए कहा-
“जब कभी मैं डर जाया करता था, तो मेरे अब्बा मुझे मेरा ही नाम तीन बार पुकारने को कहते थे। क्यों कि यह नाम अब्बा का ही रखा हुआ था। वो कहते थे कि तौफीक नाम का अर्थ उर्दू में बहादुर होता है और वास्तव में जब मैं अपना नाम पुकारता था, तो मेरा डर बिल्कुल खत्म हो जाता था।“
यह सुनकर जेनिथ ने धीरे से आंख बंद कर लिया।
“क्या हुआ?“ तौफीक ने जेनिथ को देखते हुए कहा।
“कुछ नहीं। मन में तुम्हारा नाम ले रही हूं।“ यह कहकर जेनिथ धीरे से तौफीक की ओर थोड़ा और खिसक गई।
“तौफीक, क्या आज मेरी एक इच्छा पूरी करोगे? जेनिथ के शब्दों में ख्वाहिश साफ झलक रही थी।
“क्या ?“ तौफीक ने पूछा।
“मुझे एक बार अपनी बाहों में भर लो।“
तौफीक अब लगातार जेनिथ की आंखों में देख रहा था। जहां उसे प्यार का अथाह सागर अठखेलियां करता हुआ साफ नजर आ रहा था।
“पता नहीं कब मौत का बुलावा आ जाए? क्या तुम इसे मेरी आखिरी इच्छा समझकर पूरी नहीं कर सकते?“ जेनिथ की आवाज में दुनिया भर का दर्द समाया हुआ था।
तौफीक कुछ देर सोचता रहा और फिर अपने दोनो बाजू किसी परिंदे के समान फैला दिये। जेनिथ किसी नन्हीं कली की तरह उसके बाजुओं में समा गयी। खुशी के मारे उसकी आंखों से आंसू निकलने लगे। उसे ऐसा महसूस हो रहा था कि मानो इस एक पल में, उसे दुनिया की सारी खुशियां मिल गई हों। एक नन्ही कली शाख से इस तरह चिपक गयी, मानो कोई उसे तोड़ ले जाना चाहता हो। लेकिन उसे स्वयं नहीं पता था कि वह खुद टूट कर बिखर रही है। वह तो जैसे इस बिखरते हुए एक पल में अपनी पूरी जिंदगी जी लेना चाहती थी।
3 जनवरी 2002, गुरुवार, 14:20;
ऐलेक्स गुमसुम सा डेक के एक कोने पर बैठा था। कभी वह अपनी इस बकवास सी जिंदगी के बारे में सोच रहा था। तो कभी उसे क्रिस्टी का भी ख्याल आ जाता था। लेकिन क्रिस्टी का अब वह अपनी सोचों से निकालकर फेंक देना चाहता था। ऐलेक्स को अब मालूम हो गया था कि क्रिस्टी एक ऐसा आसमान पर चमकता हुआ सितारा है, जिसे वह देख तो सकता है, पर चाहकर भी छू नहीं सकता।
लॉरेन के बारे में सोच-सोच कर उसे गुस्सा आ रहा था कि आखिर उसने लॉरेन की बात क्यों मानी ? उसी के कारण क्रिस्टी और नाराज हो गई। इन्हीं विचारों में गुम वह बैठा था। तभी एक वेटर एक खूबसूरत सा लाल रंग का गुलाब का फूल लेकर आया और ऐलेक्स की तरफ बढ़ाते हुए बोला-
“दिस इज फॉर यू मिस्टर ऐलेक्स।“
ऐलेक्स ने ना समझते हुए भी फूल को हाथों में ले लिया। ऐलेक्स ने पहले इधर-उधर देखा पर उसे दूर-दूर तक कोई ऐसा नहीं दिखाई दिया, जिसने कि उसे फूल भिजवाया हो। अब उसकी नजर फूल पर पड़ी। वह एक ताजा अधखिली कली थी, जिसकी 6 इंच लम्बी डंडी में दो छोटे-छोटे पत्ते भी लगे हुए थे।
ध्यान से देखने पर ऐलेक्स को यह महसूस हुआ कि पत्तों पर कुछ लिखा है? वह फूल को अपने चेहरे के और पास लाकर, पत्ती पर लिखी लिखावट को पढ़ने की कोशिश करने लगा।
दोनो ही पत्तियों पर ‘सॉरी ‘ लिखा हुआ था। “सॉरी !“ वह होंठों ही होठों में बुदबुदाया- “यह मुझे सॉरी कहने वाला यहां पर कौन आ गया ? ....... कहीं क्रिस्टी तो नहीं ? ... ....नहीं.....नहीं, क्रिस्टी नहीं हो सकती। वह भला मुझे सॉरी क्यों बोलेगी ? फिर...... कौन हो सकता है?“
अभी ऐलेक्स अपने विचारों में ही उलझा हुआ था कि तभी एक मधुर स्वर लहरी वातावरण में गूंज उठी।
“क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?“ ऐलेक्स ने आवाज को सुन अपना सिर ऊपर उठाया।
पिंक कलर की चुस्त टी.शर्ट और ब्लैक जींस पहने जो सुंदरता की मूरत खड़ी थी, वह यकीनन क्रिस्टी ही थी, ऐलेक्स को एक बार तो जैसे यकीन ही नहीं हुआ कि वह जाग रहा है या सपना देख रहा है। ऐलेक्स को कुछ सोचता हुआ देख, क्रिस्टी ने पुनः मुस्कुराते हुए पूछ लिया-
“क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?“
“यस.... यस..... व्हाई नाट?“ ऐलेक्स ने घबरा कर कहा।
क्रिस्टी सामने वाली कुर्सी पर बैठ गयी। उसे इतना पास में बैठते देख ऐलेक्स घबराहट के मारे खड़ा हो गया।
“क्या आप कहीं जा रहे हैं?“ क्रिस्टी ने ऐलेक्स को खड़ा होते देख पूछ लिया।
“जी..... नहीं तो !“ ऐलेक्स अभी भी सामान्य नहीं हो पाया था।
“तो फिर आप खड़े क्यों हो गये? बैठिए ना।“ क्रिस्टी ने इठलाते हुए ऐलेक्स की घबराहट का मजा लिया।
“जी..... जी हां !“ यह कहकर ऐलेक्स धीरे से अपनी कुर्सी पर बैठ गया।
पर घबराहट अभी भी पूरी तरह से उसके ऊपर हावी थी ।जिसके कारण उसके हाथ कांप रहे थे।
क्रिस्टी ने धीरे से अपना हाथ बढ़ाकर, ऐलेक्स का कांपता हुआ हाथ, अपने हाथों में ले लिया।
“क्या बात है? आपके हाथ क्यों कांप रहे हैं? आपकी तबियत तो ठीक है ना ?“ क्रिस्टी के होंठों से निकलते हर एक शब्द में शोखी झलक रही थी।
“जी.... हां..... तबियत तो बिल्कुल ठीक है।“ क्रिस्टी के हाथ रखने पर ऐलेक्स के हाथों का कांपना और बढ़ गया- “बस......वो थोड़ी ठंडक आज ज्यादा है ना इसीलिए।“
“आपको मेरा भेजा हुआ फूल कैसा लगा ?“ क्रिस्टी ने टॉपिक चेंज करते हुए कहा।
“जी....... अच्छा था ।“ ऐलेक्स के मुंह से बड़ी मुश्किल से बोल फूट रहे थे।
ऐलेक्स इस तरह बार-बार इधर-उधर देख रहा था, जैसे किसी चोर को कोहिनूर के पास बैठा दिया गया हो।
“फूल के पत्तियों पर कुछ लिखा भी हुआ था ? आपने वह पढ़ा कि नहीं?“ क्रिस्टी ने बड़ी शाइस्तगी से फुसफुसा कर कहा।
“जी.... पढ़ा।“ ऐलेक्स ने जवाब दिया।
“मैं आपसे माफी मांगती हूं। कल सबके सामने मैंने आपका नाम ले लिया। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।“ कहते कहते झुककर क्रिस्टी ऐलेक्स के काफी पास आ गई।
“क....क......कोई बात नहीं। आपने फि...र मुझे बचा भी .....तो लिया था।“
क्रिस्टी को इतना पास देखकर अब ऐलेक्स के दिल की धड़कन बहुत तेज हो गई।
“तो क्या आपने मुझे माफ कर दिया?“ क्रिस्टी अब ऐलेक्स के और पास आ गई।
“ज....जी.....जी हाँ।“ ऐलेक्स ने घबरा कर अपनी कुर्सी को थोड़ा पीछे की ओर झुकाया।
“वैसे मुझे आपसे एक बात और करनी थी।“ क्रिस्टी ने सस्पेंस भरे स्वर में फुसफुसा कर कहा।
“क्....क्या ?“
क्रिस्टी का चेहरा अब बिल्कुल ऐलेक्स के चेहरे के पास था।
ऐलेक्स लगातार अपनी कुर्सी पीछे झुकाता जा रहा था। तभी एक झटके से आगे बढ़कर क्रिस्टी ने ऐलेक्स के होंठों को चूम लिया।
“आई लव यू!“
घबराहट की अधिकता के कारण ऐलेक्स इतना पीछे हटा कि वह कुर्सी सहित वहीं जमीन पर ढेर हो गया। उधर क्रिस्टी अपने प्यार का इजहार कर तेजी से उठी और ऐलेक्स को गिरता देख, खिलखिलाती हुई, भागते कदमों से ऐलेक्स से दूर चली गई।
ऐलेक्स हक्का-बक्का सा वहीं गिरा पड़ा रहा। उसके कानों में क्रिस्टी की खिलखिलाहट गूंज रही थी।
“बड़ी______खतरनाक बला है।“ ऐलेक्स ने अपने माथे पर आये पसीने को धीरे से पोंछते हुए कहा।
जारी रहेगा.........
Cristy or alex ki story to chalegi, per alex ki gand fatt rahi hai pahle uska ilaaj hona jaruri hai bhai Apka kahna sahi bhi hai, taufiq ke dusman ship per ho sakte hai, per kon? Waise 2 criminal to identify ho chuke hai, Thank you very much for your wonderful review and support bhaiBahut hi umda update he Raj_sharma Bhai,
Kai dino ke khun kharabe, bhaga daudi aur shaq aur tanav se bhare samay ke baad ek sukhad si update mili
Taufiq har baar bolta he ki kaam khatam karke hi vo chain se rah sakta he............
Shayad use pata he ki uske dushman bhi isi ship par he..............aur taufiq ke sath sath unhe bhi bas sahi mauke ki talash he
Christi aur Alex ki love story thodi to aage badhi..............
Keep rocking Bro
Wo ekdum se ghabra gaya hai bhai, jo kristi use koi bhaav na de rahi thi wo achanak mehrbaan ho gayi, isi liye uski halat kharaab ho gaiShandar update Bhai
Kafi time baad kuch romantic seen dekhne ko mila
Bichare alex ki to baat karne me hi halat kharab ho gayi
Hone ko to kuch bhi ho sakta hai bhai, saccha prem bhi, ya naatak bhi Ye pakka hai ki jenith taufiq ko chahti hai, per kya wo use chahta hai? Alex kristi ko chahta hai, per kya kristi sach me use chahti hai? Kai sawaal hai bhaiJinka jabaab abhi pakka nai haiBada hi romantic update tha
Do love story shuru hui ha toffik or jenith ka to fir bhi theek ha lekin alex ko aise achanak se kristy propose kar de ye kuchh jyada hi jaldi nahi ho gaya ya fir kahin kuchh gadbad ha kahin kristi alex ki jindagi me halchal na macha de
Ant me inme se kuch hi bachenge bhai Ho sakta hai mar bhi jaye, per abhi nahi 2 ka to hi hai per wo unme se hai ya nahi ye nahi bata sakte bhaiya, Thank you very much for your wonderful review and support bhaiक्या एलेक्स या जेनिथ की ओर मौत बढ़ रही है?
मुझे ऐसा लग रहा है, पर क्यों?
वैसे इस कहानी की मुख्य हीरोइन का कई कई अपडेट्स से गायब रहना अच्छी बात नहीं। वो होगी तो और खुलासे होंगे। वो नहीं होगी तो और उलझने बढ़ेंगी।
फिलहाल, जैसा इंटरपोल की चेतावनी थी, उस हिसाब से मुझे वो मंझे हुए क्रिमिनल्स इंटेलेक्चुअल भेस भूसा में दिख रहे हैं इस जहाज पर।