- 38,536
- 16,775
- 274
19 दिनों के अंदर हिमा दास ने जीते 5 इंटरनेशनल गोल्ड स्टार ऐथलीट हिमा दास (Hima Das) ने देश को गर्व
power of indian womenस्टार ऐथलीट हिमा दास (Hima Das) ने देश को गर्व महसूस कराया है | उन्होंने 19 दिन के अंदर ही 5वां गोल्ड जीता है | भारत की गोल्डन गर्ल हिमा दास (‘Golden Girl’ Hima Das) ने 19 वर्ष की कम उम्र में बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया है | हाल ही में भारतीय धावक हिमा दास (Indian Sprinter Hima Das) द्वारा शनिवार को चेक रिपब्लिक में 400 मीटर की रेस 52.09 सेकंड में पूरी की गई है और भारत के नाम एक औरगोल्ड (Gold) पर जीत दर्ज की है | वैसे बता दें कि हिमा दास ने पहला गोल्ड 2 जुलाई को जीता था | उसके बाद हिमा दास ने 2 जुलाई को पोलैंड (Poland) में पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स (Poznan Athletics Grand Pix) में 200 मीटर रेस में 23.65 सेकंड में रेस पूरा कर गोल्ड जीता था | दूसरा गोल्ड हिमा ने 7 जुलाई को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा कर जीता था |
फाइल फोटो
इसके अलावा उन्होंने तीसरा गोल्ड 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक (Check Republic) में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स (Clando Memorial Athletics) में महिलाओं की 200 मीटर रेस को 23.43 सेकेंड में पूरा कर जीत दर्ज की थी | वहीं, उन्होंने चौथा गोल्ड इसी देश में 17 जुलाई को ताबोर एथलेटिक्स मीट (Tabor Athletics Meet) में 200 मीटर रेस को 23.25 सेकंड में पूरा कर जीता था |