प्रिय पाठक बंधुओ सब से पहले आप सब से "अजनबी हमसफ़र" को बंद करने के लिए क्षमा प्रार्थी हूं।
"अजनबी हमसफ़र" को बंद करने का कारण
अजनबी हमसफ़र को बंद करने का सबसे मूल कारण उसका फ्लैस बैक हैं। दीप की लाईफ से जुड़ी घटनाएं जो उसके जन्म के पहले से घटता आ रहा हैं। साथ ही कुछ राज हैं जो दीप के घर वालो ने दीप को नहीं बताया। इन सब घटनाओं का वर्णनन मैं फ्लैस बैक में लिखने जाता तो फ्लैश बैक बहुत ही लंबा हों जाता जो कहानी के लिए सही नहीं था और पाठकों को भी रीड करने में रुचि नहीं आता। इसलिए मैंने "अजनबी हमसफर" को बंद कर "अजनबी हमसफ़र -रिश्तों का गठबंधन" के नाम से कहानी को शुरुवात से शुरू कर रहा हूं।
ऐसे में कुछ पाठकों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि ऐसा कुछ था तो पहले से इस पर सुधार क्यों नहीं किया गया। इसमें भी गलती मेरा ही हैं। मैं लेखन के क्षेत्र में बिलकुल नया हूं मेरे पास न ही लेखन विद्या से जुड़ा कोई ज्यादा अनुभव हैं। इसलिए मैं समझ नहीं पाए की कहानी को लिखना कहा से शुरू करू। जैसे मुझे समझ आया मैं वैसे ही लिखना शुरू किया। जैसे जैसे कहानी आगे बड़ता गया वैसे वैसे मुझे समझ आता गया की "अजनबी हमसफ़र" के छूटे कड़ी को जोड़ने के लिए मुझे फ्लैश बैक को लंबा लिखना पड़ेगा साथ ही दो हिस्सों में लिखना पड़ता जो सही नहीं हैं। इसलिए बहुत अधिक विचार करने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं की मुझे "अजनबी हमसफ़र" को बंद या डिलीट कर कहानी को प्रथम बिंदु से शुरू करना ही सही होगा। इसलिए मैं "अजनबी हमसफ़र -रिश्तों का गठबंधन" शुरू कर रहा हूं। अजनबी हमसफ़र के लिए लिखी गई 48 अपडेट भी इसमें एड होगा और किरदार भी सारे वही होंगे बस कुछ नए किरदार जुड़ जायेंगे। उम्मीद करता हु आप सब पाठक मेरा भरपूर सहयोग करेंगे।
कुछ बेहतरीन पाठक जो "अजनबी हमसफ़र" के अब तक के सफर में मेरा उत्साह वर्धन करते रहें। मैं उनको बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं।
स्पेशल थैंक्स फॉर
DevilTheKing जी
Leon32 जी
और भी बहुत से पाठक हैं जो मेरे साथ जुड़े और साथ साथ चलते रहे। उन सब का नाम लेना संभव नहीं। उक्त नाम वाले पाठक शुरू के दिनों से मेरे साथ बाने रहे हैं।
मौसमी उतर चढ़ाव की वजह से मेरा शरीर मौसम के साथ ताल मेल नहीं बाना पा रहा हैं। जिसके कारण मेरा स्वस्थ बार बार खराब हों रहा हैं। स्वस्थ सही होते ही मैं अपडेट देना शुरू कर दुंगा। जब तक स्वस्थ सही नहीं होता तब तक मैं कोशिश करूंगा छोटा ही सही एक दो अपडेट दे दूं। बाकी स्वस्थ सही होते ही रेगुलर अपडेट देता रहूंगा।