सोचा था कि तीन चार दिन बाद जब एक साथ पुरे अपडेट पढ़ूंगा तो यह खुशखबरी देखने को मिलेगा कि रूही , अलबेली और इवान तीनो मरे नही बल्कि करिश्माई ढंग से बच गए हैं। लेकिन सब गुड़ गोबर हो गया। तीनो वास्तव मे मर चुके है।
बहुत बहुत बुरा लग रहा है। पैक के चारो सदस्य का दर्द भरा जीवन, रूही का आर्य से प्यार भरा तकरार , अलबेली की प्यारी प्यारी बातें , इवान और अलबेली का प्रेम , इन सभी का भारत से लेकर अमेरिका और यूरोप तक का संघर्ष भरा सफर सबकुछ मुझे इमोशनल कर रहा है।
मुझे न तो एलियन से कोई मतलब है और न ही विजयदर्थ या निमेशदर्थ से ! ये जीए या मरें , कुछ भी करें , कोई परवाह नही ! लेकिन काश , रूही , अलबेली और इवान वापस आ जाए।
एक प्यारे परिवार को इस तरह बिखरते देखना मुझे बर्दाश्त नही हो रहा है। आर्य जिसके साथ भी शादी करे पर रूही की मौत नही होनी चाहिए थी।
बहुत बहुत दुखद अपडेट लग रहा है मुझे।
यह फैंटेसी कहानी है इसलिए इनकी बचने की गुंजाइश बनती है। कोई चमत्कार कीजिए नैन भाई ! इन बच्चों की मौत ने हमे बहुत अधिक व्यथित कर दिया है। कुछ लिखने की इच्छा ही नही हो रही है।
अपडेट सभी बेहतरीन थे लेकिन बहुत दुखद भी थे। इसे सुखद बनाइए नैन भाई ।