रूही , अलबेली और इवान की यादें भावुक करेगी ही । आर्य के लिए तो उनकी मौत जैसे कल की ही बात है। इतने कम समय मे ऐसे सदमों से उबरना असम्भव सा है।
कुछ लोग तो कभी-कभार अपना मानसिक संतुलन तक खो बैठते है। उन्हे प्रोपर देखभाल की जरूरत पड़ जाती है। कभी-कभार तो चिकित्सक की मदद भी लेनी पड़ जाती है।
मेरे ख्याल से ऐसे लोगों के लिए बेहतर तरीका है कि उनके माइंड को डाइवर्ट करने का प्रयास किया जाए। उनके साथ कुछ ऐसा किया जाए जिससे कुछ क्षण के लिए भी उनका दिमाग उन यादों से दूर हो जाए।
और वही काम आर्य की पत्नी महा ने किया। सेक्स क्रिया एक ऐसी चीज है जिसमे लोग कुछ क्षण के लिए अपने सुध बुध खो ही बैठते है। आर्य के दिमाग को डाइवर्ट करने का इससे बेहतर प्रयास कुछ नही हो सकता था।
महाति ने सिद्ध कर दिया कि वो आर्य के लिए बहुत ही अच्छी पत्नी साबित होगी।
महाति ने आर्य से अलबेली और इवान के बच्चे के बारे मे जिक्र किया था। यह बहुत ही सुखद आश्चर्यजनक खबर है। क्या सच मे उनका पुत्र जीवित है ? पर हमने तो पढ़ा था कि अलबेली की जब हत्या हुई थी , उस वक्त वो पेट से थी । क्या उसकी मृत्यु के बाद उसके पुत्र का जनम हुआ था ?
महाति के अनुसार आर्य को फिर से अपने पैक पर मेहनत करना चाहिए और इसके लिए उसने काफी अच्छे तर्क भी दिए। अकेला चना कभी भांड़ नही फोड़ता। शायद इसीलिए कहा गया है एक से भले दो और एक एक मिलकर ग्यारह बनता है।
यह पुरा अपडेट महाति के कुशाग्र बुद्धि पर आधारित था। और बहुत ही जबरदस्त था।
आउटस्टैंडिंग एंड जगमग जगमग अपडेट नैन भाई।