ये साला अरुण तो एक नंबर का कमीना निकला, साला पैसे लिए और निकल लिया ना माफी ना शर्मिंदगी। भूमि को उससे कोई सिक्योरिटी तो लेनी चाहिए थी, मगर आर्य ने कुछ कहा था भूमि को इसका मतलब उसने कुछ तो प्लान बना लिया है अरुण के लिए अपनी मां और मौसी की बेइज्जती का बदला लेने के लिए।
चलो अब जया और केशव भी वापस आ जायेंगे तो सब मिलजुल कर रहेंगे और जया और केशव को भी इतने दिनो को वनवास झेलना पड़ा वो भी अब खतम होगा। भूमि को शायद आर्य पर कुछ शक है उसके गायब होने के समय की कहानी की वजह से, क्या वो वाकई आर्य की कहानी को चेक करेगी?
पलक की ख्वाहिश भी पूरी हो गई और अब बस कॉलेज में सबके सामने प्रपोज करना बचा है, मगर पता तो सबको चल ही गया है और अब तो
खुलमखुला प्यार करेंगे ये दोनो
अब देखना है कि इस खबर का जश्न-ए-बहारा कैसे मनाया जायेगा?
आर्य बाबू अब लग गए है अपना पैक बनाने और उसके लिए सेंध भी मारी तो अपने दुश्मन सरदार खान के पैक में जिसको वो बाद में मारने ही वाला है शुरुआती सीन के हिसाब से, तो ऐलान-ए-जंग
अब शुरू होने वाला है और उसके साथ ही एक्साइटमेंट भी बढ़ने वाला है। शानदार और जानदार अपडेट।