- 14,840
- 103,251
- 259
Last edited:
जगमग जगमग शानदार हमेशा की तरहइस अपडेट ने कुछ प्रश्नों का समुचित निदान तो किया पर फिर से कुछ नये प्रश्न भी ला खड़े किए।
सिस्टम से लैस कुल तीस व्यक्ति थे जिनमे बारह स्वर्ग सिधार गए और अठारह बचे हुए है।
सबसे बड़ा सवाल यह सिस्टम ही है। ऐसा सिस्टम जिसमे पोजिटिव और नेगेटिव दोनो ही तरह के किरदार है।
यह विकृत नेगेटिव किरदार खलनायक की नई परिभाषा लिख रहे है।
धार्मिक और किंवदंतियों कथाओं के नायक देव तो खलनायक राक्षस गण होते थे। ग्रामीण परिवेश की कहानी मे तानाशाह जमींदार और सूदखोर महाजन खलनायक के रूप मे प्रस्तुत किए गए तो शहरी परिवेश की कहानी मे लालची व्यक्ति या मिल मालिक को खलनायक की तरह प्रस्तुत किया गया। डाकू नेगेटिव और पोजिटिव दोनो रूप मे हुए।
आजादी के बाद समाजवादी समाज के आदर्श के कारण एक ऐसी आर्थिक नीति सामने आई जिसने भ्रष्टाचार को जंगल घास की तरह फैलने के अवसर दिए और अव्यवहारिक कंट्रोल के कारण तस्करी का स्वर्ण युग प्रारंभ हुआ। फिर नकली करंसी और ड्रग्स का वर्चस्व बना। पूँजीपति को खलनायक बनाया गया । राजनीति मे अपराधीकरण हुआ और पुलिस मे भी अपराध को खलनायक के तौर पर प्रस्तुत किया गया।
यह सब कहने का तात्पर्य कि कहानी का खलनायक बदलते दौर के साथ चेंज होता गया। । पर इस कहानी का खलनायक इन सब से जुदा और कुछ हटकर है।
क्रिम्पसन को विलेन के रूप मे स्वीकार किया हमने लेकिन उसका किरदार पारम्परिक खलनायक से अलग था।
दरअसल सिस्टम का होना ही अलौकिक है। एक ऐसा चमत्कार जिसे थोड़ा-बहुत अलाउद्दीन के जादुई चिराग के साथ तुलना किया जा सकता है।
वो कौन कौन लोग थे जिनके पास यह अलौकिक शक्ति थी ? बारह ऐसे शक्तियों से लैस व्यक्ति की मौत क्यों और कैसे हुई ? बचे हुए अठारह व्यक्ति कौन है ? इनमे कौन नेगेटिव किरदार मे है और कौन पोजिटिव किरदार मे ?
अब तक सात ऐसे लोग का पता चला है जो सिस्टम से लैस है-- वीर , एवा , क्रिम्पसन , रेंशू , फ्रांस के जेल मे कैद वह व्यक्ति जो अब फरार हो चुका है , एक वह व्यक्ति जिसने एवा को फोन किया था और मिस्टर एक्स ।
इसके अलावा एक व्यक्ति और भी है और वो व्यक्ति वह हो सकता है जिसने क्रिम्पसन को फोन पर निर्देश दिया था।
अगर यह व्यक्ति और मिस्टर एक्स एक ही नही है तो कुल मिलाकर आठ व्यक्ति होंगे।
अब भी दस व्यक्ति का नाम गुमनाम ही है।
वीर के बाद सिस्टम से लैस अगर कोई शख्स भले किरदार मे है तो वह है रेंशू। इनका कार्य और मकसद दोनो ही बेहतरीन है। और इन्ही के कारण वीर की जान भी बची।
लेकिन यह भी समझ मे नही आया कि मिस्टर एक्स ने इन्हे वीर को मदद करने के लिए क्यों कहा ?
रेंशू के अनुसार मिस्टर एक्स ही इन सिस्टम से लैस व्यक्तियों को अपने इच्छानुसार इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति है। इस का अर्थ यह हुआ कि वह सबसे अधिक पावरफुल है। उसकी नजरों मे सभी लोग है। वह सब की खबर रख रहा है। लेकिन फिर वही सवाल कि क्यों ? वो चाहता क्या है और उसका मकसद क्या है ?
एवा मैडम ने मजबूरन क्रिम्पसन का साथ दिया था। इसके लिए थोड़ी हमदर्दी हो सकती है लेकिन जिस तरह से उन्होने अपने आंखो और उंगलियो के इशारे वीर को किए थे , वह बिल्कुल ही गलत था। मुस्कराहट के साथ किए गए यह इशारे वीर का उपहास करना मात्र था। और वह भी वीर की मौत के लिए । उस वीर की जो उनके सिर्फ एक ही बुलावे पर भारत से फ्रांस जा पहुंचा। उस वीर की जो उनकी ही मदद करने गया था।
आप मजबूर थी। मान लेता हूं। लेकिन आप ने तो उसकी मौत का उपहास उड़ाया। और यह बर्दाश्त करने लायक नही है।
भावना , तेज और आरोही को ऐन टाइम पर वीर का फोन कॉल आ गया वरना कुछ अनहोनी हो सकता था। शायद एकाध सेकेंड मे ही वीर का काॅल आ गया था।
बरसों बाद अपने पुत्र भाई से मिलने के बाद यदि यह खबर मिले कि आप का पुत्र या भाई अब जीवित ही नही है , तब कैसा हाल होता होगा , इसका विवरण नही किया जा सकता।
बहुत ही खूबसूरत अपडेट वोल्फी भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड जगमग जगमग।
घर में अगर कोई कार्यक्रम होता है,Werewolf![]()
![]()
ये partiality hai हमे अंग्रेजी में उत्तर और Moon Light को देवनागरी हिन्दी में
Moon Light तुम पर स्नेह ज्यादा है...![]()
Aisa thodi hai.घर में अगर कोई कार्यक्रम होता है,
तो परिवार के सदस्यों को ये नहीं कहा जाता आपको कार्यक्रम में शामिल होना है,
बल्कि वह तो स्वत: ही कार्यक्रम को क्रियान्वन करवाते हैं ।
बाहरी व्यक्ति को ही दावत दी जाती है , जबकि परिवार वाले व्यक्ति को जिम्मेदारी...!!
अब हम ठहरे मेहमान, एक दिन का स्नेह,
आप तो उनके अपने हो हमेशा आपके साथ उनका स्नेह होगा
एक लेखक के लिए उसका हर एक पाठक खास ही होता है...!!!Aisa thodi hai.
Khaas revo waale logo ko hi mein devnaagri me reply deta hu. Sanju bhaaya ka bhi reply devnaagri me hi deta hu.![]()
Bilkul!एक लेखक के लिए उसका हर एक पाठक खास ही होता है...!!!
और ये बात आपसे बेहतर कौन जानेगा , जिसके पास इतने सारे पाठक हों..
SANJU ( V. R. ) सर तो जेम/डायमंड हैं, उनका इस फोरम पर होना ही लेखकों और पाठको को काफी मोटिवेट करता है... उनकी अनुभव भरी बातें हर एक छुपी हुई बात को भी उजागर कर देती हैं
मैं सिर्फ चलती फिरती माया हूं...!!!Bilkul!Ju bhi toh khaas ho!
![]()
Mera bhi thikana kaha hai.मैं सिर्फ चलती फिरती माया हूं...!!!
जिसका घर नही होता