डॉक्टर ने प्यार के बारे मे अक्षिता से जो कुछ कहा वह सोलहों आना सच था । प्रेम मे बहुत ताकत होती है । यह आप को जीने की प्रेरणा देता है , आप के मानसिक तनाव कम करता है , आप को एनर्जी प्रदान करता है । यह बहुत कुछ करता है ।
ठीक उसी तरह जिस तरह दुआओं मे ताकत होती है । आप को एक रियल घटना का जिक्र करता हूं ।
जाॅनी लीवर साहब अत्यंत ही गरीबी और संघर्ष के बाद फिल्मों मे सफल हो पाए थे । जैसा कि अमूमन होता है , लोग बाग सफल होने के बाद बदल जाते हैं , उनके अंदर घमंड की भावना आ जाती है , नशे वगैरह करने लगते हैं वही हाल जाॅनी लीवर साहब के साथ हुआ ।
काफी नशे करने लगे । काम पर से फोकस कम होता गया और उसी दौरान उनके बड़े पुत्र जो कि उस वक्त बहुत कम उम्र का था , की तबीयत खराब हो गई । भारत के डाॅक्टरों ने जबाव दे दिया ।
इन्ही दिनो एक बार वो अपने पुत्र को लेकर इंग्लैंड गए ।
वहां के डाॅक्टर को दिखाया पर वहां के डाॅक्टरों ने भी वही कहा जो भारत के डाॅक्टरों ने कहा था । उसके बचने की कोई उम्मीद नही है ।
उनका मन उदास था । बेटे के लिए काफी फिक्रमंद थे । इंग्लैंड मे एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि आप इतने अधिक चिंतित क्यों है ?
जाॅनी लीवर साहब ने सारी बातें बताई । इस पर उस व्यक्ति ने कहा कि यहां से कुछ दूरी पर एक चर्च है , आप वहां जाइए और प्राथना कीजिए ।
चूंकि जाॅनी लीवर साहब क्रिस्चियन धर्म को मानने वाले थे अतः वो तुरंत उस चर्च मे गए और अपने पुत्र के सलामती के लिए प्रार्थना की ।
आप को विश्वास नही होगा , इसके बाद उनका पुत्र बहुत जल्द ही स्वस्थ हो गया ।
यह ताकत होती है प्रार्थना मे और प्रेम मे । बेटे के प्रति प्रेम और ईश्वर के प्रति आस्था ने उनके पुत्र को बिल्कुल ही स्वस्थ कर दिया ।
और जहां तक बात है अमृता की , उन्होने कुछ भी गलत नही किया । अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो इजहार अवश्य करना चाहिए । रिजल्ट भले ही आपके अनुकूल न हो पर आप को इस बात का कभी मलाल नही रहेगा कि मैने कभी कोशिश तक नही की ।
बहुत ही खूबसूरत अपडेट आदि भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।