- 557
- 1,314
- 139
Chaptar 1
लोग मानते हैं कि भूतों की अपनी ही एक अलग ही दुनिया है. वो अपनी ही दुनिया में रहते हैं, लेकिन जब वो इंसानों की दुनिया में आते हैं, तो कुछ आजोबो गरीब घटनाएँ होने लगती है. वहीं कुछ लोग मानते हैं कि भूत नहीं होते ये सब लोगों का वहम है. इसे सिर्फ किस्से और कहानियों में ही सुना जाता है.
मैं भी भूतों को नहीं मानता था, लेकिन मेरे साथ एक ऐसा हादसा हुआ, जिसके बाद मुझे मानना ही पड़ा कि भूत होते हैं.
मैं फारेस्ट डिपार्टमेंट में काम करता था, इसलिए मेरा जंगलों में आना-जाना लगा रहता था. एक दिन मुझे अपने ऑफिस के काम से एक रात के लिए जंगल में बने रेस्ट हाउस में रहना था. मेरे साथ मेरी टीम भी थी. जंगल में ऐसे मैं पहली बार ही रुक रहा था. जब हम जंगल पहुंचे तो देखने में ये जंगल थोड़ा अजीब सा दिख रहा था.
हम सब ने ऑफिस का काम किया और डिनर कर के बैठे थे, कुछ लोग वापस काम करने लगे. जनवरी का महिना चल रहा था और रात के समय बाहर बहुत ज्यादा घना कोहरा था. मेरी एक बुरी आदत ये थी कि रात में जब तक मैं एक सिगरेट नहीं पी लेटा था, तब तक मुझे नींद नहीं आती थी. इसलिए मैं सिगरेट पीने के लिए रूम के बाहर निकल गया और सिगरेट पीने लगा, तभी मेरी नजर एक बड़े से पेड़ पर पड़ी. जैसे ही मैंने वहां देखा मेरे तो होश ही उड़ गए.
मैंने वहां एक सफ़ेद कपड़े पहने हुए एक औरत देखी, और सबसे ज्यादा डरा देने वाली बात ये थी कि उस औरत के पैर जमीन में नहीं थे. ये डरावना नज़ारा देखने के बाद तो मेरे मुंह से आवाज ही निकलना बंद हो गई. मैं जैसे ही वहां से भागने की कोशिश कि तभी आचानक से पास रखी एक कुर्सी हवा में उड़ने लगी. और फिर वो कुर्सी जोर से जमीन पर गई कर टूट गई. मुझे यकीन हो गया कि सच में भूत होते हैं, लेकिन मुझे ये समझ में नही आ रहा था कि मैं आपनी जान कैसे बचाऊ. क्योंकि वो औरत मेरी ही तरफ बढ़ रही थी. मेरा तो बुरा हाल था, तभी पास रखे एक फोन पर मेरी नजर पड़ी. मैंने धीरे से उस फोन को उठाया और कॉल करके अपनी टीम को बुलाया. इसके बाद मेरी टीम बाहर आ गई और वो डरावनी औरत वहां से आचानक गायब हो गई. मैंने सभी को ये डरावनी बात बताई. इस हादसे के बाद उस रात को हममें से किसी को भी नींद नहीं आई. जैसे ही सुबह हुई हम सब वहां से निकल गए और फिर कभी इस जंगल में नहीं आए.
इस भयानक हादसे के बाद से मैंने फिर कभी भी रात को सिगरेट भी नहीं पी.
मैं आशा करता हूँ की आपको ये “ghost story novel ” कहानी आपको अच्छी लगी होगी।
(लेखक – अशफ़ाक)
लोग मानते हैं कि भूतों की अपनी ही एक अलग ही दुनिया है. वो अपनी ही दुनिया में रहते हैं, लेकिन जब वो इंसानों की दुनिया में आते हैं, तो कुछ आजोबो गरीब घटनाएँ होने लगती है. वहीं कुछ लोग मानते हैं कि भूत नहीं होते ये सब लोगों का वहम है. इसे सिर्फ किस्से और कहानियों में ही सुना जाता है.
मैं भी भूतों को नहीं मानता था, लेकिन मेरे साथ एक ऐसा हादसा हुआ, जिसके बाद मुझे मानना ही पड़ा कि भूत होते हैं.
मैं फारेस्ट डिपार्टमेंट में काम करता था, इसलिए मेरा जंगलों में आना-जाना लगा रहता था. एक दिन मुझे अपने ऑफिस के काम से एक रात के लिए जंगल में बने रेस्ट हाउस में रहना था. मेरे साथ मेरी टीम भी थी. जंगल में ऐसे मैं पहली बार ही रुक रहा था. जब हम जंगल पहुंचे तो देखने में ये जंगल थोड़ा अजीब सा दिख रहा था.
हम सब ने ऑफिस का काम किया और डिनर कर के बैठे थे, कुछ लोग वापस काम करने लगे. जनवरी का महिना चल रहा था और रात के समय बाहर बहुत ज्यादा घना कोहरा था. मेरी एक बुरी आदत ये थी कि रात में जब तक मैं एक सिगरेट नहीं पी लेटा था, तब तक मुझे नींद नहीं आती थी. इसलिए मैं सिगरेट पीने के लिए रूम के बाहर निकल गया और सिगरेट पीने लगा, तभी मेरी नजर एक बड़े से पेड़ पर पड़ी. जैसे ही मैंने वहां देखा मेरे तो होश ही उड़ गए.
मैंने वहां एक सफ़ेद कपड़े पहने हुए एक औरत देखी, और सबसे ज्यादा डरा देने वाली बात ये थी कि उस औरत के पैर जमीन में नहीं थे. ये डरावना नज़ारा देखने के बाद तो मेरे मुंह से आवाज ही निकलना बंद हो गई. मैं जैसे ही वहां से भागने की कोशिश कि तभी आचानक से पास रखी एक कुर्सी हवा में उड़ने लगी. और फिर वो कुर्सी जोर से जमीन पर गई कर टूट गई. मुझे यकीन हो गया कि सच में भूत होते हैं, लेकिन मुझे ये समझ में नही आ रहा था कि मैं आपनी जान कैसे बचाऊ. क्योंकि वो औरत मेरी ही तरफ बढ़ रही थी. मेरा तो बुरा हाल था, तभी पास रखे एक फोन पर मेरी नजर पड़ी. मैंने धीरे से उस फोन को उठाया और कॉल करके अपनी टीम को बुलाया. इसके बाद मेरी टीम बाहर आ गई और वो डरावनी औरत वहां से आचानक गायब हो गई. मैंने सभी को ये डरावनी बात बताई. इस हादसे के बाद उस रात को हममें से किसी को भी नींद नहीं आई. जैसे ही सुबह हुई हम सब वहां से निकल गए और फिर कभी इस जंगल में नहीं आए.
इस भयानक हादसे के बाद से मैंने फिर कभी भी रात को सिगरेट भी नहीं पी.
मैं आशा करता हूँ की आपको ये “ghost story novel ” कहानी आपको अच्छी लगी होगी।
(लेखक – अशफ़ाक)