तेरा आना तो एक बहाना था , थी मैं एक समुंदर
तेरे आने से पहले भी बस दरिया बन तुझमें समाना था
न थी अवशेष अभी तक मेरी कोई ख्वाहिश ,
तेरे ख्वाबों में जीना तो बस एक बहाना था
मिला है बहुत प्यार ,दुलार मुझे मेरे अपनों का ,
बस तेरी मोहब्बत बन जाना तो मेरा एक बहाना था
सुना है मैंने बहुत खूबसूरत होते हैं वह पल
जो जिये अपनों के साथ जाते हैं,
इसलिए वो खूबसूरत पल तुम्हें ही बनाने का एक बहाना था
हूँ मैं एक हरा भरा सा बसंत ख़ुद में,
पर पतझड़ बन तुझपे झड़ना तो मेरा एक बहाना था
हूँ मैं अपने पापा के आगँन की आज़ाद चिड़िया ,
तेरे पिंजरे में कैद होना ही तो मेरे उड़ने का बहाना था
हूँ मैं बहुत ही बहुमुल्य धरोहर अपने आप की ,
बस तुझमें मिल कर उसका अवमूल्यन करना तो मेरा एक बहाना था
रहने को तो रह लेती हूँ अकेली ही मैं,
पर तेरे आने से इस अकेलेपन को भी दूर करना मेरा एक बहाना था
वैसे तो मै हूँ अपने सब लोगों की बहुत खास ,
पर तुझको अपना खास बनाना ही मेरा एक बहाना था
वैसे तो होती हूँ शरीक हर उत्सव में मैं,
पर तुझसे ही अपने जीवन का उत्सव मनाना तो मेरा एक बहाना था
हो गयी है जिन्दगी मेरी भी सुकून से भरी ,
बस तेरे हिस्से का सुकून भी लेने का मेरा यह एक बहाना था
वैसे मैंने सुना है होता है बडा़ कठिन अकेले का सफ़र ,
इसलिए तुझे अपना हमसफ़र बनाने का एक बहाना था
वैसे तो हर कोई समझता है मुझे काबि़ल अपने ,
पर तेरे काबि़ल बन जाना ही मेरा बहाना था
हाँ, सही सुना तूमने तुम्हें अपना हमसफ़र बनाने का मेरा बहाना था
पर अब सिर्फ बहाना ही नहीं
सच कहूँ तो तुमको अपना बनाने का इरादा भी है।