• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Mera shayri ka thread

Akki ❸❸❸

ᴾʀᴏᴜᴅ ᵀᴏ ᴮᴇ ᴴᴀʀʏᴀɴᴠɪ
26,801
31,019
304
इश्क़ नशा है, कोई बताये मुझे
उसकी झील सी आंखों से बचाये मुझे ।

हर वक़्त एक ही चेहरा ताकता रहता हूँ
एक चाँद आसमां में भी ह कोई बातये मुझे ।

आंखों में काजल, माथे पे बिंदी और घुंगराले बाल
मुमकिन हो अगर तो इससे हसीन तस्वीर कोई दिखाये मुझे ।

फरिश्ता ह कोई, या परी, या कोई जादूगरनी
उसकी यादों में कैद ह मेरी जिंदगी, कोई छुड़ाये मुझे ।​
:yippi:
 

Akki ❸❸❸

ᴾʀᴏᴜᴅ ᵀᴏ ᴮᴇ ᴴᴀʀʏᴀɴᴠɪ
26,801
31,019
304
शहर की अमीरी उन् गरीबो से है
जो बहता खून पसीना तो सहर चलता है |

बड़े शहर तेरा क़र्ज़ है उनपे बहुत
जो छाले लिए पैरों से घर जाता है |
Gajab bhai ji
 

Akki ❸❸❸

ᴾʀᴏᴜᴅ ᵀᴏ ᴮᴇ ᴴᴀʀʏᴀɴᴠɪ
26,801
31,019
304
कई बार बाज़ी बीच में छोड़ देना भी उचित है
अगर दांव पे लगा भविष्य है,
ये क्षणिक हार ही सही,
पर ये शशक्त जीत की शुरुआत है ||
Bilkul sahi ??
 

Rahul

Kingkong
60,514
70,677
354
लोग मुझे पत्थर मारने आये तो वो भी साथ थे....
जिनके गुनाह कभी हम अपने सर लिया करते थे
 

Rahul

Kingkong
60,514
70,677
354
वो मुझे मेहंदी लगे हाथ दिखा कर रोई .
में किसी और की हूँ बस इतना बता कर रोई .

उमर भर की जुदाई का ख्याल आया था शायद !!
वो मुझे पास अपने देर तक बिठा कर रोई ..

अब के न सही ज़रूर हषर मैं मिलेंगे !!
यकजा होने के दिलास दिला कर रोई .

कभी कहती थी के मैं नहीं जी पाऊँगी तुम्हारे बिन !!
और आज फिर वो ये बात दोहरा कर रोई !!

मुझ पे इक कुराब का तूफ़ान हो गया है !!
जब मेरे सामने मेरे ख़त जला कर रोई !!.

मेरी नफरत और अदावत पिघल गई इक पल में !!
वो बे-वफ़ा है तो क्यूँ मुझे रुला कर रोई !!

मुझ से जायदा बिछड़ने का गम उसे था !!
वक़्त -ए-रुखसत वो मुझे सिने से लगा कर रोई !!

मैं बेकसूर हु , कुदरत का फैसला है ये !!
लिपट के मुझ से बस वो इतना बता कर रोई !!

सब शिकवे मेरे इक पल में बदल गए !!
झील सी आँखों में जब आंसू सजा कर रोई .

केसे उस की मोहब्बत पैर शक करें हम !!
भरी महफ़िल में वो मुझे गले लगा कर रोई!!

आख़री आस भी जब टूटती देखी ऊसने,
अपनी डोलीके चिलमनको गिरा कर रोई।
 

Rahul

Kingkong
60,514
70,677
354
एक दिन किसी ने पूछा—
कोई अपना तुम्हे छोड़ के चला जाये तो यूं क्या करोगे?
हमने कहा:
अपने कभी छोड़ के नहीं जाते और जो चले जाये वो अपने नहीं होते….
 

Rahul

Kingkong
60,514
70,677
354
मेरे रूठ जाने से ,अब उनको कोई फर्क नहीं पड़ता
बे चैन कर देती थी कभी जिन को ख़ामोशी मेरी
 

lone_hunterr

Titanus Ghidorah
3,848
5,456
159
अब जो उनसे होकर, हवाओ का काफिला आता है
उनमे भी आँधियो की साज़िशों, का महक आता है |

कितने भी पहन लो नकाब शराफत के,
हकीकतों की बारिश में सब धूल जाता है |

क्या सोचकर चली थी तुमने ये बाज़िया
तेरा हर प्यादा मेरी उँगलियों के इशारे पे चलता है |

तुम तो बस इतना समझ लो की, उठा रखा है गोवर्धन तेरे लिए
जानते हुए भी की, हर साज़िश का तीर तुझसे आता है |

पर अब परे हो जाओ तुम, अपनी बच्चों सरीखी हरकतों से

क्यूंकि धैर्य की सीमाओं के बाद, रंजिशों का वक्त आता है ||
 
Last edited:

Rahul

Kingkong
60,514
70,677
354
अब जो उनसे होकर, हवाओ का काफिला आता है
उनमे भी आँधियो की साज़िशों, का महक आता है |

कितने भी पहन लो नकाब शराफत के,
हकीकतों की बारिश में सब धूल जाता है |

क्या सोचकर चली थी तुमने ये बाज़िया
तेरा हर प्यादा मेरी उँगलियों के इशारे पे चलता है |

तुम तो बस इतना समझ लो की, उठा रखा है गोवर्धन तेरे लिए
जानते हुए भी की, हर साज़िश का तीर तुझसे आता है |

पर अब परे हो जाओ तुम, अपनी बच्चों सरीखी हरकतों से

क्यूंकि धैर्य की सीमाओं के बाद, रंजिशों का वक्त आता है ||
itni gambhir sonch waah kya baat hai:claps:
 
Top