• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Tech News ~ @Monika

News kaise lgi

  • Very good

    Votes: 0 0.0%
  • Good

    Votes: 0 0.0%
  • Bad

    Votes: 0 0.0%

  • Total voters
    0

monika

Banned
1,780
3,112
143
Daily Tech News

I'm not sponsor any products

u Will get in Hindi tech News


by~ @monika


Meri ek site hai Mai usi se yha pe post krti hu.
 
Last edited:

monika

Banned
1,780
3,112
143
Samsung ने डेवलप किया हैंड वॉश ऐप, कोरोना से लड़ने में करेगा मदद

Samsung ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान यूजर्स को जागरुक करने के लिए हैंड वॉश ऐप डेवलप किया है। Samsung का यह ऐप Galaxy Watch वियरेबल डिवाइसेज के लिए लॉन्च किया गया है। इस समय पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से जूझ रहा है। इस महामारी से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले महीने गाइडलाइंस जारी करके बताया था कि लोगों को अपने हाथों को कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन या हैंड वॉश से धोना चाहिए। इसके बाद कई सेलिब्रिटीज ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के इस गाइडलाइन को लोगों तक पहुंचाने के लिए हैंड वॉश करते हुए वीडियो भी शेयर किया था, ताकि लोग जागरूक हो सके।
Samsung ने अपने Galaxy Watch यूजर्स के लिए इस हैंड वॉश ऐप को डेवलप किया है, जो कि यूजर को समय-समय पर हैंड वॉश करने के लिए रिमाइंड कराएगा। यह ऐप यूजर को हैंड हाइजीन के बारे में बताएगा, ताकि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रेकोमेंड किए गए 20 सेकेंड्स के लिए यूजर अपने हाथों को अच्छी तरह से वॉश कर सके। इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें हैंड वॉश के लिए रिमाइंडर पहले से ही सेट किया हुआ है। हालांकि, यूजर्स अपने हिसाब से रिमाइंडर को कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
जैसे ही यूजर अपने हाथों को वॉश करना शुरू करेंगे, यह हैंड वॉश ऐप टाइम को ट्रैक करना शुरू कर देगा। इसके लिए 25 सेकेंड का वॉश साइकिल दिया गया है, जिसमें 5 सेकेंड का टाइम टैप को ओपन करने और साबुन या हैंड वॉश अप्लाई करने के लिए दिया गया है। बांकि के 20 सेकेंड यूजर अपने हाथों को विश्व स्वास्थ्य संगठन के गाइडलाइन के हिसाब से हाथ धो सकेंगे। यह ऐप यूजर द्वारा हैंड वॉश करने की गतिविधि को लिए फीडबैक भी देगा। यह ऐप यूजर के डेली हैंड हाइजीन एक्टिविटी को ट्रैक करके हैंड वॉश की आदत को बना देगा। Galaxy Watch यूजर इस ऐप को Galaxy Store से डाउनलोड कर सकेंगे।
 
Last edited:

monika

Banned
1,780
3,112
143
Jio, Airtel और Vodafone ने प्रीपेड रिचार्ज पैटर्न डाटा देने के लिए 20 अप्रैल तक का मांगा समय



टेलिकॉम ऑपरेटर्स Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea ने लॉकडाउन के बीच प्रीपेड यूजर्स के रिचार्ज पैटर्न पर डाटा जमा करने के लिए टेलिकॉम रेग्यूलेटर TRAI से 20 अप्रैल तक का समय मांगा है। दरअसल, TRAI ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को मोबाइल फोन रिचार्ज के पैटर्न की व्याख्या करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। इसी के लिए कंपनियों ने समय मांगा है। टेलिकॉम कंपनियों का कहना है कि इस पैटर्न के लिए उन्हें ज्यादा समय की जरूरत है। साथ ही कहा है कि इस काम के लिए 24 घंटे का समय बेहद कम है।

14 अप्रैल को जो पत्र टेलिकॉम कंपनियों को भेजे गए थे उसमें TRAI ने पूछा था कि उसे उन सभी प्रीपेड यूजर्स की संख्या की जानकारी चाहिए जिनका बैलैंस 24 मार्च की आधी रात और 13 अप्रैल 2020 की आधी रात के बीच में खत्म हो गया था। साथ ही पत्र में यह भी पूछा था कि 24 मार्च 2020 की मध्यरात्रि तक सभी कुल सब्सक्राइबर्स में से प्रीपेड सब्सक्राइबर्स की संख्या क्या थी। साथ ही उन यूजर्स का आंकड़ा भी मांगा था जिन्हें लॉकडाइन के दौरान बैलेंस खत्म होने पर 10 रुपये तक का या फिर अतिरिक्त कॉलिंग मिनट उपलब्ध कराए गए थे। TRAI ने उन प्रीपेड यूजर्स की संख्या भी पूछी थी जिनका प्रीपेड बैलेंस खत्म हो गया था और उनका अकाउंट फरवरी महीने में रिचार्ज नहीं कराया गया।


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है जिससे इस वायरस की रोकथाम की जा सके। इस लॉकडाउन में जिन लोगों की वैधता या रिचार्ज खत्म हो गया था और वो रिचार्ज नहीं करा पा रहे थे उन्हें टेलिकॉम कंपनियों ने वैलिडिटी एक्सटेंशन और टॉकटाइम की सुविधा उपलब्ध कराई थी। Vodafone Idea की बात करें तो कंपनी ने 17 अप्रैल तक वैलिडिटी एक्सटेंशन और 10 रुपये का टॉकटाइम उपलब्ध कराया था। वहीं, Bharti Airtel ने भी 8 करोड़ प्रीपेड यूजर्स को 17 अप्रैल तक वैलिडिटी एक्सटेंशन और 10 रुपये का टॉकटाइम उपलब्ध कराया था।



Reliance Jio की बात करें तो कंपनी ने JioPhone यूजर्स को 100 मिनट कॉलिंग के लिए और 100 फ्री एसएमएस की सुविधा 17 अप्रैल तक के लिए उपलब्ध कराए थे। साथ ही वैधता खत्म होने के बाद भी इनकमिंग कॉल्स की सुविधा भी दी थी। वहीं, टेलिकॉम इंडस्ट्री ने TRAI के सुझाव को खारीज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि टॉकटाइम और वैधता एक्सटेंशन को बढ़ाया जाना चाहिए।
 

monika

Banned
1,780
3,112
143
Tata Sky ने बढ़ाई अपने 10 फ्री चैनल्स की वैधता, अब 30 अप्रैल तक उठा पाएंगे लाभ

देशभर में लॉकडाउन की स्थिति में जहां लोग घर पर बैठे बोर हो रहे हैं वहीं, DTH ऑपरेटर Tata Sky ने लोगों के मनोरंजन के लिए एक और तोहफा दिया है। कंपनी ने कुछ समय पहले अपने 10 पेड चैनल्स को फ्री में उपलब्ध कराया था। अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इन चैनल्स को 30 अप्रैल 2020 तक फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि देश में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में कंपनी ने भी अपनी सर्विस को बढ़ा दिया है। वहीं, इससे पहले Tata Sky Braodband यूजर्स के लिए एक अहम फैसला लिया गया था। इसके तहत अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए FUP सेट की जाने की बात कही गई थी।

Tata Sky पर फ्री में देखें ये चैनल्स: इन चैनल्स के नाम और चैनल नंबर की जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। चैनल नंबर 123 पर Dance Studio, चैनल नंबर 664 और 668 नंबर पर Fun Learn, चैनल नंबर 127 पर Cooking, चैनल नंबर 110 पर Fitness, चैनल नंबर 701 पर Smart Manager, चैनल नंबर 702 पर Vedic Maths, चैनल नंबर 653 पर Classroom, चैनल नंबर 660 (हिंदी), चैनल नंबर 119 पर ब्यूटी, चैनल नंबर 150 पर जावेद अख्तर को देखा जा सकेगा।

Tata Sky ने दिया था यूजर्स को झटका: इससे पहले कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को झटका दिया था। कंपनी ने यूजर्स के अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा प्लान को FUP लिमिट के साथ ऑफर किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि इन प्लान्स में कितना जीबी डाटा दिया जाएगा यह पहले से तय कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी भी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दी है। आपको बता दें कि Tata Sky यूजर्स के लिए चार अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान्स मौजूद हैं। इसमें मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक प्लान शामिल हैं।
 
  • Like
Reactions: Ashish Jain
Top