कहानी के नायक का नाम , नायक के मां-बाप का नाम और इस अपडेट मे दिखाए गए नायक के सपने कुछ कुछ इसे विरह लव स्टोरी की तरफ आकर्षित कर रहे है ।
शायद सुप्रिया की शादी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ हो जाए , या शायद सुप्रिया की मृत्यु हो जाए ! पर यह तय लग रहा है कि इनकी मुहब्बत अपने मंजिल तक सफर तय नही कर पायेगी ।
वैसे यह एक अनुमान है , हकीकत तो बाद मे ही पता चलेगा । हो सकता है ऐसा कुछ भी न हो , सबकुछ वाह वाह ही रहे ।
सुप्रिया और रघुवीर ने मुहब्बत पर अपने अपने विचार व्यक्त किए थे । इस सवाल का जवाब मशहूर फिल्म निर्देशक राज कपूर साहब की फिल्म " प्रेम रोग " के इस गीत - " मुहब्बत है क्या चीज हमे भी बताओ....." के माध्यम से अच्छी तरह से बताया है ।
बहुत खुबसूरत अपडेट शर्मा जी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।
नोट : एक मशविरा देना चाहता हूं । आप हर अपडेट के अंत मे शेरो - शायरी का प्रयोग करें और वह भी सिर्फ एक । इसका अधिक प्रयोग स्टोरी की मिठास कम कर देती है ।