- 41,832
- 76,917
- 304
★ INDEX ★
☟
☟
♡ Family Introduction ♡ |
|---|
Last edited:
♡ Family Introduction ♡ |
|---|
Ye to samay aane pe hi pata chalega, kya hota hai aageBahut hi badhiya suspenseful and thrilling update
Idhar vaishali pehle to kah rahi thi ki uska bhai nirdosh ha wo aisa nahi kar sakta lekin ek week ke bad somu se milne ke bad iske vichar palat gaye udhar romesh suxena pehle somu ko doshi man raha tha lekin ab ek week ke bad iske vichar palat gaye ab to usne confidently kah diya ki somu nirosh ha or wo bahar akar rahega kher dekhte han wo apni bat par khara rah pata ha ya nahi
Idhar ek or katla ho gaya ek sulajh nahi raha le dusra or ho gaya katai KD Pathak or CID wali feeling sath me aa rahi ha bhai padhne me maja bhi aa raha ha dekhte han kon hota ha katil

Rakhs_ KINGDOMअपडेट 1
अंधेरे को चीरती हुई एक कार , जो की बोहोत ही तेजी से अपने गन्तव्य की ओर बढी जा रही थी।
कि अचानक कार के ब्रेक चीख पडें!!
कार के ब्रेकों के चीखने का शोर इतना तीव्र था कि अपने घोंसलों में सोते पक्षी भी फड़फड़ा कर उड़ चले ।
रात की नीरवता खण्ड-विखण्ड हो कर रह गयी ।
"क्या हुआ ?" सेठ कमलनाथ ने पूछा!
"एक आदमी गाड़ी के आगे अचानक कूद गया।
" ड्राइवर ने थर्राई आवाज में उत्तर
दिया , "मेरी कोई गलती नहीं सेठ जी ! मैंनेतो पूरी कौशिश की ।"
"अरे देखो तो , जिन्दा है या मर गया !"
ड्राइवर ने फुर्ती से दरवाजा खोला । हेडलाइट्स अभी भी ऑन थी , वह ड्राइविंग सीट से उतरकर आगे आ गया । गाड़ी के नीचे एक व्यक्ति औंधा पड़ा था , उसके जिस्म पर आगे के पहिये उतर चुके थे ।
चूँकि पहियों के बीच में अन्धेरा था ,
इसलिये कुछ ठीक से नजर नहीं आ रहा ...।"
"जी के बच्चे जो मैं कह रहा हूँ, वह कर, नहीं तो तू सीधा अन्दर होगा ।"
"लेकिन सेठ जी , कपड़े क्यों ?"
"सवाल नहीं करने का , समझे ! जो बोला वह करो।"
इस बार सेठ कमलनाथ मवालियों
जैसे अन्दाज में बोला ।
सोमू ने डरते हए कपड़े उतार डाले । इसी बीच सेठ कमलनाथ ने अपने भी कपड़े उतारे
और खुद कार की पिछली सीट पर आ गया । उसने कार में रखी एक चादर लपेट ली ।
"मेरे कपड़े लाश को पहना दे सोमू ।" सेठ कमलनाथ ने खलनायक वाले अन्दाज में कहा ।
"सोमू के कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि हो क्या रहा है ? अपने मालिक का हुक्म मानते हुए उसने सेठ कमलनाथ के कपड़े लाश को पहना दिये ।
"मेरी घड़ी , मेरी अंगूठी , मेरे गले की चेन भी इसे पहना दे ।"
कमलनाथ ने अपनी घड़ी , चेन और अंगूठी भी सोमू को थमा दी ।
सोमू ने सेठ कमलनाथ को ऐसी निगाहों से देखा , जैसे सेठ पागल हो गया हो !! फिर उसने वह तीनों चीजें भी लाश को पहना दी ।
"अब कार में आजा ...।"
सोमू कार में आ गया ।
"इसका चेहरा इस तरह कुचल दे, जो पहचाना न जा सके ।"
सोमू ने यह काम भी कर दिखाया । इस बीच वह हांफने भी लगा था । चादर ओढ़े सेठ ने एक बार फिर लाश का निरीक्षण किया और फिर से गाड़ी में आ बैठा ।
"हमें किसी ने देखा तो नहीं ?"
"इतनी रात गये इस सड़क पर कौन आयेगा ।"
"हूँ !! चलो ! छुट्टी हुई, मैं मर गया ।"
"क… क्या कह रहे हैं ?"
"अबे गाड़ी चला , रास्ते में तुझे सब बता दूँगा कि सेठ कमलनाथ कैसे मरा और किसने मारा , चल बेफिक्र हो कर गाड़ी चला ।"
गाड़ी आगे बढ़ गई, इसके साथ ही सेठ कमलनाथ का कहकहा गूँज उठा ।।
इस घटना के कुछ समय बाद :
जब सेठ कमलनाथ की मौत का समाचार बासी हो चुका था , किसी को अब उस हादसे में कोई दिलचस्पी भी नहीं थी । लोगों की आदत होती है, बड़े-बड़े हादसे चंद दिन में ही भूल जाते हैं । और फिर कमलनाथ ऐसा महत्वपूर्ण व्यक्ति भी नहीं था , जो चर्चा में रहता ।
मुकदमा मुम्बई सेशन कोर्ट में पेश था ।
कटघरे में एक मुलजिम खड़ा था , नाम था सोमू !
"योर ऑनर ! यह नौजवान सोमू जो आपके सामने कटघरे में खड़ा है, एक वहशी हत्यारा है, जिसने अपने मालिक सेठ कमलनाथ का निर्दयता पूर्वक कत्ल कर डाला ।
मैं अदालत के सामने सभी सबूतों के साथ-साथ गवाहों को पेश करने की भी इजाजत चाहूँगा।"
"इजाजत है । "
जज ने अनुमति प्रदान कर दी ।
पब्लिक प्रोसिक्यूटर राजदान मिर्जा ने मुकदमे की पृष्ठभूमि से पर्दा उठाना शुरू किया ।
"उस रात सेठ कमलनाथ मुम्बई गोवा हाईवे पर सफर कर रहे थे । वह कारोबार की उगाही करके लौट रहे थे! और उनके सूटकेस में एक लाख रुपया नकद मौजूद था । रात के एक बजे जल्दी पहुंचने की गरज से ड्राइवर सोमू ने कार को एक शॉर्टकट मार्ग पर मोड़ा,
और एक सुनसान सड़क पर गाड़ी को ले गया । असल में मुजरिम का मकसद जल्दी पहुंचना नहीं था बल्कि वह तो सेठ को कभी भी घर न पहुंचने देने के लिए प्लान कर चुका था ।"
कुछ रुककर मिर्जा ने कहा ।
"योर ऑनर, सुनसान और सन्नाटेदार सड़क पर आते ही इस वफादार नौकर ने अपनी नमक हरामी का सबसे बड़ा सिला यह दिया कि सुनसान जगह कार रोककर सेठ से रुपयों का सूटकेस माँगा । सोमू उस वक्त रुपया लेकर भागजाने का इरादा रखता था , इसी लिये वह उस सुनसान सड़क पर पहुंचा , ताकि सेठ अगर चीख पुकार मचाए भी , तो कोई सुनने वाला न हो , कोई उसकी मदद के लिए न आये और यही हुआ ।
लेकिन सेठ ने जब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने और भुगत लेने की धमकी दी , तो सोमू ने सेठ का कत्ल कर डाला ।
“जी हाँ योर ऑनर”, गाड़ी से कुचलकर उसने सेठ को मार डाला । यहाँ तक कि लाश का चेहरा ऐसा बिगाड़ दिया कि कोई पहचान भी न सके ।"
अदालत खामोश थी । लोग राजदान मिर्जा की दलीलें चुपचाप सुन रहे थे । किसी ने टोका -टाकी नहीं की ।
"लेकिन मीलार्ड, कहते हैं अपराधी चाहे कितना भी चालाक क्यों न हो, उससे कोई-न-कोई भूल तो हो ही जाती है, और कानून के लम्बे हाथ उसी भूल का फायदा उठा कर मुजरिम के गिरेबान तक जा पहुंचते हैं ।
मुलजिम सोमू ने हत्या तो कर दी , लेकिन सेठ कमलनाथ के जिस्म पर उसकी शिनाख्त की कई चीजें छोड़ गया । अंगूठी , घड़ी और पर्स तक जेब में पड़ा रह गया । जिससे न सिर्फ लाश की शिनाख्त हो गई बल्कि यह भी पता चल गया कि उस रात सेठ एक लाख रुपया लेकर मुम्बई लौट रहा था ।
इसने सेठ कमलनाथ का कत्ल किया और लाश का हुलिया बिगाड़ने के लिए पूरा चेहरा गाड़ी के पहिये से कुचल डाला ।
इसलिये भारतीय दण्ड विधान धारा 302 के तहत मुलजिम को कड़ी -से-कड़ी सजा दी जाये ।
“दैट्स आल योर ऑनर ।"
सरकारी वकील राजदान मिर्जा ने मुलजिम के विरुद्ध आरोप दाखिल किया और अपनी सीट पर आ बैठा ।
"मुलजिम सोमू "
थोड़ी देर में न्यायाधीश की आवाज कोर्ट में गूंजी ,
"तुम पर जो आरोप लगाए गये हैं, क्या वह सही हैं ?"
मुलजिम सोमू कटघरे में निर्भीक खड़ा था । उसने एक नजर अदालत में बैठे लोगों पर डाली और फिर वह दृष्टि एक नौजवान लड़की पर ठहर गई थी , जो उसी अदालत के एक कोने में बैठी थी और डबडबाई आँखों से सोमू को देख रही थी ।
वहाँ से सोमू की दृष्टि पलटी और सीधा न्यायाधीश की ओर उठ गई ।
"क्या तुम अपने जुर्म का इकबाल करते हो ?" आवाज गूँज रही थी ।
"जी हाँ योर ऑनर ! मैं अपने जुर्म का इकबाल करता हूँ । वह हत्या मैंने ही की और एक लाख रूपए के लालच में की ।
मेरा सेठ बहुत ही कंजूस और कमीना था । मैंने उससे अपनी बहन की शादी के लिए कर्जा माँगा , तो उसने एक फूटी कौड़ी भी देने से इन्कार कर
दिया । उस रात मुझे मौका मिल गया और मैंने उसका क़त्ल कर डाला ।"
"नहीं..s..s..s. ।"
अचानक अदालत में किसी नारी की चीख-सी सुनाई दी । सबका ध्यान उस
चीख की तरफ आकर्षित हो गया ।
"सोमू झूठ बोल रहा है, यह किसी का कत्ल नहीं कर सकता , यह झूठ है ।"
कुछ क्षण पहले जो लड़की डबडबाई आँखों से सोमू को निहार रही थी , वह उठ खड़ी हुई ।
"तुम्हें जो कुछ कहना है, कटघरे में आकर कहो ।"
युवती अदालत में खाली पड़े दूसरे कटघरे में पहुंच गई ।
"मेरा नाम वैशाली है जज साहब” !
मैं इसकी बहन हूँ । मुझसे अधिक सोमू को कोई नहीं जानता , यह किसी की हत्या नहीं कर सकता ।"
"परन्तु वह इकबाले जुर्म कर रहा है ।"
"मीलार्ड ।"
सरकारी वकील उठ खड़ा हुआ, "कोई भी बहन अपने भाई को हत्यारा
कैसे मान सकती है । जबकि मुलजिम अपने जुर्म का इकबाल कर रहा है, तो इसमें सच्चाई की कोई गुंजाइश ही कहाँ रह जाती है ।"
"मैं कह चुका हूँ योर ऑनर ! मैंने कत्ल किया है, मैं कोई सफाई नहीं देना चाहता और न ही यह मुकदमा आगे चलाना चाहता हूँ ।
वैशाली तुम्हें यहाँ अदालत में नहीं आना चाहिये था , तुम घर जाओ ।"
वैशाली सुबकती हुई कटघरे से बाहर आई और फिर अदालत से ही बाहर चली गई ।
अदालत ने अगली कार्यवाही के लिए तारीख दे दी ।
जारी रहेगा…✍✍
oh woow...# 3
एडवोकेट रोमेश सक्सेना ने नवयौवना को ध्यानपूर्वक देखा ।
"इस किस्म का यह पहला केस है ।" रोमेश मे कहा, "एक तरफ तो आप फरमाती हैं कि वह बेकसूर है । दूसरी तरफ उसके खिलाफ खुद सबूत जुटा कर थाने में पहुँचा रही हैं, तीसरी बात यह कि मुझसे मदद भी चाहती हैं, आप आखिर हैं क्या चीज ?"
"सर आप मेरी मनोस्थिति समझिए, मैं उसकी सगी बहन हूँ, बचपन से उसे जानती हूँ । वह मुझे बेइन्तहा चाहता है, मगर ऐसा नहीं कि वह किसी का कत्ल कर डाले ।"
"तो फिर वह रुपया कहाँ से आ गया ?"
"उसी रुपये ने मुझे दोहरी मानसिक स्थिति में ला खड़ा किया है, इसीलिये तो मैं आपके पास आई हूँ ।
कहीं ऐसा न हो कि वह निर्दोष हो और मेरी एक भूल से उसे फाँसी की सजा हो जाये, फिर तो मैं अपने आपको कभी माफ न कर पाऊँगी ।
सर हो सकता है किसी ने उसे फंसाने के लिए चाल चली हो, और एक लाख रुपया मेरे घर पहुंचाया हो , क्यों कि सोमू ने कभी उस व्यक्ति का जिक्र तक नहीं किया , जो अपने को उसका शुभचिंतक बता रहा है।"
"मिस वैशाली पहले अपना माइण्ड मेकअप करो , एक ट्रैक पर चलो , यह तय करो कि वह निर्दोष है या दोषी , उसके बाद मेरे पास आना , वैसे भी मैं कोई मुकदमा तब तक हाथ में नहीं लेता , जब तक मुझे यकीन नहीं हो जाता कि मुलजिम निर्दोष है ।"
"लेकिन सर, जबतक आप या मैं इस नतीजे पर पहुँचेंगे… ।"
"कुछ नहीं होगा , तब तक के लिए अदालत की कार्यवाही रोकी जा सकती है । आप मुझे अगले सप्ताह इसी दिन मिलना समझी आप, तब तक मैं अपने तौर से भी पुष्टि कर लूँगा,
हाँ उस आदमी का नाम पता नोट कराओ, जिसने एक लाख रुपया दिया है ।"
वैशाली ने उसका नाम-पता नोट करा दिया । अगले सप्ताह उसी दिन एक बार फिर रोमेश सक्सेना के सामने थी।
"अब बताइए आपकी पटरी किसी एक लाइन पर चढ़ी ?" एडवोकेट सक्सेना ने प्रश्न किया ।“
रोमेश सक्सेना की आयु करीब पैंतीस वर्ष थी । उसका आकर्षक व्यक्तित्व था और गोरा चिट्टा छरहरा शरीर । उसकी उजली -सी आँखें, चौड़ा ललाट और बलिष्ट भुजायें, इस कसरती बदन को देखकर कोई भी सहज ही अनुमान लगा सकता था कि वह शख्स एथलीट होगा ।
रोमेश सक्सेना सिगरेट का धुआं छोड़ रहा था और उसकी दूरदृष्टि शून्य में बैलेंस थी । "बोलिए कौन-सा ट्रैक चुना है ?" इस बार रोमेश ने सीधे वैशाली की आँखों में देखते हुए कहा ।
"मैंने उससे जेल में मुलाकात की थी ।" वैशाली बोली ।
"फिर ।"
"उससे मिलने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुँची हूँ कि कत्ल उसी ने किया है, आई एम सॉरी सर, मैंने व्यर्थ में आपका समय नष्ट किया ।"
"क्या तुमने उसे यह भी बता दिया था कि तुमने रुपया पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया है ।"
"मैंने उससे रुपए का कोई जिक्र नहीं किया , ऐसा इसलिये कि कहीं यह जानकर उसे सदमा न पहुंच जाये,
उसने मुझे साफ-साफ बताया कि मेरी शादी के लिए उसने सेठ से कर्जा माँगा था , सेठ ने देने से इन्कार कर दिया और फिर वह अवसर की ताक में रहा , वह मेरे लिए कुछ भी कर गुजर सकता था बस ।"
"तो आपके दिमाग ने यह तय कर लिया कि सोमू हत्यारा है, इसलिये उसे सजा मिलनी ही चाहिये ।"
"कानून के आगे मैं रिश्तों को महत्व नहीं देती सर ।"
"हम तुम्हारे जज्बे की कद्र करते हैं और हमने यह फैसला किया है कि हम सोमू का मुकदमा लड़ेंगे ।"
"क्या ? मगर सर ?"
"मिस वैशाली , तुम्हारी नजर में सोमू हत्यारा है, मगर मेरी नजर से वह हत्यारा नहीं है! और यह जानने के बाद कि सोमू हत्यारा नहीं है, मैं आँख नहीं मूंद सकता , ऐसे मुकदमों को मैं जरूर लड़ता हूँ ।"
"लेकिन आप यह किस आधार पर कह रहे हैं ?"
"आधार आपको अदालत में पता चल जायेगा । अब आप निश्चिन्त हो जायें, बेशक आप सबको बता सकती हैं कि आपका ब्रदर बरी हो कर बाहर आयेगा , क्यों कि रोमेश सक्सेना जिस मुकदमे को हाथ में लेता है, दुनिया की कोई अदालत उसमें मुलजिम को सजा नहीं दे सकती ।"
"मेरे लिए वह क्षण बेहद अद्भुत और आश्चर्यजनक होंगे ।"
"नाउ रिलैक्स ।" रोमेश उठ खड़ा हुआ,
"मुझे जरूरी काम से जाना है ।"
वैशाली और रोमेश दोनों साथ-साथ फ्लैट से बाहर निकले और फिर रोमेश ने अपनी मोटरसाइकिल सम्भाली , जबकि वैशाली आगे की तरफ बढ़ गई।
वहीं दूसरी और:
विजय ने घड़ी में समय देखा , वह कोई दस मिनट लेट था । पुलिस स्टेशन में हर काम रूटीन की तरह चल रहा था । इंस्पेक्टर विजय के आते ही पूरा थाना अलर्ट हो गया । उसने आफिस में बैठते ही जी डी तलब की । जी डी तुरंत उसकी मेज पर आ गई । अभी वह जी डी देख रहा था कि टेलीफोन घनघना उठा ।
"नमस्कार ।" उसने फोन पर कहा ,
"मैं गोरेगांव पुलिस स्टेशन से इंस्पेक्टर विजय बोल रहा हूँ ।"
"ओ सांई, यहाँ पहुंचो नी फौरन, संगीता अपार्टमेंट में मर्डर हो गया नी सांई, मेरे फ्रेंड जगाधरी का ।"
"आप कौन बोल रहे हैं ?"
"ओ सांई हम हीरालाल जेठानी बोलता जी , उसका पड़ोसी , फौरन आओ नी।"
"ठीक है, हम अभी पहुंचते हैं ।"
"इंस्पेक्टर विजय ने तुरन्त सब इंस्पेक्टर बलदेव को बुलाया ।
"तुमने संगीता अपार्टमेंट देखा है ।"
"ओ श्योर !" बलदेव ने कहा ,
"क्या हुआ ?"
"रवानगी दर्ज करो , हमें वहाँ एक कत्ल की तफ्तीश के लिए तुरन्त पहुंचना है ।"
बलदेव के अलावा चार सिपाहियों को साथ लेकर इंस्पेक्टर विजय घटना स्थल की ओर रवाना हो गया । संगीता अपार्टमेंट ईस्ट में था , फिर भी घटना स्थल पर पहुंचने में उन्हें दस मिनट से अधिक समय नहीं लगा ।
विजय के पहुंचने से पहले ही अपार्टमेंट के बाहर काफी भीड़ लग चुकी थी । इंस्पेक्टर विजय ने उन लोगों के पास एक सिपाही को छोड़ा और बाकी को लेकर अपार्टमेंट के तीसरे फ्लैट पर जा पहुँचा । इमारत में प्रविष्ट होते ही उसे पता चल चुका था कि वारदात कहाँ हुई है ।
"सांई मेरा मतलब हीरा लाल जेठानी ।"
फ्लैट के दरवाजे पर खड़े एक अधेड़ व्यक्ति ने विजय की तरफ लपकते हुए कहा । हीरालाल कुर्ता -पजामा पहने था , सुनहरी फ्रेम की ऐनक नाक पर झुक-सी रही थी और सिर पर मारवाड़ियों जैसी टोपी थी । तीसरे माले में चार फ्लैट थे ।
"क्या नाम बताया था ?"
"जगाधरी ।" हीरालाल बोला और फिर रूमाल से अपनी आँखें पोंछने लगा ,"मेरा पक्का दोस्त साहब जी , चल बसा ।"
"हूँ ।"
विजय ने फ्लैट का दरवाजा खोला और एक सिपाही को दरवाजे पर खड़े रहने का संकेत करके अन्दर दाखिल हो गया । दो बैडरूम और एक ड्राइंगरूम का फ्लैट था । फ्लैट में कोई नहीं था ।
"किधर ?" विजय ने हीरालाल से पूछा।
हीरालाल ने एक बेडरूम की ओर इशारा कर दिया । विजय बेडरूम की तरफ बढ़ा । उसने बेडरूम को पुश किया , दरवाजा खुलता चला गया। वह सोच रहा था , बेडरूम में बेड पड़ा होगा और लाश या तो बेड पर होगी या नीचे बिछे कालीन पर, किन्तु वहाँ का दृश्य कुछ और ही था ,
मृतक इस अन्दाज में बैठा था जैसे बिल्कुल किसी सस्पेंस मूवी का दृश्य हो । वह एक ऊँचे हत्थे वाली रिवाल्विंग चेयर पर विराजमान था ,
उसके माथे पर खून जमा हो गया था और चेहरे पर लोथड़े झूल रहे थे । नीचे तक खून फैला था । वह रेशमी गाउन पहने हुए था । मेज पर शतरंज की बिसात बिछी हुई थी और सफेद मोहरे वाले बादशाह को काले मोहरे ने मात दी हुई थी ।
तो क्या वह मरने से पहले शतरंज खेल रहा था ? बिसात पर भी खून टपका हुआ था ।
"सर रिवॉल्वर ।"
बलदेव की आवाज ने विजय का ध्यान भंग किया , बलदेव भी विजय के साथ-साथ कमरे में दाखिल हो गया था, अलबत्ता हीरा लाल ड्राइंगरूम में ही था । मेज के पीछे एक चेयर थी जिस पर मृतक विराजमान था , ठीक कुर्सी के पीछे हैण्डलूम के मोटे परदे झूल रहे थे, मेज की दूसरी ओर चार कुर्सियां थी, एक तरफ टेलीफोन रखा था , दो गिलास रखे थे, एक व्हिस्की की बोतल भी मेज पर रखी थी , इसके अलावा एक पेपर वेट, डायरेक्ट्री , ऊपर दो फाइलें । बस इतना ही सामान था मेज की टॉप पर ।
गोली ठीक ललाट के बीचों -बीच लगी थी । बलदेव ने जिधर रिवॉल्वर होने का इशारा किया था , विजय उधर ही मुड़ गया । कमरे के दरवाजे से कोई तीन फुट दूर कालीन पर रिवॉल्वर पड़ी थी । विजय ने रिवॉल्वर को रूमाल में लपेटकर बलदेव को थमा दिया ।
"फिंगरप्रिंट और फोटो डिपार्टमेंट को फोन करो ।"
बलदेव कमरे में रखे फोन की तरफ बढ़ा ।
"इधर नहीं बाहर से, ड्राइंगरूम में फोन की टेबल है, किसी चीज को छूना नहीं, दस्ताने पहन लो ।
विजय ने स्वयं भी दस्ताने लिए । दो सिपाही ड्राइंगरूम के अन्दर हीरालाल के दायें चुपचाप इस तरह खड़े थे, जैसे ऑफिसर का हुक्म मिलते ही उसे धर दबोचेंगे । विजय ने कमरे का निरीक्षण शुरू किया । इस कमरे में कोई खिड़की नहीं थी । ऊपर वेन्टीलेशन था , परन्तु वहीं एग्जास्ट लगा था । कमरे में आने-जाने का एकमात्र रास्ता वही दरवाजा था । जिससे हो कर विजय स्वयं अन्दर आया था । कुछ देर बाद विजय ड्राइंगरूम में आ गया ।
"तुम्हारा नाम हीरालाल है ?"
"हीरालाल जेठानी ।" हीरालाल अपने चश्मे का एंगल दुरुस्त करते हुए बोला।
"जेठानी ।"
"जी ।"
"तुम मृतक के पड़ोसी हो ।"
"बराबर वाला फ्लैट अपना ही है ।"
"पूरी बात बताओ ।" विजय एक कुर्सी पर बैठ गया ।
जारी रहेगा…….✍
Chupke chupke se nahi diya aawaj lagai tumhe, lekin tumne suna hi nahi,W
oh woow...ye update kan chupke vhupke de diya hamko pta hi nahi ...just like Vijay ko pta nahi khin kisne Kiya....wo bhi chaanbeen ko aaya or me bhi or hum dono ko mila surprise
Nice and superb update....# 3
एडवोकेट रोमेश सक्सेना ने नवयौवना को ध्यानपूर्वक देखा ।
"इस किस्म का यह पहला केस है ।" रोमेश मे कहा, "एक तरफ तो आप फरमाती हैं कि वह बेकसूर है । दूसरी तरफ उसके खिलाफ खुद सबूत जुटा कर थाने में पहुँचा रही हैं, तीसरी बात यह कि मुझसे मदद भी चाहती हैं, आप आखिर हैं क्या चीज ?"
"सर आप मेरी मनोस्थिति समझिए, मैं उसकी सगी बहन हूँ, बचपन से उसे जानती हूँ । वह मुझे बेइन्तहा चाहता है, मगर ऐसा नहीं कि वह किसी का कत्ल कर डाले ।"
"तो फिर वह रुपया कहाँ से आ गया ?"
"उसी रुपये ने मुझे दोहरी मानसिक स्थिति में ला खड़ा किया है, इसीलिये तो मैं आपके पास आई हूँ ।
कहीं ऐसा न हो कि वह निर्दोष हो और मेरी एक भूल से उसे फाँसी की सजा हो जाये, फिर तो मैं अपने आपको कभी माफ न कर पाऊँगी ।
सर हो सकता है किसी ने उसे फंसाने के लिए चाल चली हो, और एक लाख रुपया मेरे घर पहुंचाया हो , क्यों कि सोमू ने कभी उस व्यक्ति का जिक्र तक नहीं किया , जो अपने को उसका शुभचिंतक बता रहा है।"
"मिस वैशाली पहले अपना माइण्ड मेकअप करो , एक ट्रैक पर चलो , यह तय करो कि वह निर्दोष है या दोषी , उसके बाद मेरे पास आना , वैसे भी मैं कोई मुकदमा तब तक हाथ में नहीं लेता , जब तक मुझे यकीन नहीं हो जाता कि मुलजिम निर्दोष है ।"
"लेकिन सर, जबतक आप या मैं इस नतीजे पर पहुँचेंगे… ।"
"कुछ नहीं होगा , तब तक के लिए अदालत की कार्यवाही रोकी जा सकती है । आप मुझे अगले सप्ताह इसी दिन मिलना समझी आप, तब तक मैं अपने तौर से भी पुष्टि कर लूँगा,
हाँ उस आदमी का नाम पता नोट कराओ, जिसने एक लाख रुपया दिया है ।"
वैशाली ने उसका नाम-पता नोट करा दिया । अगले सप्ताह उसी दिन एक बार फिर रोमेश सक्सेना के सामने थी।
"अब बताइए आपकी पटरी किसी एक लाइन पर चढ़ी ?" एडवोकेट सक्सेना ने प्रश्न किया ।“
रोमेश सक्सेना की आयु करीब पैंतीस वर्ष थी । उसका आकर्षक व्यक्तित्व था और गोरा चिट्टा छरहरा शरीर । उसकी उजली -सी आँखें, चौड़ा ललाट और बलिष्ट भुजायें, इस कसरती बदन को देखकर कोई भी सहज ही अनुमान लगा सकता था कि वह शख्स एथलीट होगा ।
रोमेश सक्सेना सिगरेट का धुआं छोड़ रहा था और उसकी दूरदृष्टि शून्य में बैलेंस थी । "बोलिए कौन-सा ट्रैक चुना है ?" इस बार रोमेश ने सीधे वैशाली की आँखों में देखते हुए कहा ।
"मैंने उससे जेल में मुलाकात की थी ।" वैशाली बोली ।
"फिर ।"
"उससे मिलने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुँची हूँ कि कत्ल उसी ने किया है, आई एम सॉरी सर, मैंने व्यर्थ में आपका समय नष्ट किया ।"
"क्या तुमने उसे यह भी बता दिया था कि तुमने रुपया पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया है ।"
"मैंने उससे रुपए का कोई जिक्र नहीं किया , ऐसा इसलिये कि कहीं यह जानकर उसे सदमा न पहुंच जाये,
उसने मुझे साफ-साफ बताया कि मेरी शादी के लिए उसने सेठ से कर्जा माँगा था , सेठ ने देने से इन्कार कर दिया और फिर वह अवसर की ताक में रहा , वह मेरे लिए कुछ भी कर गुजर सकता था बस ।"
"तो आपके दिमाग ने यह तय कर लिया कि सोमू हत्यारा है, इसलिये उसे सजा मिलनी ही चाहिये ।"
"कानून के आगे मैं रिश्तों को महत्व नहीं देती सर ।"
"हम तुम्हारे जज्बे की कद्र करते हैं और हमने यह फैसला किया है कि हम सोमू का मुकदमा लड़ेंगे ।"
"क्या ? मगर सर ?"
"मिस वैशाली , तुम्हारी नजर में सोमू हत्यारा है, मगर मेरी नजर से वह हत्यारा नहीं है! और यह जानने के बाद कि सोमू हत्यारा नहीं है, मैं आँख नहीं मूंद सकता , ऐसे मुकदमों को मैं जरूर लड़ता हूँ ।"
"लेकिन आप यह किस आधार पर कह रहे हैं ?"
"आधार आपको अदालत में पता चल जायेगा । अब आप निश्चिन्त हो जायें, बेशक आप सबको बता सकती हैं कि आपका ब्रदर बरी हो कर बाहर आयेगा , क्यों कि रोमेश सक्सेना जिस मुकदमे को हाथ में लेता है, दुनिया की कोई अदालत उसमें मुलजिम को सजा नहीं दे सकती ।"
"मेरे लिए वह क्षण बेहद अद्भुत और आश्चर्यजनक होंगे ।"
"नाउ रिलैक्स ।" रोमेश उठ खड़ा हुआ,
"मुझे जरूरी काम से जाना है ।"
वैशाली और रोमेश दोनों साथ-साथ फ्लैट से बाहर निकले और फिर रोमेश ने अपनी मोटरसाइकिल सम्भाली , जबकि वैशाली आगे की तरफ बढ़ गई।
वहीं दूसरी और:
विजय ने घड़ी में समय देखा , वह कोई दस मिनट लेट था । पुलिस स्टेशन में हर काम रूटीन की तरह चल रहा था । इंस्पेक्टर विजय के आते ही पूरा थाना अलर्ट हो गया । उसने आफिस में बैठते ही जी डी तलब की । जी डी तुरंत उसकी मेज पर आ गई । अभी वह जी डी देख रहा था कि टेलीफोन घनघना उठा ।
"नमस्कार ।" उसने फोन पर कहा ,
"मैं गोरेगांव पुलिस स्टेशन से इंस्पेक्टर विजय बोल रहा हूँ ।"
"ओ सांई, यहाँ पहुंचो नी फौरन, संगीता अपार्टमेंट में मर्डर हो गया नी सांई, मेरे फ्रेंड जगाधरी का ।"
"आप कौन बोल रहे हैं ?"
"ओ सांई हम हीरालाल जेठानी बोलता जी , उसका पड़ोसी , फौरन आओ नी।"
"ठीक है, हम अभी पहुंचते हैं ।"
"इंस्पेक्टर विजय ने तुरन्त सब इंस्पेक्टर बलदेव को बुलाया ।
"तुमने संगीता अपार्टमेंट देखा है ।"
"ओ श्योर !" बलदेव ने कहा ,
"क्या हुआ ?"
"रवानगी दर्ज करो , हमें वहाँ एक कत्ल की तफ्तीश के लिए तुरन्त पहुंचना है ।"
बलदेव के अलावा चार सिपाहियों को साथ लेकर इंस्पेक्टर विजय घटना स्थल की ओर रवाना हो गया । संगीता अपार्टमेंट ईस्ट में था , फिर भी घटना स्थल पर पहुंचने में उन्हें दस मिनट से अधिक समय नहीं लगा ।
विजय के पहुंचने से पहले ही अपार्टमेंट के बाहर काफी भीड़ लग चुकी थी । इंस्पेक्टर विजय ने उन लोगों के पास एक सिपाही को छोड़ा और बाकी को लेकर अपार्टमेंट के तीसरे फ्लैट पर जा पहुँचा । इमारत में प्रविष्ट होते ही उसे पता चल चुका था कि वारदात कहाँ हुई है ।
"सांई मेरा मतलब हीरा लाल जेठानी ।"
फ्लैट के दरवाजे पर खड़े एक अधेड़ व्यक्ति ने विजय की तरफ लपकते हुए कहा । हीरालाल कुर्ता -पजामा पहने था , सुनहरी फ्रेम की ऐनक नाक पर झुक-सी रही थी और सिर पर मारवाड़ियों जैसी टोपी थी । तीसरे माले में चार फ्लैट थे ।
"क्या नाम बताया था ?"
"जगाधरी ।" हीरालाल बोला और फिर रूमाल से अपनी आँखें पोंछने लगा ,"मेरा पक्का दोस्त साहब जी , चल बसा ।"
"हूँ ।"
विजय ने फ्लैट का दरवाजा खोला और एक सिपाही को दरवाजे पर खड़े रहने का संकेत करके अन्दर दाखिल हो गया । दो बैडरूम और एक ड्राइंगरूम का फ्लैट था । फ्लैट में कोई नहीं था ।
"किधर ?" विजय ने हीरालाल से पूछा।
हीरालाल ने एक बेडरूम की ओर इशारा कर दिया । विजय बेडरूम की तरफ बढ़ा । उसने बेडरूम को पुश किया , दरवाजा खुलता चला गया। वह सोच रहा था , बेडरूम में बेड पड़ा होगा और लाश या तो बेड पर होगी या नीचे बिछे कालीन पर, किन्तु वहाँ का दृश्य कुछ और ही था ,
मृतक इस अन्दाज में बैठा था जैसे बिल्कुल किसी सस्पेंस मूवी का दृश्य हो । वह एक ऊँचे हत्थे वाली रिवाल्विंग चेयर पर विराजमान था ,
उसके माथे पर खून जमा हो गया था और चेहरे पर लोथड़े झूल रहे थे । नीचे तक खून फैला था । वह रेशमी गाउन पहने हुए था । मेज पर शतरंज की बिसात बिछी हुई थी और सफेद मोहरे वाले बादशाह को काले मोहरे ने मात दी हुई थी ।
तो क्या वह मरने से पहले शतरंज खेल रहा था ? बिसात पर भी खून टपका हुआ था ।
"सर रिवॉल्वर ।"
बलदेव की आवाज ने विजय का ध्यान भंग किया , बलदेव भी विजय के साथ-साथ कमरे में दाखिल हो गया था, अलबत्ता हीरा लाल ड्राइंगरूम में ही था । मेज के पीछे एक चेयर थी जिस पर मृतक विराजमान था , ठीक कुर्सी के पीछे हैण्डलूम के मोटे परदे झूल रहे थे, मेज की दूसरी ओर चार कुर्सियां थी, एक तरफ टेलीफोन रखा था , दो गिलास रखे थे, एक व्हिस्की की बोतल भी मेज पर रखी थी , इसके अलावा एक पेपर वेट, डायरेक्ट्री , ऊपर दो फाइलें । बस इतना ही सामान था मेज की टॉप पर ।
गोली ठीक ललाट के बीचों -बीच लगी थी । बलदेव ने जिधर रिवॉल्वर होने का इशारा किया था , विजय उधर ही मुड़ गया । कमरे के दरवाजे से कोई तीन फुट दूर कालीन पर रिवॉल्वर पड़ी थी । विजय ने रिवॉल्वर को रूमाल में लपेटकर बलदेव को थमा दिया ।
"फिंगरप्रिंट और फोटो डिपार्टमेंट को फोन करो ।"
बलदेव कमरे में रखे फोन की तरफ बढ़ा ।
"इधर नहीं बाहर से, ड्राइंगरूम में फोन की टेबल है, किसी चीज को छूना नहीं, दस्ताने पहन लो ।
विजय ने स्वयं भी दस्ताने लिए । दो सिपाही ड्राइंगरूम के अन्दर हीरालाल के दायें चुपचाप इस तरह खड़े थे, जैसे ऑफिसर का हुक्म मिलते ही उसे धर दबोचेंगे । विजय ने कमरे का निरीक्षण शुरू किया । इस कमरे में कोई खिड़की नहीं थी । ऊपर वेन्टीलेशन था , परन्तु वहीं एग्जास्ट लगा था । कमरे में आने-जाने का एकमात्र रास्ता वही दरवाजा था । जिससे हो कर विजय स्वयं अन्दर आया था । कुछ देर बाद विजय ड्राइंगरूम में आ गया ।
"तुम्हारा नाम हीरालाल है ?"
"हीरालाल जेठानी ।" हीरालाल अपने चश्मे का एंगल दुरुस्त करते हुए बोला।
"जेठानी ।"
"जी ।"
"तुम मृतक के पड़ोसी हो ।"
"बराबर वाला फ्लैट अपना ही है ।"
"पूरी बात बताओ ।" विजय एक कुर्सी पर बैठ गया ।
जारी रहेगा…….✍
Chupke chupke se nahi diya aawaj lagai tumhe, lekin tumne suna hi nahi,
Thank you very much for your valuable review![]()
Bahut hi acha update, Romesh ne kis adhar pr somu ko begunah mana ye janne ke liye agle update ka wait krna padega, aur to aur abhi ek case pura nahi huva to dusra ho gya.# 3
एडवोकेट रोमेश सक्सेना ने नवयौवना को ध्यानपूर्वक देखा ।
"इस किस्म का यह पहला केस है ।" रोमेश मे कहा, "एक तरफ तो आप फरमाती हैं कि वह बेकसूर है । दूसरी तरफ उसके खिलाफ खुद सबूत जुटा कर थाने में पहुँचा रही हैं, तीसरी बात यह कि मुझसे मदद भी चाहती हैं, आप आखिर हैं क्या चीज ?"
"सर आप मेरी मनोस्थिति समझिए, मैं उसकी सगी बहन हूँ, बचपन से उसे जानती हूँ । वह मुझे बेइन्तहा चाहता है, मगर ऐसा नहीं कि वह किसी का कत्ल कर डाले ।"
"तो फिर वह रुपया कहाँ से आ गया ?"
"उसी रुपये ने मुझे दोहरी मानसिक स्थिति में ला खड़ा किया है, इसीलिये तो मैं आपके पास आई हूँ ।
कहीं ऐसा न हो कि वह निर्दोष हो और मेरी एक भूल से उसे फाँसी की सजा हो जाये, फिर तो मैं अपने आपको कभी माफ न कर पाऊँगी ।
सर हो सकता है किसी ने उसे फंसाने के लिए चाल चली हो, और एक लाख रुपया मेरे घर पहुंचाया हो , क्यों कि सोमू ने कभी उस व्यक्ति का जिक्र तक नहीं किया , जो अपने को उसका शुभचिंतक बता रहा है।"
"मिस वैशाली पहले अपना माइण्ड मेकअप करो , एक ट्रैक पर चलो , यह तय करो कि वह निर्दोष है या दोषी , उसके बाद मेरे पास आना , वैसे भी मैं कोई मुकदमा तब तक हाथ में नहीं लेता , जब तक मुझे यकीन नहीं हो जाता कि मुलजिम निर्दोष है ।"
"लेकिन सर, जबतक आप या मैं इस नतीजे पर पहुँचेंगे… ।"
"कुछ नहीं होगा , तब तक के लिए अदालत की कार्यवाही रोकी जा सकती है । आप मुझे अगले सप्ताह इसी दिन मिलना समझी आप, तब तक मैं अपने तौर से भी पुष्टि कर लूँगा,
हाँ उस आदमी का नाम पता नोट कराओ, जिसने एक लाख रुपया दिया है ।"
वैशाली ने उसका नाम-पता नोट करा दिया । अगले सप्ताह उसी दिन एक बार फिर रोमेश सक्सेना के सामने थी।
"अब बताइए आपकी पटरी किसी एक लाइन पर चढ़ी ?" एडवोकेट सक्सेना ने प्रश्न किया ।“
रोमेश सक्सेना की आयु करीब पैंतीस वर्ष थी । उसका आकर्षक व्यक्तित्व था और गोरा चिट्टा छरहरा शरीर । उसकी उजली -सी आँखें, चौड़ा ललाट और बलिष्ट भुजायें, इस कसरती बदन को देखकर कोई भी सहज ही अनुमान लगा सकता था कि वह शख्स एथलीट होगा ।
रोमेश सक्सेना सिगरेट का धुआं छोड़ रहा था और उसकी दूरदृष्टि शून्य में बैलेंस थी । "बोलिए कौन-सा ट्रैक चुना है ?" इस बार रोमेश ने सीधे वैशाली की आँखों में देखते हुए कहा ।
"मैंने उससे जेल में मुलाकात की थी ।" वैशाली बोली ।
"फिर ।"
"उससे मिलने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुँची हूँ कि कत्ल उसी ने किया है, आई एम सॉरी सर, मैंने व्यर्थ में आपका समय नष्ट किया ।"
"क्या तुमने उसे यह भी बता दिया था कि तुमने रुपया पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया है ।"
"मैंने उससे रुपए का कोई जिक्र नहीं किया , ऐसा इसलिये कि कहीं यह जानकर उसे सदमा न पहुंच जाये,
उसने मुझे साफ-साफ बताया कि मेरी शादी के लिए उसने सेठ से कर्जा माँगा था , सेठ ने देने से इन्कार कर दिया और फिर वह अवसर की ताक में रहा , वह मेरे लिए कुछ भी कर गुजर सकता था बस ।"
"तो आपके दिमाग ने यह तय कर लिया कि सोमू हत्यारा है, इसलिये उसे सजा मिलनी ही चाहिये ।"
"कानून के आगे मैं रिश्तों को महत्व नहीं देती सर ।"
"हम तुम्हारे जज्बे की कद्र करते हैं और हमने यह फैसला किया है कि हम सोमू का मुकदमा लड़ेंगे ।"
"क्या ? मगर सर ?"
"मिस वैशाली , तुम्हारी नजर में सोमू हत्यारा है, मगर मेरी नजर से वह हत्यारा नहीं है! और यह जानने के बाद कि सोमू हत्यारा नहीं है, मैं आँख नहीं मूंद सकता , ऐसे मुकदमों को मैं जरूर लड़ता हूँ ।"
"लेकिन आप यह किस आधार पर कह रहे हैं ?"
"आधार आपको अदालत में पता चल जायेगा । अब आप निश्चिन्त हो जायें, बेशक आप सबको बता सकती हैं कि आपका ब्रदर बरी हो कर बाहर आयेगा , क्यों कि रोमेश सक्सेना जिस मुकदमे को हाथ में लेता है, दुनिया की कोई अदालत उसमें मुलजिम को सजा नहीं दे सकती ।"
"मेरे लिए वह क्षण बेहद अद्भुत और आश्चर्यजनक होंगे ।"
"नाउ रिलैक्स ।" रोमेश उठ खड़ा हुआ,
"मुझे जरूरी काम से जाना है ।"
वैशाली और रोमेश दोनों साथ-साथ फ्लैट से बाहर निकले और फिर रोमेश ने अपनी मोटरसाइकिल सम्भाली , जबकि वैशाली आगे की तरफ बढ़ गई।
वहीं दूसरी और:
विजय ने घड़ी में समय देखा , वह कोई दस मिनट लेट था । पुलिस स्टेशन में हर काम रूटीन की तरह चल रहा था । इंस्पेक्टर विजय के आते ही पूरा थाना अलर्ट हो गया । उसने आफिस में बैठते ही जी डी तलब की । जी डी तुरंत उसकी मेज पर आ गई । अभी वह जी डी देख रहा था कि टेलीफोन घनघना उठा ।
"नमस्कार ।" उसने फोन पर कहा ,
"मैं गोरेगांव पुलिस स्टेशन से इंस्पेक्टर विजय बोल रहा हूँ ।"
"ओ सांई, यहाँ पहुंचो नी फौरन, संगीता अपार्टमेंट में मर्डर हो गया नी सांई, मेरे फ्रेंड जगाधरी का ।"
"आप कौन बोल रहे हैं ?"
"ओ सांई हम हीरालाल जेठानी बोलता जी , उसका पड़ोसी , फौरन आओ नी।"
"ठीक है, हम अभी पहुंचते हैं ।"
"इंस्पेक्टर विजय ने तुरन्त सब इंस्पेक्टर बलदेव को बुलाया ।
"तुमने संगीता अपार्टमेंट देखा है ।"
"ओ श्योर !" बलदेव ने कहा ,
"क्या हुआ ?"
"रवानगी दर्ज करो , हमें वहाँ एक कत्ल की तफ्तीश के लिए तुरन्त पहुंचना है ।"
बलदेव के अलावा चार सिपाहियों को साथ लेकर इंस्पेक्टर विजय घटना स्थल की ओर रवाना हो गया । संगीता अपार्टमेंट ईस्ट में था , फिर भी घटना स्थल पर पहुंचने में उन्हें दस मिनट से अधिक समय नहीं लगा ।
विजय के पहुंचने से पहले ही अपार्टमेंट के बाहर काफी भीड़ लग चुकी थी । इंस्पेक्टर विजय ने उन लोगों के पास एक सिपाही को छोड़ा और बाकी को लेकर अपार्टमेंट के तीसरे फ्लैट पर जा पहुँचा । इमारत में प्रविष्ट होते ही उसे पता चल चुका था कि वारदात कहाँ हुई है ।
"सांई मेरा मतलब हीरा लाल जेठानी ।"
फ्लैट के दरवाजे पर खड़े एक अधेड़ व्यक्ति ने विजय की तरफ लपकते हुए कहा । हीरालाल कुर्ता -पजामा पहने था , सुनहरी फ्रेम की ऐनक नाक पर झुक-सी रही थी और सिर पर मारवाड़ियों जैसी टोपी थी । तीसरे माले में चार फ्लैट थे ।
"क्या नाम बताया था ?"
"जगाधरी ।" हीरालाल बोला और फिर रूमाल से अपनी आँखें पोंछने लगा ,"मेरा पक्का दोस्त साहब जी , चल बसा ।"
"हूँ ।"
विजय ने फ्लैट का दरवाजा खोला और एक सिपाही को दरवाजे पर खड़े रहने का संकेत करके अन्दर दाखिल हो गया । दो बैडरूम और एक ड्राइंगरूम का फ्लैट था । फ्लैट में कोई नहीं था ।
"किधर ?" विजय ने हीरालाल से पूछा।
हीरालाल ने एक बेडरूम की ओर इशारा कर दिया । विजय बेडरूम की तरफ बढ़ा । उसने बेडरूम को पुश किया , दरवाजा खुलता चला गया। वह सोच रहा था , बेडरूम में बेड पड़ा होगा और लाश या तो बेड पर होगी या नीचे बिछे कालीन पर, किन्तु वहाँ का दृश्य कुछ और ही था ,
मृतक इस अन्दाज में बैठा था जैसे बिल्कुल किसी सस्पेंस मूवी का दृश्य हो । वह एक ऊँचे हत्थे वाली रिवाल्विंग चेयर पर विराजमान था ,
उसके माथे पर खून जमा हो गया था और चेहरे पर लोथड़े झूल रहे थे । नीचे तक खून फैला था । वह रेशमी गाउन पहने हुए था । मेज पर शतरंज की बिसात बिछी हुई थी और सफेद मोहरे वाले बादशाह को काले मोहरे ने मात दी हुई थी ।
तो क्या वह मरने से पहले शतरंज खेल रहा था ? बिसात पर भी खून टपका हुआ था ।
"सर रिवॉल्वर ।"
बलदेव की आवाज ने विजय का ध्यान भंग किया , बलदेव भी विजय के साथ-साथ कमरे में दाखिल हो गया था, अलबत्ता हीरा लाल ड्राइंगरूम में ही था । मेज के पीछे एक चेयर थी जिस पर मृतक विराजमान था , ठीक कुर्सी के पीछे हैण्डलूम के मोटे परदे झूल रहे थे, मेज की दूसरी ओर चार कुर्सियां थी, एक तरफ टेलीफोन रखा था , दो गिलास रखे थे, एक व्हिस्की की बोतल भी मेज पर रखी थी , इसके अलावा एक पेपर वेट, डायरेक्ट्री , ऊपर दो फाइलें । बस इतना ही सामान था मेज की टॉप पर ।
गोली ठीक ललाट के बीचों -बीच लगी थी । बलदेव ने जिधर रिवॉल्वर होने का इशारा किया था , विजय उधर ही मुड़ गया । कमरे के दरवाजे से कोई तीन फुट दूर कालीन पर रिवॉल्वर पड़ी थी । विजय ने रिवॉल्वर को रूमाल में लपेटकर बलदेव को थमा दिया ।
"फिंगरप्रिंट और फोटो डिपार्टमेंट को फोन करो ।"
बलदेव कमरे में रखे फोन की तरफ बढ़ा ।
"इधर नहीं बाहर से, ड्राइंगरूम में फोन की टेबल है, किसी चीज को छूना नहीं, दस्ताने पहन लो ।
विजय ने स्वयं भी दस्ताने लिए । दो सिपाही ड्राइंगरूम के अन्दर हीरालाल के दायें चुपचाप इस तरह खड़े थे, जैसे ऑफिसर का हुक्म मिलते ही उसे धर दबोचेंगे । विजय ने कमरे का निरीक्षण शुरू किया । इस कमरे में कोई खिड़की नहीं थी । ऊपर वेन्टीलेशन था , परन्तु वहीं एग्जास्ट लगा था । कमरे में आने-जाने का एकमात्र रास्ता वही दरवाजा था । जिससे हो कर विजय स्वयं अन्दर आया था । कुछ देर बाद विजय ड्राइंगरूम में आ गया ।
"तुम्हारा नाम हीरालाल है ?"
"हीरालाल जेठानी ।" हीरालाल अपने चश्मे का एंगल दुरुस्त करते हुए बोला।
"जेठानी ।"
"जी ।"
"तुम मृतक के पड़ोसी हो ।"
"बराबर वाला फ्लैट अपना ही है ।"
"पूरी बात बताओ ।" विजय एक कुर्सी पर बैठ गया ।
जारी रहेगा…….✍
Thank you very much priyaBahut hi acha update, Romesh ne kis adhar pr somu ko begunah mana ye janne ke liye agle update ka wait krna padega, aur to aur abhi ek case pura nahi huva to dusra ho gya.
Kya ye dusra khun Seth ji kr sakte hai, usne to apni maut ka natak kr diya hai!!
Aur update addhe me hi kyu chod diya, Puri bat to kr lene dete![]()