- 8,982
- 36,890
- 219
नमस्ते दोस्तों!
ये मेरी सबसे पहली कहानी थी जिसे मैंने Xossip पर शुरू किया था| वहाँ मुझे इस कहानी का बहुत ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, सभी रीडर्स ने इसे बहुत सरहाया था यहाँ तक की मुझे इसका दूसरा पार्ट भी लिखने को कहा गया था, पर कुछ कारणों से मैं उसे पूरा नहीं कर पाया....
इसबार ये कहानी मैं दुबारा शुरू कर रहा हूँ, क्योंकि ये मेरी पहली कहानी थी तो उस समय इस कहानी में काफी त्रुटियाँ रह गई थीं! अब आपको इस कहानी के बारे में कुछ ख़ास बातें बता दूँ, ये कहानी मेरे दिमाग की उपज नहीं है बल्कि ये कहानी मेरे जीवन का अटूट हिस्सा है| चूँकि ये मेरी आप बीती है तो कृपया कमेंट करते समय धैर्य रखें तथा शब्दों का सही चुनाव कर के कमेंट करें| मैं इस कहानी के प्रति बहुत संवेदनशील हूँ! इसलिए कृपया अपने सवालों को सोच समझ कर पूछें!
कहानी में आगे चल कर एक ऐसा मोड़ आएगा जहाँ से मेरी असली जिंदगी बहुत ज्यादा प्रभावित हुई थी और ठीक इसी जगह से कहानी में काल्पनिक बदलाव आएंगे| वो मोड़ कौन सा था ये आपको कहानी के अंत में पता लगेगा!
इस कहानी को मैंने INCEST की केटेगरी में इसलिए डाला है क्योंकि इसमें रिश्ते बने ही ऐसे थे| बाकी ये एक पूरी तरह से रोमांटिक कहानी है! ये कहानी पूरे तरीके से समाज के नियमों के खिलाफ जाती है इसलिए अपनी कुर्सी की पेटियाँ बाँध कर बैठिएगा!
इस कहानी के दो मुख्य किरदार हैं, मानु और भौजी| अब आप सब सोचेंगे की मैंने इस कहानी में फिर से 'मानु' नाम का चयन क्यों किया तो मैं आपको बता दूँ चूँकि ये मेरी अपनी आप बीती है इसलिए मैंने इसमें अपना नाम डाला है! ये कहानी मानु के नजरिये से लिखी गई है और कहानी में एक ऐसा मोड़ भी आएगा जब ये कहानी भौजी के द्वारा लिखी जायेगी| जब वो समय आएगा तब कहानी के टेक्स्ट का रंग बदल जायेगा, आप चिंता न करें मैं आपको खुद बता दूँगा जब भौजी लिखना शुरू करेगी|
मित्रों में कोशिश करूँगा की कहानी की अपडेट रोज दूँ पर मैं आपसे कोई वादा नहीं करता! कहानी पूरी अवश्य होगी और मुझे पूरा यक़ीन है की आपको बहुत पसंद भी आएगी!
Last edited: