![IMG-20210317-130510 IMG-20210317-130510](https://i.ibb.co/QrTTDCh/IMG-20210317-130510.jpg)
नमस्कार पाठकों और मित्रों
आप सब ने प्यार के बारे में सुना ही होगा। प्यार किसी के जीवन को खुशियों से भर देता है तो किसी का जीवन बरबाद कर देता है। प्यार में कोई अपने प्यार को दुआ देता है तो कोई प्यार को बद्दुआ देता है। कोई अपने प्यार के लिए दुनिया से टकरा जाता है तो कोई दुनिया से डरकर अपने प्यार को छोड़ देता है। किसी के लिए उनके प्यार जीवन भर की तपस्या है तो किसी के लिए प्यार महज एक खेल है। कुछ लोग दुनिया में ऐसे हैं जो प्यार को मजाक समझते हैं लोगों की भावनाओं के साथ खेलने में उनको मजा आता है। उनके लिए प्यार अपनी जिस्म की भूख मिटाने का एक आसान साधन जो वो किसी लड़के या लड़की को प्यार का झाँसा देकर, कसमें वादें करके अपनी इच्छा पूरी करते हैं।
ये कहानी भी प्यार और धोखे पर आधारित है। कहानी ज्यादा लंबी नहीं होगी, लेकिन जितनी भी होगी उतने में ही मैं कोशिश करूँगी की पाठकों को भरपूर आनन्द मिले।
तो पाठकों पहले भाग की प्रतीक्षा कीजिए और साथ बने रहिए।
Last edited: