- 2,977
- 2,865
- 159
बचपन से सुना था कि सेंटा आएगा
और तौहफे लाएगा,
तो बचपन से ऐसा कोई साल गुजरा नहीं जब जिंगल बेल मैंने गाया नहीं,
मगर सेंटा कभी आया नहीं।
हालांकि मांगने की आदत वहीं से पड गई,
और वक्त के साथ कनीज़ की मांग भी बढ गई।
जो 'किसमी बार' से खुश हो जाती थी,
वो अब आडी कार मांगने लगी.
हर ईंट पर 'खुद' का नाम लिखा हो ऐसी दीवार मांगने लगी।
हसरतें पूरी हुई, पर आरजू़ बढने लगी,
नसीब को 'कुरेदने' की जुस्तजू़ बढने लगी।
फिर पिछले साल 'अलग' कुछ हुआ,
सेंटा आया और तोहफे भी लाया!
एक ऐसा तोहफा जो मैंने मांगा तो नहीं था मगर चाहा जरूर था।
उसे पाकर लगा यूं कि जैसे सालों की 'शिद्दत' वसूल हो गई,
पिछले साल मेरी हर 'दुआ' कुबूल हो गई।
पिछले साल मुझे क्रिसमस पर 'तुम' मिल गई,
इसलिए इस बार मैंने सेंटा से कुछ नहीं मांगा
और तौहफे लाएगा,
तो बचपन से ऐसा कोई साल गुजरा नहीं जब जिंगल बेल मैंने गाया नहीं,
मगर सेंटा कभी आया नहीं।
हालांकि मांगने की आदत वहीं से पड गई,
और वक्त के साथ कनीज़ की मांग भी बढ गई।
जो 'किसमी बार' से खुश हो जाती थी,
वो अब आडी कार मांगने लगी.
हर ईंट पर 'खुद' का नाम लिखा हो ऐसी दीवार मांगने लगी।
हसरतें पूरी हुई, पर आरजू़ बढने लगी,
नसीब को 'कुरेदने' की जुस्तजू़ बढने लगी।
फिर पिछले साल 'अलग' कुछ हुआ,
सेंटा आया और तोहफे भी लाया!
एक ऐसा तोहफा जो मैंने मांगा तो नहीं था मगर चाहा जरूर था।
उसे पाकर लगा यूं कि जैसे सालों की 'शिद्दत' वसूल हो गई,
पिछले साल मेरी हर 'दुआ' कुबूल हो गई।
पिछले साल मुझे क्रिसमस पर 'तुम' मिल गई,
इसलिए इस बार मैंने सेंटा से कुछ नहीं मांगा
Last edited: