हम उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर बस्ती के रहने वाले है, हमारा शहर एक आम छोटे शहर की तरह था न बहुत उन्नत न बहुत पिछड़ा। और हां एक और बात ये जो ऊपर उम्र लिखी है न वो इसलिए है क्योंकि गांव वगैरह में काफी कम उम्र में ही शादी हो जाती थी। जब मेरी मां की शादी हुई वो 18 साल की थी और पापा 20 के, मां 19 की थी जब मैं पैदा हुई। पापा और चाचा मिल कर एक कपड़ो की दुकान चलाते थे जो काफी अच्छी चलती थी। हमारी खेती भी थी जो सब लोग मिल कर देख लेते थे। खेती में इसलिए और भी आसानी होती थी क्योंकि मां और चाची दोनो का संबंध गांव से था सो वो लोग काफी हद तक खेती के विषय में सब कुछ जानती थी।
मेरी शादी को कुछ ४ साल हो चुके है खैर ये कहानी या यूं कहे की ये घटना मेरे भाई के साथ हुई थी सो आगे की कहानी रवि की जबानी जो की उसने मुझे बताई थी और फिर मैं भी हो गई उसमें शामिल।
मेरी शादी को कुछ ४ साल हो चुके है खैर ये कहानी या यूं कहे की ये घटना मेरे भाई के साथ हुई थी सो आगे की कहानी रवि की जबानी जो की उसने मुझे बताई थी और फिर मैं भी हो गई उसमें शामिल।
Last edited: