• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Adultery तेरे प्यार मे.... (Completed)

Thakur

असला हम भी रखते है पहलवान 😼
Prime
3,253
6,781
159
#1

“तेज और तेज ” घोड़ो की पीठ पर चाबुक मारते हुए कोचवान के जबड़े भींचे हुए था. नवम्बर की पड़ती ठण्ड में बेशक उसने कम्बल ओढा हुआ था पर उसकी बढ़ी धडकने , माथे से टपकता पसीना बता रहा था की कोचवान घबराया हुआ था . चांदनी रात में धुंध से लिपटा हसीं चांद बेहद खूबसूरत लग रहा था . जंगल के बीच से होते हुए घोड़ागाड़ी अपनी रफ़्तार से दौड़े जा रही थी . लालटेन की रौशनी में कोचवान बार बार पीछे मुड कर देख रहा था .



“न जाने कब ख़त्म होगा ये सफ़र ” कोचवान ने अपने आप से कहा . ऐसा नहीं था की इस रस्ते से वो पहले कभी नहीं गुजरा था हफ्ते में दो बार तो वो इसी रस्ते से शहर की दुरी तय करता था पर आज से पहले वो हमेशा दिन ढलने तक ही गाँव पहुँच जाता था , आज उसे देर, थोड़ी देर हो गयी थी .

असमान में चमकता चाँद और धुंध दो प्रेमियों की तरह आँख मिचोली खेल रहे थे . कोई कवी शायर होता तो उस रात और चाँद को देख कर न जाने क्या लिख देता .कोचवान ने सरसरी नजर उस बड़े से बरगद पर डाली जो इतना ऊँचा था की उसका छोर दिन में भी दिखाई नहीं देता था .

“बस थोड़ी देर की बात और है ” कहते हुए उसने फिर से घोड़ो की पीठ पर चाबुक मारी. पर तभी घोड़ो ने जैसे बगावत कर दी . कोचवान को झटका सा लगा गाड़ी अचानक रुकने पर. उसने फिर से चाबुक मार कर घोड़ो को आगे बढ़ाना चाहा पर हालात जस के तस.

“अब तुमको क्या हुआ ” कोचवान ने झुंझलाते हुए कहा . उसने लालटेन की रौशनी थोड़ी और तेज की तो मालूम हुआ की सामने सड़क पर एक पेड़ का लट्ठा पड़ा था .

“क्या मुसीबत है ” कहते हुए कोचवान घोड़ागाड़ी से निचे उतरा और लट्ठे को परे सरकाने लगा. सर्दी के मौसम में ठण्ड से कापते उसके हाथ पूरा जोर लगा कर लट्ठे को इतना सरका देना चाहते थे की गाड़ी आगे निकल सके. उफनती सांसो को सँभालते हुए कोचवान ने अपनी पीठ लट्ठे पर ही टिका दी.

“आगे से चाहे कुछ भी हो जाये, पैसो के लालच में देर नहीं करूँगा ” अपने आप से बाते करते हुए उसने घोड़ो की लगाम पकड़ी और उन्हें लट्ठे से पार करवाने लगा. वो गाड़ी पर चढ़ ही रहा था की एक आवाज ने उसका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.

“सियार ” उसके होंठो बुदबुदाये . वो तुरंत ही गाड़ी पर चढ़ा और एक बार फिर से घोड़े पूरी शक्ति से दौड़ने लगे.

“जरा तेज तेज चला साइकिल को ” मैंने अपने दोस्त मंगू की पीठ पर धौल जमाते हुए कहा.

मंगू- और क्या इसे जहाज बना दू, एक तो वैसे ही ठण्ड के मारे सब कुछ जमा हुआ है ऊपर से तुमने ये जंगल वाला रास्ता ले लिया.

मैं- यार तुम लोग जंगल के नाम से इतना घबराते क्यों हो , ये कोई पहली बार ही तो नहीं है की हम इस रस्ते से गुजर रहे है . और फिर ये तेरी ही तो जिद थी न की दो चार पूरी ठूंसनी है

मंगू- वो तो स्वाद स्वाद में थोड़ी ज्यादा हो गयी भाई पर आज देर भी कुछ ज्यादा ही हो गयी .

मैं- इसीलिए तो जंगल का रास्ता लिया है घूम कर सड़क से आते तो और देर होती

दरसल मैं और मंगू एक न्योते पर थे .

इधर कोचवान सियारों की हद से आगे निकल आया था पर उसके जी को चैन नहीं था . होता भी तो कैसे पेड़ो के बीच से उस चमकती आभा ने उसका रस्ता रोक दिया था . कोचवान अपनी मंजिल भूल कर बस उस रौशनी को देख रहा था जो चांदनी में मिल कर सिंदूरी सी हो गयी थी .



“इतनी रात को जंगल में आग, देखता हूँ क्या मालूम कोई राही हो. अपनी तरफ का हुआ तो ले चलूँगा साथ ” कोचवान ने नेक नियत से कहा और उस आग की तरफ चल दिया. अलाव के पास जाने पर कोचवान ने देखा की वहां पर कोई नहीं था

“कोई है ” कोचवान ने आवाज दी .

“कोई है , ” उसने फिर पुकारा पर जंगल में ख़ामोशी थी .

“क्या पता कोई पहले रुका हो और जाने से पहले अलाव बुझाना भूल गया हो ” उसने अपने आप से कहा और वापिस मुड़ने लगा की तभी एक मधुर आवाज ने उसका ध्यान खींच लिया . वो कुछ गुनगुनाने की आवाज थी . हलकी हलकी सी वो आवाज कोचवान के सीने में उतरने लगी थी .

“ये जंगली लोग भी न इतनी रात को भी चैन नहीं मिलता इनको बताओ ये भी कोई समय हुआ गाने का ” उसने अपने आप से कहा और घोड़ागाड़ी की तरफ बढ़ने लगा. एक बार फिर से गुनगुनाने की आवाज आने लगी पर इस बार वो आवाज कोचवान के बिलकुल पास से आई थी . इतना पास से की उसे न चाहते हुए भी पीछे मुड कर देखना पड़ा. और जब उसने पीछे मुड कर देखा तो वो देखता ही रह गया . उसकी आँखे बाहर आने को बेताब सी हो गयी .

चांदनी रात में खौफ के मारे कोचवान थर थर कांप रहा था . उसकी धोती मूत से सनी हुई थी . वो चीखना चाहता था , जोर जोर से कुछ कहना चाहता था पर उसकी आवाज जैसे गले में कैद होकर ही रह गयी थी .

“मंगू, साइकिल रोक जरा, ” मैंने कहा

मंगू- अब तो सीधा घर ही रुकेगी ये

मैं- रोक यार मुताई लगी है

मंगू ने साइकिल रोकी मैं वही खड़ा होकर मूतने लगा. की अचानक से मेरे कानो में हिनहिनाने की आवाजे पड़ी.

मैं- मंगू, घोड़ो की आवाज आ रही है

मंगू- जंगल में जानवर की आवाज नहीं आएगी तो क्या किसी बैंड बाजे की आवाज आएगी .

मैं- देखते है जरा

मंगू- न भाई , मैं सीधा रास्ता नहीं छोड़ने वाला वैसे भी देर बहुत हो रही है .

मैं- अरे आ न जब देखो फट्टू बना रहता है .

मंगू ने साइकिल को वही पर खड़ा किया और हम दोनों उस तरफ चल दिए जहाँ से वो आवाज आ रही थी . हम जब गाड़ी के पास पहुचे तो एक पल को तो हम भी घबरा से ही गए. सड़क के बीचो बीच घोड़ागाड़ी खड़ी थी . पर कोचवान नहीं

तभी मंगू ने उस जलते अलाव की तरफ इशारा किया

मैं- लगता है कोचवान उधर है , इतनी सर्दी में भी इसको घर जाने की जगह जंगल में बैठ कर दारू पीनी है.

मंगू- माँ चुदाये , अपने को क्या मतलब भाई वैसे ही देर हो रही है चल चलते है

मैं- हाँ तूने सही कहा अपने को क्या मतलब

मैं और मंगू साइकिल की तरफ जाने को मुड़े ही थे की ठीक तभी पीछे से कोई भागते हुए आया और मंगू से लिपट गया .


“आईईईईईईईईईईईइ ”जंगल में मंगू की चीख गूँज पड़ी.............
Finally is kahani ka muhurat aaj nikal he aaya :reading:
 

Thakur

असला हम भी रखते है पहलवान 😼
Prime
3,253
6,781
159
#2

मंगू इतनी जोर से चीखा था की एक पल के लिए मेरी भी फट गयी . मैंने तुरंत उस आदमी को मंगू के ऊपर से हटाया तो मालूम हुआ की वो हमारे गाँव का ही हरिया कोचवान था .

“रे बहनचोद हरिया , गांड ही मार ली थी तूने तो मेरी ” अपनी सांसो को दुरुस्त करते हुए मंगू ने हरिया को गाली दी .

पर हरिया को कोई फर्क नहीं पड़ा. वो अपने हाथो से हमें इशारा कर रहा था .

मैं- हरिया क्या चुतियापा मचाये हुए है तू मुह से बोल कुछ

पर कोचवान अपने हाथो को हिला हिला कर अजीबो गरीब इशारे कर रहा था . तभी मेरी नजर हरिया उंगलियों पर पड़ी जो टूट कर विपरीत दिशाओ में घूमी हुई थी ,अब मेरी गांड फटी . कुछ तो हुआ था कोचवान के साथ जो वो हमें समझाने की कोशिश कर रहा था .

“बैठ ” मैंने उसे शांत करने की कोशिश की , उसकी घबराहट कम होती तभी तो वो कुछ बताता हमें.

मंगू- भाई इसका शरीर पीला पड़ता जा रहा है

मैं- मंगू इसे तुरंत वैध जी के पास ले जाते है

मंगू- हाँ भाई

मैंने और मंगू ने हरिया को गाड़ी में पटका . अपनी साइकिल लादी और करीब आधे घंटे बाद उसे गाँव में ले आये. रात आधी से ज्यादा बीत चुकी थी पर हमें भला कहाँ चैन मिलता . ये कोचवान जो पल्ले पड़ गया था .

“बैध जी बैध जी ” मंगू गला फाड़े चिल्ला रहा था पर मजाल क्या उस रात कोई अपने गरम बिस्तरों से उठ कर दरवाजा खोल दे. जब कई देर तक इंतज़ार करने के बाद भी बैध का दरवाजा नहीं खुला तो मैंने एक पत्थर उठा कर उसकी खिड़की पर दे मारा .

“कौन है कौन है ” चिल्लाते हुए बैध ने दरवाजा खोला .

“तुम , तुम दोनों इस वक्त यहाँ पर क्या कर रहे हो और मेरी खिड़की का कांच क्यों तोडा तुमने, क्या चोरी करने आये हो .” बैध ने अपना चस्मा पकड़ते हुए कहा

मैं- आँखों को खोल कर देखो बैध जी

बैध ने चश्मा लगाया और मुझे देखते हुए बोला- अरे बेटा तुम इतनी रात को , सब राजी तो है न

तब तक मंगू हरिया को उतार कर ला चूका था .

मैं- ये हमें जंगल में मिला.

जल्दी ही हम वैध जी के घर में वैध को हरिया की पड़ताल करते हुए देख रहे थे .

मैं- मार पीट के निशान है क्या

वैध- नहीं बिलकुल नहीं

मैं- तो इसकी उंगलिया कैसे मुड़ी और ये बोल क्यों नहीं पा रहा

वैध- जीभ तालू से चिपक गयी है .

मैं- हुआ क्या है इसे

वैध- समझ नही आ रहा

मंगू- तो क्या घंटा के बैध हो तुम

वैध- कुंवर, तुम्हारी वजह से मैं इसे बर्दाश्त कर रहा हूँ वर्ना इसके चूतडो पर लात मारके भगा देता इसे.

मैं- माफ़ करो वैध जी, इसे भी हरिया की फ़िक्र है इसलिए ऐसा बोल गया . पर वैध जी आप तो हर बीमारी के ज्ञाता हो , न जाने कितने लोगो की बीमारी ठीक की है आपने , आप ही इसका मर्म नहीं पकड़ पा रहे तो क्या होगा इसका.

वैध - फ़िलहाल इसे कुछ औषधि दे देता हूँ किसी तरह रात कट जाये फिर सुबह देखते है



मंगू- चल भाई घर चलते है

मैं- इस घोडा गाड़ी का क्या करे , हरिया के घर इस समय छोड़ेंगे तो उसके परिवार को बताना पड़ेगा वो लोग परेशां हो जायेंगे

मंगू- परेशां तो कल भी हो जाना ही है

मैं- कम से कम रात को तो चैन से सो लेंगे.

घोड़ो की व्यवस्था करने के बाद मैंने मंगू को उसके घर छोड़ा और फिर दबे पाँव अपने चोबारे में घुस ही रहा था की .....

“आ गए बरखुरदार ”

मैंने पलट कर देखा भाभी खड़ी थी .

मैं- आप सोये नहीं अभी तक .

भाभी- जिस घर के लड़के देर रात तक घर से बाहर रहे वहां पर जिम्मेदार लोगो को भला नींद कैसे आ सकती है

मैं- क्या भाभी आप भी

भाभी- इतनी रात तक बाहर रहना ठीक नहीं है , रातो को दो तरह के लोग ही बाहर घूमते है एक तो चोर दूसरा आशिक

मैं- यकीन मानिये भाभी , मैं उन दोनों में से कोई भी नहीं हूँ . सो जाइये रात बहुत हुई. कोई आपको ऐसे जागते देखेगा तो हैरान होगा.

भाभी- अच्छा जी, रातो को बाहर घुमो तुम और हैरानी हमसे वाह जी वाह

मैं बस मुस्कुरा दिया और चोबारे में घुस गया . गर्म लिहाफ ओढ़े हुए मैं बस हरिया कोचवान के बारे में सोचता रहा .



सुबह जब आँख खुली तो सर में हल्का हल्का दर्द था , निचे आया तो देखा की भैया कुर्सी पर बैठे थे . मैंने उनको परनाम किया और हाथ मुह धोने लगा .

भैया- कुंवर तुमसे कुछ बात करनी थी

मैं - जी भैया

भैया- हमने तुमसे कहा था की छोटी मोटी जिमीदारिया निभाना सीखो . कल तुम फिर से न जाने कहाँ गायब थे , चाची के खेत बिना पानी के रह गए. तुमसे कहा था की वो काम तुमको करना है . फसल बर्बाद होगी तो नुकसान होगा.

मैं- भैया, आज रात पानी दे दूंगा आइन्दा से आपको शिकायत नहीं होगी.

तभी भाभी चाय के कप लिए हुए हमारी तरफ आई

भाभी- मजदूरो को क्यों नहीं भेज देते , वैसे भी मजदुर खेतो पर काम करते तो हैं

भैया- तुम्हारे लाड ने ही इसे इतना बिगाड़ दिया है की ये हमारी भी नहीं सुनता. इसे भी अपनी जमीन से उतना ही प्यार होना चाहिए जितना हमें है . माना की ये सब इसका ही है पर हमारा ये मानना है की पसीने का दाम चुकाए बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता .

मैंने भाभी के हाथ से चाय का कप लिया और घूँट भरी. कड़क ठंडी की सुबह में गजब करार आ गया . भाभी मेरी तरफ देख कर मुस्कुरा पड़ी.

हम बात कर ही रहे थे की तभी वैध जी का आना हुआ

वैध- मुझे तुमसे कुछ जरुरी बात करनी है

मैं- कहिये

वैध- तुमसे नहीं कुंवर, बड़े साहब से .


सुबह सुबह मेरा दिमाग घूम गया कायदे से वैध को मुझे हरिया के बारे में बताना चाहिए था पर वो भैया से कोई बात करने आया था . उत्सुकता से मैंने अपने कान लगा दिए पर भैया उसे लेकर घर से बाहर चले गए. मैं उनके पीछे पीछे दरवाजे पर पहुंचा ही था की तभी धाड़ से मैं टकरा गया . “हाय राम ” दर्द से मैं बोला . अपने आप को सँभालते हुए मैं जब तक उठा वो दोनों भैया की गाड़ी में बैठ कर जा चुके थे ... पर कहाँ ...........
Finally kisi to story me bhaiya ka role sahi dikhaya he sarkar ne (kya pata aage kya kare)
 

kamdev99008

FoX - Federation of Xossipians
9,707
37,388
219
परंतु मित्र मैक्सिको तो ड्रग्स कार्टेल की समान्तर दुनिया है 😨💀😱😨..
भारत में भी बहुत से प्रदेश ईव न राजस्थान, गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़ हिमाचल जम्मू कश्मीर मे अभी भी बहुत से क्षेत्रों में गाँव का सुख व्याप्त है और कोविद के बाद तो बहुत कम. मे अपनों के साथ गुजारा कैसे होता है सब कुछ समझा मेहसूस करा मनुष्य को धरातल पर ला खड़ा किया है 😍..
खैर पता नहीं ये सब अब आने वाले समय में हो पाएगा कि या नहीं....
मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.... 😍
mexico alag country hai......... aur new mexico ek state hai usa ka california, texas aur mexico ke sath juda hua.....
india ban chuka hai bharat.......ab purn roop se......... infrastructure development ke nam par gaon, shahar bante ja rahe hain, puri tarah se......
na wo diye ki roshni, na kachche raste aur na bailgadi aur ghode-taange.........
sab kuchh dikhawa, ek chhalawa, jiske peechhe sarkarein hi nahin unse jyada public paagal hai

dam ghutne laga hai ab is vikas ko dekhkar......
 

Riky007

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां...
19,307
40,005
259
25 को यानि परसों मेरी शादी को 19 वर्ष हो जाएंगे...... प्यार तो जैसा भी है :D......... लेकिन परिवार सिर्फ उनकी वजह से ही बरकरार है। वरना, मैं तो अपनी माँ के साथ भी एक दिन नहीं काट सकता, चाचाओं, भाइयों, उनकी पत्नियों की तो बात ही छोड़ दो............ इन सभी से मुझे नफरत है, लेकिन उन्हें प्यार है.... मेरे बच्चे भी अपनी दादी और चाचा-चाची से बहुत लगाव रखते हैं।
आप दोनो के बीच हम भी हैं

6 साला वाले।
 

Thakur

असला हम भी रखते है पहलवान 😼
Prime
3,253
6,781
159
#3

“हाय रे , तोड़ दी मेरी कमरिया आज तो ऊपर से देखो नालायक कैसे खड़ा है , मुझे तो उठा जरा ” चाची ने कराहते हुए कहा तो मेरा ध्यान गया की मैं चाची से टकरा गया था . चाची का लहंगा घुटनों तक उठ गया था जिस से सुबह की रौशनी में उनकी दुधिया जांघे चमक उठी थी . पांवो में पिंडियो पर मोटे चांदी के कड़े क्या खूब सज रहे थे . मैंने देखा की चाची के सीने से शाल हट गया था तंग चोली में से बाहर निकलने को बेताब चाची की चुचियो पर मेरी नजर पड़ी तो उठ नहीं पायी.

“रे हरामखोर मैं इधर पड़ी हूँ और तुझे परवाह ही नहीं है एक बार मुझे खड़ी कर जरा हाय रे मेरी कमर . हाथ दे जरा ” चाची ने फिर से कहा तो मैं होश में आया .

मैंने सहारा देकर चाची को खड़ी किया चाची ने एक धौल मेरी पीठ पर मारी .

चाची- जब देखो अफरा तफरी में रहता है , किसी दिन एक आधे की जान जरुर लेगा तू

मैं- चाची तुम को तो देख लेना चाहिए था न

चाची- हाँ गलती तो मेरी ही हैं न .

मैं- मेरी प्यारी चाची , तुम्हारी गलती कैसे हो सकती है . मैं आगे से ध्यान रखूँगा अभी गुस्सा न करो. इतने खूबसूरत चेहरे पर गुस्से की लाली अच्छी नहीं लगती .

मैंने चाची को मस्का मारा तो चाची हंस पड़ी .

चाची- बाते बनाना कोई तुझसे सीखे . दो दिन से कहा गायब था तू .

मैं- बस यूँ ही

चाची- कोई न बच्चू ये दिन है तेरे

मैं- चाची मैं बाद में मिलता हूँ आपसे

मैं सीधा मंगू के घर गया और दरवाजे पर ही उसकी बहन चंपा मिल गयी .

मैं- मंगू कहा है

चंपा- जब देखो मंगू, मंगू करते रहते हो इस घर में और कोई भी रहता है

मैं- तुझसे कितनी बार कहा है की मेरे साथ ये बाते मत किया कर .

चंपा- तो कैसी बाते करू तुम ही बताओ फिर.

मैं- चंपा. मंगू कहा है

चंपा- अन्दर है मिल लो

मैं सीधा मंगू के कमरे में गया पर वो वहां नहीं था मैं पलट ही रहा था की तभी चंपा आकर मुझसे लिपट गयी. तो ये इसकी चाल थी मंगू घर पर था ही नहीं . मैंने झटके से उसे दूर किया

मैं- चंपा हम दोनों को अपनी अपनी हदों में रहना चाहिए. आखिर तू समझती क्यों नहीं .

चंपा- आधा गाँव मेरी जवानी पर फ़िदा है पर मैं तुझ पर फ़िदा हूँ और तू है की मेरी तरफ देखता भी नहीं . ये मेरे रसीले होंठ तड़प रहे है की कब तू इनका रस निचोड़ ले. ये मेरा हुस्न बेताब है तेरे आगोश में पिघलने को .

मैं- खुद पर काबू रख , थोड़े दिन में तेरा ब्याह हो ही जायेगा फिर अपने पति को जी भर कर इस जवानी का रस पिलाना

चंपा- तू बस एक बार कह अभी तुझे अपना पति मान कर सब कुछ अर्पण कर दूंगी.

चंपा मेरे पास आई और मेरे गालो को चूम लिया .

मैं- तू समझती क्यों नहीं . मंगू भाई जैसा है मेरा. मैं तुझे हमेशा पवित्र नजरो से देखता हूँ . तेरे साथ सोकर मंगू की पीठ में छुरा मारा तो दोस्ती बदनाम होगी. मैं तेरी बहुत इज्जत करता हूँ चंपा क्योंकि तेरा मन साफ़ है पर तू मुझे मजबूर मत कर .

चंपा- और मेरे मन का क्या . इस दिल का क्या कसूर है जो ये तेरे लिए ही पागल है .

मैं-दिल तो पागल ही होता है .तू तो पागल मत बन . जल्दी ही तेरा ब्याह होगा , हंसी-खुशी तेरी डोली उठेगी. एक बार तेरा घर बस जायेगा तो फिर ये सब बेमानी तेरा पति तुझे इतना सुख देगा की तू सुख की बारिश में भीग जाएगी. मैं जानता हूँ की तेरे मन में ये हवस नहीं है वर्ना गाँव में और भी लड़के है . इसलिए ही तेरा इतना मान है मुझे .

मैंने चंपा के माथे को चूमा और उसे गले से लगा लिया.

मैं- अब तो बता दे कहा है मंगू

चंपा- खेत में गया है माँ बाबा संग.

खेत में जाने से पहले मैं वैध जी के घर गया हरिया को देखने . उसकी हालत में कोई खास सुधार नहीं था , बदन पीला पड़ा था जिससे की खून की कमी हो गई हो उसे. बार बार गर्दन को झटक रहा था , हाथो से अजीब अजीब इशारे कर रहा था .मैंने हरिया के परिवार वालो को देखा जो बस रोये जा रहे थे उसकी हालत को देख कर.

मैं- वैध जी क्या लगता है आपको

वैध- शहर में बड़े डॉक्टर को दिखाना चाहिए , खून की कमी लगातार हो रही है , आँखे तक पीली पड़ गयी है.

मैं- तो देर किस बात की ले चलते है इसे शहर

वैध- इसके परिवार के पास इतने पैसे नहीं है

मैं- तो क्या पैसो के पीछे इसे मरने देंगे. आप इसे लेकर अभी के अभी शहर पहुँचिये . मैं पैसे लेकर आता हूँ .

मैंने घर जाकर भाभी को बताया की हरिया को एडमिट करवाना है और पैसे चाहिए . भाभी ने तुरंत मेरी मदद की. शाम तक मैं और मंगू शहर के हॉस्पिटल में पहुँच गए. मालूम हुआ की हरिया को खून चढ़ाया गया है . बुखार भी थोडा काबू में है . पर बड़े डॉक्टर भी बता नहीं पा रहे थे की उसे हुआ क्या है .

चाय की टापरी पर बैठे हुए मैं गहरी सोच में डूबा था .

मैं- यार मंगू, जंगल में क्या हुआ इसके साथ . अगर किसी ने लूट खसूट की होती तो घोड़े भी ले जाता . बहनचोद मामला समझ नहीं आ रहा .

मंगू- भूत-प्रेत देख लिया हो हरिया ने शायद

मैं मंगू की बात को झुठला नहीं सकता था बचपन से हम सुनते आये थे की जंगल में ये है वो है एक तय समय के बाद गाँव वाले जंगल की तरफ रुख करते भी नहीं थे.

मंगू- देख भाई, अपन इसके लिए जितना कर रहे है कोई नहीं करता. ये तो इसकी किस्मत थी की हम को मिला ये वर्ना क्या मालूम इसकी लाश ही मिलती

मैं- यही तो बात है की ये हम को मिला मंगू. अब इसको बचाने की जिम्मेदारी अपनी है

तभी मुझे जिम्मेदारी से याद आया की आज रात चाची के साथ खेतो पर जाना है

मैं- मंगू साइकिल उठा , अभी वापिस चलना होगा हमें

मैं हरिया की पत्नी से मिलकर आया उसे आश्वश्त किया की हम आते रहेंगे उसे कुछ पैसे दिए और फिर सांझ ढलते गाँव के लिए चल पड़े. गाँव हमारा कोई बारह कोस पड़ता है शहर से. और सर्दी के मौसम में अँधेरा तो पूछो ही मत कब हो जाता है फिर भी हम दोनों चल दिए.


सीटी बजाते हुए, गाने गाते हुए हम अपनी मस्ती में चले जा रहे थे पर हमें कहाँ मालूम था की मंजिल कितनी दूर है ............
Idhar bhi nigahe Chachi pe hai :pepeez:
Lekin Champa ko itna maturely handle kiya he , lagta he ye wale character ke khopdi me bheja he lund nahi :hspin
 

Tiger 786

Well-Known Member
6,234
22,627
173
25 को यानि परसों मेरी शादी को 19 वर्ष हो जाएंगे...... प्यार तो जैसा भी है :D......... लेकिन परिवार सिर्फ उनकी वजह से ही बरकरार है। वरना, मैं तो अपनी माँ के साथ भी एक दिन नहीं काट सकता, चाचाओं, भाइयों, उनकी पत्नियों की तो बात ही छोड़ दो............ इन सभी से मुझे नफरत है, लेकिन उन्हें प्यार है.... मेरे बच्चे भी अपनी दादी और चाचा-चाची से बहुत लगाव रखते हैं।
Bhai mai apko shukrwar ki hi congrats karuga.baki advance mai happy anniversary 🌹🌹🌹🌹🌹
 
Top