रमा ने कुछ राज और खोले जो कि फिर से आधे अधूरे ही रहे,
.
सबसे बड़ा राज ये खुला, कविता और रमा का सम्बन्ध राय साहेब से नहीं चाचा जी के साथ था..
रमा के अनुसार उनके सम्बन्ध गांव की ज्यादातर महिलाओं के साथ थे,
.
रमा ने गांव छोड़ा क्यूंकि उसके जीने की वजह को छीन लिया भगवान ने,
रमा ने कहा अभिमन्यु उसकी बेटी की लाश को लाया ,
कबीर ने पूछा अपने भाई से आखिर क्या हुआ था तो भाई का जवाब था कि वो भी तो कविता की लाश लाया था.. पर प्वाइंट ये है आखिर उसने यानी अभिमन्यु ने गद्दियां क्यों फेंकी थी.. जबकि कोई भी गुनेहगार एसा जरूर करेगा किसी अपने को बचाने के लिए, जरूर ये कार्य सूरजभान के द्वारा किया गया होगा.. या फिर चाचा जी के द्वारा ,
सही पड़ा आपने , रमा की बेटी के साथ जबरजस्ती करने वाला कोई और नहीं बल्कि चाचा जरनैल हो सकते हैं , इसी के कारण समाज में ना सही, पारिवारिक
इज्जत के लिए राय साहेब ने उन्हें सजा के तौर पर गांव से दूर भेज दिया हो.
.
बहुत सुंदर अपडेट,
प्रतीक्षा अगले भाग की