फौजी भाई बार बार कहते हैं स्टोरी में कोई सस्पेंस नहीं है । इतने अपडेट्स के बाद भी गुत्थी किसी के पल्ले नहीं पड़ रही है..अब इससे अधिक क्या सस्पेंस होगा !
मुझे आश्चर्य हुआ था कि भाभी और निशा एक दूसरे से पहले से ही परिचित थी । इसका मतलब भाभी को निशा की कहानी भी पता होना चाहिए ।
निशा के बारे में मुकम्मल जानकारी.... ठाकुर साहब और चम्पा के बीच अवैध सम्बन्धों की जानकारी.... त्रिदेव फ्रैंड की भी जानकारी । न जाने और कितने राज अपने सीने में छुपा रखे है भाभी जी ने !
आदमखोर की पहेली - कोई स्पेस से नहीं टपक पड़ा है ये । है तो इंसान ही । ठाकुर साहब , अभिमानु और वैद्य जी तीन ऐसे लोग हैं जिनके बारे में शक किया जा सकता है । अभिमानु का चरित्र तो वैसे अब तक सबसे बढ़िया ही लगा मुझे लेकिन अचानक से उसकी शारीरिक शक्तियों में इजाफा होना संदेह पैदा कर दिया है । ठाकुर साहब तो सर्व गुण संपन्न हैं ही ।
बाकी बचा वैद्य । अपने घर से जब तब गायब हो जाना.... उसकी चरित्रहीन बहु कविता की हत्या.... आदमखोर द्वारा शिकार सभी लोगों का उसका ना समझ आने वाला इलाज करना । सस्पेक्ट तो है यह व्यक्ति ।
वैद्य के घर में अर्धरात्रि में किसी महिला ने प्रवेश किया । सरला हो ही नहीं सकती क्योंकि अभी तक वो अभिसार सुख से तृप्त गहरी नींद में सो रही होगी ।
चाची और भाभी भी नहीं हो सकती क्योंकि दोनों एक ही कमरे में सोने की तैयारी कर रही थी ।
अन्य महिलाओं में निशा , रमा और चम्पा ही बची । और रूडा की सुपुत्री ।
बहुत ही खूबसूरत अपडेट फौजी भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग एंड ब्रिलिएंट
एंड हॉट ( कबीर और सरला का सेक्सुअल एक्टिविटी वास्तव में उत्तेजक था )