Update - 35
.रचना - शीट तुम वहा क्या कर रहे हो , निकलो वहा से वर्ना लेने के देने पड़ जाएंगे।
तभी रचना की चीख पूरे कमरे में गूंज जाती है।
अब आगे
एक रूम में एक लड़का दाखिल होता है और डरते हुए बोलता है ,"सर हमे रचना मैम की कोई ख़बर नही है, और हमारे जितने भी आदमी रचना के पास थे वो सभी गायब है"
रोहित - रचना को कुछ नही होगा , क्युकी खलीफा चाह कर भी कुछ नही कर सकता वो मजबूर है।
रोहित - तैयारी हो गई पूरी।
लड़का - yes सर
**************
खलिफा - तुम झक मार रही थी एक लड़की ने अपनी सारी की सारी बिजनेस कागज़ अपने नाम कर दी और तुम झक ही मारती रह गई।
जूली - सर मुझे क्या पता था, आपने ही तो कांट्रैक्ट दिया था इसे इसका तो काम यही थी, अब अगर उस टाइम पर अचानक से रचना से ये हो गया तो मैं क्या करू सर।
तभी खलीफा खड़ा होता है तो उसे किसी का फोन आता है तो वो निकल जाता है।
**************
इधर एक टापू पर एक हवाई जहाज लैंड होता है, जिसके लैंड होने के बाद वहा पर एक बहुत बड़ा ब्लास्ट होता है जिससे टापू पर मौजूद सभी आदमी डर जाते है।
जॉन - लियो हर किसी मार दो यह जितने भी लोग है, कोई जिंदा ना बचे।
लियो - ओके
लियो अपने आदमियों को फैला देता है और आस पास के सारी चीजे खंडर में बदल जाती है।
जॉन और लियो उस टापू के कोने में खड़े हो कर रोहित को फोन करते है , और इन सब की खबर देते है।
************
अमेरिकन न्यूज चैनल
Los Angels
अब तक की सबसे बड़ी खबर निकल कर आ रही माने जाने अमेरिकन बिजनेस टायकून खलीफा के एयरवेज बंद हो गया है , लेकिन इसके जवाब में खलिफा ने कहा था की वो वाटर सबमरीन के ज़रिए अपना बिजनेस चालू करेंगे , जिससे पानी के अंदर की दुनिया अब राज नी रह जाएंगी।
लेकिन अभी अभी खबरों की माने तो pradise टापू पर मौजूद दुनिया का सबसे आलीशान होटल जो खलिफा के अंडर था जो दुनिया का सबसे शांति वाली जगह थी उस पर अभी अभी मिसाइल से हमला हुआ, और अब खलिफा रातों रात बर्बाद हो गए है लेकिन इसके पीछे की वजह अभी किसी को नही पता लेकिन अमेरिका बैंक की माने तो खलीफा के सारे बड़े बड़े बिजनेस जैसे एयरवेज को खलीफा ने किसी और के नाम कर दिया।
फिलहाल के लिया खलीफा का कुछ पता नही है लेकिन ये शांति कही वर्ल्ड वार 3 के पहले की शांति हो सकती है, लेकिन अभी भी खलीफा का कुछ पता नही चल रहा है।
*********
इधर एक बड़ी बिल्डिंग में खलिफा भौखलाया हुआ था, और बहुत जोर से एक फोन फेकते हुए कहता है मदरचोद तुम लोग गांड़ मरवा रहे थे।
खलीफा - तुम मेरी समझ से ज्यादा तेज़ निकले रोहित।
***********
इन सब से दूर रोहित एक फ्लाइट पर मौजुद टीवी देख रहा था और उसकी गोद मैं बैठी थी , उसकी वाइफ पल्लवी उसके सामने बैठी थी और वो कह रही थी मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा तुमने ये किया कैसे हाऊ।
"पुरे यूरोप के सबसे बड़े डॉन के होटल मैं एक भी बैकअप नही , और तुम्हे कैसे पता की ये होटल खलीफा का है"
रोहित - खलीफा का सबसे बडी इनकम आती है, gun और ड्रग्स सप्लाई से जो पुरे यूरोप पर सप्लाई होती है।
रोहित - तो मैंने खलिफा को ये दिखाया की मैं उसके सारे एयरवेज लेने के बाद गन और ड्रग्स का धंधा ले कर उसकी हाइप खत्म करना चाहता हूं , और मैने अपनी आधी बैकअप अमरीका में पहले ही फैला दी।
पल्लवी - अच्छा जिसकी वजह से खलीफा को लगा कि अगला हमला यह होगा और उसने अपनी सारी आर्मी उधर बुला ली जिससे तुमने उसके होटल को तोड़ कर उसकी कमर तोड़ दी।
रोहित - अच्छा।
पल्लवी - और ये सारे राज आपको रचना ने बताया।
रोहित - हा रचना को भी हैकिंग आती है और वो ऊपर से दुनिया की सबसे बड़ी हैकर स्पाइडर की बेटी है क्यों।
पल्लवी - रचना कहा है।
रोहित - मैने उसे अमेरिका से आने को बोला था लेकिन वो आ नही रही थी क्युकी उसे खलिफा को पूरा तबाह करना था इसीलिए वो आ नी रही थी तो मैने उसे किडनैप कर के इधर लाने को बोला है।
पल्लवी - बहुत दिमाग है आप मैं लेकिन क्या यूरोप के सबसे बड़े माफिया से ऐसे टकराना सही है।
रोहित - शुरूवात वहा से हुई।
पल्लवी - अच्छा रचना को इधर आने को बोलो।
***************
अमेरिका
हॉलीवुड
"वेल वेल वेल वेल इट्स टाइम टू मीट यू सर रोहित"
ये कह कर एक लड़का किसी के पास कॉल लगाता है जिससे सामने से आवाज आती है।
"सॉरी सोरी भाई मुझे एक मौका दे दो मैं सब ठीक कर दूंगा"
वो लड़का वापिस बोलता है।
"वीर और राजेश आए"
"नही "
लड़का - बाकी मैं खुद देख लूंगा मेरे अगले कॉल का इंतजार करना
कॉल disline
कॉल के काटते ही खलीफा जल्दी से पानी पीता है और कहता है इतने सालो बाद इसका कॉल लगता है कुछ बड़ा होने वाला है।
वही खलीफा के आस पास खड़े सभी लोग डर रहे थे।
**********
इधर दूसरी तरफ जब सुबह sid की नींद खुलती है तो वो देखता है तनु उसकी बाहों में लिपटी पड़ी है तो वो तनु के पेट पर हाथ रख कर उसके पैर पर पैर रख देता है।
इस हुए हमले से तनु की सास तेज़ चलने लगती है और वो sid के गर्दन पर नाखून से नकोट लेती है और तभी वो sid को सोता हुए देख कर उसकी गर्दन छोड़ देती है।
Sid - आह सुबह सुबह नाकोट क्यो रही हो तनु।
तनु बिना कुछ बोले चली जाती है और जब वो छत के कोने पर आती है तो उसे तनु अपने बाल सुखाते हुए नज़र आ रही थी।
तनु - क्या बात है अंजली इतना तेज तेज सास क्यो ले रही है
अंजली - अरे कहा वो तो मैं
तनु - sid की बाहों में मजा आई।
अंजली - मैं जानबूझ कर नी गई और वो मुझे तनु समझ रहा था।
ये सुन कर तनु हसने लगती है और दीवाल से टेक लगा कर कहती है " उसने मुझे ही खुद रात को नाइटी पहनाया और उसे नी पता होगा की मैं सुबह साड़ी मैं आ जाऊंगी"
तनु - और दूसरी बात वीर अपनी सारी वाइफ को पहचानता है वो मुझे परदे मैं भी पहचान लेगा
अंजली - इसका मतलब वो जान बूझकर मेरे से
तब तक तनु जा चुकी थी और अंजली अब गुस्से में sid के पास जाती है और sid का कॉलर पकड़ती है और तभी sid अंजली की कमर पकड़ कर उसके ऊपर आ कर लेट जाता है और अंजली की आंखे अपने आप बंद हो गई और कब उसके सीने से दुप्पटा हट गया उसे पता ही नही चला।
तभी अंजलि धीरे से अपनी आंखो को खोलती है तो देखती है sid सपने में उसे बडबडा रहा था।
तभी sid अपने हाथ से अंजली का पेट सहलाने लगता है और अंजली की सास बहुत तेज चलने लगती है और उसके होठ कांप रहे होते है तभी अंजलि धीरे से sid के पास हट जाती है और उसके हटते ही sid की नींद खुल जाती है और वो धीरे से आंखे पुतपुतता हुआ वापिस से सो जाता है और अंजली तेजी से सास लेते हुए रूम में चली जाती है
तभी वो धीरे से सोचती है की कैसे sid ने उसे परेशान किया करता है , और छेड़ता है।
अंजली अपनी हालत देखती है और अपने बिखरे हुए बाल और साड़ी देख कर हंसने लगती है और उसे अपने लड़की होने की याद आती है वो अपनी साड़ी सही करने लगती है।
इधर रूही जो खोई हुई थी नींद मैं उसे अपनी कमर पर एक हाथ फील होता है और वो तेजी से मुड़ती है और वो हाथ देख कर sid को देख कर चुप हो जाती है।
तभी sid की नींद खुलती है और वो रूही को देख कर घबरा जाता है और धीरे से कहता है मुझे मरना मत वो गलती से ऐसा हो गया।
रूही - वैसे चाहो तो अपनी वाइफ के साथ जो भी करो सॉरी क्यो बोल दे रहे हो, वैसे चाहो तो मेरे सीने से लग कर सो सकते हो।
ये सुन कर sid के रोए खड़े हो जाते है और वो रूही को अपने सीने मैं दबोच लेता है और धीरे से कहता है तुम बेस्ट वाइफ हो रूही।
रूही - ये सुन कर लाल गाल लिए अपनी आखें बंद कर देती है और sid को जकड़ लेती है आज उसका पति उसका उसके ऊपर लेटा था जो पुरे हक से उसे दबोचे हुआ था, आज उसे एक पत्नी की फीलिंग आ रही थी।
***************
कुछ साधु जंगल मे खडे उसी जगह को देख रहे थे जहा तनु ने नागिन बनी थी।
...
.
.
...
...
..
Aaj ke liya itna hi.... Thoda hospital mai hun thts why thoda delay hua.... but bahut jlad ap sid ko gussa rup main dekhenge....