• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Romance भंवर (पूर्ण)

10,218
42,972
258
अठारह अपडेट..... एक ही दिन में ।

अविश्वसनीय ।

आप ने एक ऐसा मिशाल पेश किया है कि बाकी राइटर्स इसे शायद ही पुरा कर पाएं !

शुरुआत होती है अपस्यू और मेघा के सेक्सुअल एनकाउंटर से और खतम होता है बीग बॉस ' अनुप्रिया ' पर ।

अपस्यू और श्रेया की बातें..... जहां पता चला कि श्रेया की मेन टारगेट भी लोकेश प्रताप सिंह ही था ।
अपस्यू और लोकेश प्रताप सिंह की अपने को बेहतर साबित करने की जंग...... जहां लोकेश को बुरी तरह मात खानी पड़ी । दिल्ली , मुम्बई और गोवा....हर जगह शिकस्त ।

अपस्यू और उसके टीम का लोकेश प्रताप सिंह के अभेद्य किले में प्रवेश करना और उसके पुरे साम्राज्य का बखिया उधेड़ देना ।

काया और नील जो दृश्य के लड़के की मां है.....उनका अपस्यू का साथ देना और उनका अपने उपर हुए अत्याचारों का बदला लेना ।

निम्मी और पार्थ के बीच प्यार का अंकुर फुलना ।

वीरदोयी जो आम मानव से बीस गुना अधिक शक्तिशाली है...उनका अपस्यू से फाइट होना और वीरदोयी लोगों का अपने जान से हाथ गंवाना ।

सारे वीरदोयी लड़ाकों का खात्मा होना ।

बेकसूर लोगों को छोड़कर लोकेश और विक्रम के समस्त साथियों का सफाया होना ।

अपस्यू और वीरदोयी के बीच हुई फाइट के दौरान लगी हुई बेट....१९००० करोड़ रूपयों का ।

निम्मी की दर्दनाक कहानी... अपस्यू और स्वस्तिका का निम्मी को पार्थ के साथ अपनी एक नई संसार बनाने के लिए समझाना ।

काया और एमी के मदद से लोकेश की सारी सर्विलेंस का तहस नहस करना ।

१२०० लोगों की सेना, ४० लोगों की सर्विलेंस टीम और १२ साफ्टवेयर इंजीनियर - जो लोकेश प्रताप सिंह की रक्षा कवच थे - का मटियामेट होना ।

दृश्य , बक्शी के सहयोग से स्नाइपर और कचरा साफ करने वाले का व्यवस्था करना ।

दृश्य और उसकी पत्नी अश्क को प्रताप इंडस्ट्रीज का मालिक साहिल प्रताप सिंह और उसकी पत्नी बता कर लोकेश के महल में प्रवेश करवाना ।

१५ अगस्त की पार्टी में बड़े बड़े सूरमाओं का जमावड़ा होना ।

एमी के विपक्ष के नेता का गला काट कर युद्ध की शुरुआत करना ।

बाजी की जीती हुई रकम जो दस हजार करोड़ रूपए थी - का बंटवारा होम मिनिस्टर के द्वारा किया जाना ।

५६००० करोड़ और रूपयों का पता चलना जिसमें से ५०००० करोड़ दृश्य के खाते में जमा कराना ।

१००० करोड़ नगदी बरामद होना ।

विक्रम के दोनों बहुओं को ५००० करोड़ रुपए देना ।

आरव के निर्देशन में व्यापार शुरू करना ।

कुसुम को दस साल तक कंपनी का ३०% प्रोफिट देना ।

विसेन गांव और निषेम गांव के अलावा वीरभद्र के गांव को हाई टेक माॅडल गांव के रूप में बनवाने का संकल्प लेना ।
( विसेन राजपूत होते हैं )

बचे हुए तीन लोग - विक्रम , लोकेश और जिंदल को उसी जगह गुरू कुल ले कर जाना जहां उन्होंने अपने साथियों के मदद से १६० मासूम बच्चों को जिंदा जला दिया था ।

चंद्रभान रघुवंशी के दो पत्नियों का पता लगना ।

चंद्रभान की पत्नी अनुप्रिया जो गुरू कुल की ही विद्यार्थी थी और उसके भाई आचार्य महिदीप की जानकारी मिलना ।

अनुप्रिया के तीन बच्चे - कलकी , परमहंस और युक्तेश्वर का पता चलना ।

और सबसे अहम बात - अनुप्रिया ही इन सभी की बाॅस है का भेद खुलना ।

नैन भाई....लग तो यही रहा है कि अनुप्रिया और उसके भाई को उनके कारस्तानियों का फल देने के बाद " भंवर " का समापन हो जायेगा ।

प्रत्येक अपडेट शानदार था । सारे घटनाक्रम का फुल एंज्वॉय किया । कई सवालों के जवाब भी मिल गये ।

अब इंतजार है अगले अपडेट का जिसमें शायद अनुप्रिया और उसके साथियों से अपस्यू और उसके टीम की भिड़ंत होगी ।

धन्यवाद नैन भाई ?
 

Nevil singh

Well-Known Member
21,150
53,007
173
Dil me aahat si hui ruh me dashtak gunji,
Kishki khushbu yeh mere sirahne se aayi.
 
Top