अठारह अपडेट..... एक ही दिन में ।
अविश्वसनीय ।
आप ने एक ऐसा मिशाल पेश किया है कि बाकी राइटर्स इसे शायद ही पुरा कर पाएं !
शुरुआत होती है अपस्यू और मेघा के सेक्सुअल एनकाउंटर से और खतम होता है बीग बॉस ' अनुप्रिया ' पर ।
अपस्यू और श्रेया की बातें..... जहां पता चला कि श्रेया की मेन टारगेट भी लोकेश प्रताप सिंह ही था ।
अपस्यू और लोकेश प्रताप सिंह की अपने को बेहतर साबित करने की जंग...... जहां लोकेश को बुरी तरह मात खानी पड़ी । दिल्ली , मुम्बई और गोवा....हर जगह शिकस्त ।
अपस्यू और उसके टीम का लोकेश प्रताप सिंह के अभेद्य किले में प्रवेश करना और उसके पुरे साम्राज्य का बखिया उधेड़ देना ।
काया और नील जो दृश्य के लड़के की मां है.....उनका अपस्यू का साथ देना और उनका अपने उपर हुए अत्याचारों का बदला लेना ।
निम्मी और पार्थ के बीच प्यार का अंकुर फुलना ।
वीरदोयी जो आम मानव से बीस गुना अधिक शक्तिशाली है...उनका अपस्यू से फाइट होना और वीरदोयी लोगों का अपने जान से हाथ गंवाना ।
सारे वीरदोयी लड़ाकों का खात्मा होना ।
बेकसूर लोगों को छोड़कर लोकेश और विक्रम के समस्त साथियों का सफाया होना ।
अपस्यू और वीरदोयी के बीच हुई फाइट के दौरान लगी हुई बेट....१९००० करोड़ रूपयों का ।
निम्मी की दर्दनाक कहानी... अपस्यू और स्वस्तिका का निम्मी को पार्थ के साथ अपनी एक नई संसार बनाने के लिए समझाना ।
काया और एमी के मदद से लोकेश की सारी सर्विलेंस का तहस नहस करना ।
१२०० लोगों की सेना, ४० लोगों की सर्विलेंस टीम और १२ साफ्टवेयर इंजीनियर - जो लोकेश प्रताप सिंह की रक्षा कवच थे - का मटियामेट होना ।
दृश्य , बक्शी के सहयोग से स्नाइपर और कचरा साफ करने वाले का व्यवस्था करना ।
दृश्य और उसकी पत्नी अश्क को प्रताप इंडस्ट्रीज का मालिक साहिल प्रताप सिंह और उसकी पत्नी बता कर लोकेश के महल में प्रवेश करवाना ।
१५ अगस्त की पार्टी में बड़े बड़े सूरमाओं का जमावड़ा होना ।
एमी के विपक्ष के नेता का गला काट कर युद्ध की शुरुआत करना ।
बाजी की जीती हुई रकम जो दस हजार करोड़ रूपए थी - का बंटवारा होम मिनिस्टर के द्वारा किया जाना ।
५६००० करोड़ और रूपयों का पता चलना जिसमें से ५०००० करोड़ दृश्य के खाते में जमा कराना ।
१००० करोड़ नगदी बरामद होना ।
विक्रम के दोनों बहुओं को ५००० करोड़ रुपए देना ।
आरव के निर्देशन में व्यापार शुरू करना ।
कुसुम को दस साल तक कंपनी का ३०% प्रोफिट देना ।
विसेन गांव और निषेम गांव के अलावा वीरभद्र के गांव को हाई टेक माॅडल गांव के रूप में बनवाने का संकल्प लेना ।
( विसेन राजपूत होते हैं )
बचे हुए तीन लोग - विक्रम , लोकेश और जिंदल को उसी जगह गुरू कुल ले कर जाना जहां उन्होंने अपने साथियों के मदद से १६० मासूम बच्चों को जिंदा जला दिया था ।
चंद्रभान रघुवंशी के दो पत्नियों का पता लगना ।
चंद्रभान की पत्नी अनुप्रिया जो गुरू कुल की ही विद्यार्थी थी और उसके भाई आचार्य महिदीप की जानकारी मिलना ।
अनुप्रिया के तीन बच्चे - कलकी , परमहंस और युक्तेश्वर का पता चलना ।
और सबसे अहम बात - अनुप्रिया ही इन सभी की बाॅस है का भेद खुलना ।
नैन भाई....लग तो यही रहा है कि अनुप्रिया और उसके भाई को उनके कारस्तानियों का फल देने के बाद " भंवर " का समापन हो जायेगा ।
प्रत्येक अपडेट शानदार था । सारे घटनाक्रम का फुल एंज्वॉय किया । कई सवालों के जवाब भी मिल गये ।
अब इंतजार है अगले अपडेट का जिसमें शायद अनुप्रिया और उसके साथियों से अपस्यू और उसके टीम की भिड़ंत होगी ।
धन्यवाद नैन भाई ?