सौंदर्या को अजय ने बचा तो लिया पर थोड़ी सी देर कर दी । दूसरी तरफ से घुमाकर कहें तो अच्छा ही हुआ जो थोड़ी देर हो गई ।
सौंदर्या भाई बहन के अवैध संबंधों की विटनेस बन गई । मनोज और उसकी बहन रोशनी के बीच की असलियत जान गई । और इसे भुलना उसके लिए आसान नहीं होगा । उसकी बढ़ती उम्र और अजय जैसे हैंडसम भाई का सब समय उसके इर्द-गिर्द रहना उन पलों की उसे जब तब याद दिलाता रहेगा ।
मनोज और रोशनी का काम बहुत जल्दी ही तमाम हो गया । गांव में ही इतना भव्य और आलिशान खुफिया तहखाना कैसे बन गया । मनोज की जितनी उम्र थी उससे लगता नहीं कि उसने बनवाया होगा । इसके पीछे कोई और ही हो सकता है जो अवैध कारोबार में लिप्त है । कौन है वो ? मनोज का बाप या कोई और ?
बहुत ही बेहतरीन अपडेट यूनिक स्टार भाई ।
आउटस्टैंडिंग ।