SANJU ( V. R. )
Divine
एक नया सफर और इस सफर के दौरान बदलते रिश्ते । अजय का रिश्ता न सिर्फ सौंदर्या से ही बदलने की कगार पे है बल्कि शहनाज के साथ भी उसके रिश्ते काफी नजदीकी होने के राह पे है ।
नदी में डुबती हुई शहनाज को बचाकर उस पर दूसरी बार अहसान कर दिया । इसके पहले भी उसकी और शादाब की जान बचाकर अहसान कर चुका था । शहनाज तो एक तरह से उसकी कर्जदार हो गई । उसके अहसानों तले दब गई ।
शायद इस वजह से शहनाज उसके और भी करीब आ जाए ।
लबों पे लिपस्टिक लगाने के दौरान अजय की भावनाएं उछाल मारी । वो उत्तेजित हो उठा था । मदहोशी के आलम में शहनाज का नाम तक उच्चारण कर बैठा था ।
और यह सिंटम शहनाज के प्रति उसकी आसक्ति ही कही जायेगी ।
इधर शहनाज भी पहली बार शादाब से कुछ दिनों के लिए दुर हुई है । जू की घटनाओं से वो भी उत्तेजित हो गई थी । इसलिए लगता है उसे भी अजय के और समीप होने में कोई दिक्कत महसूस नहीं होगी ।
देखते हैं आगे की जर्नी में इनकी क़िस्मत क्या क्या गुल खिलाने वाली है ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट यूनिक स्टार भाई ।
( कुछ रीडर्स स्टोरी पर सिर्फ रिश्तों के अन्दर ही सेक्सुअल सम्बन्ध होना देखना चाहते हैं । तो कुछ बाहर के लोगों से भी । और इसके लिए वो राइटर्स पर दबाव भी देते रहते हैं ।
लेकिन ऐसा होना नहीं चाहिए । राइटर्स को अपने स्क्रिप्ट के अनुसार लिखते रहना चाहिए । और रीडर्स को उनके राइटिंग के पैमानों पर आंक कर अपनी राय जाहिर करनी चाहिए । न कि स्टोरी के मैटर पर । )
नदी में डुबती हुई शहनाज को बचाकर उस पर दूसरी बार अहसान कर दिया । इसके पहले भी उसकी और शादाब की जान बचाकर अहसान कर चुका था । शहनाज तो एक तरह से उसकी कर्जदार हो गई । उसके अहसानों तले दब गई ।
शायद इस वजह से शहनाज उसके और भी करीब आ जाए ।
लबों पे लिपस्टिक लगाने के दौरान अजय की भावनाएं उछाल मारी । वो उत्तेजित हो उठा था । मदहोशी के आलम में शहनाज का नाम तक उच्चारण कर बैठा था ।
और यह सिंटम शहनाज के प्रति उसकी आसक्ति ही कही जायेगी ।
इधर शहनाज भी पहली बार शादाब से कुछ दिनों के लिए दुर हुई है । जू की घटनाओं से वो भी उत्तेजित हो गई थी । इसलिए लगता है उसे भी अजय के और समीप होने में कोई दिक्कत महसूस नहीं होगी ।
देखते हैं आगे की जर्नी में इनकी क़िस्मत क्या क्या गुल खिलाने वाली है ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट यूनिक स्टार भाई ।
( कुछ रीडर्स स्टोरी पर सिर्फ रिश्तों के अन्दर ही सेक्सुअल सम्बन्ध होना देखना चाहते हैं । तो कुछ बाहर के लोगों से भी । और इसके लिए वो राइटर्स पर दबाव भी देते रहते हैं ।
लेकिन ऐसा होना नहीं चाहिए । राइटर्स को अपने स्क्रिप्ट के अनुसार लिखते रहना चाहिए । और रीडर्स को उनके राइटिंग के पैमानों पर आंक कर अपनी राय जाहिर करनी चाहिए । न कि स्टोरी के मैटर पर । )
Last edited: