Khushi chudi
New Member
- 10
- 35
- 13
Nice update brother umeed hai ki Ajay ki gadi ke saath apni gadi bhi nii rukegi keep writing
क्या बेहतरीन बैक ग्राउंड तैयार किया है आपने भाई स्टोरी को कामूक बनाने के लिए । मुझे कुछ कुछ अंदाजा होने लगा है कि आगे उन सात दिनों में अजय , सौंदर्या और शहनाज के बीच किस तरह का इरोटिक सीन बनने वाला है ।
और शायद एक सरप्राइज शादाब और कमला जी के उपर भी देखने को मिल सकता है ।
तुलसीदास जी ने मांगलिक के बुरे प्रभाव से बचने के लिए एक यंत्र भी दिया है और मुझे ऐसा लग रहा है वो यंत्र भी सिचुएशन को कामूक बनाने में मदद करेगी ।
विशेष पूजा के नाम पर कुछ ऐसा होने वाला है जिसे पढ़कर रीडर्स वाह वाह करने के लिए बाध्य हो सकते हैं । काफी हाॅट हाॅट सीन बनते हुए नजर आ रहा है ।
लेकिन तुलसीदास जी को उन्हें अजंता एलोरा की गुफाओं में न भेजकर खजूराहो भेजना चाहिए था । वहां का माहौल कहीं ज्यादा सुट करता ।
दुसरी अनुभवी औरत के रूप में शहनाज जा रही है । इसका मतलब सौंदर्या से पहले उनका नम्बर लग सकता है। शायद अजय के साथ असल पूजा उनके साथ पहले हो सकती है ।
और यदि वो सात दिनों तक अजय के संसर्ग में रहेंगी तो उनका बेटा शादाब भी तो इतने दिनों तक एक मैच्योर औरत के साथ एक ही घर में चारदीवारी के अंदर रहेगा ।
बहुत ही बेहतरीन कांसेप्ट चुना है भाई आपने । आउटस्टैंडिंग ।
रेशमा ने अजय के कलाई पर राखी बांधी । ये कोई पहली बार नहीं हुआ है । दोनों कौम साथ मिलकर इस पवित्र त्यौहार को मनाते आए हैं ।
इसकी शुरुआत चितौड़ की रानी कर्णावती ने किया था । जब उनके राज्य में गुजरात के शासक सुल्तान बहादुर शाह ने आक्रमण किया था तब वो सम्राट हुमायूं को राखी भेजी थी और उनसे मदद की गुहार लगाई थी । हुमायूं ने भाई होने का फर्ज निभाया और चितौड़ की रक्षा की ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट यूनिक स्टार भाई ।
स्टोरी बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर आ गई है । अब अपडेट की देरी काफी अखड़ जायेगी । जल्दी ही अपडेट्स दिजियेगा ।
Ye gif kaise lagai jaati hai
pehle post reply box ke niche jo upload images hai uspe click kijiye.... phirYe gif kaise lagai jaati hai