विलासपूर नाम का एक गांव था. कुल मिलाकर डेढ़ सौ आबादी थी.बहुत सुंदर गांव था. पहाड़ों तालाबों से गरा हुआ, यहां पर ज्यादातर लोग खेती करते थे .
परिचय.
सुधिया विधवा औरत, इसके पति की मौत 10 साल पहले हो गई.
लल्लू- कभी पढ़ाई नहीं किया, अनपढ़ है.
हरिया- लल्लू के चाचा.
कामिनी- हरिया की पत्नी.
संध्या - हरिया की बेटी.
मोहन- लल्लू के बड़े चाचा, शहर में काम करते हैं
गांव में कभी कबार आते हैं.
पदमा - मोहन की पत्नी.
चंदा - पदमा की बेटी.
रत्ना - मोहन की दूसरी पत्नी.
राजा - रत्ना का बेटा.
मामा का परिवार
कमला - बड़ी मामी, विधवा है.
संगीता - कमला की बेटी, शादीशुदा है.
अनिल - छोटे मामा.
पायल - छोटी मामी.
सोनू - अनिल का ** साल का बेटा है.
बाकी के पात्र आपको, कहानी पढ़ते हुए पता चलेगा.....