मीटिंग रूम में -
कमिश्नर साहब के साथ और कुछ ऑफिसर, फॉरेंसिंक के लोग भी थे।
संगीता - may I come in sir
कमिश्नर - Yes come in
(संगीता , नीमा, और रॉबिन मीटिंग रूम में आ कर अपनी जगह बैठ जाते है और मीटिंग शुरू होती है, कमिश्नर साहब संगीता, नीमा और रॉबिन का परिचय बाकी सब लोगों से करते है।)
कमिश्नर प्रोजेक्टर ऑन करने का आदेश देते है। प्रोजेक्टर स्क्रीन पर कुछ लड़कियों और औरतों की तस्वीरें दिखाई जाती है, जिनसे से कुछ विदेशी महिलाएं भी थी ।
और इन तस्वीरों के बाद उन्हीं लड़कियों और औरतों में से कुछ की डेथ बॉडी की फोटो देखी जाती है.
कमिश्नर - पिछले कुछ महीनों से हमारे शहर में कुछ अजीब सी घटनाएं घट रही है. अचानक यहां, वो लड़कियां जो मॉडलिंग के फील्ड में है. उनके गायब होने बहुत सी रिपोर्ट दर्ज हो रही है।
पहले तो हम इसे एक आम कैश समझ रहे थे क्योंकि जो लड़कियां इस फील्ड में रहती है आम तौर पर बहुत खुले विचारों की होती है और इनमें से कई तो पहले ही अपने घर से भाग कर यह मॉडलिंग करने को यह आई होती है । ज्यादातर ये छोटे-छोटे शहरों या गांव से होती है। और इस चमक धमक की दुनिया में कुछ ऐसे खो जाती हैं कि उनको खुद को पता नहीं होता, की वो आज कहां और कल कहां।
पर कुछ दिनों पहले हमें शहर से दूर जंगलों में एक डेड बॉडी की खबर मिली । बॉडी पूरी तरह खराब हो चुकी थी। हमने बॉडी को पोस्टॉर्म करने और उसके कपड़ों और बाकी सब चीजों को जो वारदात की जगह से मिली थी फोरेंसिक लैब भेजा दिया।
उसके दो दिन बाद हमे फिर से एक डेड बॉडी की खबर मिली, और उसके कुछ दिनों बाद ऐसे और दो महिलओं की डेड बॉडी मिलने को खबर आई , जिनसे से एक बॉडी किसी विदेशी महिला की थी।
कुछ दिनों बाद जब सारी रिपोर्ट आई जो बहुत डरने वाली थी उन सभी के साथ बहुत मारपीट की गई और उनका कई बार रेप भी हुआ था । एक बात जो समान थी, और वो ये कि वे सारी महिलाएं मॉडलिंग करती थी।
और अब चिंता की बात ये हैं ऐसे 40 और मॉडल गायब है और हमारे हाथ अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं आया है और अब उन सबकी जान भी खतरे में है।
लेकिन अभी तक ये बात मीडिया में लीक नही हुए है तो ये हमारे लिए एक प्लस प्वाइंट है वरना विदेशी मॉडल की खबर लीक होते ही मीडिया हमारा जीना मुश्किल कर देगा।
इस लिए मैंने तुम लोगों की एक टीम बनाई है जिसको संगीता तुम लीड करोगी और नीता और रॉबिन तुम्हारे टीम में होगें । मैंने रॉबिन की फाइल देखी है रॉबिन को कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी की अच्छी जानकारी है, तो सर्वेलेंस का काम रॉबिन करेगा। नीमा और संगीता तुम दोनों केस इन्वेस्टीगेट करोगी और क्यों कि ये केस बहुत सेंसिटिव है। इस लिए ख्याल रहे बात बाहर लीक ना हो, और तुम लोग चाहो तो कुछ और लोगों को भी टीम में शामिल कर सकते है।
और इस केस का सीधा अपडेट तुम मुझे ही करोगे.
संगीता- जी सर।
कमिश्नर - तुम लोग केस फाइल को अच्छे से पढ़ लो। और बिना देर किए जांच में लग जाओ। बेस्ट ऑफ लक।
संगीता- थैंक यू सर
(और मीटिंग खत्म हो जाती है।)