अनु के किडनैप के साथ ही क्षेत्रपाल परिवार के बिखरने का दौर शुरू हो चुका है। यह जानते हुए भी कि अनु के किडनैप मे भैरव सिंह और पिनाक सिंह का डायरेक्ट इनवोल्मेंट है , वीर का रिश्ता अपने बाप और ताऊ के साथ पहले की तरह होने से तो रहा ! उसके पास सिंह एक ही आप्शन बचता है और वह है विद्रोह का , बगावत का ।
विश्व ने वीर को एक आशाप्रद आश्वासन जरूर दिया है कि इस रात पुरे शहर की नाकेबंदी कर दी जाएगी और इससे हमारे मन मे भी एक आश बंधने लगी है कि अब अनु का कोई कुछ नही बिगाड़ सकता । लेकिन कैसे करेगा विश्व ? किस तरह करेगा ? यह जानने की उत्कंठा बहुत बढ़ गई है।
मृत्युंजय का इस किडनैप मे हाथ शायद न हो लेकिन उसका अबतक की गतिविधी संदेहजनक ही रहा है।
जिस व्यक्ति ने अनु का किडनैप किया है वो क्षेत्रपाल के साथ डबल गेम्स खेल रहा है । या यह कहें डबल क्रास कर रहा है। ऐसे लोग बहुत अधिक घातक होते है।
लेकिन अनु को मारकर वो सिर्फ वीर के इमोशंस के साथ खेल सकता है , सारे क्षेत्रपालों के साथ नही।
पता नही , यह बन्दा चाहता क्या है !
बहुत खुबसूरत अपडेट बुज्जी भाई। आउटस्टैंडिंग एंड जगमग जगमग अपडेट।