• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Thriller "विश्वरूप" ( completed )

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
IMG-20211022-084409


*Index *
 
Last edited:

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
मानव व्यवहार की एक बड़ी ही विचित्र सी बात आपने यहाँ दर्शाई है आपने भाई - और वो यह है कि कैसे कुछ लोगों के लिए संबंधों, भावनाओं, और संवेदनाओं से अधिक बड़ा और महत्वपूर्ण वस्तु होता है उनका घमण्ड। यहाँ तो खेत्रपाल लोग राजवाड़े हैं - उनका तो थोड़ा समझ भी आता है। लेकिन मिट्टी के ढूहे जैसी हैसियत रखने वालों को भी इतने ही ठसके से घमण्ड करते देखा है मैंने। सच में - आज तक समझ नहीं आया, कि किस बात का ठसका है उनको!! किस बात का घमण्ड है उनको!
पुरे संसार में मानव संबंद्ध ही बहुत जटिल है, शायद इसी बजह से कई जगह ऑनर किलिंग भी होती है l बाकी रही दुसरे चरित्रों की बात तो हर एक अपनी जगह तुर्र्रं खान बना हुआ है वही घमंड उन्हें खा रहा है
किसी पाठको को समझ आए, या इस बारे में मुझको समझाना चाहें, तो कृपया लिख भेजें!

इस अपडेट की सबसे बड़ी बात यह दिखी कि अब चूँकि सभी खिलाड़ी हम्माम में आ गए हैं, तो पूरी तरह से नंगे हो गए हैं। सब अपनी पूरी कमीनियत पर उतर आए हैं - अब उनके लिए केवल इनका घमण्ड ही सबसे ऊपर है - भले ही उसके लिए उनके सम्बन्ध भी तार तार हो जाएँ! खैर, जब संबंधों, रिश्ते नातों, प्रेम इत्यादि का जब महत्व ही न रह जाए, तो फिर कुछ भी हो सकता है।
जाहिर है अब इस युद्ध में अपने अपने हिस्से की कुर्बानी देंगे
रोणा सच में अपनी मृत्यु की तरफ़ अग्रसर है, लेकिन बल्लभ ने एक नया पासा फेंक कर विश्व को एक दो कदम पीछे कर ही दिया है। डैनी, और इन चारों - जीलू, मिलू, इत्यादि की शिनाख़्त हो गई है। उधर पिनाक भी बदले की भावना में आ कर कुछ भी करने पर उतर आया है। इतना तो है, जो विश्व के माँ बाप या दीदी को नुकसान पहुँचाएगा, वो ही मारा जाएगा - अब वो पिनाक होगा, या रोणा - यह देखने वाली बात है।
ज़रूरी नहीं कि नायक हमेशा भारी पड़े कभी कभी खलनायक या प्रतीनायक भी अपनी चालों से नायक को फ़ंसा जाते हैं
बहुत ही सुन्दर अपडेट - हमेशा की ही तरह!
बहुत बहुत शुक्रिया मेरे भाई आपका बहुत बहुत शुक्रिया
आशा है कि आप अपना और अपने सभी प्रियजनों का ध्यान रख रहे हैं। स्वस्थ रहें, और मस्त रहें।
मिलते हैं फिर :)
हाँ अब थोड़ा नवरात्रि में व्यस्त हूँ
एक दुख है के आपके कहानी पर कोई टिप्पणी नहीं कर पा रहा हूँ कारण आपकी कहानी बहुत आगे निकल गई है और कुछ चरित्रों को मैं भूल गया हूँ
पर यह वादा है आपकी कहानी पढ़ूंगा जरूर
मैं बहुत तेजी से अपनी इस कहानी को निपटा रहा हूँ
इसके समाप्त होते ही सबसे पहले आपकी कहानी को पढ़ूंगा और हर एक अपडेट पर अपना मत रखूँगा
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
Kala Nag bhai next update kab tak aayega?

Kala Nag bhai next update kab tak aayega?

Kala Nag Bhai,

Update kab tak aayega????
मित्रों अभी थोड़ा नवरात्रि में व्यस्त हूँ
इसलिये थोड़ा थोड़ा कर लिख रहा हूँ
आशा है कि रवि वार तक पोस्ट कर दूँगा
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
बड़ी लड़ाईयां सैनिकों की संख्या , हथियार और ताकत से नही जीती जाती । ये जीती जाती है आपके हौसले से , आपकी सूचना - प्रणाली से , आपकी कौशल से , आपकी रणनीति से । यही कारण था कि सोवियत यूनियन जैसा बड़ा देश जापान जैसे छोटे देश से युद्ध हार गया था
यही कारण था वियतनाम मे अमेरिकन को बुरी तरह शिकस्त का सामना करना पड़ा ।
और यही कारण था पुरुषोत्तम राम ने सिर्फ बानर सेना की मदद से रावण जैसे शक्तिशाली सम्राट को उसके ही घर मे परास्त कर दिया और यही कारण था कि पांडव युद्ध भूमि मे कौरव से ताकत और संख्या मे कम होने के बावजूद भी फतह हासिल कर ली थी ।
जी बिल्कुल
क्या बात कही है आपने
युद्ध में हर खेमे में जो सेंध लगाया जाता है उसे अपने नेटवर्क के जरिए ही सम्भव किया जाता है जो अब तक विश्व करता आया है
भैरव सिंह और उसके सिपहसलारों ने , लगता है , जीवन मे कभी इतिहास पढ़ा ही नही । पिनाक साहब के सर पर भैरव सिंह का छत्रछाया न हो तो उसकी औकात एक कीड़े से कम नही होगी । शायद पिछ्ले जन्म के शुभ कर्म का फल इस जन्म मे पुरा हो गया । अब बारी है बुरे कर्मों के लेखा - जोखा का ।
इस व्यक्ति को यह एहसास ही नही हो रहा है कि वीर उसका अपना सगा पुत्र है और अनु उसकी पुत्री समान बहु । विनाश काले विपरीत बुद्धी ।
इस बात का उत्तर खुद बल्लभ ने दिया है
सत्तर वर्षों तक उनके खिलाफ कोई कुछ नहीं करेगा या कर पाएगा इसी कंफर्टे जोन में थे
अब विश्व के हमले ने उन्हें अपने इसी कंफर्टे जोन से बाहर निकलने के लिए विवश कर दिया
रही पिनाक अपने बेटे और बहू के खिलाफ जाना
यह आज भी समाज के बड़े हिस्से में हो रहा है जिसे ऑनर किलिंग के नाम से हम जानते हैं
विक्रम पर हमे यह विश्वास जरूर था कि देर-सवेर वो सत्य का ही साथ देगा । इस अपडेट ने यह साबित भी कर दिया । लेकिन यह साथ अपने छोटे भाई के लिए था । उसकी वास्तविक परीक्षा गैरों पर परखी जायेगी । खासकर विश्वा पर।
हाँ बहुत जल्द विश्व और विक्रम का आमना सामना होने वाला है
बहुत ही खूबसूरत अपडेट Kala naag भाई।
आउटस्टैंडिंग अपडेट।
शुक्रिया मेरे संजू भाई आपका बहुत बहुत शुक्रिया
 

Pawan6888

New Member
47
76
18
भाई आपकी लेखनी का कोई तोड़ नहीं हे। ऐसा लग रहा हे वेद प्रकाश शर्मा का कोई उपन्यास पढ़ रहा हु।
 

Sidd19

Active Member
1,646
1,875
143
Waiting for the next update
 
  • Like
Reactions: Kala Nag and parkas

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
4,218
23,619
159
पुरे संसार में मानव संबंद्ध ही बहुत जटिल है, शायद इसी बजह से कई जगह ऑनर किलिंग भी होती है l बाकी रही दुसरे चरित्रों की बात तो हर एक अपनी जगह तुर्र्रं खान बना हुआ है वही घमंड उन्हें खा रहा है

जाहिर है अब इस युद्ध में अपने अपने हिस्से की कुर्बानी देंगे

ज़रूरी नहीं कि नायक हमेशा भारी पड़े कभी कभी खलनायक या प्रतीनायक भी अपनी चालों से नायक को फ़ंसा जाते हैं

बहुत बहुत शुक्रिया मेरे भाई आपका बहुत बहुत शुक्रिया

आगे की कहानी की बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षा रहेगी भाई :)

हाँ अब थोड़ा नवरात्रि में व्यस्त हूँ

आनंद की बात है! मैं, अंजलि, और बच्चे इस समय बहुत आनंद से रहते हैं।
हम दोनों कुछ समय के लिए कलकत्ता में रहे हैं। तब दोनों बच्चे नहीं थे!
हम pandal hopping करते थे शाम को! बड़ा अच्छा लगता था :)

एक दुख है के आपके कहानी पर कोई टिप्पणी नहीं कर पा रहा हूँ कारण आपकी कहानी बहुत आगे निकल गई है और कुछ चरित्रों को मैं भूल गया हूँ

अरे भाई, कहानियाँ हैं! कहाँ चली जा रही हैं भला!
ये भी कोई दुःख की बात है!!!

पर यह वादा है आपकी कहानी पढ़ूंगा जरूर
मैं बहुत तेजी से अपनी इस कहानी को निपटा रहा हूँ
इसके समाप्त होते ही सबसे पहले आपकी कहानी को पढ़ूंगा और हर एक अपडेट पर अपना मत रखूँगा

ज़रूर भाई! आपके विचारों का स्वागत है :)
अपना ध्यान रखें और आनंद से रहें!
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
भाई आपकी लेखनी का कोई तोड़ नहीं हे। ऐसा लग रहा हे वेद प्रकाश शर्मा का कोई उपन्यास पढ़ रहा हु।
भाई आपकी हौसला अफजाई के लिए बहुत बहुत शुक्रिया
फर्श को फर्श ही रहने दो
अर्श के बराबर खड़ा मत करो यार
आप को कहानी पसंद आ रही है बस यही काफी है
आपका बहुत बहुत धन्यबाद शुक्रिया आभार थैंक्यू
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
आगे की कहानी की बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षा रहेगी भाई :)
जरुर भाई मेरी पुरी कोशिश है जल्द से जल्द कहानी को निपटाने की
आनंद की बात है! मैं, अंजलि, और बच्चे इस समय बहुत आनंद से रहते हैं।
हम दोनों कुछ समय के लिए कलकत्ता में रहे हैं। तब दोनों बच्चे नहीं थे!
हम pandal hopping करते थे शाम को! बड़ा अच्छा लगता था :)
ओह अब मैं खुद अपनी कालोनी की पुजा कमेटी में हूँ या यूँ कहूँ के खुद को व्यस्त रखने के लिए पुजा कमेटी की आमंत्रण को स्वीकार किया
अरे भाई, कहानियाँ हैं! कहाँ चली जा रही हैं भला!
ये भी कोई दुःख की बात है!!!
हाँ बात तो सही है पर दुख यह हुआ कि कुछ चरित्रों को भुला दिया था जिनके लिए मुझे पुनरावलोकन करना होगा क्यूंकि इतने दिन दूर रहने के पश्चात उन चरित्रों के लिए कहानी के आरंभ को जाना पड़ेगा
ज़रूर भाई! आपके विचारों का स्वागत है :)
अपना ध्यान रखें और आनंद से रहें!
क्यूँ नहीं आख़िर आप उन लेखकों में हैं जिनकी कहानियाँ मुझे इस फोरम में आने के लिए प्रेरित किया था l
धन्यबाद मेरे भाई
 

Luckyloda

Well-Known Member
2,459
8,081
158
हाँ अब रोणा अपनी अंजाम तक पहुँचेगा

हा हा हा हा

भैरव सिंह है ही नीच

भाई एक दोस्त खोया है
जो मेरी आदत और रूटीन में शामिल था
उसने जो वैक्युम बना कर गया है वह किसीसे भी पुरा नहीं हो सकता है
खैर उसकी फॅमिली अब अपने गांव चले गए हैं
मुझसे जितना बन पड़ा किया
जिंदगी को आगे ले जाना है
अब वह मित्र मेरे जीवन की यादों के किताब में एक पन्ना है
जिसे मैं वक़्त वक़्त पर पलटते हुए याद रखूँगा
किसी का जाना क्या होता है यह कोई वह ही समझ सकता है जिसने अपने किसी नजदीकी को खोया हो


उम्मीद करुंगा कि आप उसकी यादों को याद करते समय हमेशा खुश रहें
 
Top