मानव व्यवहार की एक बड़ी ही विचित्र सी बात आपने यहाँ दर्शाई है आपने भाई - और वो यह है कि कैसे कुछ लोगों के लिए संबंधों, भावनाओं, और संवेदनाओं से अधिक बड़ा और महत्वपूर्ण वस्तु होता है उनका घमण्ड। यहाँ तो खेत्रपाल लोग राजवाड़े हैं - उनका तो थोड़ा समझ भी आता है। लेकिन मिट्टी के ढूहे जैसी हैसियत रखने वालों को भी इतने ही ठसके से घमण्ड करते देखा है मैंने। सच में - आज तक समझ नहीं आया, कि किस बात का ठसका है उनको!! किस बात का घमण्ड है उनको!
पुरे संसार में मानव संबंद्ध ही बहुत जटिल है, शायद इसी बजह से कई जगह ऑनर किलिंग भी होती है l बाकी रही दुसरे चरित्रों की बात तो हर एक अपनी जगह तुर्र्रं खान बना हुआ है वही घमंड उन्हें खा रहा है
किसी पाठको को समझ आए, या इस बारे में मुझको समझाना चाहें, तो कृपया लिख भेजें!
इस अपडेट की सबसे बड़ी बात यह दिखी कि अब चूँकि सभी खिलाड़ी हम्माम में आ गए हैं, तो पूरी तरह से नंगे हो गए हैं। सब अपनी पूरी कमीनियत पर उतर आए हैं - अब उनके लिए केवल इनका घमण्ड ही सबसे ऊपर है - भले ही उसके लिए उनके सम्बन्ध भी तार तार हो जाएँ! खैर, जब संबंधों, रिश्ते नातों, प्रेम इत्यादि का जब महत्व ही न रह जाए, तो फिर कुछ भी हो सकता है।
जाहिर है अब इस युद्ध में अपने अपने हिस्से की कुर्बानी देंगे
रोणा सच में अपनी मृत्यु की तरफ़ अग्रसर है, लेकिन बल्लभ ने एक नया पासा फेंक कर विश्व को एक दो कदम पीछे कर ही दिया है। डैनी, और इन चारों - जीलू, मिलू, इत्यादि की शिनाख़्त हो गई है। उधर पिनाक भी बदले की भावना में आ कर कुछ भी करने पर उतर आया है। इतना तो है, जो विश्व के माँ बाप या दीदी को नुकसान पहुँचाएगा, वो ही मारा जाएगा - अब वो पिनाक होगा, या रोणा - यह देखने वाली बात है।
ज़रूरी नहीं कि नायक हमेशा भारी पड़े कभी कभी खलनायक या प्रतीनायक भी अपनी चालों से नायक को फ़ंसा जाते हैं
बहुत ही सुन्दर अपडेट - हमेशा की ही तरह!
बहुत बहुत शुक्रिया मेरे भाई आपका बहुत बहुत शुक्रिया
आशा है कि आप अपना और अपने सभी प्रियजनों का ध्यान रख रहे हैं। स्वस्थ रहें, और मस्त रहें।
मिलते हैं फिर
हाँ अब थोड़ा नवरात्रि में व्यस्त हूँ
एक दुख है के आपके कहानी पर कोई टिप्पणी नहीं कर पा रहा हूँ कारण आपकी कहानी बहुत आगे निकल गई है और कुछ चरित्रों को मैं भूल गया हूँ
पर यह वादा है आपकी कहानी पढ़ूंगा जरूर
मैं बहुत तेजी से अपनी इस कहानी को निपटा रहा हूँ
इसके समाप्त होते ही सबसे पहले आपकी कहानी को पढ़ूंगा और हर एक अपडेट पर अपना मत रखूँगा