• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Thriller "विश्वरूप" ( completed )

Kala Nag

Mr. X
4,273
16,622
144
IMG-20211022-084409


*Index *
 
Last edited:

Kala Nag

Mr. X
4,273
16,622
144
Fabulous updates
धन्यबाद Vickyabhi बहुत बहुत धन्यबाद
ऐसे साथ बने रहें
मुझे आप जैसों के पाठक व समीक्षक के वजह से ही आगे लिखने के लिए ऊर्जा मिलता है
धन्यबाद फिरसे
 

Kala Nag

Mr. X
4,273
16,622
144
Chalo ek aur Britishers dwara thopi gayi cheej to khatam huyi, waiting for next part
हाँ यह ब्रिटिश हुकुमत ने हमारे ऊपर थोपा था
सन 2006 में ओड़िशा बार काउंसिल के द्वारा प्रस्ताव भेजा गया था
इस वर्ष इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली
धन्यबाद मित्र
अगला अपडेट कल देर शाम को हो संभव है
जुड़े रहें धन्यबाद और आभार
 

Death Kiñg

Active Member
1,408
7,068
144
To, adaalat ki karyawaahi aage ki taraf badh chuki hai... Jayant Babu ne apne buddhi kaushal ka bakhubi pradrshan karte huye Pratibha Ji ko bhi sach ka aayena dikha diya... Unhe bhi ehsaas ho gaya ke jiss Vishwa ko wo lagaatar ek criminal ke nazariye se dekh rahi thi wo nirdosh hai... Ek apraadh bodh mein doob gayi thi Pratibha ji jismein unke patidev yaani Tapas mahodya ne unka bakhubi saath diya... In dono Pati – Patni ki aapsi nok – jhonk, Prem aur saath hi jiss tarah ye ek – doosre ko samajhte hai... Har maayne mein ek aadarsh jode ko darshaate hain Tapas aur Pratibha...

Idhar Vikram ke buddhi kaushal ne mujhe apna kaayal bana liya... Shubhra se huyi mulaakatein, usse prem ras mein bhi bhigo rahi hain jiska ehsaas shayad usse abhi hona baaki hai... Shubhra ki baaton mein jhalakti naadani, ek zindadilli aur Alhadpan bhi seedhe dil par dastak de gaya... Ye Flashback waali Shubhra aur Present time waali Shubhra ek hi hain ye baat pachana Asambhav saa hi hai... Itna badlaav swabhaav mein yunhi nahi aa jaata... Idhar Veer ek carefree youth hi laga... Jisse aesho aaram aur Mobile Games ke atirikt kuchh aur nazar nahi aata...

Baat karen Yash Chetty ki to uska nature mujhe thoda double personality waala laga, ek aur uski dark side jismein wo ladkiyon aur sharaab mein dooba rehta hai... To wahin doosri aur uski wo side jiska kaayal usne Bhairav jaise aadmi ko bhi bana liya... Yash ka role aage chalkar aur bhi dilchasp ho sakta hai jahana tak ki mujhe lagta hai... Vikram ke saath shayad iski ek badhiya jodi banti dikh sakti hai...

Wahin Bhairav pahunch gaya hai shehar mein apne kameenepan ka saafa odhe... Ab seedhi takkar Bhairav ke saath hogi Vishwa – Vaidaihi aur Jayant Babu ki... Jismein shayad pehli baazi Bhairav & Team ne maar li hai... Jayant ya koyi bhi imaandar insaan ho uske liye sabse keemti possession uski Public Image aur Saamajik Izzat hi hoti hai aur Media ki madad se ussi ki dhajjiyaan udaane ki koshish hai in sabki... Aur lagta hai ke Tapas Babu bhi ye baat samajh chuke hain...

Jayant, kuchh hi updates huye hain Inhe story mein aaye aur main inka fan ho chala hoon... Mujhe inke tark vitark padhkar “Adaalat” ke K.D. Pathak ki yaad aa jaati hai baar – baar... Kitni gehrayi se inhone case ke har pehlu par kaam kiya hai... Jiss tarah se inhone Court mein sabhi jhoothe gawaahon ka sach saamne laaya, especially wo Cheque waala scene... Jayant sachmein ek bahut hi kaabil vakeel hain... Vaidaihi aur Vishwa ko emotionally support bhi kar rahen hai ye bilkul ek pita ki tarah...

Bhairav Singh ho ya uske baashinde sabhi ka Vaidaihi ko kameenepan ke saath dekhna... Kya beet ti hogi uss bechaari par... Wahaan Rang Mahal mein uspar huye atyachaar... Aur ab jeewan bhar ke liye ek naam uske saath judd sa gaya hai, Rang Mahal ki Ran... Bolte huye bhi uss bechaari par taras aa jaata hai... Kitna kuchh saha hai uss ladki ne... Kahaan to wo apne Bhai Vishwa aur Pita ke satah khushi Khushi jeewan bita rahi thi aur fir Bhairav aur Kshetrapaal parivaar ne usse yahaan laakar khada kar diya... Jo kuchh uske saath hua hai, yahaan tak ki ab wo Maa bhi nahi ban sakti... Koyi bhi usse apni jeewan sangini ke roop mein apnaayega?? Jawaab hai nahi... Hridya ko nichod deti hai aesi cheezen... Jiss din Bhairav ke poore saamraajya ka naash hoga aur un sabka ant hoga jisne bhi uss ladki ki aabroo par daag lagaya... Ussi din Asli Insaaf hoga...

Ab dekhna ye hai ke Vishwa ye Case kaise haarta hai?? Of Course wo haara hi hoga tabhi wo Jail mein hai... Kya Jayant Babu ko iss sabmein apni jaan to nahi gawaani padegi... Bas Dua hai ke Vaidaihi ke bhaagya mein aur dukh naa likhen ho... Khair, Bhairav ki agli chaal aur uska jawaab jo Jayant hi denge, dekhna dilchasp rahega...

Kya hi bolun ab aapke lekhan ke baare mein... Sachmein aapki tareef ke pull baandhe jaane chahiye... Kahin se nahi lagta ke ye aapki pehli kahani hai... Courtroom Drama aur Pure Romance yaani U/A waala... Ye do cheezen mere khayaal mein ek writer ke liye sabse kathin kaarya hota hai lekhan kshetra mein... Readers ko in sabmein involve rakhna behadh mushkil hota hai... Main personally Court Room Drama ka bada fan raha hoon, Bollywood Movies mein aksar iss scene ke intezaar mein bhi rehta hoon... Par yakeen maaniye Bandhu jaisa sajeev chitran aapne Courtroom Scenes ka kiya hai waisa maine Chal Chitra mein bhi nahi dekha... Ab iske aage to shayad kuchh kehne ki zaroorat hi nahi...

Aur haan ek lekhak ki kaamyabi wahi hoti hai jab Readers Negative Kirdaaron ki taareef karne par bhi vivash ho jaayen... Vikram aur Yash ke sandarbh mein ye baat kahi hai maine... Exceptional Writing Skills brother, jitni bhi tareef ki jaaye utni hi kam... Har ek kirdaar (Bhairav, Pinaak aur wo jo Bhairav ka kutta bana hua tha, naam bhul gaya main) in teeno ko chhodkar apni jagah dil mein bana hi gaya... Har ek scene jaise jeevant ho gaya...

Outstanding Updates Bhai & Waiting For Next...

Sanju Bhai ki bhaasha mein Jagmag Jagmag Updates...
 

Kala Nag

Mr. X
4,273
16,622
144
👉तेतीसवां अपडेट
-------------------
कटक चांदनी चौक के मैदान के पास
जगन्नाथ मंदिर से कुछ दुर
कुछ मीडिया वाले एक जगह इकट्ठे हुए हैं l ऐसा लग रहा है जैसे कोई नाम चीन हस्ती आनेवाला है l कुछ देर के बाद एक बड़ी सी बेंटली कार और दो फॉर्ड एसयूवी के साथ वहीँ चांदनी चौक मैदान में आकर रुकती है l सारे मीडिया वाले अपनी माइक व कैमरा के साथ सब उस गाड़ी के पास भागते हैं l
उस बड़ी गाड़ी से यश अपने हाथ में एल्बो क्रॉच स्टिक लिए उतरता है l सारे मीडिया वाले उसे घेर जाते हैं l
रिपोर्टर 1- यश वर्धन जी... आपका यहाँ आना कैसे हुआ....
यश - क्यूँ भई... इसका क्या मतलब है..... भगवान के पास आने के लिए कोई मुहूर्त देखा जाता है क्या...
रिपोर्टर 2 - जगन्नाथ दर्शन के लिए.... आप पूरी भी तो जा सकते थे...
यश - जी हाँ... जा सकता था.... पर पहले यह बताइए.... मेरे यहाँ आने की खबर आप लोगों को मिली कैसे....
रिपोर्टर 3 - जी यह हमारे निजी सूत्र हैं.... जिनके हवाले से हमको खबर मिली...

यश अपने गार्ड्स को देखता है l सभी गार्ड्स मीडिया वालों को हटाते हैं l यश लंगड़ाते हुए मंदिर की ओर चलता है l पर मीडिया वाले यश का पीछा नहीं छोड़ते l यश के पीछे पीछे चल देते हैं l

रिपोर्टर 1- यश जी आप लंगड़ा क्यूँ रहे हैं... क्या कोई एक्सीडेंट हो गया आपका...
यश - हाँ... एक एक्सीडेंट हो गया... घर में ही... मेरे पैर पर... कुछ भारी सामान गिर गया... इसलिए इस एल्बो क्रॉच स्टिक के सहारे चल रहा हूँ...
रिपोर्टर 2 - क्या इसे जगन्नाथ मंदिर को आने से जोड़ा जा सकता है...
यश - हाँ क्यूँ नहीं.... आप मीडिया वाले... किसीको भी किसीसे जोड़ सकते हैं....
रिपोर्टर 3- क्या यश जी... आप तो हमारा मज़ाक उड़ा रहे हैं....

यश वहीँ रुक जाता है l अब सारे मीडिया वाले यश के सामने आकर माइक लेकर खड़े हो जाते हैं l

यश - देखिए.... आप लोगों को... किसी पेज थ्री वाले का इंटरव्यू लेनी चाहिए.... ना कि मुझ जैसे बिजनेसमैन की.... मेरी एक मन्नत थी.... जो बिजी जिंदगी के चलते भूल गया था.... आज वह उतारने आया हूँ....
रिपोर्टर 1- आप भले ही... अपने आप को सेलिब्रिटी ना मानते हों.... पर आप बहुत से नौजवानों के इंस्पिरेशन हो.... इसलिए हम आपसे उन नौजवान पीढ़ी के लिए.... कुछ पूछना... कुछ जानना चाहते हैं....
यश - ठीक है.... मुझे पहले मंदिर में जाने दीजिए.... मंदिर से आने के बाद.... दस मिनिट में.. जो चाहे पुछ लीजिए.... मैं ईमानदारी से जवाब दे दूँगा....
सारे रिपोर्टर - ओके... यश जी.... हम यहीं आपकी इंतजार करेंगे....
यश - धन्यबाद...

इतना कह कर यश मंदिर की ओर बढ़ जाता है, और सारे रिपोर्टर वहीँ खड़े होकर कैमरा को मंदिर की ओर कर अपना रिपोर्टिंग चालू रखते हैं जिससे सबको यश की जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है l

रिपोर्टर - आप देख सकते हैं.... यश वर्धन... हमारे राज्य ही नहीं बल्कि देश के कम उम्र में.. बिजनस की दुनिया में शिखर को छू कर... इस देश की युवा पीढ़ी के आदर्श बने हुए हैं... जैसा कि उन्हों ने कहा... वह यहां अपनी मन्नत उतारने आए हैं... अभी आप देख सकते हैं... वह लंगड़ाते हुए... मंदिर की भीतर जा रहे हैं... और अब वह सीढ़ी चढ़ रहे हैं.... और.... ओ ह... नो... देखो... वहाँ पर... लगता है... कोई हाथापाई हो रही है वहाँ पर... चलो चलो चल कर देखते हैं...

सारे रिपोर्टर वहाँ पहुँचते हैं तो पाते हैं एक आदमी को यश ने कलर से पकड़ कर खड़ा है l पास जयंत और वैदेही खड़े हैं l यश उस आदमी को मारने को होता है कि जयंत उसे रोक देता है l पर यश उस आदमी को नहीं छोड़ता है l उस आदमी को अपने गार्ड्स के हवाले कर देता है l गार्ड्स उस आदमी को पकड़ लेते हैं l
रिपोर्टर - क्या हुआ यश जी... यह... हाथापाई कैसा और क्यूँ...
यश - (उस पकड़े गए आदमी को दिखा कर) यह नामुराद.. (जयंत को दिखा कर) इस बुजुर्ग और भले आदमी पर हाथ उठाया और धक्का भी दिया.... वह तो मैं ऐन मौके पर पहुंच गया... वरना... इन बुजुर्ग महाशय को चोट भी लग सकती थी....
वह आदमी चिल्लाते हुए कहता है - मैंने जो किया... ठीक किया.... इस आदमी का... मुहँ काला कर... गधे पे बिठा कर सहर सहर घुमाना चाहिए....
वैदेही - क्यूँ... आखिर क्या किया है... इन्होंने...
आदमी - यह बुढ़ा... मनरेगा... के लूट के पैसे में... अपने हिस्से के लिए... केस को कमजोर कर रहा है.... अपराधी को बचा रहा है...

वैदेही को यह सुन कर बहुत बड़ा झटका लगता है l उसे लगा नहीं था जयंत पर ऐसा गुजरेगा, उसे बहुत दुख होता है, जवाब में कुछ कह नहीं पाती, चुप हो जाती है l

यश - अरे... तो सरकार को मारो ना.... सरकार ने इन्हें नियुक्त किया है.... इन बेचारे बुजुर्ग आदमी पर हमला करने का क्या मतलब है....
आदमी - हमें कुछ नहीं पता.... यह ग़द्दार है... समाज का दुश्मन है....
यश - (पास खड़े लोगों से) अरे भई... कोई पुलिस को बुलाओ.... और इस पागल को.... पुलिस के हवाले... करो...
जयंत - नहीं नहीं.... जाने दो... इन्हें....
यश - आप इन्हें ऐसे ना छोडें.... यह अगर गया... और और एक आएगा... हमला करेगा... इन जैसों को सजा मिलेगी... तो दुसरों को सबक मिलेगा...
पंडा - हाँ हाँ... यह महाशय सही कह रहे हैं.... इस आदमी को.. पुलिस के हवाले कर देना चाहिए....
जयंत - नहीं पंडा... उसे छोड़ दो... प्लीज...
मंदिर के आस पास के लोग चिल्लाते हैं - नहीं नहीं... उसे पुलिस के हवाले किया जाए...
यश - ठीक है... ठीक है... आप पुलिस को बुलाएं....
मंदिर प्रशासन पुलिस को बुलाती है l थोड़ी देर में पुलिस पहुंच जाती है l पुलिस उस आदमी को अपने जीप पर बिठा कर ले जाती है l

पंडा - (यश से) आप कौन हैं... महाशय...
यश - जी मैं... यश वर्धन हूँ... भगवान से मन्नत मांगा था... वह उतारने आया था...
पंडा - ओ... आओ... बेटा... आओ...
यश - (अपना हाथ जोड़ कर जयंत से) अच्छा... अगर कोई भूल चूक हो गया हो... तो मुझे माफ कर दीजिएगा.....
वैदेही - जी आपसे कुछ भी भूल नहीं हुआ है.... आपने तो उल्टा मदत की है.... इसलिए आपका धन्यबाद....
यश - जी बहुत अच्छा.... धन्यबाद...

कह कर पुजारी के साथ मंदिर के भीतर चला जाता है l वैदेही जयंत का हाथ थाम कर बाहर एक ऑटो वाले को रोकती है और जयंत को साथ लेकर जयंत के घर की ओर चली जाती है l
इधर पूजा खतम कर यश लौट कर अपनी गाड़ी के पास पहुंचता है l पहले से तैयार मीडिया वाले उससे सवाल पर सवाल पूछते हैं l तो यश उन्हें हाथ जोड़ कर कहता है,

यश - देखिए... मैं यहाँ... अपनी मन्नत उतारने आया था.... और मंदिर में जो हुआ... वह बहुत ही पीड़ा दायक था... हमारे देश के लोगों को क्या हो गया है.... महिला या बुजुर्ग... कुछ भी नहीं देख रहे हैं.... यह घटना... मुझे बहुत दुख पहुंचाया है.... लोगों को अपनी भावनाओं पर काबु पाना चाहिए... हम सभ्य समाज में रहते हैं.... और यह आचरण किसी... सभ्य समाज को शोभा नहीं देता.... बस इससे ज्यादा... मुझे कुछ नहीं कहना.... धन्यबाद....

इतना कह कर यश अपनी गाड़ी में बैठ जाता है l सारे मीडिया वाले खुदको ठगा सा महसूस करते हैं l उनमें आपस में जुबानी खिंच तानी शुरू हो जाती है l

रिपोर्टर 1 - यार हमे यहाँ... यश वर्धन का इंटरव्यू लेने के लिए भेजा गया था... पर सब पोपट हो गया...
रिपोर्टर 2 - पर हमे यश का इंटरव्यू मिलेगा ऐसा... मेसेज दिया किसने....
रिपोर्टर 3 - अरे यार... किसे मालुम.... वैसे भी... यश कभी कैमरे के सामने आता नहीं है... आज मिला था.... पर यह कांड हो गया....
रिपोर्टर 1 - पर जो भी हो... कांड मगर जबर्दस्त हुआ है.... आँ... बढ़िया ब्रेकिंग न्यूज मिला है... यश को हम फिर कभी लपेट लेंगे... फिलहाल मनरेगा घोटाला का तवा गरम है.... और आज यह कांड हुआ है.... आज तो टीआरपी जमके बरसेगी...
बाकी रिपोर्टर - हाँ यह बात तो सोला आने सही कही....
रिपोर्टर 1 - तो चलें फ़िर...
बाकी रिपोर्टर - हाँ... चलो चलते हैं...

_____×_____×_____×_____×_____×_____×

जयंत जा घर

जयंत अपने आराम कुर्सी पर बैठा कुछ सोच रहा है l वैदेही पास खड़ी हाथ में पानी की ग्लास और आँखों में आंसू लिए खड़ी है l जयंत अपना चेहरा घुमा कर वैदेही को देखता है l
जयंत - अरे पानी मेरे लिए ही लाई हो ना...

वैदेही अपनी आँखों से आँसू पोंछ कर सर हिला कर हाँ कहती है l

जयंत - तो दो...

वैदेही ग्लास बढ़ा कर देती है l जयंत ग्लास लेता है और पानी पीने लगता है l

वैदेही - (भारी गले से) आज आपने... अपने साथ उन गार्ड्स को क्यूँ लेकर नहीं गए....
जयंत - अरे... रोज रोज... उन्हें लेकर... घूमते... घूमते... मैं... उब गया था....
वैदेही - और उसका खामियाजा....आपको आज भरना पड़ा....
जयंत - नहीं... नहीं वैदेही.... वह दोनों.... अगर साथ होते भी... तो मंदिर के भीतर नहीं आते... और यह रोज की प्रैक्टिस थी... इसलिए मैंने उन्हें.... आज मेरे साथ न आने के लिए कहा था.... और जिसने भी यह किया है... वह जरूर..... मेरी हर रोज की हरकत को.... नोटिस किया होगा... इसलिए आज क़ामयाब हो गया....
वैदेही - मैं ना कहती थी.... भैरव सिंह आया है... कुछ बवाल करेगा... यह उसी की घिनौनी हरकत है....
जयंत - ह्म्म्म्म.... जानता हूँ... मैंने पहले से ही अंदाजा लगा लिया था....
वैदेही - तो आप... सावधान क्यूँ नहीं हुए... वह आपको... डराना चाहता है... धमकी नहीं दे सकता था... इसलिए लोगों के भावनाओं को आपके खिलाफ भड़का कर... आपको अंदर से तोड़ना चाहता है....
जयंत - वाह... मेरे साथ रह कर.... तुम भी... वकील की तरह... सोचने लगी हो....
वैदेही - यह मज़ाक की बात नहीं है....
जयंत - मैं भी कहाँ मज़ाक कर रहा हूँ....

वैदेही के आँखों में आंसू आ जाती हैं l

वैदेही - सर... अगर विश्व की केस लड़ने की कीमत यही है.... तो फिर आप यह केस छोड़ दीजिए....
जयंत - पागल हो तुम... यह केस लेते वक़्त.... मैंने खुद नहीं सोचा था कि..... हम यहाँ तक पहुंच सकते हैं.... अब जब जीत दिखने लगा है.... तुम कहती हो... मैं यह केस छोड़ दूँ....
वैदेही - (सुबकते हुए) हमारी केस आपसे ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है.... क्या होगा... ज्यादा से ज्यादा.... कुछ साल के लिए... जैल हो जाएगी.... उसे फांसी तो नहीं होगी... पर.... विश्व की रिहाइ आपके मान सम्मान की कीमत पर नहीं.... बिल्कुल भी नहीं....
जयंत - वैदेही... कहीं... तुम... यह तो नहीं सोच रही हो.... की मुझे.... दो बार हार्ट अटैक... पहले आ चुकी है.... कहीं तीसरा ना आ जाए....

वैदेही आँसू भरे आँखों से जयंत को देखती है l जयंत उसे दिलासा देते हुए कहता है l

जयंत - देखो... वैदेही... अपने मन में... कोई वहम... मत पाल लेना.... मुझे पहले जो दो बार अटैक आया था... उसकी वजह अलग थी.... ऐसी छोटी छोटी बातों से... मेरे सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा..... मैंने इससे भी बड़ी बड़ी... लानत झेला है... यह तो बहुत ही... मामूली बात है....

वैदेही चुप रहती है l जयंत को वैदेही के आंखों में परेशानी साफ दिख रहा है l

जयंत - वैदेही.... परेशान मत हो.... यह मेरा वादा है.... भैरव सिंह क्षेत्रपाल की जिरह के बाद.... तुम्हारा भाई विश्व आजाद होगा.....
वैदेही - मेरी एक बात मानेंगे.....
जयंत - इस केस को छोड़ने की बात को छोड़ कर.... कुछ भी मांग लो....
वैदेही - ठीक है.... जब तक... इस इस केस की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती... मैं आपके साथ... आपके पास... आपके साये की तरह रहूंगी.....

जयंत उसे घूरता है l पर वैदेही के आँखों में उसे एक दृढ़ निश्चय दिखता है l जयंत उसकी हालत देख कर चुप रहता है l

_____×_____×_____×_____×_____×_____×

तापस का क्वाटर
दोपहर का वक्त

प्रत्युष - माँ... (डायनिंग टेबल पर बैठा चिल्लाता है ) माँ... यहाँ न्यूज देखिए....
प्रतिभा -(किचन से बाहर आते हुए) ओ हो... क्या है... क्यूँ चिल्ला रहा है..
प्रत्युष - यह देखिए.... (टीवी की ओर दिखाते हुए)

प्रतिभा टीवी पर देखती है, स्क्रीन पर ब्रेकिंग न्यूज स्क्रोल हो रही है l बचाव पक्ष के वकील जन आक्रोश का शिकार, और एक वीडियो बार बार रिपीट हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है जगन्नाथ मंदिर के सीढियों के नीचे ठीक गरुड़ स्तम्भ के पास एक आदमी जयंत का कॉलर पकड़ कर थप्पड़ मारने की कोशिश करते हुए l पर मार नहीं पता तो जयंत को धक्का मारता है, जिसके वजह से जयंत एक आदमी के ऊपर गिर जाता है l यह सब देख कर प्रतिभा को बहुत दुख होता है,

प्रतिभा - हे... भगवान.... यह क्या हो गया....
प्रत्युष - वही तो.... बुरा हो गया... पर एक बात अच्छा भी हुआ है....
प्रतिभा - (गुस्से से) क्या अच्छा हुआ है.... एक बुजुर्ग आदमी को... बेवजह कहीं से कोई आ कर.. मारने चला आता है.... और... तु कह रहा है.... अच्छा भी हुआ है....
प्रत्युष - अरे माँ... तुम पूरा न्यूज देखो... तब समझ में आएगा....

प्रतिभा कुछ देर टीवी देखती है पर न्यूज में उसे केवल जयंत पर हमले की खबर को दिखा रहा है और उस गिरफ्तार आदमी को बेचारा कह रही है l यह देख कर उसे और भी गुस्सा आती है और कहती है

प्रतिभा - क्या.... अच्छा है... मुझे तो कुछ समझ में नहीं आ रहा...
तापस - (बाहर से अंदर आते हुए) यह उल्टी गंगा कबसे बहने लगी.... माँ बेटे से ज्ञान ले रही है....
प्रत्युष - यह क्या डैड.... मैं इतना भी भोंदु नहीं हूँ.... हाँ...
प्रतिभा - सुनिए... आपने जैसा... अंदाजा लगाया था.... वह अब हो रहा है.... जयंत सर पर हमला शुरू हो गया है....
तापस - क्या..
प्रतिभा - हाँ... और यह नालायक.... कह रहा है... अच्छा हुआ है..
प्रत्युष - आ.... ह... (खीज कर) मैं जो कह रहा हूँ... उसे आप पहले सुन तो लीजिए...
प्रतिभा - ठीक है.... क्या अच्छी खबर है... बोल..
प्रत्युष - जयंत सर पर हमला करने वाले को.... हमारे एमडी ने गिरफ्तार करवाया...
तापस - तुम्हारे एमडी..
प्रत्युष - हाँ... निरोग ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल कम वाइआइसी फार्मास्यूटिकल्स के एमडी.... यश वर्धन चेट्टी...
तापस - वह मुझे मालुम है.... मेरे कहने का मतलब है... मिस्टर चेट्टी... इतने बड़े आदमी... यहाँ... चांदनी चौक के जगन्नाथ मंदिर में क्या कर रहे थे....
प्रत्युष - आप भी कमाल करते हैं... डैड... वह कटक के रहने वाले हैं... कटक के जगतपुर में... उनकी फार्मास्युटिकल कंपनी है.... और वह कह भी रहे हैं... उनकी मन्नत थी.... वही उतारने आए थे... तो यह दुर्घटना हो गई....
तापस और प्रतिभा - ओ...
प्रत्युष - इसीलिए मैंने कहा कि... कुछ अच्छा हुआ है.... वैसे भी... चेट्टी सर... किसीको भी... इंटरव्यू नहीं देते... हमेशा लाइम लाइट से दूर ही रहते हैं.... इन पापाराजीओं को पता नहीं... कहाँ से खबर मिल गई... इनका पीछा करते करते... जगन्नाथ मंदिर में पहुंच गए..
तापस और प्रतिभा दोनों थोड़ी देर के लिए चुप हो जाते हैं, तापस अपनी यूनीफॉर्म की बटन खोलते हुए कुछ सोचने लगता है, फिर

तापस - यह वही... हैं ना... जो अब राजगड़ में... भी निरोग हस्पताल बनाने वाले हैं..
प्रत्युष - हाँ डैड... यह वही हैं.... जिनके पास... क्षेत्रपाल जी आए थे... अपने यहाँ हस्पताल बनवाने के लिए.... और ओंकार चेट्टी जी ने... इन्हें राजनीति में... ले आए...

तापस सोफ़े पर बैठ जाता है और कुछ सोचने लगता है l प्रतिभा उसे सोच में देख कर प्रत्युष से कहती है

प्रतिभा - तु... जा... अपने कमरे में... और हाँ टीवी बंद कर.... जब देखो टीवी पर घुसा रहता है... पढ़ाई कब करेगा... एग्जाम भी आने वाले हैं.... कोई पेपर बैक लगनी नहीं चाहिए.... समझा... चल जा यहाँ से.
प्रत्युष प्रतिभा को हैरानी से मुहँ फाड़े देखता है

प्रत्युष - क्या बात है माँ... इतनी लंबी... आप मुझ पर क्यूँ झाड़ दिए..
प्रतिभा - अब जाता है... या मार खाएगा मुझसे...
प्रत्युष - (अपना पिछवाड़ा दिखाते हुए) माँ.. माँ.. प्लीज प्लीज... कम से कम एक बार... मारो ना.... प्लीज..
प्रतिभा - प्रत्युष.... (गुस्से भरे लहजे में) तुझे मैंने क्या कहा...

प्रत्युष मुहँ लटका कर ऐसे वहाँ से निकलता है जैसे उसे बहुत दुख पहुंचा हो l वह अपने कमरे में के दरवाजे तक पहुंच कर पीछे मुड़ कर प्रतिभा को देखता है l

प्रत्युष - माँ... अभी मैं खाने के टाइम तक... तुमसे कट्टी हूँ.. हूं ह..
प्रतिभा - ऑए आज तु... सच में मार खाएगा...
प्रत्युष - हूं ह(कह कर दरवाजा बंद कर देता है)

प्रत्युष के जाने के बाद प्रतिभा तापस की ओर मुड़ती है, तापस बिल्कुल वैसे ही सोफ़े पर गहरी सोच में डूबा हुआ है l प्रतिभा उसके पास जा कर बैठ जाती है और

प्रतिभा - सेनापति जी... मैं जो सोच रही हूँ... क्या आप भी वही सोच रहे हैं...
तापस - तुम क्या सोच रही हो....
प्रतिभा - यही की... चेट्टी जूनियर का वहाँ जाना... और जयंत सर पर हमला... कोई कोइंसिडेंस नहीं है... बल्कि प्री प्लान्ड है....
तापस - अरे वाह... अब तुम बिल्कुल.... एक क्रिमिनल लॉयर की तरह सोच रही हो....
प्रतिभा - हाँ... आपका ही सोबत का असर है....
तापस - मुझे दुख इस बात का भी हो रहा है... बेचारे जयंत सर को इस उम्र में... यह सब झेलना पड़ रहा है....
प्रतिभा - भगवान करे... अगली सुनवाई तक उनके साथ... और बुरा ना हो....
तापस - ह्म्म्म्म... लेट्स होप सो.....

_____×_____×_____×_____×_____×_____×

शाम का वक़्त
ओराइअन मॉल
बर्गर किंग स्टॉल के सामने एक टेबल पर विक्रम बैठा हुआ है l मन ही मन में एक गाना गुनगुना रहा है


-आज कल याद कुछ.... और रहता नहीं.....
एक बस आपके... याद आने के बाद
याद आने से पहले...... चले आइए

और फिर जाइए.... जान जाने के बाद

तभी काउन्टर से एक लड़का विक्रम की ओर आता है
लड़का - सर... डु यु वांट समथिंग...
विक्रम - आई एम वैटींग फॉर सम वन....
लड़का - ओके देन... (कह कह चला जाता है)

विक्रम इधर उधर नजर दौड़ा रहा है कभी लिफ्ट तो कभी किसी कॉफी की स्टॉल पर l उसे वह नहीं दिख रही है, जिसकी उम्मीद में आज वह मॉल आया है l विक्रम अपने जेब से फोन निकालता है फ़िर महांती को फोन लगाता है l

विक्रम - महांती.... यार कहाँ हो... कुछ सुनाओ यार.... कान तरस रहे हैं... कुछ अच्छा सुनने के लिए....
महांती - सर.... बस हो गया... समझिए.... अगले महीने में अपनी ऑफिस का.... ग्रांड ओपनिंग रखते हैं...
विक्रम - क्यूँ... अपना रजिस्ट्रेशन हो गया क्या...
महांती - सर.... हो गया समझिए.... फाइनल अप्रूवल के लिए गया है... एक दो दिन में हो जाएगा....
विक्रम - ह्म्म्म्म... एक्चुएली.... बिना काम के.... जिंदगी नर्क सा लगने लग रहा है....
महांती - हाँ सर यह बात तो है.... पर अगर कल को... लाइसेंस मिल जाता है... तो आप फुर्सत के लिए.. तरसेंगे...
विक्रम - यार... वह वक्त तो आने दो....
महांती - वैसे एक बात पूछूं...
विक्रम - हाँ पूछो....
महांती - आप आज कुछ अलग लग रहे हैं.... लहजा युवराज वाली... नहीं है....
विक्रम -(सकपका जाता है) अच्छा ठीक है... मैं फोन रख रहा हूँ...

इतना कह कर विक्रम फोन रख देता है l फिर सोचने लगता है, शायद महांती सच कह रहा है कुछ दिनों से वह युवराज जैसे शैली में किसी से भी बात नहीं कर पा रहा है l वह कभी किसीसे फ्रेंडली नहीं हो पाता था पर आज कल हो रहा है l यह सोच कर वह मुस्कराने लगता है l तभी उसे लगता है कोई महकती हवा उसके कानों को छूती हुई गुजर गई l वह फिर से चारो तरफ अपनी नजरें दौड़ाता है, तभी वह देखता है वह लड़की जिसका इंतजार था उसको, वह अपनी कुछ सहेलियों के साथ उसी फ्लोर पर आती है जिस फ्लोर पर वह बैठा हुआ है l असल में वह फ्लोर फूड कोर्ट की है l अब विक्रम अपना चश्मा निकाल कर पहन लेता है और मेन्यू कार्ड को लेकर अपने चेहरे के आगे रख देता है l ल़डकियों की टोली कुछ दूर पर बैठ जाते हैं l विक्रम सोचने लगता है,
- यार कैसे उस लड़की का ध्यान अपने तरफ खिंचु... कहीं उसे बुरा ना लग जाए... फिर वह अपने सहेलियों के साथ आई है.... उसने अगर कुछ उल्टा सीधा बोल दिया... तो अपना इज़्ज़त तो कचरा हो जाएगा.... पिछली बार तो अकेली आई थी... पर आज यह झुंड लेकर क्यूँ आ गई... एक काम करता हूँ.... चुपके से निकल लेता हूँ.... फिर कभी.... इत्तेफ़ाक से मिलना हो अकेले में....

ऐसा सोच कर मेन्यू कार्ड अपने आगे हटा कर देखता है l पर इस बार वह लड़की उसे नहीं दिखती है l वह हैरान हो कर फ़िर से इधर उधर नजर दौड़ाता है l फिर भी वह लड़की उसे कहीं नजर नहीं आती है l बड़े बेमन से अपनी जगह से उठता है और एक लिफ्ट की ओर जाता है l वह लिफ्ट का बटन दबाता है l लिफ्ट का दरवाजा खुल जाता है l अंदर जाए या ना जाए ऐसा सोचता है कि अचानक उसे अपने पीछे से महकती खुशबु आती हुई महसुस होती है l वह झटपट पीछे मुड़ता है, तो देखता है वह लड़की, उसकी लकी चार्म उसे घूर रही है l विक्रम जब उसे अपनी ओर घूर कर देखता है तो थोड़ा हड़ाबड़ा जाता है l वह खुद को सम्भालने की कोशिश करता है l इतने में लिफ्ट बंद हो जाती है l विक्रम जब फ़िर से उस लड़की के तरफ देखता है तो वह लड़की उसे अपनी आँखों से इशारे से पूछती है कि
- कहाँ जा रहे हो l

विक्रम हड़बड़ा कर अपना सर हिला कर ना कहता है l

लड़की - तो प्रेसिडेंट साहब.... भाग रहे हैं....
विक्रम - अरे नहीं... वह एक्चुयली मैं... जिस काम के लिए आया था... वह... मेरा मतलब है कि... मुझे किसी और फ्लोर को जाना था.... पर गलती से... इस फ्लोर पर आ गया.... इसलिए यहाँ से दुसरे फ्लोर जाने की सोच रहा था....
लड़की - ओ अच्छा... पर मुझे लगा कि.... आप उसे कैफे पर किसीका इंतजार कर रहे थे.....
विक्रम - हाँ... नहीं.... मेरा मतलब है... कर रहा था.... पर वह आए नहीं.... तो...
लड़की - आर यु श्योर.... वह आए नहीं....
विक्रम - नहीं.... पर... शायद आए हों.... मुझे ही ना दिखे हों....
लड़की - तो आप हमे... जॉइन कर सकते हैं.... प्रेसिडेंट साहब....
विक्रम - एक मिनिट..... आपको कैसे पता... मैं प्रेसिडेंट बन गया हूँ....
लड़की - अजी मैंने ही आपको.... चने के झाड़ पर चढ़ाया है... तो उतना ख़बर तो... रखना ही पड़ेगा ना....
विक्रम - अच्छा तो यह बात है....
लड़की - क्यूँ ना.... आपके प्रेसिडेंट बनने की खुशी में.... आप हमें ट्रीट दें....
विक्रम - आइडिया बुरा तो नहीं है.... पर ट्रीट हम उन्हें देना चाहते हैं... जिन्होंने हमे चने के झाड़ पर चढ़ाया था....
लड़की - अच्छा.... ह्म्म्म्म.... वह आपके साथ चली जाती.... पर आप तो उसके टास्क हार गए...
विक्रम - अरे ऐसे कैसे.... शुभ्रा जी... हम टास्क हारे नहीं है....
शुभ्रा का मुहँ खुला रह जाता है और एक खुशी की झलक कुछ देर के लिए चेहरे पर आ कर चली जाती है l
शुभ्रा - अगर मैं यह कहूँ.... के मेरा नाम शुभ्रा नहीं है तो....
विक्रम - तब तो हम जरूर आपके दिए टास्क हार गए.... अब एक लुजर... क्या पार्टी देगा.... सॉरी...
शुभ्रा - अरे ऐसे कैसे सॉरी... आप जीत गए हैं...
विक्रम - (मुस्कराते हुए) कीसे...
शुभ्रा - टास्क को....
विक्रम - तो शुभ्रा जी.... हमारी दोस्ती पक्की ना....

शुभ्रा विक्रम को कुछ नहीं कहती बस अपनी शर्माहट को छुपाते हुए अपना सर हिला कर हाँ कहती है l

विक्रम - वैसे.... आप यहां कितनी देर तक खड़ी रहेंगी.... आपके दोस्त इंतजार कर रहे हैं....
शुभ्रा - एक मिनिट (अपनी फोन निकालती है और किसीको डायल करती है) हैलो हाँ... यार तुम लोग.... मैं थोड़ी देर बाद तुम लोगों को जॉइन करती हूँ...(उसके बाद वह अपना फोन रख देती है) जी लीजिए आपकी प्रॉब्लम शल्व....
विक्रम - तो चलें... हम ऊपर के फ्लोर पर भी कॉफी डे है... वहाँ पर कर एक कप कॉफी और दो बातेँ....
शुभ्रा - ओ हैलो... मैंने उन्हें... थोड़ी देर बाद जॉइन करती हूँ बोला है....
विक्रम - (अपना चेहरा लटका कर) ठीक है... आप अपने दोस्तों के पास जाइए... मैं फिर कभी मिलता हूँ....
शुभ्रा - अच्छा... तो कब मिलेंगे....
विक्रम - (एक गहरी सांस छोड़ते हुए) जब फिर से ऐसी इत्तेफाक होगा....
शुभ्रा - ऐसी इत्तेफाक... सोच लीजिए....

विक्रम उसे पहले अचरज से देखता है फ़िर कहता है l

विक्रम - नहीं नहीँ.... इत्तेफाक... पिछली बार की तरह... इस बार की तरह नहीं...

य़ह सुन कर शुभ्रा खिल खिला कर हंस देती है l उसकी हंसी विक्रम के दिल में हलचल मचा देती है l उसे हंसते हुए देख अंदर से विक्रम को बहुत अच्छा लगता है l

शुभ्रा - चलिए... आखिर आप भी हमारे दोस्त हैं.... और शुभ्रा कभी अपनी दोस्तों को.... मायूस नहीं होने देती....

विक्रम अंदर ही अंदर बहुत खुश होता है l उसका मन करता है वह नाचे गाए उछले कुदे पर बड़ी मुश्किल से खुद को कंट्रोल करता है l विक्रम फ़िर लिफ्ट का बटन दबाता है l दोनों लिफ्ट के अंदर जाते हैं और उपर के फ्लोर पर कॉफी डे स्टॉल पर पहुंचते हैं l दोनों एक टेबल पर बैठ जाते हैं l

शुभ्रा - जाइए पहले टोकन ले लीजिए....

विक्रम खुशी खुशी भागते हुए जा कर टोकन ले आता है l शुभ्रा उसकी इस हरकत पर मन ही मन हंस देती है और बाहर जाहिर नहीं होने देती l

शुभ्रा - दीजिए... जब नंबर आएगा... मैं जाऊँगी लाने...
विक्रम - अरे मैं... ले.. आऊंगा ना....
शुभ्रा - जी नहीं... दीजिए...

विक्रम भी बिना किसी लपेट के शुभ्रा को टोकन दे देता है l

शुभ्रा - (टोकन लेने के बाद) हाँ... तो विक्रम साहब.... आपको मेरा नाम कैसे मालुम हुआ.... बतायेंगे....
विक्रम - जी आपने कहा... मालुम करने के लिए.... और हमने कर दिया.... बस...
शुभ्रा - मतलब आप बताना नहीं चाहते हैं....
विक्रम - नहीं ऐसी बात नहीं है.... एक बार ट्रैफिक पर मेरी गाड़ी रुकी हुई थी.... वहाँ पर मुझे एक वाशिंग पाउडर की..... बड़ी सी एडवर्टाइजमेंट पोस्टर दिखी... जिसमें लिखा था.... शुभ्रता की नई पहचान.....***** वाशिंग पाउडर.... बस आगे सब क्लीयर हो गया....
शुभ्रा - ओ... तो आपने ऐसे पता किया मेरा नाम...
विक्रम - जी...
तभी काउंटर पर इनकी नंबर डिस्प्ले होती है l शुभ्रा जा कर एक प्लेट में दो कॉफी और दो स्ट्रॉ लेकर आती है l विक्रम स्ट्रॉ देख कर हैरान हो जाता है l शुभ्रा अपनी कप में शुगर की पाउच फाड़ कर अपनी कॉफी में मिलाती है और स्ट्रॉ डाल कर कॉफी पीने लगती है l विक्रम अब उसे ऐसे कॉफी पिता देख हैरानी से देखता है l शुभ्रा उसे यूँ अपने तरफ देख कर

शुभ्रा - विक्रम जी... आप ऐसे अपना मुहँ मत खेलिए... मच्छर नहीं तो मक्खी जरूर घुस जाएंगी....

विक्रम सकपका जाता है और वह अपनी कप में शुगर डाल कर कॉफी की सीप लेता है l शुभ्रा अपने में मस्त हो कर कॉफी पी रही है l विक्रम उसे देख कर अपना कॉफी पी रहा है l शुभ्रा फिर विक्रम की ओर देखती है तो विक्रम अपनी नजरें निची कर लेता है l शुभ्रा के चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है l

शुभ्रा - क्या बात है... प्रेसिडेंट साहब... आप मेरे कॉफी पीने को इतना घूर के क्यूँ देख रहे हैं... जी...
विक्रम - (सकपका जाता है और हकलाते हुए) क.. कुछ नहीं... क... क.. कुछ भी नहीं...
शुभ्रा - जानती हूँ... आप मुझे क्यूँ घूर रहे हैं...
विक्रम - ज.. जी.. जी.. क्या..
शुभ्रा - हाँ... मैं जब कॉफी पीती हूँ... तो मेरे मुहँ पर कॉफी से बनी मूंछें उभर जाती है... सब हंसते हैं... और आप घूरते हैं....

विक्रम क्या कहे उसे समझ में नहीं आता l वह अपनी नजरें चुराने लगता है l शुभ्रा उसकी हालत देख कर मन ही मन मुस्कराती है l

शुभ्रा - वैसे... जानते हैं... इस स्ट्रॉ में पीने से... कॉफी का मजा नहीं आता....
विक्रम - (बड़ी मुस्किल से अपनी हलक से आवाज़ निकाल कर) हाँ... आ... आपने ठी... ठीक कहा.... आ.. आप... कॉफी... ऐसे मेरे जैसे पी... पीजीए.. न ना...

शुभ्रा उसकी हकलाना देख कर खिल खिला कर हंस देती है l शुभ्रा का ऐसे हंसने से विक्रम के दिल में कई सितार बज उठते हैं l वह उसकी हंसी में खो जाता है l शुभ्रा स्ट्रॉ को किनारे कर कॉफी पीने लगती है l विक्रम अपना कॉफी छोड़ उसे कॉफी पिता देखता है l
आखिर में वह पल आता है l जब शुभ्रा के होठों के उपर एक काली और सफेद रंग की मिली जुली धारी दिखती है l शुभ्रा इस बार अपनी आँखे बंद कर अपनी जीभ को फेरती है l उसकी यह अदा देख कर विक्रम एक ठंडी आह भरता है l शुभ्रा अपनी आँखे खोल कर विक्रम को देखती है तो पति है विक्रम उसे टकटकी लगाए देखे जा रहा है l

शुभ्रा - देखा इसी लिए... मैं ऐसे कॉफी नहीं पीती....
विक्रम - स... सो.. सो.. सॉरी... (कह कर अपनी नजरें झुका लेता है)
शुभ्रा - अरे... कोई नहीं... आप मेरे दोस्त हो... इसलिए चलेगा...

विक्रम यह सुनकर शुभ्रा को देखता है, शुभ्रा के चेहरे पर एक शरारत भरी मुस्कान दिखती है l विक्रम शरमा कर अपना सर झुका कर मुस्कराने लगता है l

शुभ्रा - अच्छा तो प्रेसिडेंट साहब... हमने आपको ट्रीट ले ली.... एक कप कॉफी पर दो नहीं बहुत सारी बातें हो गई..... अब मुझे आप इजाज़त दें... ताकि मैं अपनी दोस्तों के पास जा सकूं...

कह कर शुभ्रा उठ कर जाने लगती है l विक्रम को समझ में नहीं आ रहा क्या करे और क्या कहे l

विक्रम - शु... शुभ्रा.. जी...
शुभ्रा पीछे मुड़ कर विक्रम को देखती है और अपनी आखों से इशारे से वजह पूछती है l

विक्रम - (अपनी नजरें चुराते हुए) वह... जब हम... दोस्त बन गए हैं... तो क्या अगली मुलाकात के लिए... हम इत्तेफाक का इंतजार करें...

शुभ्रा अपने ठुड्डी के नीचे हाथ को मुट्ठी बना कर रखती है और तर्जनी उंगली से गालों पर फेरते हुए कुछ सोचने का नाटक करती है और विक्रम की ओर देखती है फिर

शुभ्रा - तो आप ही कहिए... क्या किया जाए... मैं रोज रोज तो यहाँ नहीं आ सकती ना...
विक्रम - वह.... अगर बुरा ना माने तो.... क्या आप... (विक्रम रुक जाता है)
शुभ्रा - हाँ.... हाँ... मैं...
विक्रम - अगर आपका नंबर... मिल जाता तो...
शुभ्रा - ह्म्म्म्म तो आपको... मेरा नंबर चाहिए... क्यूँ...
विक्रम - जी अगर आपकी मर्जी हो तो...
शुभ्रा - मिल सकती है... अगर आप और एक टास्क पुरा कर सकें तो...
विक्रम - (खुशी से) जी... जी... बिल्कुल... बिल्कुल... क्या है आपका टास्क...
शुभ्रा - टास्क है... और इसी टास्क में.... मेरा नंबर है....
विक्रम - अच्छा... क्या इतनी स्पेशल है यह नंबर....
शुभ्रा - और नहीं तो.... आखिर... मैं सबसे स्पेशल जो हूँ... अपनी माँ बाप के लिए.... अपने दोस्तों के लिए...
विक्रम - हाँ.... यह आपने सही कही.... आप सबसे स्पेशल हो..... ठीक है फिर... टास्क इज एक्सेप्टेड...
शुभ्रा - एक पायदानी सफर .... ऊपर से नीचे की ओर.... थमती है सफर जब लगती है पंजे के जोड़े की जोर.... आगे नहीं सफ़र मूड जाती है पीछे की ओर.... ना एक है ... ना दो ... ना तीन है ... ना चार... बस कुछ ऐसी है यह सफर.... इसी में है मेरा नंबर....

शुभ्रा यह कह कर चली जाती है l शुभ्रा कही सारी बातेँ विक्रम के सर के ऊपर निकल जाती है l वह हर शब्द को याद करते हुए वहाँ से उठता है l

_____×_____×_____×_____×_____×_____×

शाम का वक्त
चेट्टीस् गेस्ट हाउस

ड्रॉइंग रूम में सभी बैठे हुए हैं l बड़े से डबल सीटेड सोफ़े में भैरव सिंह बैठा हुआ है l उसके एक तरफ पिनाक और दुसरे तरफ ओंकार बैठे हैं l उनके सामने आम कुर्सी पर बल्लभ और रोणा बैठे हुए हैं l ड्रॉइंग रूम के एक तरफ बार बना हुआ है वहीँ एक रीवल्बींग चेयर पर अपने हाथ में पेग लिए यश चेयर के साथ इधर उधर घूम रहा है l

ओंकार - तुम्हें मालुम कैसे हुआ... के मंदिर में वह बिना सेक्यूरिटी के मिलेगा....
यश - पिताजी... जिस दिन आपने मुझे बुला कर.... केस की जानकारी दी... उसी दिन मैंने उस जयंत के पीछे जासूस छिड़े थे... इसलिए मुझे मालुम हो गया था.... सेक्यूरिटी को अपने साथ घुमा घुमा कर वह बोर हो गया था.... इसलिए... उसे सेक्यूरिटी का महत्व समझा दिया....
पिनाक - वह सब तो ठीक है.... पर तुम उस आदमी को जुगाड़ कहाँ से किया...
यश - छोटे राजा जी... भले ही... आप... आपके लीगल एडवाइजर.... को नकारा कहें.... पर है वह बहुत काम का....
पिनाक - क्या.... इसमें... इस प्रधान का क्या... योगदान रहा....
यश - छोटे राजा जी.... कोर्ट ने.... मीडिया को अंदर आने से रोक दिया.... फिर जब जब केस कमजोर हुआ... मीडिया तक डिटेल्स नहीं पहुंचने दिया.... आपके प्रधान ने.... इसके लिए शुक्रिया कहिए.... यहाँ तक दिलीप कर का बेहोशी को... जयंत के खिलाफ इस्तेमाल किया.... यह कम खिलाड़ी नहीं है.... अब तक मीडिया मैनेजमेंट... बहुत ही सही ढंग से किया है... इस प्रधान ने....
पिनाक - ठीक है... अब प्रधान पुराण छोड़ कर असल पर आते हैं....
यश - यही तो आपकी गलती है.... छोटे राजा जी.... कभी कभी अपने लोगों को शाबासी देते रहें.... काम और भी बढ़िया से होता रहेगा....
भैरव - यह तुमने बढ़िया बात कही है.... यश.... हम ज़रूर इस बात को याद रखेंगे.....
यश - थैंक्यू राजा साहब....
ओंकार - बहुत बढ़िया.... अच्छा... अब मुद्दे पर आते हैं... तुमने यह सब कैसे किया....
यश - मैंने आपके प्रधान को.... राजगड़ से ही एक आदमी को बुलाने को कहा.... प्रधान ने बिल्कुल वैसा ही किया... अब चूँकि शुरू से.... प्रधान मीडिया को सम्भाल रहा है.... मानना पड़ेगा प्रधान तुमको.... राजगड़ से हो.... फिर भी राजधानी में आकर... मीडिया को नचा रहे हो.... हाँ तो मैं कहाँ था....
बल्लभ - आपने मुझे... राजगड़ से एक आदमी बुलाने को कहा....
यश - हाँ... उसे हमने पचास हजार रुपए दिए.... और समझा भी दिया.... क्या करना है.... बस वह वही किया... जिसके लिए उसे पैसे मिले थे....
ओंकार - पर बेटा.... तुम्हें... जगन्नाथ मंदिर जाने की क्या जरुरत थी...
यश - बहुत.... जरूरत थी... पिताजी.... बहुत जरूरत थी... यह जो मीडिया वाले होते हैं... असल में कैपिटलीस्ट छतरी के नीचे.... कम्युनिस्ट खंबे पर अपना पिछवाड़ा टीका कर.... अपना दुकान चलाते हैं..... इन लोगों को एक ही मंत्र मालूम है... जो दिखता है... वही बिकता है.... और जो दिखा कर बेच पाता है..... मार्केट में वही टिकता है....
रोणा - यश साहब.... लगता है... नशा सर पर चढ़ गया है....
यश - ना... मैं.... जब कुछ कहता हूँ.... उसके लिए.... थोड़ा फिलासफी पर ज्ञान देता हूँ.... इसलिए बिना रुकावट डाले.... बात को सुनो.... यह मीडिया वाले मरे जा रहे थे.... मेरी इंटरव्यू लेने के लिए.... मैंने प्रधान के जरिए.... मीडिया हाउस को खबर भिजवा दी... के मैं अपनी मन्नत उतारने के लिए... जगन्नाथ दर्शन के लिए आया हूँ... इसलिए मैंने उन्हें अपने पीछे पीछे... मंदिर के प्रवेश द्वार तक ले आया.... बस क्या.... उसके बाद वह कांड हुआ.... जो रिकॉर्डिंग हो गया.... और मेरा काम खतम हो गया
....
पिनाक - फिर उस आदमी को.... तुमने ही पकड़वाया और तुम्हीं ने उसे गिरफ्तार भी करवा दिया....
यश - यह डील थी... उसके साथ.... इसलिए गिरफ्तार करवाया....
रोणा - इससे फायदा....
यश - अब वह आदमी जैल में है..... उसकी बीवी अब मीडिया के सामने आएगी.... अपनी छाती पीटेगी.... सरकार को गाली भी देगी....
परीडा - वाह... क्या प्लान है... अगर एक बेसहारा औरत रोएगी.... तो मीडिया उसे और भी हाईलाइट करेगी.... इससे तो लोगों की सेंटिमेंट उस औरत को मिलेगी.... सरकार भी डरेगी.....
यश - बिल्कुल.... टीआरपी के भूखे... यह न्यूज चैनल वाले.... मिर्च मसाला जोड़ कर.... एक तरफ जयंत का थप्पड़ खाना और दूसरी तरफ उस औरत का बिलखना.... लोगों की भावनायें.... उस औरत के लिए उमड़ेगी....
पिनाक - कुछ भी हो.... आज तो शनिवार था.... कल रविवार है और परसों.... राजा साहब कटघरे में....
यश - कल और परसों.... अदालत शुरू होने से पहले.... बहुत कुछ हो जाएगा.... राजा साहब आप एक वकील को रिजर्व कर लीजिए.... अगर विश्व अपने लिए कोई वकील मांगेगा.... तो हम उसे प्लॉट कर पाएंगे.....
ओंकार - क्या ऐसा हो सकता है....
यश - हो सकता है... नहीं ऐसा ही होगा.... वह जयंत.... सोमवार को केस से किनारा कर लेगा.... विश्व कटघरे में ठगा सा रह जाएगा....
दिलीप कर - वाह वाह वाह.... यश साहब वाह.... मैं आऊँ... वहां आके कुछ कउं....
पिनाक - आ कुत्ते आ.... अब महफिल में तेरी ही भोंकने की कमी थी....
दिलीप कर यश के पैरों पर गिर जाता है और कहता है
कर - यश बाबु.... आप तो देव पुरुष निकले....
यश - (दिलीप कर की गिरेबां को पकड़ कर) भोषड़ी के.... गाली देता है मुझे.....
कर - नहीं... नहीं... यश बाबु....
यश - सुन बे.... मैं दुनिया का... सबसे निच, गलीच इंसान हूँ.... मुझे देव पुरुष कह कर गाली मत दे....
कर - म.. म.... माफ कर दीजिए.... यश बाबु... माफी....

यश दिलीप कर को छोड़ देता है l यश का यह रूप देख कर सभी के सभी हैरान रह जाते हैं l

कर - म... मैं... मैं तो मज़ाक क... कर... रहा था....
यश - (कर के गाल पर चपत लगा कर) मैं भी तेरे से मज़ाक कर रहा था.... बे....
सब वहाँ पर हँस देते हैं दिलीप कर का मुहँ पर ठगा सा महसूस करने वाला एक्सप्रेसन आ जाता है l
पिनाक - अच्छा यश बाबु.... क्या अब और हमले भी होंगे... जयंत पर....
यश - हाँ... पहले हुए हमला उसे हज़म भी नहीं हुआ होगा.... के दुसरा.... फिर तीसरा भी हो जाएगा.....
परीडा - और उन हमले की रिकॉर्डिंग भी होगा क्या....
यश - अरे यार.... परीडा... तु... इंटेलिजंस में... कैसे था बे.... और रिकॉर्डिंग का मतलब.... साजिश.... पहली रिकॉर्डिंग... एक्सीडेंटली हुआ.... अगर और रिकॉर्डिंग हुए.... तो वह... इंटेंश्नाली.... कह लाएगा....
रोणा - पर आप उस औरत की बात भी कर रहे थे.... उसका क्या....
यश - वह... अब... धरना देगी... उसके साथ... हमारे प्रायोजित भीड़ होगी.... सरकार के साथ साथ जयंत भी वह न्यूज देखेगा....
पिनाक - क्या न्यूज वाले कवर करेंगे... क्या लोगों पर इसका प्रभाव पड़ेगा....
यश - छोटे राजा जी.... यह जो न्यूज वाले होते हैं ना... टीआरपी रेस में खुद को आगे रखना चाहते हैं.... क्यूंकि टीआरपी उन्हें... स्पोंशर्स देते हैं.... यह मीडीया वाले... इन्हें बेचने के लिए मसाला चाहिए... और यह लोग उसकी बिरियानी बना कर तड़के के साथ बेचते हैं.... हम उन्हें भरपूर स्वादिष्ट बिरियानी पेश करेंगे.... यह लोग बेचेंगे.... जो जयंत को... डिप्रेशन में ले जाएगी....
तभी कमरे में ताली बजती है l सब का ध्यान उस तरफ जाता है l भैरव ताली बजा रहा है l
भैरव - वह चेट्टी साहब वाह... आपका बेटा... वाकई... एक नगीना है...
ओंकार - वह... कहते हैं ना.... बाप से बढ़ कर.... यश.... उसका सार्थक उदाहरण है.... मेरे राजनीतिक कैरियर में... कभी सोचा भी नहीं था... के मुझे... हस्पताल का चैन खड़ा करना है... पर इसके... बी फार्मा खतम होते ही.... निरोग हॉस्पिटल की चैन और वाइआईसी फार्मास्यूटिकल्स को हमने पैरालली शुरू कर.... अब कहाँ से कहाँ हम पहुंच गए.....
 
Last edited:

Kala Nag

Mr. X
4,273
16,622
144
To, adaalat ki karyawaahi aage ki taraf badh chuki hai... Jayant Babu ne apne buddhi kaushal ka bakhubi pradrshan karte huye Pratibha Ji ko bhi sach ka aayena dikha diya... Unhe bhi ehsaas ho gaya ke jiss Vishwa ko wo lagaatar ek criminal ke nazariye se dekh rahi thi wo nirdosh hai... Ek apraadh bodh mein doob gayi thi Pratibha ji jismein unke patidev yaani Tapas mahodya ne unka bakhubi saath diya... In dono Pati – Patni ki aapsi nok – jhonk, Prem aur saath hi jiss tarah ye ek – doosre ko samajhte hai... Har maayne mein ek aadarsh jode ko darshaate hain Tapas aur Pratibha...

Idhar Vikram ke buddhi kaushal ne mujhe apna kaayal bana liya... Shubhra se huyi mulaakatein, usse prem ras mein bhi bhigo rahi hain jiska ehsaas shayad usse abhi hona baaki hai... Shubhra ki baaton mein jhalakti naadani, ek zindadilli aur Alhadpan bhi seedhe dil par dastak de gaya... Ye Flashback waali Shubhra aur Present time waali Shubhra ek hi hain ye baat pachana Asambhav saa hi hai... Itna badlaav swabhaav mein yunhi nahi aa jaata... Idhar Veer ek carefree youth hi laga... Jisse aesho aaram aur Mobile Games ke atirikt kuchh aur nazar nahi aata...

Baat karen Yash Chetty ki to uska nature mujhe thoda double personality waala laga, ek aur uski dark side jismein wo ladkiyon aur sharaab mein dooba rehta hai... To wahin doosri aur uski wo side jiska kaayal usne Bhairav jaise aadmi ko bhi bana liya... Yash ka role aage chalkar aur bhi dilchasp ho sakta hai jahana tak ki mujhe lagta hai... Vikram ke saath shayad iski ek badhiya jodi banti dikh sakti hai...

Wahin Bhairav pahunch gaya hai shehar mein apne kameenepan ka saafa odhe... Ab seedhi takkar Bhairav ke saath hogi Vishwa – Vaidaihi aur Jayant Babu ki... Jismein shayad pehli baazi Bhairav & Team ne maar li hai... Jayant ya koyi bhi imaandar insaan ho uske liye sabse keemti possession uski Public Image aur Saamajik Izzat hi hoti hai aur Media ki madad se ussi ki dhajjiyaan udaane ki koshish hai in sabki... Aur lagta hai ke Tapas Babu bhi ye baat samajh chuke hain...

Jayant, kuchh hi updates huye hain Inhe story mein aaye aur main inka fan ho chala hoon... Mujhe inke tark vitark padhkar “Adaalat” ke K.D. Pathak ki yaad aa jaati hai baar – baar... Kitni gehrayi se inhone case ke har pehlu par kaam kiya hai... Jiss tarah se inhone Court mein sabhi jhoothe gawaahon ka sach saamne laaya, especially wo Cheque waala scene... Jayant sachmein ek bahut hi kaabil vakeel hain... Vaidaihi aur Vishwa ko emotionally support bhi kar rahen hai ye bilkul ek pita ki tarah...

Bhairav Singh ho ya uske baashinde sabhi ka Vaidaihi ko kameenepan ke saath dekhna... Kya beet ti hogi uss bechaari par... Wahaan Rang Mahal mein uspar huye atyachaar... Aur ab jeewan bhar ke liye ek naam uske saath judd sa gaya hai, Rang Mahal ki Ran... Bolte huye bhi uss bechaari par taras aa jaata hai... Kitna kuchh saha hai uss ladki ne... Kahaan to wo apne Bhai Vishwa aur Pita ke satah khushi Khushi jeewan bita rahi thi aur fir Bhairav aur Kshetrapaal parivaar ne usse yahaan laakar khada kar diya... Jo kuchh uske saath hua hai, yahaan tak ki ab wo Maa bhi nahi ban sakti... Koyi bhi usse apni jeewan sangini ke roop mein apnaayega?? Jawaab hai nahi... Hridya ko nichod deti hai aesi cheezen... Jiss din Bhairav ke poore saamraajya ka naash hoga aur un sabka ant hoga jisne bhi uss ladki ki aabroo par daag lagaya... Ussi din Asli Insaaf hoga...

Ab dekhna ye hai ke Vishwa ye Case kaise haarta hai?? Of Course wo haara hi hoga tabhi wo Jail mein hai... Kya Jayant Babu ko iss sabmein apni jaan to nahi gawaani padegi... Bas Dua hai ke Vaidaihi ke bhaagya mein aur dukh naa likhen ho... Khair, Bhairav ki agli chaal aur uska jawaab jo Jayant hi denge, dekhna dilchasp rahega...

Kya hi bolun ab aapke lekhan ke baare mein... Sachmein aapki tareef ke pull baandhe jaane chahiye... Kahin se nahi lagta ke ye aapki pehli kahani hai... Courtroom Drama aur Pure Romance yaani U/A waala... Ye do cheezen mere khayaal mein ek writer ke liye sabse kathin kaarya hota hai lekhan kshetra mein... Readers ko in sabmein involve rakhna behadh mushkil hota hai... Main personally Court Room Drama ka bada fan raha hoon, Bollywood Movies mein aksar iss scene ke intezaar mein bhi rehta hoon... Par yakeen maaniye Bandhu jaisa sajeev chitran aapne Courtroom Scenes ka kiya hai waisa maine Chal Chitra mein bhi nahi dekha... Ab iske aage to shayad kuchh kehne ki zaroorat hi nahi...

Aur haan ek lekhak ki kaamyabi wahi hoti hai jab Readers Negative Kirdaaron ki taareef karne par bhi vivash ho jaayen... Vikram aur Yash ke sandarbh mein ye baat kahi hai maine... Exceptional Writing Skills brother, jitni bhi tareef ki jaaye utni hi kam... Har ek kirdaar (Bhairav, Pinaak aur wo jo Bhairav ka kutta bana hua tha, naam bhul gaya main) in teeno ko chhodkar apni jagah dil mein bana hi gaya... Har ek scene jaise jeevant ho gaya...

Outstanding Updates Bhai & Waiting For Next...

Sanju Bhai ki bhaasha mein Jagmag Jagmag Updates...
आपका बहुत बहुत धन्यबाद
सच मैं संजू भाई की विश्लेषण की तरह आपकी विश्लेषण की प्रतीक्षा करता रहता था
अहोभाग्य हमारे
जो आप आज पधारे
अभी अभी पोस्ट करदिया है
 

Pass1234

.:| BFF |:. @s.r.a.j.p.u.t_s.r__
862
1,114
139
मित्र मेरे भाई
मैंने बत्तीसवां अपडेट तक पोस्ट कर दी है
पर आपके कमेंट्स व समीक्षा अभी तक प्राप्त नहीं हो रहे हैं इसलिए आपको याद किया
Mitra abhi gharwalo ka preshar hai nokari karne ka issiliye thoda kam samy mil pata hai to sirf story ko pad leta hu massage nahi kar pata
 
340
679
108
तेतीसवां अपडेट प्रस्तुत है मित्रों स्वागत नहीं करोगे हमारा
स्वागत ही स्वागत है बंधु आपका और आपके अपडेट दोनो का तहे दिल से।
 

parkas

Well-Known Member
27,902
61,768
303
👉तेतीसवां अपडेट
-------------------
कटक चांदनी चौक के मैदान के पास
जगन्नाथ मंदिर से कुछ दुर
कुछ मीडिया वाले एक जगह इकट्ठे हुए हैं l ऐसा लग रहा है जैसे कोई नाम चीन हस्ती आनेवाला है l कुछ देर के बाद एक बड़ी सी बेंटली कार और दो फॉर्ड एसयूवी के साथ वहीँ चांदनी चौक मैदान में आकर रुकती है l सारे मीडिया वाले अपनी माइक व कैमरा के साथ सब उस गाड़ी के पास भागते हैं l
उस बड़ी गाड़ी से यश अपने हाथ में एल्बो क्रॉच स्टिक लिए उतरता है l सारे मीडिया वाले उसे घेर जाते हैं l
रिपोर्टर 1- यश वर्धन जी... आपका यहाँ आना कैसे हुआ....
यश - क्यूँ भई... इसका क्या मतलब है..... भगवान के पास आने के लिए कोई मुहूर्त देखा जाता है क्या...
रिपोर्टर 2 - जगन्नाथ दर्शन के लिए.... आप पूरी भी तो जा सकते थे...
यश - जी हाँ... जा सकता था.... पर पहले यह बताइए.... मेरे यहाँ आने की खबर आप लोगों को मिली कैसे....
रिपोर्टर 3 - जी यह हमारे निजी सूत्र हैं.... जिनके हवाले से हमको खबर मिली...

यश अपने गार्ड्स को देखता है l सभी गार्ड्स मीडिया वालों को हटाते हैं l यश लंगड़ाते हुए मंदिर की ओर चलता है l पर मीडिया वाले यश का पीछा नहीं छोड़ते l यश के पीछे पीछे चल देते हैं l

रिपोर्टर 1- यश जी आप लंगड़ा क्यूँ रहे हैं... क्या कोई एक्सीडेंट हो गया आपका...
यश - हाँ... एक एक्सीडेंट हो गया... घर में ही... मेरे पैर पर... कुछ भारी सामान गिर गया... इसलिए इस एल्बो क्रॉच स्टिक के सहारे चल रहा हूँ...
रिपोर्टर 2 - क्या इसे जगन्नाथ मंदिर को आने से जोड़ा जा सकता है...
यश - हाँ क्यूँ नहीं.... आप मीडिया वाले... किसीको भी किसीसे जोड़ सकते हैं....
रिपोर्टर 3- क्या यश जी... आप तो हमारा मज़ाक उड़ा रहे हैं....

यश वहीँ रुक जाता है l अब सारे मीडिया वाले यश के सामने आकर माइक लेकर खड़े हो जाते हैं l

यश - देखिए.... आप लोगों को... किसी पेज थ्री वाले का इंटरव्यू लेनी चाहिए.... ना कि मुझ जैसे बिजनेसमैन की.... मेरी एक मन्नत थी.... जो बिजी जिंदगी के चलते भूल गया था.... आज वह उतारने आया हूँ....
रिपोर्टर 1- आप भले ही... अपने आप को सेलिब्रिटी ना मानते हों.... पर आप बहुत से नौजवानों के इंस्पिरेशन हो.... इसलिए हम आपसे उन नौजवान पीढ़ी के लिए.... कुछ पूछना... कुछ जानना चाहते हैं....
यश - ठीक है.... मुझे पहले मंदिर में जाने दीजिए.... मंदिर से आने के बाद.... दस मिनिट में.. जो चाहे पुछ लीजिए.... मैं ईमानदारी से जवाब दे दूँगा....
सारे रिपोर्टर - ओके... यश जी.... हम यहीं आपकी इंतजार करेंगे....
यश - धन्यबाद...

इतना कह कर यश मंदिर की ओर बढ़ जाता है, और सारे रिपोर्टर वहीँ खड़े होकर कैमरा को मंदिर की ओर कर अपना रिपोर्टिंग चालू रखते हैं जिससे सबको यश की जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है l

रिपोर्टर - आप देख सकते हैं.... यश वर्धन... हमारे राज्य ही नहीं बल्कि देश के कम उम्र में.. बिजनस की दुनिया में शिखर को छू कर... इस देश की युवा पीढ़ी के आदर्श बने हुए हैं... जैसा कि उन्हों ने कहा... वह यहां अपनी मन्नत उतारने आए हैं... अभी आप देख सकते हैं... वह लंगड़ाते हुए... मंदिर की भीतर जा रहे हैं... और अब वह सीढ़ी चढ़ रहे हैं.... और.... ओ ह... नो... देखो... वहाँ पर... लगता है... कोई हाथापाई हो रही है वहाँ पर... चलो चलो चल कर देखते हैं...

सारे रिपोर्टर वहाँ पहुँचते हैं तो पाते हैं एक आदमी को यश ने कलर से पकड़ कर खड़ा है l पास जयंत और वैदेही खड़े हैं l यश उस आदमी को मारने को होता है कि जयंत उसे रोक देता है l पर यश उस आदमी को नहीं छोड़ता है l उस आदमी को अपने गार्ड्स के हवाले कर देता है l गार्ड्स उस आदमी को पकड़ लेते हैं l
रिपोर्टर - क्या हुआ यश जी... यह... हाथापाई कैसा और क्यूँ...
यश - (उस पकड़े गए आदमी को दिखा कर) यह नामुराद.. (जयंत को दिखा कर) इस बुजुर्ग और भले आदमी पर हाथ उठाया और धक्का भी दिया.... वह तो मैं ऐन मौके पर पहुंच गया... वरना... इन बुजुर्ग महाशय को चोट भी लग सकती थी....
वह आदमी चिल्लाते हुए कहता है - मैंने जो किया... ठीक किया.... इस आदमी का... मुहँ काला कर... गधे पे बिठा कर सहर सहर घुमाना चाहिए....
वैदेही - क्यूँ... आखिर क्या किया है... इन्होंने...
आदमी - यह बुढ़ा... मनरेगा... के लूट के पैसे में... अपने हिस्से के लिए... केस को कमजोर कर रहा है.... अपराधी को बचा रहा है...

वैदेही को यह सुन कर बहुत बड़ा झटका लगता है l उसे लगा नहीं था जयंत पर ऐसा गुजरेगा, उसे बहुत दुख होता है, जवाब में कुछ कह नहीं पाती, चुप हो जाती है l

यश - अरे... तो सरकार को मारो ना.... सरकार ने इन्हें नियुक्त किया है.... इन बेचारे बुजुर्ग आदमी पर हमला करने का क्या मतलब है....
आदमी - हमें कुछ नहीं पता.... यह ग़द्दार है... समाज का दुश्मन है....
यश - (पास खड़े लोगों से) अरे भई... कोई पुलिस को बुलाओ.... और इस पागल को.... पुलिस के हवाले... करो...
जयंत - नहीं नहीं.... जाने दो... इन्हें....
यश - आप इन्हें ऐसे ना छोडें.... यह अगर गया... और और एक आएगा... हमला करेगा... इन जैसों को सजा मिलेगी... तो दुसरों को सबक मिलेगा...
पंडा - हाँ हाँ... यह महाशय सही कह रहे हैं.... इस आदमी को.. पुलिस के हवाले कर देना चाहिए....
जयंत - नहीं पंडा... उसे छोड़ दो... प्लीज...
मंदिर के आस पास के लोग चिल्लाते हैं - नहीं नहीं... उसे पुलिस के हवाले किया जाए...
यश - ठीक है... ठीक है... आप पुलिस को बुलाएं....
मंदिर प्रशासन पुलिस को बुलाती है l थोड़ी देर में पुलिस पहुंच जाती है l पुलिस उस आदमी को अपने जीप पर बिठा कर ले जाती है l

पंडा - (यश से) आप कौन हैं... महाशय...
यश - जी मैं... यश वर्धन हूँ... भगवान से मन्नत मांगा था... वह उतारने आया था...
पंडा - ओ... आओ... बेटा... आओ...
यश - (अपना हाथ जोड़ कर जयंत से) अच्छा... अगर कोई भूल चूक हो गया हो... तो मुझे माफ कर दीजिएगा.....
वैदेही - जी आपसे कुछ भी भूल नहीं हुआ है.... आपने तो उल्टा मदत की है.... इसलिए आपका धन्यबाद....
यश - जी बहुत अच्छा.... धन्यबाद...

कह कर पुजारी के साथ मंदिर के भीतर चला जाता है l वैदेही जयंत का हाथ थाम कर बाहर एक ऑटो वाले को रोकती है और जयंत को साथ लेकर जयंत के घर की ओर चली जाती है l
इधर पूजा खतम कर यश लौट कर अपनी गाड़ी के पास पहुंचता है l पहले से तैयार मीडिया वाले उससे सवाल पर सवाल पूछते हैं l तो यश उन्हें हाथ जोड़ कर कहता है,

यश - देखिए... मैं यहाँ... अपनी मन्नत उतारने आया था.... और मंदिर में जो हुआ... वह बहुत ही पीड़ा दायक था... हमारे देश के लोगों को क्या हो गया है.... महिला या बुजुर्ग... कुछ भी नहीं देख रहे हैं.... यह घटना... मुझे बहुत दुख पहुंचाया है.... लोगों को अपनी भावनाओं पर काबु पाना चाहिए... हम सभ्य समाज में रहते हैं.... और यह आचरण किसी... सभ्य समाज को शोभा नहीं देता.... बस इससे ज्यादा... मुझे कुछ नहीं कहना.... धन्यबाद....

इतना कह कर यश अपनी गाड़ी में बैठ जाता है l सारे मीडिया वाले खुदको ठगा सा महसूस करते हैं l उनमें आपस में जुबानी खिंच तानी शुरू हो जाती है l

रिपोर्टर 1 - यार हमे यहाँ... यश वर्धन का इंटरव्यू लेने के लिए भेजा गया था... पर सब पोपट हो गया...
रिपोर्टर 2 - पर हमे यश का इंटरव्यू मिलेगा ऐसा... मेसेज दिया किसने....
रिपोर्टर 3 - अरे यार... किसे मालुम.... वैसे भी... यश कभी कैमरे के सामने आता नहीं है... आज मिला था.... पर यह कांड हो गया....
रिपोर्टर 1 - पर जो भी हो... कांड मगर जबर्दस्त हुआ है.... आँ... बढ़िया ब्रेकिंग न्यूज मिला है... यश को हम फिर कभी लपेट लेंगे... फिलहाल मनरेगा घोटाला का तवा गरम है.... और आज यह कांड हुआ है.... आज तो टीआरपी जमके बरसेगी...
बाकी रिपोर्टर - हाँ यह बात तो सोला आने सही कही....
रिपोर्टर 1 - तो चलें फ़िर...
बाकी रिपोर्टर - हाँ... चलो चलते हैं...

_____×_____×_____×_____×_____×_____×

जयंत जा घर

जयंत अपने आराम कुर्सी पर बैठा कुछ सोच रहा है l वैदेही पास खड़ी हाथ में पानी की ग्लास और आँखों में आंसू लिए खड़ी है l जयंत अपना चेहरा घुमा कर वैदेही को देखता है l
जयंत - अरे पानी मेरे लिए ही लाई हो ना...

वैदेही अपनी आँखों से आँसू पोंछ कर सर हिला कर हाँ कहती है l

जयंत - तो दो...

वैदेही ग्लास बढ़ा कर देती है l जयंत ग्लास लेता है और पानी पीने लगता है l

वैदेही - (भारी गले से) आज आपने... अपने साथ उन गार्ड्स को क्यूँ लेकर नहीं गए....
जयंत - अरे... रोज रोज... उन्हें लेकर... घूमते... घूमते... मैं... उब गया था....
वैदेही - और उसका खामियाजा....आपको आज भरना पड़ा....
जयंत - नहीं... नहीं वैदेही.... वह दोनों.... अगर साथ होते भी... तो मंदिर के भीतर नहीं आते... और यह रोज की प्रैक्टिस थी... इसलिए मैंने उन्हें.... आज मेरे साथ न आने के लिए कहा था.... और जिसने भी यह किया है... वह जरूर..... मेरी हर रोज की हरकत को.... नोटिस किया होगा... इसलिए आज क़ामयाब हो गया....
वैदेही - मैं ना कहती थी.... भैरव सिंह आया है... कुछ बवाल करेगा... यह उसी की घिनौनी हरकत है....
जयंत - ह्म्म्म्म.... जानता हूँ... मैंने पहले से ही अंदाजा लगा लिया था....
वैदेही - तो आप... सावधान क्यूँ नहीं हुए... वह आपको... डराना चाहता है... धमकी नहीं दे सकता था... इसलिए लोगों के भावनाओं को आपके खिलाफ भड़का कर... आपको अंदर से तोड़ना चाहता है....
जयंत - वाह... मेरे साथ रह कर.... तुम भी... वकील की तरह... सोचने लगी हो....
वैदेही - यह मज़ाक की बात नहीं है....
जयंत - मैं भी कहाँ मज़ाक कर रहा हूँ....

वैदेही के आँखों में आंसू आ जाती हैं l

वैदेही - सर... अगर विश्व की केस लड़ने की कीमत यही है.... तो फिर आप यह केस छोड़ दीजिए....
जयंत - पागल हो तुम... यह केस लेते वक़्त.... मैंने खुद नहीं सोचा था कि..... हम यहाँ तक पहुंच सकते हैं.... अब जब जीत दिखने लगा है.... तुम कहती हो... मैं यह केस छोड़ दूँ....
वैदेही - (सुबकते हुए) हमारी केस आपसे ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है.... क्या होगा... ज्यादा से ज्यादा.... कुछ साल के लिए... जैल हो जाएगी.... उसे फांसी तो नहीं होगी... पर.... विश्व की रिहाइ आपके मान सम्मान की कीमत पर नहीं.... बिल्कुल भी नहीं....
जयंत - वैदेही... कहीं... तुम... यह तो नहीं सोच रही हो.... की मुझे.... दो बार हार्ट अटैक... पहले आ चुकी है.... कहीं तीसरा ना आ जाए....

वैदेही आँसू भरे आँखों से जयंत को देखती है l जयंत उसे दिलासा देते हुए कहता है l

जयंत - देखो... वैदेही... अपने मन में... कोई वहम... मत पाल लेना.... मुझे पहले जो दो बार अटैक आया था... उसकी वजह अलग थी.... ऐसी छोटी छोटी बातों से... मेरे सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा..... मैंने इससे भी बड़ी बड़ी... लानत झेला है... यह तो बहुत ही... मामूली बात है....

वैदेही चुप रहती है l जयंत को वैदेही के आंखों में परेशानी साफ दिख रहा है l

जयंत - वैदेही.... परेशान मत हो.... यह मेरा वादा है.... भैरव सिंह क्षेत्रपाल की जिरह के बाद.... तुम्हारा भाई विश्व आजाद होगा.....
वैदेही - मेरी एक बात मानेंगे.....
जयंत - इस केस को छोड़ने की बात को छोड़ कर.... कुछ भी मांग लो....
वैदेही - ठीक है.... जब तक... इस इस केस की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती... मैं आपके साथ... आपके पास... आपके साये की तरह रहूंगी.....

जयंत उसे घूरता है l पर वैदेही के आँखों में उसे एक दृढ़ निश्चय दिखता है l जयंत उसकी हालत देख कर चुप रहता है l

_____×_____×_____×_____×_____×_____×

तापस का क्वाटर
दोपहर का वक्त

प्रत्युष - माँ... (डायनिंग टेबल पर बैठा चिल्लाता है ) माँ... यहाँ न्यूज देखिए....
प्रतिभा -(किचन से बाहर आते हुए) ओ हो... क्या है... क्यूँ चिल्ला रहा है..
प्रत्युष - यह देखिए.... (टीवी की ओर दिखाते हुए)

प्रतिभा टीवी पर देखती है, स्क्रीन पर ब्रेकिंग न्यूज स्क्रोल हो रही है l बचाव पक्ष के वकील जन आक्रोश का शिकार, और एक वीडियो बार बार रिपीट हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है जगन्नाथ मंदिर के सीढियों के नीचे ठीक गरुड़ स्तम्भ के पास एक आदमी जयंत का कॉलर पकड़ कर थप्पड़ मारने की कोशिश करते हुए l पर मार नहीं पता तो जयंत को धक्का मारता है, जिसके वजह से जयंत एक आदमी के ऊपर गिर जाता है l यह सब देख कर प्रतिभा को बहुत दुख होता है,

प्रतिभा - हे... भगवान.... यह क्या हो गया....
प्रत्युष - वही तो.... बुरा हो गया... पर एक बात अच्छा भी हुआ है....
प्रतिभा - (गुस्से से) क्या अच्छा हुआ है.... एक बुजुर्ग आदमी को... बेवजह कहीं से कोई आ कर.. मारने चला आता है.... और... तु कह रहा है.... अच्छा भी हुआ है....
प्रत्युष - अरे माँ... तुम पूरा न्यूज देखो... तब समझ में आएगा....

प्रतिभा कुछ देर टीवी देखती है पर न्यूज में उसे केवल जयंत पर हमले की खबर को दिखा रहा है और उस गिरफ्तार आदमी को बेचारा कह रही है l यह देख कर उसे और भी गुस्सा आती है और कहती है

प्रतिभा - क्या.... अच्छा है... मुझे तो कुछ समझ में नहीं आ रहा...
तापस - (बाहर से अंदर आते हुए) यह उल्टी गंगा कबसे बहने लगी.... माँ बेटे से ज्ञान ले रही है....
प्रत्युष - यह क्या डैड.... मैं इतना भी भोंदु नहीं हूँ.... हाँ...
प्रतिभा - सुनिए... आपने जैसा... अंदाजा लगाया था.... वह अब हो रहा है.... जयंत सर पर हमला शुरू हो गया है....
तापस - क्या..
प्रतिभा - हाँ... और यह नालायक.... कह रहा है... अच्छा हुआ है..
प्रत्युष - आ.... ह... (खीज कर) मैं जो कह रहा हूँ... उसे आप पहले सुन तो लीजिए...
प्रतिभा - ठीक है.... क्या अच्छी खबर है... बोल..
प्रत्युष - जयंत सर पर हमला करने वाले को.... हमारे एमडी ने गिरफ्तार करवाया...
तापस - तुम्हारे एमडी..
प्रत्युष - हाँ... निरोग ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल कम वाइआइसी फार्मास्यूटिकल्स के एमडी.... यश वर्धन चेट्टी...
तापस - वह मुझे मालुम है.... मेरे कहने का मतलब है... मिस्टर चेट्टी... इतने बड़े आदमी... यहाँ... चांदनी चौक के जगन्नाथ मंदिर में क्या कर रहे थे....
प्रत्युष - आप भी कमाल करते हैं... डैड... वह कटक के रहने वाले हैं... कटक के जगतपुर में... उनकी फार्मास्युटिकल कंपनी है.... और वह कह भी रहे हैं... उनकी मन्नत थी.... वही उतारने आए थे... तो यह दुर्घटना हो गई....
तापस और प्रतिभा - ओ...
प्रत्युष - इसीलिए मैंने कहा कि... कुछ अच्छा हुआ है.... वैसे भी... चेट्टी सर... किसीको भी... इंटरव्यू नहीं देते... हमेशा लाइम लाइट से दूर ही रहते हैं.... इन पापाराजीओं को पता नहीं... कहाँ से खबर मिल गई... इनका पीछा करते करते... जगन्नाथ मंदिर में पहुंच गए..
तापस और प्रतिभा दोनों थोड़ी देर के लिए चुप हो जाते हैं, तापस अपनी यूनीफॉर्म की बटन खोलते हुए कुछ सोचने लगता है, फिर

तापस - यह वही... हैं ना... जो अब राजगड़ में... भी निरोग हस्पताल बनाने वाले हैं..
प्रत्युष - हाँ डैड... यह वही हैं.... जिनके पास... क्षेत्रपाल जी आए थे... अपने यहाँ हस्पताल बनवाने के लिए.... और ओंकार चेट्टी जी ने... इन्हें राजनीति में... ले आए...

तापस सोफ़े पर बैठ जाता है और कुछ सोचने लगता है l प्रतिभा उसे सोच में देख कर प्रत्युष से कहती है

प्रतिभा - तु... जा... अपने कमरे में... और हाँ टीवी बंद कर.... जब देखो टीवी पर घुसा रहता है... पढ़ाई कब करेगा... एग्जाम भी आने वाले हैं.... कोई पेपर बैक लगनी नहीं चाहिए.... समझा... चल जा यहाँ से.
प्रत्युष प्रतिभा को हैरानी से मुहँ फाड़े देखता है

प्रत्युष - क्या बात है माँ... इतनी लंबी... आप मुझ पर क्यूँ झाड़ दिए..
प्रतिभा - अब जाता है... या मार खाएगा मुझसे...
प्रत्युष - (अपना पिछवाड़ा दिखाते हुए) माँ.. माँ.. प्लीज प्लीज... कम से कम एक बार... मारो ना.... प्लीज..
प्रतिभा - प्रत्युष.... (गुस्से भरे लहजे में) तुझे मैंने क्या कहा...

प्रत्युष मुहँ लटका कर ऐसे वहाँ से निकलता है जैसे उसे बहुत दुख पहुंचा हो l वह अपने कमरे में के दरवाजे तक पहुंच कर पीछे मुड़ कर प्रतिभा को देखता है l

प्रत्युष - माँ... अभी मैं खाने के टाइम तक... तुमसे कट्टी हूँ.. हूं ह..
प्रतिभा - ऑए आज तु... सच में मार खाएगा...
प्रत्युष - हूं ह(कह कर दरवाजा बंद कर देता है)

प्रत्युष के जाने के बाद प्रतिभा तापस की ओर मुड़ती है, तापस बिल्कुल वैसे ही सोफ़े पर गहरी सोच में डूबा हुआ है l प्रतिभा उसके पास जा कर बैठ जाती है और

प्रतिभा - सेनापति जी... मैं जो सोच रही हूँ... क्या आप भी वही सोच रहे हैं...
तापस - तुम क्या सोच रही हो....
प्रतिभा - यही की... चेट्टी जूनियर का वहाँ जाना... और जयंत सर पर हमला... कोई कोइंसिडेंस नहीं है... बल्कि प्री प्लान्ड है....
तापस - अरे वाह... अब तुम बिल्कुल.... एक क्रिमिनल लॉयर की तरह सोच रही हो....
प्रतिभा - हाँ... आपका ही सोबत का असर है....
तापस - मुझे दुख इस बात का भी हो रहा है... बेचारे जयंत सर को इस उम्र में... यह सब झेलना पड़ रहा है....
प्रतिभा - भगवान करे... अगली सुनवाई तक उनके साथ... और बुरा ना हो....
तापस - ह्म्म्म्म... लेट्स होप सो.....

_____×_____×_____×_____×_____×_____×

शाम का वक़्त
ओराइअन मॉल
बर्गर किंग स्टॉल के सामने एक टेबल पर विक्रम बैठा हुआ है l मन ही मन में एक गाना गुनगुना रहा है



तभी काउन्टर से एक लड़का विक्रम की ओर आता है
लड़का - सर... डु यु वांट समथिंग...
विक्रम - आई एम वैटींग फॉर सम वन....
लड़का - ओके देन... (कह कह चला जाता है)

विक्रम इधर उधर नजर दौड़ा रहा है कभी लिफ्ट तो कभी किसी कॉफी की स्टॉल पर l उसे वह नहीं दिख रही है, जिसकी उम्मीद में आज वह मॉल आया है l विक्रम अपने जेब से फोन निकालता है फ़िर महांती को फोन लगाता है l

विक्रम - महांती.... यार कहाँ हो... कुछ सुनाओ यार.... कान तरस रहे हैं... कुछ अच्छा सुनने के लिए....
महांती - सर.... बस हो गया... समझिए.... अगले महीने में अपनी ऑफिस का.... ग्रांड ओपनिंग रखते हैं...
विक्रम - क्यूँ... अपना रजिस्ट्रेशन हो गया क्या...
महांती - सर.... हो गया समझिए.... फाइनल अप्रूवल के लिए गया है... एक दो दिन में हो जाएगा....
विक्रम - ह्म्म्म्म... एक्चुएली.... बिना काम के.... जिंदगी नर्क सा लगने लग रहा है....
महांती - हाँ सर यह बात तो है.... पर अगर कल को... लाइसेंस मिल जाता है... तो आप फुर्सत के लिए.. तरसेंगे...
विक्रम - यार... वह वक्त तो आने दो....
महांती - वैसे एक बात पूछूं...
विक्रम - हाँ पूछो....
महांती - आप आज कुछ अलग लग रहे हैं.... लहजा युवराज वाली... नहीं है....
विक्रम -(सकपका जाता है) अच्छा ठीक है... मैं फोन रख रहा हूँ...

इतना कह कर विक्रम फोन रख देता है l फिर सोचने लगता है, शायद महांती सच कह रहा है कुछ दिनों से वह युवराज जैसे शैली में किसी से भी बात नहीं कर पा रहा है l वह कभी किसीसे फ्रेंडली नहीं हो पाता था पर आज कल हो रहा है l यह सोच कर वह मुस्कराने लगता है l तभी उसे लगता है कोई महकती हवा उसके कानों को छूती हुई गुजर गई l वह फिर से चारो तरफ अपनी नजरें दौड़ाता है, तभी वह देखता है वह लड़की जिसका इंतजार था उसको, वह अपनी कुछ सहेलियों के साथ उसी फ्लोर पर आती है जिस फ्लोर पर वह बैठा हुआ है l असल में वह फ्लोर फूड कोर्ट की है l अब विक्रम अपना चश्मा निकाल कर पहन लेता है और मेन्यू कार्ड को लेकर अपने चेहरे के आगे रख देता है l ल़डकियों की टोली कुछ दूर पर बैठ जाते हैं l विक्रम सोचने लगता है,
- यार कैसे उस लड़की का ध्यान अपने तरफ खिंचु... कहीं उसे बुरा ना लग जाए... फिर वह अपने सहेलियों के साथ आई है.... उसने अगर कुछ उल्टा सीधा बोल दिया... तो अपना इज़्ज़त तो कचरा हो जाएगा.... पिछली बार तो अकेली आई थी... पर आज यह झुंड लेकर क्यूँ आ गई... एक काम करता हूँ.... चुपके से निकल लेता हूँ.... फिर कभी.... इत्तेफ़ाक से मिलना हो अकेले में....

ऐसा सोच कर मेन्यू कार्ड अपने आगे हटा कर देखता है l पर इस बार वह लड़की उसे नहीं दिखती है l वह हैरान हो कर फ़िर से इधर उधर नजर दौड़ाता है l फिर भी वह लड़की उसे कहीं नजर नहीं आती है l बड़े बेमन से अपनी जगह से उठता है और एक लिफ्ट की ओर जाता है l वह लिफ्ट का बटन दबाता है l लिफ्ट का दरवाजा खुल जाता है l अंदर जाए या ना जाए ऐसा सोचता है कि अचानक उसे अपने पीछे से महकती खुशबु आती हुई महसुस होती है l वह झटपट पीछे मुड़ता है, तो देखता है वह लड़की, उसकी लकी चार्म उसे घूर रही है l विक्रम जब उसे अपनी ओर घूर कर देखता है तो थोड़ा हड़ाबड़ा जाता है l वह खुद को सम्भालने की कोशिश करता है l इतने में लिफ्ट बंद हो जाती है l विक्रम जब फ़िर से उस लड़की के तरफ देखता है तो वह लड़की उसे अपनी आँखों से इशारे से पूछती है कि
- कहाँ जा रहे हो l

विक्रम हड़बड़ा कर अपना सर हिला कर ना कहता है l

लड़की - तो प्रेसिडेंट साहब.... भाग रहे हैं....
विक्रम - अरे नहीं... वह एक्चुयली मैं... जिस काम के लिए आया था... वह... मेरा मतलब है कि... मुझे किसी और फ्लोर को जाना था.... पर गलती से... इस फ्लोर पर आ गया.... इसलिए यहाँ से दुसरे फ्लोर जाने की सोच रहा था....
लड़की - ओ अच्छा... पर मुझे लगा कि.... आप उसे कैफे पर किसीका इंतजार कर रहे थे.....
विक्रम - हाँ... नहीं.... मेरा मतलब है... कर रहा था.... पर वह आए नहीं.... तो...
लड़की - आर यु श्योर.... वह आए नहीं....
विक्रम - नहीं.... पर... शायद आए हों.... मुझे ही ना दिखे हों....
लड़की - तो आप हमे... जॉइन कर सकते हैं.... प्रेसिडेंट साहब....
विक्रम - एक मिनिट..... आपको कैसे पता... मैं प्रेसिडेंट बन गया हूँ....
लड़की - अजी मैंने ही आपको.... चने के झाड़ पर चढ़ाया है... तो उतना ख़बर तो... रखना ही पड़ेगा ना....
विक्रम - अच्छा तो यह बात है....
लड़की - क्यूँ ना.... आपके प्रेसिडेंट बनने की खुशी में.... आप हमें ट्रीट दें....
विक्रम - आइडिया बुरा तो नहीं है.... पर ट्रीट हम उन्हें देना चाहते हैं... जिन्होंने हमे चने के झाड़ पर चढ़ाया था....
लड़की - अच्छा.... ह्म्म्म्म.... वह आपके साथ चली जाती.... पर आप तो उसके टास्क हार गए...
विक्रम - अरे ऐसे कैसे.... शुभ्रा जी... हम टास्क हारे नहीं है....
शुभ्रा का मुहँ खुला रह जाता है और एक खुशी की झलक कुछ देर के लिए चेहरे पर आ कर चली जाती है l
शुभ्रा - अगर मैं यह कहूँ.... के मेरा नाम शुभ्रा नहीं है तो....
विक्रम - तब तो हम जरूर आपके दिए टास्क हार गए.... अब एक लुजर... क्या पार्टी देगा.... सॉरी...
शुभ्रा - अरे ऐसे कैसे सॉरी... आप जीत गए हैं...
विक्रम - (मुस्कराते हुए) कीसे...
शुभ्रा - टास्क को....
विक्रम - तो शुभ्रा जी.... हमारी दोस्ती पक्की ना....

शुभ्रा विक्रम को कुछ नहीं कहती बस अपनी शर्माहट को छुपाते हुए अपना सर हिला कर हाँ कहती है l

विक्रम - वैसे.... आप यहां कितनी देर तक खड़ी रहेंगी.... आपके दोस्त इंतजार कर रहे हैं....
शुभ्रा - एक मिनिट (अपनी फोन निकालती है और किसीको डायल करती है) हैलो हाँ... यार तुम लोग.... मैं थोड़ी देर बाद तुम लोगों को जॉइन करती हूँ...(उसके बाद वह अपना फोन रख देती है) जी लीजिए आपकी प्रॉब्लम शल्व....
विक्रम - तो चलें... हम ऊपर के फ्लोर पर भी कॉफी डे है... वहाँ पर कर एक कप कॉफी और दो बातेँ....
शुभ्रा - ओ हैलो... मैंने उन्हें... थोड़ी देर बाद जॉइन करती हूँ बोला है....
विक्रम - (अपना चेहरा लटका कर) ठीक है... आप अपने दोस्तों के पास जाइए... मैं फिर कभी मिलता हूँ....
शुभ्रा - अच्छा... तो कब मिलेंगे....
विक्रम - (एक गहरी सांस छोड़ते हुए) जब फिर से ऐसी इत्तेफाक होगा....
शुभ्रा - ऐसी इत्तेफाक... सोच लीजिए....

विक्रम उसे पहले अचरज से देखता है फ़िर कहता है l

विक्रम - नहीं नहीँ.... इत्तेफाक... पिछली बार की तरह... इस बार की तरह नहीं...

य़ह सुन कर शुभ्रा खिल खिला कर हंस देती है l उसकी हंसी विक्रम के दिल में हलचल मचा देती है l उसे हंसते हुए देख अंदर से विक्रम को बहुत अच्छा लगता है l

शुभ्रा - चलिए... आखिर आप भी हमारे दोस्त हैं.... और शुभ्रा कभी अपनी दोस्तों को.... मायूस नहीं होने देती....

विक्रम अंदर ही अंदर बहुत खुश होता है l उसका मन करता है वह नाचे गाए उछले कुदे पर बड़ी मुश्किल से खुद को कंट्रोल करता है l विक्रम फ़िर लिफ्ट का बटन दबाता है l दोनों लिफ्ट के अंदर जाते हैं और उपर के फ्लोर पर कॉफी डे स्टॉल पर पहुंचते हैं l दोनों एक टेबल पर बैठ जाते हैं l

शुभ्रा - जाइए पहले टोकन ले लीजिए....

विक्रम खुशी खुशी भागते हुए जा कर टोकन ले आता है l शुभ्रा उसकी इस हरकत पर मन ही मन हंस देती है और बाहर जाहिर नहीं होने देती l

शुभ्रा - दीजिए... जब नंबर आएगा... मैं जाऊँगी लाने...
विक्रम - अरे मैं... ले.. आऊंगा ना....
शुभ्रा - जी नहीं... दीजिए...

विक्रम भी बिना किसी लपेट के शुभ्रा को टोकन दे देता है l

शुभ्रा - (टोकन लेने के बाद) हाँ... तो विक्रम साहब.... आपको मेरा नाम कैसे मालुम हुआ.... बतायेंगे....
विक्रम - जी आपने कहा... मालुम करने के लिए.... और हमने कर दिया.... बस...
शुभ्रा - मतलब आप बताना नहीं चाहते हैं....
विक्रम - नहीं ऐसी बात नहीं है.... एक बार ट्रैफिक पर मेरी गाड़ी रुकी हुई थी.... वहाँ पर मुझे एक वाशिंग पाउडर की..... बड़ी सी एडवर्टाइजमेंट पोस्टर दिखी... जिसमें लिखा था.... शुभ्रता की नई पहचान.....***** वाशिंग पाउडर.... बस आगे सब क्लीयर हो गया....
शुभ्रा - ओ... तो आपने ऐसे पता किया मेरा नाम...
विक्रम - जी...
तभी काउंटर पर इनकी नंबर डिस्प्ले होती है l शुभ्रा जा कर एक प्लेट में दो कॉफी और दो स्ट्रॉ लेकर आती है l विक्रम स्ट्रॉ देख कर हैरान हो जाता है l शुभ्रा अपनी कप में शुगर की पाउच फाड़ कर अपनी कॉफी में मिलाती है और स्ट्रॉ डाल कर कॉफी पीने लगती है l विक्रम अब उसे ऐसे कॉफी पिता देख हैरानी से देखता है l शुभ्रा उसे यूँ अपने तरफ देख कर

शुभ्रा - विक्रम जी... आप ऐसे अपना मुहँ मत खेलिए... मच्छर नहीं तो मक्खी जरूर घुस जाएंगी....

विक्रम सकपका जाता है और वह अपनी कप में शुगर डाल कर कॉफी की सीप लेता है l शुभ्रा अपने में मस्त हो कर कॉफी पी रही है l विक्रम उसे देख कर अपना कॉफी पी रहा है l शुभ्रा फिर विक्रम की ओर देखती है तो विक्रम अपनी नजरें निची कर लेता है l शुभ्रा के चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है l

शुभ्रा - क्या बात है... प्रेसिडेंट साहब... आप मेरे कॉफी पीने को इतना घूर के क्यूँ देख रहे हैं... जी...
विक्रम - (सकपका जाता है और हकलाते हुए) क.. कुछ नहीं... क... क.. कुछ भी नहीं...
शुभ्रा - जानती हूँ... आप मुझे क्यूँ घूर रहे हैं...
विक्रम - ज.. जी.. जी.. क्या..
शुभ्रा - हाँ... मैं जब कॉफी पीती हूँ... तो मेरे मुहँ पर कॉफी से बनी मूंछें उभर जाती है... सब हंसते हैं... और आप घूरते हैं....

विक्रम क्या कहे उसे समझ में नहीं आता l वह अपनी नजरें चुराने लगता है l शुभ्रा उसकी हालत देख कर मन ही मन मुस्कराती है l

शुभ्रा - वैसे... जानते हैं... इस स्ट्रॉ में पीने से... कॉफी का मजा नहीं आता....
विक्रम - (बड़ी मुस्किल से अपनी हलक से आवाज़ निकाल कर) हाँ... आ... आपने ठी... ठीक कहा.... आ.. आप... कॉफी... ऐसे मेरे जैसे पी... पीजीए.. न ना...

शुभ्रा उसकी हकलाना देख कर खिल खिला कर हंस देती है l शुभ्रा का ऐसे हंसने से विक्रम के दिल में कई सितार बज उठते हैं l वह उसकी हंसी में खो जाता है l शुभ्रा स्ट्रॉ को किनारे कर कॉफी पीने लगती है l विक्रम अपना कॉफी छोड़ उसे कॉफी पिता देखता है l
आखिर में वह पल आता है l जब शुभ्रा के होठों के उपर एक काली और सफेद रंग की मिली जुली धारी दिखती है l शुभ्रा इस बार अपनी आँखे बंद कर अपनी जीभ को फेरती है l उसकी यह अदा देख कर विक्रम एक ठंडी आह भरता है l शुभ्रा अपनी आँखे खोल कर विक्रम को देखती है तो पति है विक्रम उसे टकटकी लगाए देखे जा रहा है l

शुभ्रा - देखा इसी लिए... मैं ऐसे कॉफी नहीं पीती....
विक्रम - स... सो.. सो.. सॉरी... (कह कर अपनी नजरें झुका लेता है)
शुभ्रा - अरे... कोई नहीं... आप मेरे दोस्त हो... इसलिए चलेगा...

विक्रम यह सुनकर शुभ्रा को देखता है, शुभ्रा के चेहरे पर एक शरारत भरी मुस्कान दिखती है l विक्रम शरमा कर अपना सर झुका कर मुस्कराने लगता है l

शुभ्रा - अच्छा तो प्रेसिडेंट साहब... हमने आपको ट्रीट ले ली.... एक कप कॉफी पर दो नहीं बहुत सारी बातें हो गई..... अब मुझे आप इजाज़त दें... ताकि मैं अपनी दोस्तों के पास जा सकूं...

कह कर शुभ्रा उठ कर जाने लगती है l विक्रम को समझ में नहीं आ रहा क्या करे और क्या कहे l

विक्रम - शु... शुभ्रा.. जी...
शुभ्रा पीछे मुड़ कर विक्रम को देखती है और अपनी आखों से इशारे से वजह पूछती है l

विक्रम - (अपनी नजरें चुराते हुए) वह... जब हम... दोस्त बन गए हैं... तो क्या अगली मुलाकात के लिए... हम इत्तेफाक का इंतजार करें...

शुभ्रा अपने ठुड्डी के नीचे हाथ को मुट्ठी बना कर रखती है और तर्जनी उंगली से गालों पर फेरते हुए कुछ सोचने का नाटक करती है और विक्रम की ओर देखती है फिर

शुभ्रा - तो आप ही कहिए... क्या किया जाए... मैं रोज रोज तो यहाँ नहीं आ सकती ना...
विक्रम - वह.... अगर बुरा ना माने तो.... क्या आप... (विक्रम रुक जाता है)
शुभ्रा - हाँ.... हाँ... मैं...
विक्रम - अगर आपका नंबर... मिल जाता तो...
शुभ्रा - ह्म्म्म्म तो आपको... मेरा नंबर चाहिए... क्यूँ...
विक्रम - जी अगर आपकी मर्जी हो तो...
शुभ्रा - मिल सकती है... अगर आप और एक टास्क पुरा कर सकें तो...
विक्रम - (खुशी से) जी... जी... बिल्कुल... बिल्कुल... क्या है आपका टास्क...
शुभ्रा - टास्क है... और इसी टास्क में.... मेरा नंबर है....
विक्रम - अच्छा... क्या इतनी स्पेशल है यह नंबर....
शुभ्रा - और नहीं तो.... आखिर... मैं सबसे स्पेशल जो हूँ... अपनी माँ बाप के लिए.... अपने दोस्तों के लिए...
विक्रम - हाँ.... यह आपने सही कही.... आप सबसे स्पेशल हो..... ठीक है फिर... टास्क इज एक्सेप्टेड...
शुभ्रा - एक पायदानी सफर .... ऊपर से नीचे की ओर.... थमती है सफर जब लगती है पंजे के जोड़े की जोर.... आगे नहीं सफ़र मूड जाती है पीछे की ओर.... ना एक है ... ना दो ... ना तीन है ... ना चार... बस कुछ ऐसी है यह सफर.... इसी में है मेरा नंबर....

शुभ्रा यह कह कर चली जाती है l शुभ्रा कही सारी बातेँ विक्रम के सर के ऊपर निकल जाती है l वह हर शब्द को याद करते हुए वहाँ से उठता है l

_____×_____×_____×_____×_____×_____×

शाम का वक्त

चेट्टीस् गेस्ट हाउस
ड्रॉइंग रूम में सभी बैठे हुए हैं l बड़े से डबल सीटेड सोफ़े में भैरव सिंह बैठा हुआ है l उसके एक तरफ पिनाक और दुसरे तरफ ओंकार बैठे हैं l उनके सामने आम कुर्सी पर बल्लभ और रोणा बैठे हुए हैं l ड्रॉइंग रूम के एक तरफ बार बना हुआ है वहीँ एक रीवल्बींग चेयर पर अपने हाथ में पेग लिए यश चेयर के साथ इधर उधर घूम रहा है l
ओंकार - तुम्हें मालुम कैसे हुआ... के मंदिर में वह बिना सेक्यूरिटी के मिलेगा....
यश - पिताजी... जिस दिन आपने मुझे बुला कर.... केस की जानकारी दी... उसी दिन मैंने उस जयंत के पीछे जासूस छिड़े थे... इसलिए मुझे मालुम हो गया था.... सेक्यूरिटी को अपने साथ घुमा घुमा कर वह बोर हो गया था.... इसलिए... उसे सेक्यूरिटी का महत्व समझा दिया....
पिनाक - वह सब तो ठीक है.... पर तुम उस आदमी को जुगाड़ कहाँ से किया...
यश - छोटे राजा जी... भले ही... आप... आपके लीगल एडवाइजर.... को नकारा कहें.... पर है वह बहुत काम का....
पिनाक - क्या.... इसमें... इस प्रधान का क्या... योगदान रहा....
यश - छोटे राजा जी.... कोर्ट ने.... मीडिया को अंदर आने से रोक दिया.... फिर जब जब केस कमजोर हुआ... मीडिया तक डिटेल्स नहीं पहुंचने दिया.... आपके प्रधान ने.... इसके लिए शुक्रिया कहिए.... यहाँ तक दिलीप कर का बेहोशी को... जयंत के खिलाफ इस्तेमाल किया.... यह कम खिलाड़ी नहीं है.... अब तक मीडिया मैनेजमेंट... बहुत ही सही ढंग से किया है... इस प्रधान ने....
पिनाक - ठीक है... अब प्रधान पुराण छोड़ कर असल पर आते हैं....
यश - यही तो आपकी गलती है.... छोटे राजा जी.... कभी कभी अपने लोगों को शाबासी देते रहें.... काम और भी बढ़िया से होता रहेगा....
भैरव - यह तुमने बढ़िया बात कही है.... यश.... हम ज़रूर इस बात को याद रखेंगे.....
यश - थैंक्यू राजा साहब....
ओंकार - बहुत बढ़िया.... अच्छा... अब मुद्दे पर आते हैं... तुमने यह सब कैसे किया....
यश - मैंने आपके प्रधान को.... राजगड़ से ही एक आदमी को बुलाने को कहा.... प्रधान ने बिल्कुल वैसा ही किया... अब चूँकि शुरू से.... प्रधान मीडिया को सम्भाल रहा है.... मानना पड़ेगा प्रधान तुमको.... राजगड़ से हो.... फिर भी राजधानी में आकर... मीडिया को नचा रहे हो.... हाँ तो मैं कहाँ था....
बल्लभ - आपने मुझे... राजगड़ से एक आदमी बुलाने को कहा....
यश - हाँ... उसे हमने पचास हजार रुपए दिए.... और समझा भी दिया.... क्या करना है.... बस वह वही किया... जिसके लिए उसे पैसे मिले थे....
ओंकार - पर बेटा.... तुम्हें... जगन्नाथ मंदिर जाने की क्या जरुरत थी...
यश - बहुत.... जरूरत थी... पिताजी.... बहुत जरूरत थी... यह जो मीडिया वाले होते हैं... असल में कैपिटलीस्ट छतरी के नीचे.... कम्युनिस्ट खंबे पर अपना पिछवाड़ा टीका कर.... अपना दुकान चलाते हैं..... इन लोगों को एक ही मंत्र मालूम है... जो दिखता है... वही बिकता है.... और जो दिखा कर बेच पाता है..... मार्केट में वही टिकता है....
रोणा - यश साहब.... लगता है... नशा सर पर चढ़ गया है....
यश - ना... मैं.... जब कुछ कहता हूँ.... उसके लिए.... थोड़ा फिलासफी पर ज्ञान देता हूँ.... इसलिए बिना रुकावट डाले.... बात को सुनो.... यह मीडिया वाले मरे जा रहे थे.... मेरी इंटरव्यू लेने के लिए.... मैंने प्रधान के जरिए.... मीडिया हाउस को खबर भिजवा दी... के मैं अपनी मन्नत उतारने के लिए... जगन्नाथ दर्शन के लिए आया हूँ... इसलिए मैंने उन्हें अपने पीछे पीछे... मंदिर के प्रवेश द्वार तक ले आया.... बस क्या.... उसके बाद वह कांड हुआ.... जो रिकॉर्डिंग हो गया.... और मेरा काम खतम हो गया
....
पिनाक - फिर उस आदमी को.... तुमने ही पकड़वाया और तुम्हीं ने उसे गिरफ्तार भी करवा दिया....
यश - यह डील थी... उसके साथ.... इसलिए गिरफ्तार करवाया....
रोणा - इससे फायदा....
यश - अब वह आदमी जैल में है..... उसकी बीवी अब मीडिया के सामने आएगी.... अपनी छाती पीटेगी.... सरकार को गाली भी देगी....
परीडा - वाह... क्या प्लान है... अगर एक बेसहारा औरत रोएगी.... तो मीडिया उसे और भी हाईलाइट करेगी.... इससे तो लोगों की सेंटिमेंट उस औरत को मिलेगी.... सरकार भी डरेगी.....
यश - बिल्कुल.... टीआरपी के भूखे... यह न्यूज चैनल वाले.... मिर्च मसाला जोड़ कर.... एक तरफ जयंत का थप्पड़ खाना और दूसरी तरफ उस औरत का बिलखना.... लोगों की भावनायें.... उस औरत के लिए उमड़ेगी....
पिनाक - कुछ भी हो.... आज तो शनिवार था.... कल रविवार है और परसों.... राजा साहब कटघरे में....
यश - कल और परसों.... अदालत शुरू होने से पहले.... बहुत कुछ हो जाएगा.... राजा साहब आप एक वकील को रिजर्व कर लीजिए.... अगर विश्व अपने लिए कोई वकील मांगेगा.... तो हम उसे प्लॉट कर पाएंगे.....
ओंकार - क्या ऐसा हो सकता है....
यश - हो सकता है... नहीं ऐसा ही होगा.... वह जयंत.... सोमवार को केस से किनारा कर लेगा.... विश्व कटघरे में ठगा सा रह जाएगा....
दिलीप कर - वाह वाह वाह.... यश साहब वाह.... मैं आऊँ... वहां आके कुछ कउं....
पिनाक - आ कुत्ते आ.... अब महफिल में तेरी ही भोंकने की कमी थी....
दिलीप कर यश के पैरों पर गिर जाता है और कहता है
कर - यश बाबु.... आप तो देव पुरुष निकले....
यश - (दिलीप कर की गिरेबां को पकड़ कर) भोषड़ी के.... गाली देता है मुझे.....
कर - नहीं... नहीं... यश बाबु....
यश - सुन बे.... मैं दुनिया का... सबसे निच, गलीच इंसान हूँ.... मुझे देव पुरुष कह कर गाली मत दे....
कर - म.. म.... माफ कर दीजिए.... यश बाबु... माफी....
यश दिलीप कर को छोड़ देता है l यश का यह रूप देख कर सभी के सभी हैरान रह जाते हैं l
कर - म... मैं... मैं तो मज़ाक क... कर... रहा था....
यश - (कर के गाल पर चपत लगा कर) मैं भी तेरे से मज़ाक कर रहा था.... बे....
सब वहाँ पर हँस देते हैं दिलीप कर का मुहँ पर ठगा सा महसूस करने वाला एक्सप्रेसन आ जाता है l
पिनाक - अच्छा यश बाबु.... क्या अब और हमले भी होंगे... जयंत पर....
यश - हाँ... पहले हुए हमला उसे हज़म भी नहीं हुआ होगा.... के दुसरा.... फिर तीसरा भी हो जाएगा.....
परीडा - और उन हमले की रिकॉर्डिंग भी होगा क्या....
यश - अरे यार.... परीडा... तु... इंटेलिजंस में... कैसे था बे.... और रिकॉर्डिंग का मतलब.... साजिश.... पहली रिकॉर्डिंग... एक्सीडेंटली हुआ.... अगर और रिकॉर्डिंग हुए.... तो वह... इंटेंश्नाली.... कह लाएगा....
रोणा - पर आप उस औरत की बात भी कर रहे थे.... उसका क्या....
यश - वह... अब... धरना देगी... उसके साथ... हमारे प्रायोजित भीड़ होगी.... सरकार के साथ साथ जयंत भी वह न्यूज देखेगा....
पिनाक - क्या न्यूज वाले कवर करेंगे... क्या लोगों पर इसका प्रभाव पड़ेगा....
यश - छोटे राजा जी.... यह जो न्यूज वाले होते हैं ना... टीआरपी रेस में खुद को आगे रखना चाहते हैं.... क्यूंकि टीआरपी उन्हें... स्पोंशर्स देते हैं.... यह मीडीया वाले... इन्हें बेचने के लिए मसाला चाहिए... और यह लोग उसकी बिरियानी बना कर तड़के के साथ बेचते हैं.... हम उन्हें भरपूर स्वादिष्ट बिरियानी पेश करेंगे.... यह लोग बेचेंगे.... जो जयंत को... डिप्रेशन में ले जाएगी....
तभी कमरे में ताली बजती है l सब का ध्यान उस तरफ जाता है l भैरव ताली बजा रहा है l
भैरव - वह चेट्टी साहब वाह... आपका बेटा... वाकई... एक नगीना है...
ओंकार - वह... कहते हैं ना.... बाप से बढ़ कर.... यश.... उसका सार्थक उदाहरण है.... मेरे राजनीतिक कैरियर में... कभी सोचा भी नहीं था... के मुझे... हस्पताल का चैन खड़ा करना है... पर इसके... बी फार्मा खतम होते ही.... निरोग हॉस्पिटल की चैन और वाइआईसी फार्मास्यूटिकल्स को हमने पैरालली शुरू कर.... अब कहाँ से कहाँ हम पहुंच गए.....
Nice and beautiful update...
 

Jaguaar

Well-Known Member
17,679
60,838
244
👉तेतीसवां अपडेट
-------------------
कटक चांदनी चौक के मैदान के पास
जगन्नाथ मंदिर से कुछ दुर
कुछ मीडिया वाले एक जगह इकट्ठे हुए हैं l ऐसा लग रहा है जैसे कोई नाम चीन हस्ती आनेवाला है l कुछ देर के बाद एक बड़ी सी बेंटली कार और दो फॉर्ड एसयूवी के साथ वहीँ चांदनी चौक मैदान में आकर रुकती है l सारे मीडिया वाले अपनी माइक व कैमरा के साथ सब उस गाड़ी के पास भागते हैं l
उस बड़ी गाड़ी से यश अपने हाथ में एल्बो क्रॉच स्टिक लिए उतरता है l सारे मीडिया वाले उसे घेर जाते हैं l
रिपोर्टर 1- यश वर्धन जी... आपका यहाँ आना कैसे हुआ....
यश - क्यूँ भई... इसका क्या मतलब है..... भगवान के पास आने के लिए कोई मुहूर्त देखा जाता है क्या...
रिपोर्टर 2 - जगन्नाथ दर्शन के लिए.... आप पूरी भी तो जा सकते थे...
यश - जी हाँ... जा सकता था.... पर पहले यह बताइए.... मेरे यहाँ आने की खबर आप लोगों को मिली कैसे....
रिपोर्टर 3 - जी यह हमारे निजी सूत्र हैं.... जिनके हवाले से हमको खबर मिली...

यश अपने गार्ड्स को देखता है l सभी गार्ड्स मीडिया वालों को हटाते हैं l यश लंगड़ाते हुए मंदिर की ओर चलता है l पर मीडिया वाले यश का पीछा नहीं छोड़ते l यश के पीछे पीछे चल देते हैं l

रिपोर्टर 1- यश जी आप लंगड़ा क्यूँ रहे हैं... क्या कोई एक्सीडेंट हो गया आपका...
यश - हाँ... एक एक्सीडेंट हो गया... घर में ही... मेरे पैर पर... कुछ भारी सामान गिर गया... इसलिए इस एल्बो क्रॉच स्टिक के सहारे चल रहा हूँ...
रिपोर्टर 2 - क्या इसे जगन्नाथ मंदिर को आने से जोड़ा जा सकता है...
यश - हाँ क्यूँ नहीं.... आप मीडिया वाले... किसीको भी किसीसे जोड़ सकते हैं....
रिपोर्टर 3- क्या यश जी... आप तो हमारा मज़ाक उड़ा रहे हैं....

यश वहीँ रुक जाता है l अब सारे मीडिया वाले यश के सामने आकर माइक लेकर खड़े हो जाते हैं l

यश - देखिए.... आप लोगों को... किसी पेज थ्री वाले का इंटरव्यू लेनी चाहिए.... ना कि मुझ जैसे बिजनेसमैन की.... मेरी एक मन्नत थी.... जो बिजी जिंदगी के चलते भूल गया था.... आज वह उतारने आया हूँ....
रिपोर्टर 1- आप भले ही... अपने आप को सेलिब्रिटी ना मानते हों.... पर आप बहुत से नौजवानों के इंस्पिरेशन हो.... इसलिए हम आपसे उन नौजवान पीढ़ी के लिए.... कुछ पूछना... कुछ जानना चाहते हैं....
यश - ठीक है.... मुझे पहले मंदिर में जाने दीजिए.... मंदिर से आने के बाद.... दस मिनिट में.. जो चाहे पुछ लीजिए.... मैं ईमानदारी से जवाब दे दूँगा....
सारे रिपोर्टर - ओके... यश जी.... हम यहीं आपकी इंतजार करेंगे....
यश - धन्यबाद...

इतना कह कर यश मंदिर की ओर बढ़ जाता है, और सारे रिपोर्टर वहीँ खड़े होकर कैमरा को मंदिर की ओर कर अपना रिपोर्टिंग चालू रखते हैं जिससे सबको यश की जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है l

रिपोर्टर - आप देख सकते हैं.... यश वर्धन... हमारे राज्य ही नहीं बल्कि देश के कम उम्र में.. बिजनस की दुनिया में शिखर को छू कर... इस देश की युवा पीढ़ी के आदर्श बने हुए हैं... जैसा कि उन्हों ने कहा... वह यहां अपनी मन्नत उतारने आए हैं... अभी आप देख सकते हैं... वह लंगड़ाते हुए... मंदिर की भीतर जा रहे हैं... और अब वह सीढ़ी चढ़ रहे हैं.... और.... ओ ह... नो... देखो... वहाँ पर... लगता है... कोई हाथापाई हो रही है वहाँ पर... चलो चलो चल कर देखते हैं...

सारे रिपोर्टर वहाँ पहुँचते हैं तो पाते हैं एक आदमी को यश ने कलर से पकड़ कर खड़ा है l पास जयंत और वैदेही खड़े हैं l यश उस आदमी को मारने को होता है कि जयंत उसे रोक देता है l पर यश उस आदमी को नहीं छोड़ता है l उस आदमी को अपने गार्ड्स के हवाले कर देता है l गार्ड्स उस आदमी को पकड़ लेते हैं l
रिपोर्टर - क्या हुआ यश जी... यह... हाथापाई कैसा और क्यूँ...
यश - (उस पकड़े गए आदमी को दिखा कर) यह नामुराद.. (जयंत को दिखा कर) इस बुजुर्ग और भले आदमी पर हाथ उठाया और धक्का भी दिया.... वह तो मैं ऐन मौके पर पहुंच गया... वरना... इन बुजुर्ग महाशय को चोट भी लग सकती थी....
वह आदमी चिल्लाते हुए कहता है - मैंने जो किया... ठीक किया.... इस आदमी का... मुहँ काला कर... गधे पे बिठा कर सहर सहर घुमाना चाहिए....
वैदेही - क्यूँ... आखिर क्या किया है... इन्होंने...
आदमी - यह बुढ़ा... मनरेगा... के लूट के पैसे में... अपने हिस्से के लिए... केस को कमजोर कर रहा है.... अपराधी को बचा रहा है...

वैदेही को यह सुन कर बहुत बड़ा झटका लगता है l उसे लगा नहीं था जयंत पर ऐसा गुजरेगा, उसे बहुत दुख होता है, जवाब में कुछ कह नहीं पाती, चुप हो जाती है l

यश - अरे... तो सरकार को मारो ना.... सरकार ने इन्हें नियुक्त किया है.... इन बेचारे बुजुर्ग आदमी पर हमला करने का क्या मतलब है....
आदमी - हमें कुछ नहीं पता.... यह ग़द्दार है... समाज का दुश्मन है....
यश - (पास खड़े लोगों से) अरे भई... कोई पुलिस को बुलाओ.... और इस पागल को.... पुलिस के हवाले... करो...
जयंत - नहीं नहीं.... जाने दो... इन्हें....
यश - आप इन्हें ऐसे ना छोडें.... यह अगर गया... और और एक आएगा... हमला करेगा... इन जैसों को सजा मिलेगी... तो दुसरों को सबक मिलेगा...
पंडा - हाँ हाँ... यह महाशय सही कह रहे हैं.... इस आदमी को.. पुलिस के हवाले कर देना चाहिए....
जयंत - नहीं पंडा... उसे छोड़ दो... प्लीज...
मंदिर के आस पास के लोग चिल्लाते हैं - नहीं नहीं... उसे पुलिस के हवाले किया जाए...
यश - ठीक है... ठीक है... आप पुलिस को बुलाएं....
मंदिर प्रशासन पुलिस को बुलाती है l थोड़ी देर में पुलिस पहुंच जाती है l पुलिस उस आदमी को अपने जीप पर बिठा कर ले जाती है l

पंडा - (यश से) आप कौन हैं... महाशय...
यश - जी मैं... यश वर्धन हूँ... भगवान से मन्नत मांगा था... वह उतारने आया था...
पंडा - ओ... आओ... बेटा... आओ...
यश - (अपना हाथ जोड़ कर जयंत से) अच्छा... अगर कोई भूल चूक हो गया हो... तो मुझे माफ कर दीजिएगा.....
वैदेही - जी आपसे कुछ भी भूल नहीं हुआ है.... आपने तो उल्टा मदत की है.... इसलिए आपका धन्यबाद....
यश - जी बहुत अच्छा.... धन्यबाद...

कह कर पुजारी के साथ मंदिर के भीतर चला जाता है l वैदेही जयंत का हाथ थाम कर बाहर एक ऑटो वाले को रोकती है और जयंत को साथ लेकर जयंत के घर की ओर चली जाती है l
इधर पूजा खतम कर यश लौट कर अपनी गाड़ी के पास पहुंचता है l पहले से तैयार मीडिया वाले उससे सवाल पर सवाल पूछते हैं l तो यश उन्हें हाथ जोड़ कर कहता है,

यश - देखिए... मैं यहाँ... अपनी मन्नत उतारने आया था.... और मंदिर में जो हुआ... वह बहुत ही पीड़ा दायक था... हमारे देश के लोगों को क्या हो गया है.... महिला या बुजुर्ग... कुछ भी नहीं देख रहे हैं.... यह घटना... मुझे बहुत दुख पहुंचाया है.... लोगों को अपनी भावनाओं पर काबु पाना चाहिए... हम सभ्य समाज में रहते हैं.... और यह आचरण किसी... सभ्य समाज को शोभा नहीं देता.... बस इससे ज्यादा... मुझे कुछ नहीं कहना.... धन्यबाद....

इतना कह कर यश अपनी गाड़ी में बैठ जाता है l सारे मीडिया वाले खुदको ठगा सा महसूस करते हैं l उनमें आपस में जुबानी खिंच तानी शुरू हो जाती है l

रिपोर्टर 1 - यार हमे यहाँ... यश वर्धन का इंटरव्यू लेने के लिए भेजा गया था... पर सब पोपट हो गया...
रिपोर्टर 2 - पर हमे यश का इंटरव्यू मिलेगा ऐसा... मेसेज दिया किसने....
रिपोर्टर 3 - अरे यार... किसे मालुम.... वैसे भी... यश कभी कैमरे के सामने आता नहीं है... आज मिला था.... पर यह कांड हो गया....
रिपोर्टर 1 - पर जो भी हो... कांड मगर जबर्दस्त हुआ है.... आँ... बढ़िया ब्रेकिंग न्यूज मिला है... यश को हम फिर कभी लपेट लेंगे... फिलहाल मनरेगा घोटाला का तवा गरम है.... और आज यह कांड हुआ है.... आज तो टीआरपी जमके बरसेगी...
बाकी रिपोर्टर - हाँ यह बात तो सोला आने सही कही....
रिपोर्टर 1 - तो चलें फ़िर...
बाकी रिपोर्टर - हाँ... चलो चलते हैं...

_____×_____×_____×_____×_____×_____×

जयंत जा घर

जयंत अपने आराम कुर्सी पर बैठा कुछ सोच रहा है l वैदेही पास खड़ी हाथ में पानी की ग्लास और आँखों में आंसू लिए खड़ी है l जयंत अपना चेहरा घुमा कर वैदेही को देखता है l
जयंत - अरे पानी मेरे लिए ही लाई हो ना...

वैदेही अपनी आँखों से आँसू पोंछ कर सर हिला कर हाँ कहती है l

जयंत - तो दो...

वैदेही ग्लास बढ़ा कर देती है l जयंत ग्लास लेता है और पानी पीने लगता है l

वैदेही - (भारी गले से) आज आपने... अपने साथ उन गार्ड्स को क्यूँ लेकर नहीं गए....
जयंत - अरे... रोज रोज... उन्हें लेकर... घूमते... घूमते... मैं... उब गया था....
वैदेही - और उसका खामियाजा....आपको आज भरना पड़ा....
जयंत - नहीं... नहीं वैदेही.... वह दोनों.... अगर साथ होते भी... तो मंदिर के भीतर नहीं आते... और यह रोज की प्रैक्टिस थी... इसलिए मैंने उन्हें.... आज मेरे साथ न आने के लिए कहा था.... और जिसने भी यह किया है... वह जरूर..... मेरी हर रोज की हरकत को.... नोटिस किया होगा... इसलिए आज क़ामयाब हो गया....
वैदेही - मैं ना कहती थी.... भैरव सिंह आया है... कुछ बवाल करेगा... यह उसी की घिनौनी हरकत है....
जयंत - ह्म्म्म्म.... जानता हूँ... मैंने पहले से ही अंदाजा लगा लिया था....
वैदेही - तो आप... सावधान क्यूँ नहीं हुए... वह आपको... डराना चाहता है... धमकी नहीं दे सकता था... इसलिए लोगों के भावनाओं को आपके खिलाफ भड़का कर... आपको अंदर से तोड़ना चाहता है....
जयंत - वाह... मेरे साथ रह कर.... तुम भी... वकील की तरह... सोचने लगी हो....
वैदेही - यह मज़ाक की बात नहीं है....
जयंत - मैं भी कहाँ मज़ाक कर रहा हूँ....

वैदेही के आँखों में आंसू आ जाती हैं l

वैदेही - सर... अगर विश्व की केस लड़ने की कीमत यही है.... तो फिर आप यह केस छोड़ दीजिए....
जयंत - पागल हो तुम... यह केस लेते वक़्त.... मैंने खुद नहीं सोचा था कि..... हम यहाँ तक पहुंच सकते हैं.... अब जब जीत दिखने लगा है.... तुम कहती हो... मैं यह केस छोड़ दूँ....
वैदेही - (सुबकते हुए) हमारी केस आपसे ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है.... क्या होगा... ज्यादा से ज्यादा.... कुछ साल के लिए... जैल हो जाएगी.... उसे फांसी तो नहीं होगी... पर.... विश्व की रिहाइ आपके मान सम्मान की कीमत पर नहीं.... बिल्कुल भी नहीं....
जयंत - वैदेही... कहीं... तुम... यह तो नहीं सोच रही हो.... की मुझे.... दो बार हार्ट अटैक... पहले आ चुकी है.... कहीं तीसरा ना आ जाए....

वैदेही आँसू भरे आँखों से जयंत को देखती है l जयंत उसे दिलासा देते हुए कहता है l

जयंत - देखो... वैदेही... अपने मन में... कोई वहम... मत पाल लेना.... मुझे पहले जो दो बार अटैक आया था... उसकी वजह अलग थी.... ऐसी छोटी छोटी बातों से... मेरे सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा..... मैंने इससे भी बड़ी बड़ी... लानत झेला है... यह तो बहुत ही... मामूली बात है....

वैदेही चुप रहती है l जयंत को वैदेही के आंखों में परेशानी साफ दिख रहा है l

जयंत - वैदेही.... परेशान मत हो.... यह मेरा वादा है.... भैरव सिंह क्षेत्रपाल की जिरह के बाद.... तुम्हारा भाई विश्व आजाद होगा.....
वैदेही - मेरी एक बात मानेंगे.....
जयंत - इस केस को छोड़ने की बात को छोड़ कर.... कुछ भी मांग लो....
वैदेही - ठीक है.... जब तक... इस इस केस की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती... मैं आपके साथ... आपके पास... आपके साये की तरह रहूंगी.....

जयंत उसे घूरता है l पर वैदेही के आँखों में उसे एक दृढ़ निश्चय दिखता है l जयंत उसकी हालत देख कर चुप रहता है l

_____×_____×_____×_____×_____×_____×

तापस का क्वाटर
दोपहर का वक्त

प्रत्युष - माँ... (डायनिंग टेबल पर बैठा चिल्लाता है ) माँ... यहाँ न्यूज देखिए....
प्रतिभा -(किचन से बाहर आते हुए) ओ हो... क्या है... क्यूँ चिल्ला रहा है..
प्रत्युष - यह देखिए.... (टीवी की ओर दिखाते हुए)

प्रतिभा टीवी पर देखती है, स्क्रीन पर ब्रेकिंग न्यूज स्क्रोल हो रही है l बचाव पक्ष के वकील जन आक्रोश का शिकार, और एक वीडियो बार बार रिपीट हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है जगन्नाथ मंदिर के सीढियों के नीचे ठीक गरुड़ स्तम्भ के पास एक आदमी जयंत का कॉलर पकड़ कर थप्पड़ मारने की कोशिश करते हुए l पर मार नहीं पता तो जयंत को धक्का मारता है, जिसके वजह से जयंत एक आदमी के ऊपर गिर जाता है l यह सब देख कर प्रतिभा को बहुत दुख होता है,

प्रतिभा - हे... भगवान.... यह क्या हो गया....
प्रत्युष - वही तो.... बुरा हो गया... पर एक बात अच्छा भी हुआ है....
प्रतिभा - (गुस्से से) क्या अच्छा हुआ है.... एक बुजुर्ग आदमी को... बेवजह कहीं से कोई आ कर.. मारने चला आता है.... और... तु कह रहा है.... अच्छा भी हुआ है....
प्रत्युष - अरे माँ... तुम पूरा न्यूज देखो... तब समझ में आएगा....

प्रतिभा कुछ देर टीवी देखती है पर न्यूज में उसे केवल जयंत पर हमले की खबर को दिखा रहा है और उस गिरफ्तार आदमी को बेचारा कह रही है l यह देख कर उसे और भी गुस्सा आती है और कहती है

प्रतिभा - क्या.... अच्छा है... मुझे तो कुछ समझ में नहीं आ रहा...
तापस - (बाहर से अंदर आते हुए) यह उल्टी गंगा कबसे बहने लगी.... माँ बेटे से ज्ञान ले रही है....
प्रत्युष - यह क्या डैड.... मैं इतना भी भोंदु नहीं हूँ.... हाँ...
प्रतिभा - सुनिए... आपने जैसा... अंदाजा लगाया था.... वह अब हो रहा है.... जयंत सर पर हमला शुरू हो गया है....
तापस - क्या..
प्रतिभा - हाँ... और यह नालायक.... कह रहा है... अच्छा हुआ है..
प्रत्युष - आ.... ह... (खीज कर) मैं जो कह रहा हूँ... उसे आप पहले सुन तो लीजिए...
प्रतिभा - ठीक है.... क्या अच्छी खबर है... बोल..
प्रत्युष - जयंत सर पर हमला करने वाले को.... हमारे एमडी ने गिरफ्तार करवाया...
तापस - तुम्हारे एमडी..
प्रत्युष - हाँ... निरोग ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल कम वाइआइसी फार्मास्यूटिकल्स के एमडी.... यश वर्धन चेट्टी...
तापस - वह मुझे मालुम है.... मेरे कहने का मतलब है... मिस्टर चेट्टी... इतने बड़े आदमी... यहाँ... चांदनी चौक के जगन्नाथ मंदिर में क्या कर रहे थे....
प्रत्युष - आप भी कमाल करते हैं... डैड... वह कटक के रहने वाले हैं... कटक के जगतपुर में... उनकी फार्मास्युटिकल कंपनी है.... और वह कह भी रहे हैं... उनकी मन्नत थी.... वही उतारने आए थे... तो यह दुर्घटना हो गई....
तापस और प्रतिभा - ओ...
प्रत्युष - इसीलिए मैंने कहा कि... कुछ अच्छा हुआ है.... वैसे भी... चेट्टी सर... किसीको भी... इंटरव्यू नहीं देते... हमेशा लाइम लाइट से दूर ही रहते हैं.... इन पापाराजीओं को पता नहीं... कहाँ से खबर मिल गई... इनका पीछा करते करते... जगन्नाथ मंदिर में पहुंच गए..
तापस और प्रतिभा दोनों थोड़ी देर के लिए चुप हो जाते हैं, तापस अपनी यूनीफॉर्म की बटन खोलते हुए कुछ सोचने लगता है, फिर

तापस - यह वही... हैं ना... जो अब राजगड़ में... भी निरोग हस्पताल बनाने वाले हैं..
प्रत्युष - हाँ डैड... यह वही हैं.... जिनके पास... क्षेत्रपाल जी आए थे... अपने यहाँ हस्पताल बनवाने के लिए.... और ओंकार चेट्टी जी ने... इन्हें राजनीति में... ले आए...

तापस सोफ़े पर बैठ जाता है और कुछ सोचने लगता है l प्रतिभा उसे सोच में देख कर प्रत्युष से कहती है

प्रतिभा - तु... जा... अपने कमरे में... और हाँ टीवी बंद कर.... जब देखो टीवी पर घुसा रहता है... पढ़ाई कब करेगा... एग्जाम भी आने वाले हैं.... कोई पेपर बैक लगनी नहीं चाहिए.... समझा... चल जा यहाँ से.
प्रत्युष प्रतिभा को हैरानी से मुहँ फाड़े देखता है

प्रत्युष - क्या बात है माँ... इतनी लंबी... आप मुझ पर क्यूँ झाड़ दिए..
प्रतिभा - अब जाता है... या मार खाएगा मुझसे...
प्रत्युष - (अपना पिछवाड़ा दिखाते हुए) माँ.. माँ.. प्लीज प्लीज... कम से कम एक बार... मारो ना.... प्लीज..
प्रतिभा - प्रत्युष.... (गुस्से भरे लहजे में) तुझे मैंने क्या कहा...

प्रत्युष मुहँ लटका कर ऐसे वहाँ से निकलता है जैसे उसे बहुत दुख पहुंचा हो l वह अपने कमरे में के दरवाजे तक पहुंच कर पीछे मुड़ कर प्रतिभा को देखता है l

प्रत्युष - माँ... अभी मैं खाने के टाइम तक... तुमसे कट्टी हूँ.. हूं ह..
प्रतिभा - ऑए आज तु... सच में मार खाएगा...
प्रत्युष - हूं ह(कह कर दरवाजा बंद कर देता है)

प्रत्युष के जाने के बाद प्रतिभा तापस की ओर मुड़ती है, तापस बिल्कुल वैसे ही सोफ़े पर गहरी सोच में डूबा हुआ है l प्रतिभा उसके पास जा कर बैठ जाती है और

प्रतिभा - सेनापति जी... मैं जो सोच रही हूँ... क्या आप भी वही सोच रहे हैं...
तापस - तुम क्या सोच रही हो....
प्रतिभा - यही की... चेट्टी जूनियर का वहाँ जाना... और जयंत सर पर हमला... कोई कोइंसिडेंस नहीं है... बल्कि प्री प्लान्ड है....
तापस - अरे वाह... अब तुम बिल्कुल.... एक क्रिमिनल लॉयर की तरह सोच रही हो....
प्रतिभा - हाँ... आपका ही सोबत का असर है....
तापस - मुझे दुख इस बात का भी हो रहा है... बेचारे जयंत सर को इस उम्र में... यह सब झेलना पड़ रहा है....
प्रतिभा - भगवान करे... अगली सुनवाई तक उनके साथ... और बुरा ना हो....
तापस - ह्म्म्म्म... लेट्स होप सो.....

_____×_____×_____×_____×_____×_____×

शाम का वक़्त
ओराइअन मॉल
बर्गर किंग स्टॉल के सामने एक टेबल पर विक्रम बैठा हुआ है l मन ही मन में एक गाना गुनगुना रहा है



तभी काउन्टर से एक लड़का विक्रम की ओर आता है
लड़का - सर... डु यु वांट समथिंग...
विक्रम - आई एम वैटींग फॉर सम वन....
लड़का - ओके देन... (कह कह चला जाता है)

विक्रम इधर उधर नजर दौड़ा रहा है कभी लिफ्ट तो कभी किसी कॉफी की स्टॉल पर l उसे वह नहीं दिख रही है, जिसकी उम्मीद में आज वह मॉल आया है l विक्रम अपने जेब से फोन निकालता है फ़िर महांती को फोन लगाता है l

विक्रम - महांती.... यार कहाँ हो... कुछ सुनाओ यार.... कान तरस रहे हैं... कुछ अच्छा सुनने के लिए....
महांती - सर.... बस हो गया... समझिए.... अगले महीने में अपनी ऑफिस का.... ग्रांड ओपनिंग रखते हैं...
विक्रम - क्यूँ... अपना रजिस्ट्रेशन हो गया क्या...
महांती - सर.... हो गया समझिए.... फाइनल अप्रूवल के लिए गया है... एक दो दिन में हो जाएगा....
विक्रम - ह्म्म्म्म... एक्चुएली.... बिना काम के.... जिंदगी नर्क सा लगने लग रहा है....
महांती - हाँ सर यह बात तो है.... पर अगर कल को... लाइसेंस मिल जाता है... तो आप फुर्सत के लिए.. तरसेंगे...
विक्रम - यार... वह वक्त तो आने दो....
महांती - वैसे एक बात पूछूं...
विक्रम - हाँ पूछो....
महांती - आप आज कुछ अलग लग रहे हैं.... लहजा युवराज वाली... नहीं है....
विक्रम -(सकपका जाता है) अच्छा ठीक है... मैं फोन रख रहा हूँ...

इतना कह कर विक्रम फोन रख देता है l फिर सोचने लगता है, शायद महांती सच कह रहा है कुछ दिनों से वह युवराज जैसे शैली में किसी से भी बात नहीं कर पा रहा है l वह कभी किसीसे फ्रेंडली नहीं हो पाता था पर आज कल हो रहा है l यह सोच कर वह मुस्कराने लगता है l तभी उसे लगता है कोई महकती हवा उसके कानों को छूती हुई गुजर गई l वह फिर से चारो तरफ अपनी नजरें दौड़ाता है, तभी वह देखता है वह लड़की जिसका इंतजार था उसको, वह अपनी कुछ सहेलियों के साथ उसी फ्लोर पर आती है जिस फ्लोर पर वह बैठा हुआ है l असल में वह फ्लोर फूड कोर्ट की है l अब विक्रम अपना चश्मा निकाल कर पहन लेता है और मेन्यू कार्ड को लेकर अपने चेहरे के आगे रख देता है l ल़डकियों की टोली कुछ दूर पर बैठ जाते हैं l विक्रम सोचने लगता है,
- यार कैसे उस लड़की का ध्यान अपने तरफ खिंचु... कहीं उसे बुरा ना लग जाए... फिर वह अपने सहेलियों के साथ आई है.... उसने अगर कुछ उल्टा सीधा बोल दिया... तो अपना इज़्ज़त तो कचरा हो जाएगा.... पिछली बार तो अकेली आई थी... पर आज यह झुंड लेकर क्यूँ आ गई... एक काम करता हूँ.... चुपके से निकल लेता हूँ.... फिर कभी.... इत्तेफ़ाक से मिलना हो अकेले में....

ऐसा सोच कर मेन्यू कार्ड अपने आगे हटा कर देखता है l पर इस बार वह लड़की उसे नहीं दिखती है l वह हैरान हो कर फ़िर से इधर उधर नजर दौड़ाता है l फिर भी वह लड़की उसे कहीं नजर नहीं आती है l बड़े बेमन से अपनी जगह से उठता है और एक लिफ्ट की ओर जाता है l वह लिफ्ट का बटन दबाता है l लिफ्ट का दरवाजा खुल जाता है l अंदर जाए या ना जाए ऐसा सोचता है कि अचानक उसे अपने पीछे से महकती खुशबु आती हुई महसुस होती है l वह झटपट पीछे मुड़ता है, तो देखता है वह लड़की, उसकी लकी चार्म उसे घूर रही है l विक्रम जब उसे अपनी ओर घूर कर देखता है तो थोड़ा हड़ाबड़ा जाता है l वह खुद को सम्भालने की कोशिश करता है l इतने में लिफ्ट बंद हो जाती है l विक्रम जब फ़िर से उस लड़की के तरफ देखता है तो वह लड़की उसे अपनी आँखों से इशारे से पूछती है कि
- कहाँ जा रहे हो l

विक्रम हड़बड़ा कर अपना सर हिला कर ना कहता है l

लड़की - तो प्रेसिडेंट साहब.... भाग रहे हैं....
विक्रम - अरे नहीं... वह एक्चुयली मैं... जिस काम के लिए आया था... वह... मेरा मतलब है कि... मुझे किसी और फ्लोर को जाना था.... पर गलती से... इस फ्लोर पर आ गया.... इसलिए यहाँ से दुसरे फ्लोर जाने की सोच रहा था....
लड़की - ओ अच्छा... पर मुझे लगा कि.... आप उसे कैफे पर किसीका इंतजार कर रहे थे.....
विक्रम - हाँ... नहीं.... मेरा मतलब है... कर रहा था.... पर वह आए नहीं.... तो...
लड़की - आर यु श्योर.... वह आए नहीं....
विक्रम - नहीं.... पर... शायद आए हों.... मुझे ही ना दिखे हों....
लड़की - तो आप हमे... जॉइन कर सकते हैं.... प्रेसिडेंट साहब....
विक्रम - एक मिनिट..... आपको कैसे पता... मैं प्रेसिडेंट बन गया हूँ....
लड़की - अजी मैंने ही आपको.... चने के झाड़ पर चढ़ाया है... तो उतना ख़बर तो... रखना ही पड़ेगा ना....
विक्रम - अच्छा तो यह बात है....
लड़की - क्यूँ ना.... आपके प्रेसिडेंट बनने की खुशी में.... आप हमें ट्रीट दें....
विक्रम - आइडिया बुरा तो नहीं है.... पर ट्रीट हम उन्हें देना चाहते हैं... जिन्होंने हमे चने के झाड़ पर चढ़ाया था....
लड़की - अच्छा.... ह्म्म्म्म.... वह आपके साथ चली जाती.... पर आप तो उसके टास्क हार गए...
विक्रम - अरे ऐसे कैसे.... शुभ्रा जी... हम टास्क हारे नहीं है....
शुभ्रा का मुहँ खुला रह जाता है और एक खुशी की झलक कुछ देर के लिए चेहरे पर आ कर चली जाती है l
शुभ्रा - अगर मैं यह कहूँ.... के मेरा नाम शुभ्रा नहीं है तो....
विक्रम - तब तो हम जरूर आपके दिए टास्क हार गए.... अब एक लुजर... क्या पार्टी देगा.... सॉरी...
शुभ्रा - अरे ऐसे कैसे सॉरी... आप जीत गए हैं...
विक्रम - (मुस्कराते हुए) कीसे...
शुभ्रा - टास्क को....
विक्रम - तो शुभ्रा जी.... हमारी दोस्ती पक्की ना....

शुभ्रा विक्रम को कुछ नहीं कहती बस अपनी शर्माहट को छुपाते हुए अपना सर हिला कर हाँ कहती है l

विक्रम - वैसे.... आप यहां कितनी देर तक खड़ी रहेंगी.... आपके दोस्त इंतजार कर रहे हैं....
शुभ्रा - एक मिनिट (अपनी फोन निकालती है और किसीको डायल करती है) हैलो हाँ... यार तुम लोग.... मैं थोड़ी देर बाद तुम लोगों को जॉइन करती हूँ...(उसके बाद वह अपना फोन रख देती है) जी लीजिए आपकी प्रॉब्लम शल्व....
विक्रम - तो चलें... हम ऊपर के फ्लोर पर भी कॉफी डे है... वहाँ पर कर एक कप कॉफी और दो बातेँ....
शुभ्रा - ओ हैलो... मैंने उन्हें... थोड़ी देर बाद जॉइन करती हूँ बोला है....
विक्रम - (अपना चेहरा लटका कर) ठीक है... आप अपने दोस्तों के पास जाइए... मैं फिर कभी मिलता हूँ....
शुभ्रा - अच्छा... तो कब मिलेंगे....
विक्रम - (एक गहरी सांस छोड़ते हुए) जब फिर से ऐसी इत्तेफाक होगा....
शुभ्रा - ऐसी इत्तेफाक... सोच लीजिए....

विक्रम उसे पहले अचरज से देखता है फ़िर कहता है l

विक्रम - नहीं नहीँ.... इत्तेफाक... पिछली बार की तरह... इस बार की तरह नहीं...

य़ह सुन कर शुभ्रा खिल खिला कर हंस देती है l उसकी हंसी विक्रम के दिल में हलचल मचा देती है l उसे हंसते हुए देख अंदर से विक्रम को बहुत अच्छा लगता है l

शुभ्रा - चलिए... आखिर आप भी हमारे दोस्त हैं.... और शुभ्रा कभी अपनी दोस्तों को.... मायूस नहीं होने देती....

विक्रम अंदर ही अंदर बहुत खुश होता है l उसका मन करता है वह नाचे गाए उछले कुदे पर बड़ी मुश्किल से खुद को कंट्रोल करता है l विक्रम फ़िर लिफ्ट का बटन दबाता है l दोनों लिफ्ट के अंदर जाते हैं और उपर के फ्लोर पर कॉफी डे स्टॉल पर पहुंचते हैं l दोनों एक टेबल पर बैठ जाते हैं l

शुभ्रा - जाइए पहले टोकन ले लीजिए....

विक्रम खुशी खुशी भागते हुए जा कर टोकन ले आता है l शुभ्रा उसकी इस हरकत पर मन ही मन हंस देती है और बाहर जाहिर नहीं होने देती l

शुभ्रा - दीजिए... जब नंबर आएगा... मैं जाऊँगी लाने...
विक्रम - अरे मैं... ले.. आऊंगा ना....
शुभ्रा - जी नहीं... दीजिए...

विक्रम भी बिना किसी लपेट के शुभ्रा को टोकन दे देता है l

शुभ्रा - (टोकन लेने के बाद) हाँ... तो विक्रम साहब.... आपको मेरा नाम कैसे मालुम हुआ.... बतायेंगे....
विक्रम - जी आपने कहा... मालुम करने के लिए.... और हमने कर दिया.... बस...
शुभ्रा - मतलब आप बताना नहीं चाहते हैं....
विक्रम - नहीं ऐसी बात नहीं है.... एक बार ट्रैफिक पर मेरी गाड़ी रुकी हुई थी.... वहाँ पर मुझे एक वाशिंग पाउडर की..... बड़ी सी एडवर्टाइजमेंट पोस्टर दिखी... जिसमें लिखा था.... शुभ्रता की नई पहचान.....***** वाशिंग पाउडर.... बस आगे सब क्लीयर हो गया....
शुभ्रा - ओ... तो आपने ऐसे पता किया मेरा नाम...
विक्रम - जी...
तभी काउंटर पर इनकी नंबर डिस्प्ले होती है l शुभ्रा जा कर एक प्लेट में दो कॉफी और दो स्ट्रॉ लेकर आती है l विक्रम स्ट्रॉ देख कर हैरान हो जाता है l शुभ्रा अपनी कप में शुगर की पाउच फाड़ कर अपनी कॉफी में मिलाती है और स्ट्रॉ डाल कर कॉफी पीने लगती है l विक्रम अब उसे ऐसे कॉफी पिता देख हैरानी से देखता है l शुभ्रा उसे यूँ अपने तरफ देख कर

शुभ्रा - विक्रम जी... आप ऐसे अपना मुहँ मत खेलिए... मच्छर नहीं तो मक्खी जरूर घुस जाएंगी....

विक्रम सकपका जाता है और वह अपनी कप में शुगर डाल कर कॉफी की सीप लेता है l शुभ्रा अपने में मस्त हो कर कॉफी पी रही है l विक्रम उसे देख कर अपना कॉफी पी रहा है l शुभ्रा फिर विक्रम की ओर देखती है तो विक्रम अपनी नजरें निची कर लेता है l शुभ्रा के चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है l

शुभ्रा - क्या बात है... प्रेसिडेंट साहब... आप मेरे कॉफी पीने को इतना घूर के क्यूँ देख रहे हैं... जी...
विक्रम - (सकपका जाता है और हकलाते हुए) क.. कुछ नहीं... क... क.. कुछ भी नहीं...
शुभ्रा - जानती हूँ... आप मुझे क्यूँ घूर रहे हैं...
विक्रम - ज.. जी.. जी.. क्या..
शुभ्रा - हाँ... मैं जब कॉफी पीती हूँ... तो मेरे मुहँ पर कॉफी से बनी मूंछें उभर जाती है... सब हंसते हैं... और आप घूरते हैं....

विक्रम क्या कहे उसे समझ में नहीं आता l वह अपनी नजरें चुराने लगता है l शुभ्रा उसकी हालत देख कर मन ही मन मुस्कराती है l

शुभ्रा - वैसे... जानते हैं... इस स्ट्रॉ में पीने से... कॉफी का मजा नहीं आता....
विक्रम - (बड़ी मुस्किल से अपनी हलक से आवाज़ निकाल कर) हाँ... आ... आपने ठी... ठीक कहा.... आ.. आप... कॉफी... ऐसे मेरे जैसे पी... पीजीए.. न ना...

शुभ्रा उसकी हकलाना देख कर खिल खिला कर हंस देती है l शुभ्रा का ऐसे हंसने से विक्रम के दिल में कई सितार बज उठते हैं l वह उसकी हंसी में खो जाता है l शुभ्रा स्ट्रॉ को किनारे कर कॉफी पीने लगती है l विक्रम अपना कॉफी छोड़ उसे कॉफी पिता देखता है l
आखिर में वह पल आता है l जब शुभ्रा के होठों के उपर एक काली और सफेद रंग की मिली जुली धारी दिखती है l शुभ्रा इस बार अपनी आँखे बंद कर अपनी जीभ को फेरती है l उसकी यह अदा देख कर विक्रम एक ठंडी आह भरता है l शुभ्रा अपनी आँखे खोल कर विक्रम को देखती है तो पति है विक्रम उसे टकटकी लगाए देखे जा रहा है l

शुभ्रा - देखा इसी लिए... मैं ऐसे कॉफी नहीं पीती....
विक्रम - स... सो.. सो.. सॉरी... (कह कर अपनी नजरें झुका लेता है)
शुभ्रा - अरे... कोई नहीं... आप मेरे दोस्त हो... इसलिए चलेगा...

विक्रम यह सुनकर शुभ्रा को देखता है, शुभ्रा के चेहरे पर एक शरारत भरी मुस्कान दिखती है l विक्रम शरमा कर अपना सर झुका कर मुस्कराने लगता है l

शुभ्रा - अच्छा तो प्रेसिडेंट साहब... हमने आपको ट्रीट ले ली.... एक कप कॉफी पर दो नहीं बहुत सारी बातें हो गई..... अब मुझे आप इजाज़त दें... ताकि मैं अपनी दोस्तों के पास जा सकूं...

कह कर शुभ्रा उठ कर जाने लगती है l विक्रम को समझ में नहीं आ रहा क्या करे और क्या कहे l

विक्रम - शु... शुभ्रा.. जी...
शुभ्रा पीछे मुड़ कर विक्रम को देखती है और अपनी आखों से इशारे से वजह पूछती है l

विक्रम - (अपनी नजरें चुराते हुए) वह... जब हम... दोस्त बन गए हैं... तो क्या अगली मुलाकात के लिए... हम इत्तेफाक का इंतजार करें...

शुभ्रा अपने ठुड्डी के नीचे हाथ को मुट्ठी बना कर रखती है और तर्जनी उंगली से गालों पर फेरते हुए कुछ सोचने का नाटक करती है और विक्रम की ओर देखती है फिर

शुभ्रा - तो आप ही कहिए... क्या किया जाए... मैं रोज रोज तो यहाँ नहीं आ सकती ना...
विक्रम - वह.... अगर बुरा ना माने तो.... क्या आप... (विक्रम रुक जाता है)
शुभ्रा - हाँ.... हाँ... मैं...
विक्रम - अगर आपका नंबर... मिल जाता तो...
शुभ्रा - ह्म्म्म्म तो आपको... मेरा नंबर चाहिए... क्यूँ...
विक्रम - जी अगर आपकी मर्जी हो तो...
शुभ्रा - मिल सकती है... अगर आप और एक टास्क पुरा कर सकें तो...
विक्रम - (खुशी से) जी... जी... बिल्कुल... बिल्कुल... क्या है आपका टास्क...
शुभ्रा - टास्क है... और इसी टास्क में.... मेरा नंबर है....
विक्रम - अच्छा... क्या इतनी स्पेशल है यह नंबर....
शुभ्रा - और नहीं तो.... आखिर... मैं सबसे स्पेशल जो हूँ... अपनी माँ बाप के लिए.... अपने दोस्तों के लिए...
विक्रम - हाँ.... यह आपने सही कही.... आप सबसे स्पेशल हो..... ठीक है फिर... टास्क इज एक्सेप्टेड...
शुभ्रा - एक पायदानी सफर .... ऊपर से नीचे की ओर.... थमती है सफर जब लगती है पंजे के जोड़े की जोर.... आगे नहीं सफ़र मूड जाती है पीछे की ओर.... ना एक है ... ना दो ... ना तीन है ... ना चार... बस कुछ ऐसी है यह सफर.... इसी में है मेरा नंबर....

शुभ्रा यह कह कर चली जाती है l शुभ्रा कही सारी बातेँ विक्रम के सर के ऊपर निकल जाती है l वह हर शब्द को याद करते हुए वहाँ से उठता है l

_____×_____×_____×_____×_____×_____×

शाम का वक्त

चेट्टीस् गेस्ट हाउस
ड्रॉइंग रूम में सभी बैठे हुए हैं l बड़े से डबल सीटेड सोफ़े में भैरव सिंह बैठा हुआ है l उसके एक तरफ पिनाक और दुसरे तरफ ओंकार बैठे हैं l उनके सामने आम कुर्सी पर बल्लभ और रोणा बैठे हुए हैं l ड्रॉइंग रूम के एक तरफ बार बना हुआ है वहीँ एक रीवल्बींग चेयर पर अपने हाथ में पेग लिए यश चेयर के साथ इधर उधर घूम रहा है l
ओंकार - तुम्हें मालुम कैसे हुआ... के मंदिर में वह बिना सेक्यूरिटी के मिलेगा....
यश - पिताजी... जिस दिन आपने मुझे बुला कर.... केस की जानकारी दी... उसी दिन मैंने उस जयंत के पीछे जासूस छिड़े थे... इसलिए मुझे मालुम हो गया था.... सेक्यूरिटी को अपने साथ घुमा घुमा कर वह बोर हो गया था.... इसलिए... उसे सेक्यूरिटी का महत्व समझा दिया....
पिनाक - वह सब तो ठीक है.... पर तुम उस आदमी को जुगाड़ कहाँ से किया...
यश - छोटे राजा जी... भले ही... आप... आपके लीगल एडवाइजर.... को नकारा कहें.... पर है वह बहुत काम का....
पिनाक - क्या.... इसमें... इस प्रधान का क्या... योगदान रहा....
यश - छोटे राजा जी.... कोर्ट ने.... मीडिया को अंदर आने से रोक दिया.... फिर जब जब केस कमजोर हुआ... मीडिया तक डिटेल्स नहीं पहुंचने दिया.... आपके प्रधान ने.... इसके लिए शुक्रिया कहिए.... यहाँ तक दिलीप कर का बेहोशी को... जयंत के खिलाफ इस्तेमाल किया.... यह कम खिलाड़ी नहीं है.... अब तक मीडिया मैनेजमेंट... बहुत ही सही ढंग से किया है... इस प्रधान ने....
पिनाक - ठीक है... अब प्रधान पुराण छोड़ कर असल पर आते हैं....
यश - यही तो आपकी गलती है.... छोटे राजा जी.... कभी कभी अपने लोगों को शाबासी देते रहें.... काम और भी बढ़िया से होता रहेगा....
भैरव - यह तुमने बढ़िया बात कही है.... यश.... हम ज़रूर इस बात को याद रखेंगे.....
यश - थैंक्यू राजा साहब....
ओंकार - बहुत बढ़िया.... अच्छा... अब मुद्दे पर आते हैं... तुमने यह सब कैसे किया....
यश - मैंने आपके प्रधान को.... राजगड़ से ही एक आदमी को बुलाने को कहा.... प्रधान ने बिल्कुल वैसा ही किया... अब चूँकि शुरू से.... प्रधान मीडिया को सम्भाल रहा है.... मानना पड़ेगा प्रधान तुमको.... राजगड़ से हो.... फिर भी राजधानी में आकर... मीडिया को नचा रहे हो.... हाँ तो मैं कहाँ था....
बल्लभ - आपने मुझे... राजगड़ से एक आदमी बुलाने को कहा....
यश - हाँ... उसे हमने पचास हजार रुपए दिए.... और समझा भी दिया.... क्या करना है.... बस वह वही किया... जिसके लिए उसे पैसे मिले थे....
ओंकार - पर बेटा.... तुम्हें... जगन्नाथ मंदिर जाने की क्या जरुरत थी...
यश - बहुत.... जरूरत थी... पिताजी.... बहुत जरूरत थी... यह जो मीडिया वाले होते हैं... असल में कैपिटलीस्ट छतरी के नीचे.... कम्युनिस्ट खंबे पर अपना पिछवाड़ा टीका कर.... अपना दुकान चलाते हैं..... इन लोगों को एक ही मंत्र मालूम है... जो दिखता है... वही बिकता है.... और जो दिखा कर बेच पाता है..... मार्केट में वही टिकता है....
रोणा - यश साहब.... लगता है... नशा सर पर चढ़ गया है....
यश - ना... मैं.... जब कुछ कहता हूँ.... उसके लिए.... थोड़ा फिलासफी पर ज्ञान देता हूँ.... इसलिए बिना रुकावट डाले.... बात को सुनो.... यह मीडिया वाले मरे जा रहे थे.... मेरी इंटरव्यू लेने के लिए.... मैंने प्रधान के जरिए.... मीडिया हाउस को खबर भिजवा दी... के मैं अपनी मन्नत उतारने के लिए... जगन्नाथ दर्शन के लिए आया हूँ... इसलिए मैंने उन्हें अपने पीछे पीछे... मंदिर के प्रवेश द्वार तक ले आया.... बस क्या.... उसके बाद वह कांड हुआ.... जो रिकॉर्डिंग हो गया.... और मेरा काम खतम हो गया
....
पिनाक - फिर उस आदमी को.... तुमने ही पकड़वाया और तुम्हीं ने उसे गिरफ्तार भी करवा दिया....
यश - यह डील थी... उसके साथ.... इसलिए गिरफ्तार करवाया....
रोणा - इससे फायदा....
यश - अब वह आदमी जैल में है..... उसकी बीवी अब मीडिया के सामने आएगी.... अपनी छाती पीटेगी.... सरकार को गाली भी देगी....
परीडा - वाह... क्या प्लान है... अगर एक बेसहारा औरत रोएगी.... तो मीडिया उसे और भी हाईलाइट करेगी.... इससे तो लोगों की सेंटिमेंट उस औरत को मिलेगी.... सरकार भी डरेगी.....
यश - बिल्कुल.... टीआरपी के भूखे... यह न्यूज चैनल वाले.... मिर्च मसाला जोड़ कर.... एक तरफ जयंत का थप्पड़ खाना और दूसरी तरफ उस औरत का बिलखना.... लोगों की भावनायें.... उस औरत के लिए उमड़ेगी....
पिनाक - कुछ भी हो.... आज तो शनिवार था.... कल रविवार है और परसों.... राजा साहब कटघरे में....
यश - कल और परसों.... अदालत शुरू होने से पहले.... बहुत कुछ हो जाएगा.... राजा साहब आप एक वकील को रिजर्व कर लीजिए.... अगर विश्व अपने लिए कोई वकील मांगेगा.... तो हम उसे प्लॉट कर पाएंगे.....
ओंकार - क्या ऐसा हो सकता है....
यश - हो सकता है... नहीं ऐसा ही होगा.... वह जयंत.... सोमवार को केस से किनारा कर लेगा.... विश्व कटघरे में ठगा सा रह जाएगा....
दिलीप कर - वाह वाह वाह.... यश साहब वाह.... मैं आऊँ... वहां आके कुछ कउं....
पिनाक - आ कुत्ते आ.... अब महफिल में तेरी ही भोंकने की कमी थी....
दिलीप कर यश के पैरों पर गिर जाता है और कहता है
कर - यश बाबु.... आप तो देव पुरुष निकले....
यश - (दिलीप कर की गिरेबां को पकड़ कर) भोषड़ी के.... गाली देता है मुझे.....
कर - नहीं... नहीं... यश बाबु....
यश - सुन बे.... मैं दुनिया का... सबसे निच, गलीच इंसान हूँ.... मुझे देव पुरुष कह कर गाली मत दे....
कर - म.. म.... माफ कर दीजिए.... यश बाबु... माफी....
यश दिलीप कर को छोड़ देता है l यश का यह रूप देख कर सभी के सभी हैरान रह जाते हैं l
कर - म... मैं... मैं तो मज़ाक क... कर... रहा था....
यश - (कर के गाल पर चपत लगा कर) मैं भी तेरे से मज़ाक कर रहा था.... बे....
सब वहाँ पर हँस देते हैं दिलीप कर का मुहँ पर ठगा सा महसूस करने वाला एक्सप्रेसन आ जाता है l
पिनाक - अच्छा यश बाबु.... क्या अब और हमले भी होंगे... जयंत पर....
यश - हाँ... पहले हुए हमला उसे हज़म भी नहीं हुआ होगा.... के दुसरा.... फिर तीसरा भी हो जाएगा.....
परीडा - और उन हमले की रिकॉर्डिंग भी होगा क्या....
यश - अरे यार.... परीडा... तु... इंटेलिजंस में... कैसे था बे.... और रिकॉर्डिंग का मतलब.... साजिश.... पहली रिकॉर्डिंग... एक्सीडेंटली हुआ.... अगर और रिकॉर्डिंग हुए.... तो वह... इंटेंश्नाली.... कह लाएगा....
रोणा - पर आप उस औरत की बात भी कर रहे थे.... उसका क्या....
यश - वह... अब... धरना देगी... उसके साथ... हमारे प्रायोजित भीड़ होगी.... सरकार के साथ साथ जयंत भी वह न्यूज देखेगा....
पिनाक - क्या न्यूज वाले कवर करेंगे... क्या लोगों पर इसका प्रभाव पड़ेगा....
यश - छोटे राजा जी.... यह जो न्यूज वाले होते हैं ना... टीआरपी रेस में खुद को आगे रखना चाहते हैं.... क्यूंकि टीआरपी उन्हें... स्पोंशर्स देते हैं.... यह मीडीया वाले... इन्हें बेचने के लिए मसाला चाहिए... और यह लोग उसकी बिरियानी बना कर तड़के के साथ बेचते हैं.... हम उन्हें भरपूर स्वादिष्ट बिरियानी पेश करेंगे.... यह लोग बेचेंगे.... जो जयंत को... डिप्रेशन में ले जाएगी....
तभी कमरे में ताली बजती है l सब का ध्यान उस तरफ जाता है l भैरव ताली बजा रहा है l
भैरव - वह चेट्टी साहब वाह... आपका बेटा... वाकई... एक नगीना है...
ओंकार - वह... कहते हैं ना.... बाप से बढ़ कर.... यश.... उसका सार्थक उदाहरण है.... मेरे राजनीतिक कैरियर में... कभी सोचा भी नहीं था... के मुझे... हस्पताल का चैन खड़ा करना है... पर इसके... बी फार्मा खतम होते ही.... निरोग हॉस्पिटल की चैन और वाइआईसी फार्मास्यूटिकल्स को हमने पैरालली शुरू कर.... अब कहाँ से कहाँ हम पहुंच गए.....
Awesome updateee
 
Top