लाॅरेन की हत्या , शिप के बरमूडा ट्राइंगल क्षेत्र मे पहुंच जाना , शिप के ऊपर से एक अजीबोगरीब यान के गुजरने के बाद इस शिप पर एक अजीब सा जहरीले क्रीचर का पाया जाना चौथी बड़ी घटना थी ।
इतने सारे अनहोनी इसी शिप पर ही क्यों हो रहे हैं ? क्या यह सभी घटनाक्रम अलग-अलग है या एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं ?
यह देखकर अजीब लग रहा है कि इस जहाज के बहुत सारे लोग डिटेक्टिव के भुमिका के रोल मे नजर आने लगे हैं । कम से कम इस शिप पर एक पुलिस आफिसर या किसी डिटेक्टिव को अवश्य सफर करना चाहिए था ।
इस शिप पर मौजूद करीब दो हजार लोगों के बीच सारा फोकस अब तक गिने चुने लोगों पर ही केंद्रित रहा है और वह हैं - कैप्टन सुयश , सेक्योरिटीज आफिसर लारा , शिप के अन्य सदस्य जैसे ब्रैंडन , रोजर , असलम वगैरह , प्रोफेसर अलबर्ट और उनकी पत्नी मारिया , माइकल , उसकी पत्नी मारथा और उनकी लड़की शैफाली , डांस ग्रूप की एक सदस्य जेनिथ , फ्रांसीसी तौफिक , अफ्रीकन लौथार और दो दोस्त जैक एंड जाॅनी । इसके अलावा शैफाली का क्यूटी डाॅगी ।
इन्ही मे कोई ऐसा शख्स होना चाहिए जो एक बड़ा खेल , खेल रहा है । और शायद शैफाली ही इस अनहोनी से पर्दा उठा सकती है !
तब तक हमे सिर्फ इस सफर के थ्रिल का आनंद ही उठाना चाहिए । वैसे अनहोनी की श्रृखंला अभी समाप्त नही हुई है , यह आगे भी चलता रहेगा । बस देखना यह है कि इस शिप के यात्री अंततः सही सलामत धरती पर वापस आ पाते भी हैं या नही !
आउटस्टैंडिंग अपडेट शर्मा जी और जगमग जगमग भी।