• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy सुप्रीम

Rekha rani

Well-Known Member
2,452
10,392
159
# 50 .

“सॉरी सर हमारा कैमरा कुछ दिखा नहीं पा रहा है? हमने कैमरे के लेंस पर लगे वाइपर को भी चलाने की कोशिश की, पर वह भी काम नहीं कर रहा। शायद उसके लेंस पर कोई गाढ़ा पदार्थ सा जम गया है?“ कंट्रोलर की घबराई हुई आवाज सुनाई दी।

“डैम इट!“ सुयश ने अपने सीधे हाथ का मुक्का बना कर हवा में चलाया।

“अब तो नीचे उतरकर ही देखना पड़ेगा कि प्रोपेलर में क्या फंसा है? सुयश ने चीखकर कहा- “असलम 2 गोता खोरों को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर तुरंत बुलाओ और हां प्रोपेलर को थोड़ी देर के लिए बंद कर दो, वरना जब गोता खोर प्रोपेलर के पास जाकर उसमें फंसी हुई चीज को हटायेंगे, तो वह तुरंत चालू हो जाएगा। जिससे हमारे गोता खोर प्रोपेलर में फंस कर कट भी सकते हैं।“

“यस सर, मैं अभी 2 लोगों को बुलाता हूं।“ इतना कहकर असलम तेजी से एक दिशा में चल दिया।

अब हवाओं में और तेजी आ चुकी थी और शिप लहरों पर उछल सा रहा था। हल्की-हल्की बूंदे भी गिरना शुरू हो गईं थीं। काले भयानक बादल पूरे शिप के ऊपर छा गये थे।

बादल बहुत जोर से गरजकर पूरे आसमान को कंपाए दे रहे थे। तभी आसमान से एक बिजली कड़क कर पानी में जा गिरी। पानी बिजली गिरने से सैकड़ों फुट ऊपर आसमान में उछला।

यह तो शुक्र था कि बिजली शिप से थोड़ी दूरी पर गिरी थी, जिसकी वजह से डेक पर थोड़ा पानी तो आया लेकिन शिप को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। समुद्र की इन विकराल लहरों को देखकर सभी के दिल दहल गये।

इतने भयानक तूफान में बचने की आखिरी उम्मीद वह रहस्यमय द्वीप ही दिख रहा था। लेकिन फिलहाल शिप के रुक जाने से, वह थोड़ी सी दूरी भी इस समय बहुत ज्यादा महसूस हो रही थी।

तब तक असलम 2 गोता खोरों के साथ डेक पर पहुंच गया। लेकिन ऐसे खतरनाक मौसम में किसी ने भी असलम की कमर पर बंधे उस काले लेदर बैक पर ध्यान नहीं दिया, जो जाते समय तो उसके पास नहीं था, पर आते समय उसकी कमर से बंधा हुआ था।

दोनो गोता खोरों को तुरंत पानी में उतार दिया गया। समुद्र में छलांग लगाते ही दोनो गोता खोर प्रोपेलर की ओर चल दिए। सुयश ने पानी में लाइफ बोट उतरवानी शुरु करवा दी, जो कि मोटे-मोटे रस्सों के द्वारा नीचे जा रही थी।

धीरे-धीरे समय बीत रहा था। बरसात अब बहुत तेज हो रही थी। ऐसा लग रहा था जैसे आज आसमान फट जाएगा। अब डेक पर भी काफी पानी भर गया था। जिसे सैंक्शन पंप के द्वारा निकाला जा रहा था।

“क्या बात है? काफी देर हो गई, पर दोनों गोता खोर अभी तक लौटकर नहीं आए।“ ब्रैंडन ने विचलित होते हुए कहा।

सभी की निगाह पानी में उस जगह के आसपास थी, जहां से दोनों गोता खोर समुद्र के अंदर गए थे। तभी उन्हें उसी स्थान पर सफेद रंग का कुछ पानी के अंदर से आता हुआ दिखाई दिया।

“असलम सर्च लाइट की रोशनी नीचे मारो। लगता है वहां पर कुछ है?“ सुयश उधर देखते हुए चीखा।

असलम ने तुरंत हाथ में पकड़ी पॉवरफुल सर्चलाइट को उस दिशा में मोड़ दिया, जिधर सुयश ने इशारा किया था।

“यह तो वही दोनो गोता खोरो की लाश लग रही है जो अभी कुछ देर पहले ही पानी में नीचे गए थे।“ जैक ने लाश देखकर चिंहुक कर कहा।

"इसका मतलब उस जगह पर पानी के नीचे कुछ खतरा है?“ सुयश ने कहा।

"लेकिन पानी के नीचे गए बिना शिप भी तो आगे नहीं बढ़ सकता।“ तौफीक ने कहा- “इसलिए किसी ना किसी को तो पानी के नीचे जाना ही पड़ेगा ?“

“अगर पानी के नीचे जाना इतना ही जरूरी है, तो पानी के नीचे मैं जाऊंगा।“ सुयश ने गुस्से के मारे गुर्रा कर कहा- “मैं भी तो देखूं कि पानी के नीचे ऐसा क्या है? जो पानी में उतरने वालों को मार रहा है।“

“कैप्टेन आप?“ असलम ने कुछ कहना चाहा।

“इस बार मैं कुछ नहीं सुनना चाहता, मुझे नीचे जाना है तो जाना है।“ ब्रैंडन तुरंत मेरे लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क लाओ।“ सुयश ने गुस्से से असलम की बात काटते हुए कहा।

ब्रैंडन समझ गया कि अब कुछ कहना बेकार है। उसने तुरंत वॉकी-टॉकी सेट से संपर्क स्थापित करके 4 ऑक्सीजन मास्क मंगा लिए।

“कैप्टेन मेरे ख्याल से हमें एक मोटर बोट भी उतार लेनी चाहिए। जिससे कि खतरे का सिग्नल मिलते ही हम तुरंत मोटर बोट में आ सकें।“ ब्रैंडन ने कहा।

“तुम ठीक कह रहे हो ब्रैंडन।“ सुयश ने ब्रैंडन की बात से सहमति जताई- “मोटर बोट को पानी में उतार लेना ही ठीक है।...... हां, लेकिन जो कुछ भी करना है, जल्दी करो।“

आनन-फानन कुछ लोगों की मदद से एक मोटर बोट लहरों पर उतार ली गई। इतनी तेज बरसात में भी सुयश, असलम, ब्रैंडन और ड्रेजलर, चारो लोग रस्सी के सहारे उतरकर मोटर बोट पर आ गए।

“कैप्टन आप एक बार फिर से सोच लीजिए।“ ब्रैंडन ने सुयश को समझाते हुए कहा- “क्या आपका पानी के अंदर जाना जरूरी है?“

“हाँ !“ सुयश ने सहमति से सिर हिलाया।

सुयश ने एक बार सिर उठाकर डेक पर खड़े तौफीक, जेनिथ, ऐलेक्स, क्रिस्टी, अलबर्ट, जैक और जॉनी पर नजर मारी और स्विम सूट पहनने लगा। लेकिन इससे पहले कि वह पूरी तरह से स्विम सूट पहन पाता कि तभी शिप को एक जोरदार झटका लगा।

झटका इतना तेज था कि ऊपर डेक पर खड़े लोग पानी में गिरते-गिरते बचे। पानी की तेज लहरें उछलकर मोटर बोट से टकराईं, जिसके कारण मोटर बोट शिप से दो-तीन मीटर पीछे खिसक गई।

अभी कोई कुछ समझ भी नहीं पाया था कि तभी शिप को एक तेज झटका और लगा, यह झटका पहले वाले झटके से भी तेज था।

“यह क्या हो रहा है? सुयश ने जोर से चीखते हुए कहा।

तभी शिप को एक बहुत तेज झटका लगा और इससे पहले कि कोई इन झटकों का राज जान पाता, शिप एका-एक समुद्र में ऐसे धंसने लगा, जैसे दलदल में फंसा कोई आदमी दलदल में धंसता है।

“सुयश वॉकी-टॉकी सेट पर चीख पड़ा- “कंट्रोलर क्या बात है यह ‘सुप्रीम’ पानी में क्यों धंस रहा है?“

“कुछ कह नहीं सकता सर, शिप के सभी यंत्र बिल्कुल ठीक काम कर रहे हैं .......शिप कहीं अंदर से टूटा-फूटा भी नहीं है......ना ही इसके अंदर कहीं से पानी भरा है?.....कुछ समझ में नहीं आ रहा है सर?...... ...लगता है इस शिप को अब डूबने से कोई नहीं बचा सकता.......... आप अपनी जान बचाइये सर।“
उधर से कंट्रोलर की मरी-मरी आवाज सुनाई दी और उसके बाद संपर्क कट गया।

शिप का धंसना लगातार जारी रहा। अब उसके पानी में धंसने की स्पीड बहुत तेज हो गई थी। सुयश यह देख शिप से लगी रस्सी पकड़ने की कोशिश करने लगा।

“कैप्टेन....कैप्टेन रुक जाइये....... अब शिप पर दोबारा जाना बेकार है ..........इसके डूबने की स्पीड बहुत तेज है...........कुछ ही मिनटों में यह समुद्र में समा जाएगा.....हमें यहां से दूर हटना होगा।“ ब्रैंडन, सुयश को पकड़ते हुए चीखा।

“छोड़ दो......छोड़ दो....मुझे शिप पर जाना है..... मैं उसका कैप्टेन हूं ...... मुझे सबको बचाने के बाद ही अपने बारे में सोचना होगा।“ सुयश पागलों के समान ब्रैंडन की पकड़ से छूटने की कोशिश करने लगा।

अगर ब्रैंडन इतना ताकतवर ना होता तो सुयश कब का उसकी पकड़ से छूट गया होता। वह पूरी ताकत से सुयश को पकड़े हुए था।



जारी रहेगा________✍️
Superb update
 

dev61901

" Never let an old flame burn you twice "
1,321
2,604
143
Badhiya update bhai

To aslam ab bhi kuchh chalaki kar raha ha jo us kale bag me kuchh rakhkar laya ha or ab to ship bhi samunder me dhasne laga ha shayd ab supreme dub jayega or suyesh bhi kuchh nahi kar payega kyonki ab ummid najar nahi aa rahi han agar koi chamatkar ho jaye to wo bat alag ha lekin aisa shayd hi ho
 

kamdev99008

FoX - Federation of Xossipians
9,038
35,931
219
राज भाई को जब समझ नहीं आया कि आगे क्या लिखना है तो उन्होंने 'सुप्रीम' को 'टाइटैनिक' की तरह डुबो दिया

अब देखते हैं
शैफाली तो बुढ़ापे में ही वो आगे की कहानी सुनाने आयेगी :D
 

sunoanuj

Well-Known Member
3,276
8,705
159
Oho Jahaj ko hee duba diya…. Yeh kya new twist hai !
 
10,120
42,508
258
जहाज के इस विकट खौफनाक सिचुएशन मे पैसेंजर के भय , खौफ , जान बचाने की आखिरी कोशिश , गाॅड को याद करना , पल मे सदियों जी लेने की भावना इत्यादि का बहुत ही खुबसूरत और जीवंत वर्णन किया है आपने ।
ऐसी चीजें फिल्मों मे दिखाना सहज है पर कहानी के माध्यम से प्रस्तुत करना अत्यंत ही दुष्कर कार्य है ।
एक बार फिर से आपने अपनी लेखनी का लोहा मनवा लिया । आउटस्टैंडिंग डियर ।

लेकिन इस जहाज को हुआ क्या है ? चलते चलते जहाज अचानक से रूक क्यों गई ? जहाज के सभी मशीनरी चाक-चौबंद है , सभी मशीनरी अच्छी तरह से कार्य कर रही है और जहाज क्षतिग्रस्त भी नही हुआ है । फिर जहाज रूका तो रूका , समंदर मे भी समाने लगा है ; ऐसा क्यों ?
लेकिन आपने बात की कि लगता है जैसे जहाज दलदल मे धंसते हुए जा रहा है । समंदर मे दलदल कहां से आ गया ?
शायद यह बरमूडा ट्राइंगल का एक और आश्चर्यजनक क्षेत्र है !

सुयश साहब ने फिर से एज ए कैप्टन हमे निराश किया । इस बार दो कर्मचारी की आहूति उन्होने ले ली । उनके लिए जहाज के धनवान पैसेंजर की जान मायने तो रखती है लेकिन इस जहाज के साधारण और गरीब कर्मचारी की जान बिल्कुल ही मायने नही रखती ।

खुबसूरत अपडेट शर्मा जी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,352
52,335
259
Badhiya update bhai

To aslam ab bhi kuchh chalaki kar raha ha jo us kale bag me kuchh rakhkar laya ha or ab to ship bhi samunder me dhasne laga ha shayd ab supreme dub jayega or suyesh bhi kuchh nahi kar payega kyonki ab ummid najar nahi aa rahi han agar koi chamatkar ho jaye to wo bat alag ha lekin aisa shayd hi ho
Aslam ki koi bhi chalaki kaam nahi aayegi, ab to wahi hoga jo hona hai :approve: Titanic ki tarah supreme ke safar ka bhi ant hota najar aaraha hai dost, Kahani khatam hi samjho:declare:Thanks for your wonderful review and support bhai
:thanx:
 
  • Like
Reactions: kamdev99008

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,352
52,335
259
राज भाई को जब समझ नहीं आया कि आगे क्या लिखना है तो उन्होंने 'सुप्रीम' को 'टाइटैनिक' की तरह डुबो दिया

अब देखते हैं
शैफाली तो बुढ़ापे में ही वो आगे की कहानी सुनाने आयेगी :D
Sukhi bhaiya, gundagardi nahi chalegi:nope: Titanic me koi bhi nahi bacha tha, wo kisi chomu ki kahani thi, apan pandit hai, chamatkaar me wiswas karta hai:shhhh: Dekhye jaao:roll: Kya yaad karoge, kis mahan dost se pala pada tha:D
Thank you sooo much for your valuable review bhai :thanx:
 
Last edited:
  • Love
Reactions: kamdev99008

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,352
52,335
259
Oho Jahaj ko hee duba diya…. Yeh kya new twist hai !
Mujhe pata tha, aise to tumhara review aayega nahi:D Socha aisa karke hi review mil jaye:declare: Thanks for your valuable review bhai :thanx:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,352
52,335
259
जहाज के इस विकट खौफनाक सिचुएशन मे पैसेंजर के भय , खौफ , जान बचाने की आखिरी कोशिश , गाॅड को याद करना , पल मे सदियों जी लेने की भावना इत्यादि का बहुत ही खुबसूरत और जीवंत वर्णन किया है आपने ।
ऐसी चीजें फिल्मों मे दिखाना सहज है पर कहानी के माध्यम से प्रस्तुत करना अत्यंत ही दुष्कर कार्य है ।
एक बार फिर से आपने अपनी लेखनी का लोहा मनवा लिया । आउटस्टैंडिंग डियर ।

लेकिन इस जहाज को हुआ क्या है ? चलते चलते जहाज अचानक से रूक क्यों गई ? जहाज के सभी मशीनरी चाक-चौबंद है , सभी मशीनरी अच्छी तरह से कार्य कर रही है और जहाज क्षतिग्रस्त भी नही हुआ है । फिर जहाज रूका तो रूका , समंदर मे भी समाने लगा है ; ऐसा क्यों ?
लेकिन आपने बात की कि लगता है जैसे जहाज दलदल मे धंसते हुए जा रहा है । समंदर मे दलदल कहां से आ गया ?
शायद यह बरमूडा ट्राइंगल का एक और आश्चर्यजनक क्षेत्र है !

सुयश साहब ने फिर से एज ए कैप्टन हमे निराश किया । इस बार दो कर्मचारी की आहूति उन्होने ले ली । उनके लिए जहाज के धनवान पैसेंजर की जान मायने तो रखती है लेकिन इस जहाज के साधारण और गरीब कर्मचारी की जान बिल्कुल ही मायने नही रखती ।

खुबसूरत अपडेट शर्मा जी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।
Likhna kaha aata hai hume sanju bhai, sab aaplogo se hi seekha hai apan ne, rahi baat wo scenes is kahani ki demand 🫴 thi, agar hakikat me ye situation aaye to aisa hi hoga ye mera maanna hai,

🚢 Ship ka achanak ruk jaana, yahi to mystery hai bhai ji, jo ki itni aasani se samajh me nahi aayegi,:nope: Mera matlab hai ki, Aayegi per tan aayegi, jab apun samjhayega,:declare:Or uske liye iski agli kadi ka wait karna hoga, filhal to kahani baaki hai:approve:

Suyash ek jimmedar, imandaar, or nidar captain hai bhaiya, aapko lagta hai ki wo ek darpok ,ya selfish aadmi hai to ye galat bat hai:declare:
Wo jahaaj ka captaan hai, ab jiska jo kaam hai usko wahi ache se kar sakta hai, aise jai moke aaye jab suyash ne apni jaan jokhim me dalni chahi, wo ek raajput hai, or asli raajput kayar to hona nahi chahiye:nope:
Aise hi apna sath aur prem banaye rakhiye Sanju bhaiya, aapke is awesome review ke liye dil se Aabhaar🙏🏼🙏🏼
 
Top