- 20,540
- 53,173
- 259
Kal Dopahar tak aayega bhai,Raj_sharma bhai next update kab tak aayega?
Kal Dopahar tak aayega bhai,Raj_sharma bhai next update kab tak aayega?
Ise hi local bhasha me nakkata kahte hai bhai Thanks for your valuable reviewExcellent update
एक बार पीटने के बाद भी जॉनी नहीं सुधरने वाला लगता है फिर से पीट कर आएगा
Sabhi update shandar the Raj_sharma bhai lekin ye supreme kaise dub gya aur Aslam kya krega
Shaandar jabardast Romanchak Update
Supreme dub gaya bahut kam log bachhe par mukhya patr bach gaye ab dekhte hai ye log Island tak pahuchne ke kin mushkilo ka samna karna padega.
बहुत ही डरावना लिखा है, लेकिन शेफाली ठीक है और ब्रूनो ने फिर साबित किया कि ऐसे ही नहीं कुत्ते को सबसे वफादार जानवर कहा जाता,
अब बचें हुए सब यात्री एक नए सफर के लिए द्वीप पर पहुंच तो गए लेकिन अब आगे उन्हें क्या क्या सहना है ये और रोचक रहेगा पढ़ने में
कुछ लोग को छोड़कर ' सम्राट ' के सारे यात्री मारे गए । शायद सत्ताइस अट्ठाइस सौ लोगों की जान चली गई ।
बरमूडा ट्राइंगल की पहेली अपनी जगह है , यहां से बचकर निकलना अवश्य ही बहुत मुश्किल काम है लेकिन , जहाज का कैप्टन ही गलत डिसिजन लेने लगे , खतरे का सही आकलन न कर पाए तब कैप्टन पर सवालिया निशान खड़ा होता ही है ।
सुयश साहब ने खतरे की गंभीरता का सही आकलन नही किया । चाहे किसी मानव के करतूत से हो , या फिर चाहे कुदरत का इशारा रहा हो , जहाज बार-बार आइलैंड के करीब ही नजर आती थी । या यूं कहें , जहाज ने अपनी मंजिल स्वयं ढूंढ ली थी ।
लेकिन अफसोस कैप्टन साहब की जिद , हठधर्मिता की वजह से जहाज को आइलैंड की पहुंच से दूर कर दिया गया , बल्कि कई बार दूर किया गया ।
अगर समंदर मे घनघोर तुफान नही आया होता तो जो कुछ लोग बच गए हैं वह भी शायद बच न पाते । बहुत समय बर्बाद किया कैप्टन साहब ने । अगर पहले ही इस जहाज का रूख आइलैंड की ओर कर दिया गया होता तो शायद सभी की जान बच गई होती । न ही तुफान का सामना करना होता , न ही बिजली जहाज पर गिरी होती और न ही जहाज पर आग लगी होती ।
राइटर साहब कैप्टन साहब का लाख बचाव करें , लाख उसकी वकालत करें , मगर इन सभी लोगों की मौत का जिम्मेदार अगर कोई है तो वह सुयश साहब ही है ।
खैर अब देखना है कि जो लोग बच गए हैं , वह वास्तव मे बच गए हैं या इस आइलैंड मे उनकी भी समाधि बन जानी है !
खुबसूरत अपडेट शर्मा जी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।
Bilkul Sanju ji me aapse 100% sahmat hu.....
Aapke har review ko padhkar bahot kuch sikhne ko milta hai. Aapki observation skills too good.
nice update
To aakhir Shefaali bhi mil gayi matlab ye pakka hai ki wahi is kahani ki nayika hai, suyash bechare ke hath me sivaay afsos karne ke kuch bhi nahi hai wsise ye laashe paani me ksise doob rahi thi? Ye sala taapu bohot hi rahasyamayi hai koi na , jab waha pahuch hi gaye to pata chal hi jaana hai, mind blowing writing bhaiya
साल के पहले दिन ही बचे हुए लोगों को भी मार डाला
Raj_sharma भाई जी -- आपकी भाभी (मेरी पत्नी अंजलि) की तरफ़ से चिट्ठी --
“राज भैया, मैं अधिकतर printed books पढ़ती हूँ। screen पर पढ़ना बहुत अटपटा लगता है क्योंकि दिन भर काम के कारण screen देखनी ही पड़ती है। इसी चक्कर में मेरा kindle भी बेकार पड़ा हुआ है। कोई तीन साल पहले तक इस website पर मेरा आना अधिक होता था, लेकिन फिर बहुत कम होता गया। अमर की कहानियाँ मुझे सबसे अच्छी लगती हैं। उनकी contest वाली हर कहानी मुझे बेहद पसंद है (मैंने ही शुरू किया था contest के लिए लिखना; पिछली वेबसाइट पर “आज रहब...” मैंने ही लिखी थी)।
वो किसी किसी कहानी को पढ़ कर सुनाते हैं, तो लगता है कि उसको पढ़ना चाहिए। काला नाग भैया की विश्वरूप और आपकी सुप्रीम वैसी ही कहानियाँ हैं। आपने review करने के लिए कहा, तो लिख रही हूँ। बहुत अच्छी कहानी है - thriller novel है ये। कुछ कहानियों को पढ़ कर लगता है कि उनको books print करवाना चाहिए। लेकिन वो सब आसान नहीं होता न। हिंदी शायद कम लोग ही पढ़ते हैं।
49 - 50 में आपने जो दृश्य दिखाए हैं, वो पढ़ कर “बर्निंग ट्रेन” फ़िल्म का सीन याद आ गया। वैसा ही मार्मिक। मुश्किल काम है कि शब्दों को पढ़ने से भावनाएँ महसूस होने लगें। कुछ पात्रों को पढ़ कर खीझ भी होती है। सुयश सही कप्तान नहीं है। workplace में ऐसे बहुत से inept managers बहुत बार देखे हैं। अपनी position के कारण वो सभी पर धौंस जमाते रहते हैं, लेकिन होते किसी काम के नहीं।
51 - 52 में सुप्रीम डूब गया है। लेकिन कहानी का नाम अभी भी “सुप्रीम” ही है। तो ऐसा लगता है कि कहानी के अंत में ये जहाज़ वापस restore हो जाएगा। सुखान्त की भी आशा है। लेकिन अंत तो शायद अभी बहुत दूर है।
आप लिखें - serious हो कर लिखें। यहीं नहीं, बाहर भी! print करवाने की कोशिश भी करें। हमेशा तो नहीं, लेकिन कभी कभी मैं भी review लिख दूँगी। thank you.”
Badhiya update bhai
Chalo shefali or bruno to bach gaye warna to shefali ke bina to ye safar adhura hi tha or baki sab bhi jo bache the unko bhi samunder apne andar nigal gaya ab mujhe lagta ha suyesh or ye sab isliye bache han kyonki inki boat per shefali thi warna to inki boat bhi samunder me sama chuki hoti kher ab dekhte han ki is island per or kya kya dekhne ko milta ha
Nice update....
बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत रमणिय अपडेट है भाई मजा आ गया
अगले रोमांचकारी धमाकेदार अपडेट की प्रतिक्षा रहेगी जल्दी से दिजिएगा
Bahut hi umda update he Raj_sharma Bhai,
Supreme ke sath sath na jaane kitni ummeede aur jindgiya leel gaya ye khuni triangle.........
Shaifali aur Bruno ko milakar kuch chuninda log hi survive kar paye...........
Aslam ke haath me jo bag he, uska bhi koi khas hi maqsad he.............
Suyash ki galtiyo se bhare decision ki vajah se hi supreme ka ye haal hua..............
Agle update ki pratiksha rahegi Bhai
Bhut hi shandar update
Jo log bache the unme se bhi ab kuch hi bache hai or idhar bruno ne sabit kar diya ki kutte ko sabse vafadar janwar kyu kahte hai
Ab dekte hai is tapu par aage kya hota hai
Raj_sharma bhai next update kab tak aayega?
Excellent update
एक बार पीटने के बाद भी जॉनी नहीं सुधरने वाला लगता है फिर से पीट कर आएगा
मैं इनको कम नहीं बल्कि हिंदी के सर्वोत्कृष्ट लेखकों में से मानता हूं। एक तरह से साहित्यिक श्रेणी की लेखनशैली है इनकी
लेकिन जो सत्य है मेरा, वहीं तो कहूंगा मैं
Story ke title ship supreme ka ant ho gaya, ye sab island par survive kar payenge kya, answer hai ha par kaise??
Shefali Bach gayi par sayad uske mata pita dono Bach na sake.
Aur brother us Indian hero ka kya hua jo pani ke andar 20 minutes tak sans le sakta tha. Uski koi khabar hi nahi hai abhi tak.
आज के update में तो आपने उलझन में डाल दिया....# 53.
शैफाली को अब होश आ गया था। वह लगातार अपने मम्मी और पापा को याद करके रो रही थी। अलबर्ट उसे चुप कराने का प्रयास कर रहा था। ब्रूनो चुपचाप शैफाली को रोते हुए टुकुर-टुकुर देख रहा था।
आसमान से अब बादल इस तरह साफ हो गए थे मानो वह सिर्फ इनकी तबाही के लिए ही आए थे।
दूर आसमान में कहीं अब भी बिजली चमक रही थी जिसकी रोशनी में द्वीप के अंदर का हिस्सा कभी-कभी दिखाई दे जाता था।
विशालकाय वृक्षों से भरा वह द्वीप किसी दैत्य की तरह लोगों के दिलों में दहशत भर रहा था।
“कैप्टेन आपने एक बात महसूस की।“ असलम ने आसपास देखते हुए कहा।
“क्या ?“ सुयश का स्वर अब संयत था।
“यही कि वातावरण में इतनी ठंडक होने के बावजूद, इस द्वीप पर इतनी ठंडक का एहसास नहीं हो रहा है।“
“अच्छा ही है क्यों कि बारिश की वजह से इस समय यहां सूखी लकड़ी मिल पाना भी बहुत मुश्किल था।“ सुयश ने इधर-उधर नजर मारते हुए कहा।
“वैसे कैप्टेन, क्या हमारा इस समय द्वीप के अंदर जाना उचित होगा ?“ अलबर्ट ने द्वीप के अंदर की ओर देखते हुए पूछा।
“बिल्कुल नहीं....हम अभी इस द्वीप के अंदर नहीं जाएंगे। क्यों कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह वही रहस्यमय द्वीप है, जहां तक पहुंचने में हमारी यह हालत हो गई।“
सुयश ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा- “हम कल दिन के उजाले में इस द्वीप के अंदर प्रवेश करेंगे"
सभी सुयश के तर्क से सहमत दिखे।
“कैप्टेन हम इस समय क्या करें?“ ब्रैंडन ने सुयश से पूछ लिया- “क्यों कि सभी के कपड़े भीगे हुए हैं, मौसम भी ठंडा है और हमारे पास दूसरे कपड़े भी नहीं हैं।“
“ऐसा करो......लेडीज और जेंट्स के दो ग्रुप बना लो...........रात भी अंधेरी है....आसपास कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा।....इसलिए सब लोग अपने कपड़े उतारकर, इन्हें पहले निचोड़ लें और सूखने के लिए थोड़ी देर के लिए जमीन पर डाल दें। सुबह उजाला होने से पहले इन्हीं कपड़ों को फिर से पहन लिया जाएगा। तब तक हवा लगने से यह सूख चुके होंगे।“ अलबर्ट ने सुझाव देते हुए कहा।
अलबर्ट का विचार सभी को पसंद आया। तुरंत ही जेनिथ, क्रिस्टी और शैफाली एक दिशा में कुछ दूरी पर चले गये। ब्रूनो भी उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ चला गया।
इधर सुयश, ऐलेक्स, तौफीक, अलबर्ट, जैक, जॉनी, असलम, ब्रैंडन और ड्रेजलर एक तरफ आ गये।
सभी ने अपने कपड़े निचोड़कर रेतीली जमीन पर फैला दिये और आपस में थोड़ा फासला बना कर वहीं जमीन पर लेट गए।
शायद कोई और समय होता तो जैक और जॉनी अपनी दुष्टता से बाज नहीं आते और जेनिथ की तरफ जाने की कोशिश करते। मगर इस समय तो वह भी हालात से परेशान थे। इसलिए अपनी जगह पर ही लेटे रहे।
असलम अपने काले लेदर बैग को सोते समय भी पकड़े हुए था। देर रात के बाद ही सबको नींद आई, पर सपने में भी सबके दिमाग में ‘सुप्रीम’ घूम रहा था। वही भयानक मौत का मंजर..........वही खौफनाक दृश्य.. ...........।
“चलिए अब देखते हैं कि अगला दिन इनके लिए एक नया उजाला लेकर आता है या फिर मौत का पैगाम।“
दोस्तों जैसा कि आप देख रहे हैं कि यह कहानी बहुत तेजी से बढ़ता जा रही है और हर अपडेट आपके दिमाग में एक नया प्रश्न खड़ा करता जा रहा है।
प्रश्नों की संख्या अब इतनी ज्यादा हो चुकी है कि अब वह मस्तिष्क में एकत्रित नहीं हो पा रहे हैं। तो क्यों न इन सारे प्रश्नों को एक जगह पर एकत्रित कर लें-
1) शैफाली के सपनों का क्या रहस्य है? क्या उसे सच में फ्यूचर दिखाई देता है या कोई ऐसी शक्ति है? जो उसकी मदद कर रही है।
2) लॉरेन का ब्वॉयफ्रेंड कौन था ? वह उससे शिप पर क्यों नहीं मिलना चाहता था ?
3) शिप पर आने वाले वह अपराधी कौन थे? जिसके बारे में ट्रांसमीटर पर मैसेज मिला था।
4) जॉनी जैक से अपना व्यक्तित्व क्यों छिपा रहा था ?
5) असलम ने शिप पर सबको ड्रिंक पिलाकर अपना कौन सा काम कर लिया था ?
6) लॉरेन का कत्ल किसने किया ? उसे रेडियम लॉकेट किसने दिया था?
7) न्यूइयर की रात दूसरी गोली किसने और किस पर चला ई थी?
8) शिप के ऊपर से नीली रोशनी बिखेरती उड़नतश्तरी जैसी चीज क्या थी ?
9) शिप के आगे एका एक भंवर कैसे बन गयी ?
10) ब्लू व्हेल का क्या रहस्य था ? 11) क्या सुयश की पीठ पर बना सूर्य की आकृति वाला टैटू बस एक नार्मल टैटू है?
12) रोजर का हेलीकॉप्टर कैसे क्रैश हो गया था ? उसने ऐसा क्या देख लिया था जिससे वह इतना घबरा गया था ?
13) अटलांटिस के सिक्के का क्या रहस्य था ? उसे शैफाली के पास कौन छोड़ गया था ?
14) अटलांटिस के सिक्के पर बनी वह योद्वा लड़की कौन थी ?
15) ब्रूनो शैफाली के सपनो के समय उससे दूर क्यों हट जाता था ? 16) बारामूडा त्रिकोण में खो चुके पिछले शिप ‘ब्लैक थंडर‘ के साथ क्या हुआ था ?
17) अलबर्ट के सामने पानी में कूदने वाला वह साया कौन था ? उसके कंधे पर क्या वास्तव में लॉरेन की लाश थी ?
18) साइबेरिया में पाया गया वह हरा कीड़ा शिप पर कैसे आया ?
19) लॉरेन और गार्ड की लाश कहां गायब हो गई? उसे कौन ले गया ?
20) ब्रूनो को मिलने वाला रुमाल किसका था ? उस पर बना वह निशान असल में इंग्लिश का ‘जे‘ था या उर्दू का लाम?
21) जेनिथ के रुम की तलाशी किसने ली थी ? और उसे किस चीज की तलाश थी ?
22) जेनिथ के रुम से मिला सिगरेट का टोटा किसका था ?
23) असलम बनकर शिप पर रहने वाला व्यक्ति कौन है?
24) लारा ने पानी के अंदर कैसी आंखें देख ली थीं ? जिससे वह इतना घबरा गया था।
25) क्या वह रहस्यमय द्वीप मानव निर्मित था ? वह अपने आप कैसे घूम रहा था ?
26) क्या द्वीप पर मौजूद योद्वा जैसी मानव आकृति वाली पहाड़ी ग्रीक गॉड ‘पोसाइडन‘ की मूर्ति ही थी ?
27) उड़ने वाली झोपड़ी का क्या रहस्य था ?
28) द्वीप से निकलने वाली ‘विद्युत चुम्बकीय तरंगों ‘ का क्या रहस्य था?
29) व्योम ने बेहोश होने के पहले पानी के अंदर क्या देखा ? बेहोश होने के बाद उसे कौन उठा ले गया?
30) मारिया कहां गायब हो गई?
31) क्या लोथार को लॉरेन व रोजर की आत्मा दिखी थी ? या फिर शिप पर कोई और उनकी शक्ल बनाकर घूम रहा था ?
32) लोथार को पानी में खींच कर ले जाने वाली वह विचित्र बला क्या थी ?
33) वह सुनहरा मानव कौन था ? वह क्यों किसी दिशा की ओर इशारा कर रहा था ?
34) जैक और जॉनी किस दौलत की बात कर रहे थे? कौन था उनका साथी जिसके भेद खोलने से वो डर रहे थे?
35) ऐमू कौन था ? वो सुयश को अपना दोस्त क्यों बता रहा था ?
36) थॉमस को उसकी लैब में मार कर किसने आग लगाई?
37) शैफाली अब जागते हुए भी कैसे फ्यूचर देखने लगी थी ?
38) शिप का फ्यूल किसने बिखेर दिया था ?
39) अचानक आ गये उस भयानक तूफान का क्या रहस्य था ?
40) ‘सुप्रीम’ अचानक पानी में कैसे धंसने लगा ?
41) पानी के अंदर ऐसी कौन सी मुसीबत थी जिसने गोता खोरों को मार दिया था ?
42) असलम के काले लेदर बैग में क्या था ?
43) लाशों को पानी के अंदर कौन खींच रहा था ?
44) क्या बचे हुए लोग बारामूडा त्रिकोण के इस रहस्यमय क्षेत्र का राज पता लगा पाये?
45) रहस्यमय द्वीप का क्या राज था ? क्या वह द्वीप सच में अटलांटिस का अवशेष है?
46) क्या वह खतरनाक कातिल अभी भी जिंदा है?
47) क्या सुप्रीम से चला यह मौत का सिलसिला, रहस्यमय द्वीप पर जा कर खत्म हो सका ?
48) क्या इनमें से कोई भी जिंदा बचकर अपनी सभ्यता तक पहुंच पाया ?
ऐसे ही ना जाने कितने सवाल होंगे जो आपके दिमाग में घूम रहे होंगें। तो दोस्तों इन सारे अनसुलझे सवालों के जवाब हम इस कहानी के अगले भाग का जिसका नाम है- “अटलांटिस के रहस्य“ मे देंगे ।
जिसमें हम आपको ले चलेंगे, इस पृथ्वी के सबसे खतरनाक भूभाग में, जिसकी खोज में सदियों से इंसान निरंतर लगा हुआ है, इसी के साथ अभी इस कहानी को विराम देता हूं। आगे की कहानी की प्रिप्रेशन के लिए मुझे काम से कम एक हफ़्ता लग सकता है। तो कृपया धर्य बनाए रक्खे, ओर एक बात, सुप्रीम अब डूब चुका है, तो इस कहानी का टाइटल भी थोड़ा-बहुत चेंज करूंगा, तो बुरा मत मानना।
क्रमश:
Best of luck for next part# 53.
शैफाली को अब होश आ गया था। वह लगातार अपने मम्मी और पापा को याद करके रो रही थी। अलबर्ट उसे चुप कराने का प्रयास कर रहा था। ब्रूनो चुपचाप शैफाली को रोते हुए टुकुर-टुकुर देख रहा था।
आसमान से अब बादल इस तरह साफ हो गए थे मानो वह सिर्फ इनकी तबाही के लिए ही आए थे।
दूर आसमान में कहीं अब भी बिजली चमक रही थी जिसकी रोशनी में द्वीप के अंदर का हिस्सा कभी-कभी दिखाई दे जाता था।
विशालकाय वृक्षों से भरा वह द्वीप किसी दैत्य की तरह लोगों के दिलों में दहशत भर रहा था।
“कैप्टेन आपने एक बात महसूस की।“ असलम ने आसपास देखते हुए कहा।
“क्या ?“ सुयश का स्वर अब संयत था।
“यही कि वातावरण में इतनी ठंडक होने के बावजूद, इस द्वीप पर इतनी ठंडक का एहसास नहीं हो रहा है।“
“अच्छा ही है क्यों कि बारिश की वजह से इस समय यहां सूखी लकड़ी मिल पाना भी बहुत मुश्किल था।“ सुयश ने इधर-उधर नजर मारते हुए कहा।
“वैसे कैप्टेन, क्या हमारा इस समय द्वीप के अंदर जाना उचित होगा ?“ अलबर्ट ने द्वीप के अंदर की ओर देखते हुए पूछा।
“बिल्कुल नहीं....हम अभी इस द्वीप के अंदर नहीं जाएंगे। क्यों कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह वही रहस्यमय द्वीप है, जहां तक पहुंचने में हमारी यह हालत हो गई।“
सुयश ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा- “हम कल दिन के उजाले में इस द्वीप के अंदर प्रवेश करेंगे"
सभी सुयश के तर्क से सहमत दिखे।
“कैप्टेन हम इस समय क्या करें?“ ब्रैंडन ने सुयश से पूछ लिया- “क्यों कि सभी के कपड़े भीगे हुए हैं, मौसम भी ठंडा है और हमारे पास दूसरे कपड़े भी नहीं हैं।“
“ऐसा करो......लेडीज और जेंट्स के दो ग्रुप बना लो...........रात भी अंधेरी है....आसपास कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा।....इसलिए सब लोग अपने कपड़े उतारकर, इन्हें पहले निचोड़ लें और सूखने के लिए थोड़ी देर के लिए जमीन पर डाल दें। सुबह उजाला होने से पहले इन्हीं कपड़ों को फिर से पहन लिया जाएगा। तब तक हवा लगने से यह सूख चुके होंगे।“ अलबर्ट ने सुझाव देते हुए कहा।
अलबर्ट का विचार सभी को पसंद आया। तुरंत ही जेनिथ, क्रिस्टी और शैफाली एक दिशा में कुछ दूरी पर चले गये। ब्रूनो भी उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ चला गया।
इधर सुयश, ऐलेक्स, तौफीक, अलबर्ट, जैक, जॉनी, असलम, ब्रैंडन और ड्रेजलर एक तरफ आ गये।
सभी ने अपने कपड़े निचोड़कर रेतीली जमीन पर फैला दिये और आपस में थोड़ा फासला बना कर वहीं जमीन पर लेट गए।
शायद कोई और समय होता तो जैक और जॉनी अपनी दुष्टता से बाज नहीं आते और जेनिथ की तरफ जाने की कोशिश करते। मगर इस समय तो वह भी हालात से परेशान थे। इसलिए अपनी जगह पर ही लेटे रहे।
असलम अपने काले लेदर बैग को सोते समय भी पकड़े हुए था। देर रात के बाद ही सबको नींद आई, पर सपने में भी सबके दिमाग में ‘सुप्रीम’ घूम रहा था। वही भयानक मौत का मंजर..........वही खौफनाक दृश्य.. ...........।
“चलिए अब देखते हैं कि अगला दिन इनके लिए एक नया उजाला लेकर आता है या फिर मौत का पैगाम।“
दोस्तों जैसा कि आप देख रहे हैं कि यह कहानी बहुत तेजी से बढ़ता जा रही है और हर अपडेट आपके दिमाग में एक नया प्रश्न खड़ा करता जा रहा है।
प्रश्नों की संख्या अब इतनी ज्यादा हो चुकी है कि अब वह मस्तिष्क में एकत्रित नहीं हो पा रहे हैं। तो क्यों न इन सारे प्रश्नों को एक जगह पर एकत्रित कर लें-
1) शैफाली के सपनों का क्या रहस्य है? क्या उसे सच में फ्यूचर दिखाई देता है या कोई ऐसी शक्ति है? जो उसकी मदद कर रही है।
2) लॉरेन का ब्वॉयफ्रेंड कौन था ? वह उससे शिप पर क्यों नहीं मिलना चाहता था ?
3) शिप पर आने वाले वह अपराधी कौन थे? जिसके बारे में ट्रांसमीटर पर मैसेज मिला था।
4) जॉनी जैक से अपना व्यक्तित्व क्यों छिपा रहा था ?
5) असलम ने शिप पर सबको ड्रिंक पिलाकर अपना कौन सा काम कर लिया था ?
6) लॉरेन का कत्ल किसने किया ? उसे रेडियम लॉकेट किसने दिया था?
7) न्यूइयर की रात दूसरी गोली किसने और किस पर चला ई थी?
8) शिप के ऊपर से नीली रोशनी बिखेरती उड़नतश्तरी जैसी चीज क्या थी ?
9) शिप के आगे एका एक भंवर कैसे बन गयी ?
10) ब्लू व्हेल का क्या रहस्य था ? 11) क्या सुयश की पीठ पर बना सूर्य की आकृति वाला टैटू बस एक नार्मल टैटू है?
12) रोजर का हेलीकॉप्टर कैसे क्रैश हो गया था ? उसने ऐसा क्या देख लिया था जिससे वह इतना घबरा गया था ?
13) अटलांटिस के सिक्के का क्या रहस्य था ? उसे शैफाली के पास कौन छोड़ गया था ?
14) अटलांटिस के सिक्के पर बनी वह योद्वा लड़की कौन थी ?
15) ब्रूनो शैफाली के सपनो के समय उससे दूर क्यों हट जाता था ? 16) बारामूडा त्रिकोण में खो चुके पिछले शिप ‘ब्लैक थंडर‘ के साथ क्या हुआ था ?
17) अलबर्ट के सामने पानी में कूदने वाला वह साया कौन था ? उसके कंधे पर क्या वास्तव में लॉरेन की लाश थी ?
18) साइबेरिया में पाया गया वह हरा कीड़ा शिप पर कैसे आया ?
19) लॉरेन और गार्ड की लाश कहां गायब हो गई? उसे कौन ले गया ?
20) ब्रूनो को मिलने वाला रुमाल किसका था ? उस पर बना वह निशान असल में इंग्लिश का ‘जे‘ था या उर्दू का लाम?
21) जेनिथ के रुम की तलाशी किसने ली थी ? और उसे किस चीज की तलाश थी ?
22) जेनिथ के रुम से मिला सिगरेट का टोटा किसका था ?
23) असलम बनकर शिप पर रहने वाला व्यक्ति कौन है?
24) लारा ने पानी के अंदर कैसी आंखें देख ली थीं ? जिससे वह इतना घबरा गया था।
25) क्या वह रहस्यमय द्वीप मानव निर्मित था ? वह अपने आप कैसे घूम रहा था ?
26) क्या द्वीप पर मौजूद योद्वा जैसी मानव आकृति वाली पहाड़ी ग्रीक गॉड ‘पोसाइडन‘ की मूर्ति ही थी ?
27) उड़ने वाली झोपड़ी का क्या रहस्य था ?
28) द्वीप से निकलने वाली ‘विद्युत चुम्बकीय तरंगों ‘ का क्या रहस्य था?
29) व्योम ने बेहोश होने के पहले पानी के अंदर क्या देखा ? बेहोश होने के बाद उसे कौन उठा ले गया?
30) मारिया कहां गायब हो गई?
31) क्या लोथार को लॉरेन व रोजर की आत्मा दिखी थी ? या फिर शिप पर कोई और उनकी शक्ल बनाकर घूम रहा था ?
32) लोथार को पानी में खींच कर ले जाने वाली वह विचित्र बला क्या थी ?
33) वह सुनहरा मानव कौन था ? वह क्यों किसी दिशा की ओर इशारा कर रहा था ?
34) जैक और जॉनी किस दौलत की बात कर रहे थे? कौन था उनका साथी जिसके भेद खोलने से वो डर रहे थे?
35) ऐमू कौन था ? वो सुयश को अपना दोस्त क्यों बता रहा था ?
36) थॉमस को उसकी लैब में मार कर किसने आग लगाई?
37) शैफाली अब जागते हुए भी कैसे फ्यूचर देखने लगी थी ?
38) शिप का फ्यूल किसने बिखेर दिया था ?
39) अचानक आ गये उस भयानक तूफान का क्या रहस्य था ?
40) ‘सुप्रीम’ अचानक पानी में कैसे धंसने लगा ?
41) पानी के अंदर ऐसी कौन सी मुसीबत थी जिसने गोता खोरों को मार दिया था ?
42) असलम के काले लेदर बैग में क्या था ?
43) लाशों को पानी के अंदर कौन खींच रहा था ?
44) क्या बचे हुए लोग बारामूडा त्रिकोण के इस रहस्यमय क्षेत्र का राज पता लगा पाये?
45) रहस्यमय द्वीप का क्या राज था ? क्या वह द्वीप सच में अटलांटिस का अवशेष है?
46) क्या वह खतरनाक कातिल अभी भी जिंदा है?
47) क्या सुप्रीम से चला यह मौत का सिलसिला, रहस्यमय द्वीप पर जा कर खत्म हो सका ?
48) क्या इनमें से कोई भी जिंदा बचकर अपनी सभ्यता तक पहुंच पाया ?
ऐसे ही ना जाने कितने सवाल होंगे जो आपके दिमाग में घूम रहे होंगें। तो दोस्तों इन सारे अनसुलझे सवालों के जवाब हम इस कहानी के अगले भाग का जिसका नाम है- “अटलांटिस के रहस्य“ मे देंगे ।
जिसमें हम आपको ले चलेंगे, इस पृथ्वी के सबसे खतरनाक भूभाग में, जिसकी खोज में सदियों से इंसान निरंतर लगा हुआ है, इसी के साथ अभी इस कहानी को विराम देता हूं। आगे की कहानी की प्रिप्रेशन के लिए मुझे काम से कम एक हफ़्ता लग सकता है। तो कृपया धर्य बनाए रक्खे, ओर एक बात, सुप्रीम अब डूब चुका है, तो इस कहानी का टाइटल भी थोड़ा-बहुत चेंज करूंगा, तो बुरा मत मानना।
क्रमश:
# 53.
शैफाली को अब होश आ गया था। वह लगातार अपने मम्मी और पापा को याद करके रो रही थी। अलबर्ट उसे चुप कराने का प्रयास कर रहा था। ब्रूनो चुपचाप शैफाली को रोते हुए टुकुर-टुकुर देख रहा था।
आसमान से अब बादल इस तरह साफ हो गए थे मानो वह सिर्फ इनकी तबाही के लिए ही आए थे।
दूर आसमान में कहीं अब भी बिजली चमक रही थी जिसकी रोशनी में द्वीप के अंदर का हिस्सा कभी-कभी दिखाई दे जाता था।
विशालकाय वृक्षों से भरा वह द्वीप किसी दैत्य की तरह लोगों के दिलों में दहशत भर रहा था।
“कैप्टेन आपने एक बात महसूस की।“ असलम ने आसपास देखते हुए कहा।
“क्या ?“ सुयश का स्वर अब संयत था।
“यही कि वातावरण में इतनी ठंडक होने के बावजूद, इस द्वीप पर इतनी ठंडक का एहसास नहीं हो रहा है।“
“अच्छा ही है क्यों कि बारिश की वजह से इस समय यहां सूखी लकड़ी मिल पाना भी बहुत मुश्किल था।“ सुयश ने इधर-उधर नजर मारते हुए कहा।
“वैसे कैप्टेन, क्या हमारा इस समय द्वीप के अंदर जाना उचित होगा ?“ अलबर्ट ने द्वीप के अंदर की ओर देखते हुए पूछा।
“बिल्कुल नहीं....हम अभी इस द्वीप के अंदर नहीं जाएंगे। क्यों कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह वही रहस्यमय द्वीप है, जहां तक पहुंचने में हमारी यह हालत हो गई।“
सुयश ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा- “हम कल दिन के उजाले में इस द्वीप के अंदर प्रवेश करेंगे"
सभी सुयश के तर्क से सहमत दिखे।
“कैप्टेन हम इस समय क्या करें?“ ब्रैंडन ने सुयश से पूछ लिया- “क्यों कि सभी के कपड़े भीगे हुए हैं, मौसम भी ठंडा है और हमारे पास दूसरे कपड़े भी नहीं हैं।“
“ऐसा करो......लेडीज और जेंट्स के दो ग्रुप बना लो...........रात भी अंधेरी है....आसपास कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा।....इसलिए सब लोग अपने कपड़े उतारकर, इन्हें पहले निचोड़ लें और सूखने के लिए थोड़ी देर के लिए जमीन पर डाल दें। सुबह उजाला होने से पहले इन्हीं कपड़ों को फिर से पहन लिया जाएगा। तब तक हवा लगने से यह सूख चुके होंगे।“ अलबर्ट ने सुझाव देते हुए कहा।
अलबर्ट का विचार सभी को पसंद आया। तुरंत ही जेनिथ, क्रिस्टी और शैफाली एक दिशा में कुछ दूरी पर चले गये। ब्रूनो भी उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ चला गया।
इधर सुयश, ऐलेक्स, तौफीक, अलबर्ट, जैक, जॉनी, असलम, ब्रैंडन और ड्रेजलर एक तरफ आ गये।
सभी ने अपने कपड़े निचोड़कर रेतीली जमीन पर फैला दिये और आपस में थोड़ा फासला बना कर वहीं जमीन पर लेट गए।
शायद कोई और समय होता तो जैक और जॉनी अपनी दुष्टता से बाज नहीं आते और जेनिथ की तरफ जाने की कोशिश करते। मगर इस समय तो वह भी हालात से परेशान थे। इसलिए अपनी जगह पर ही लेटे रहे।
असलम अपने काले लेदर बैग को सोते समय भी पकड़े हुए था। देर रात के बाद ही सबको नींद आई, पर सपने में भी सबके दिमाग में ‘सुप्रीम’ घूम रहा था। वही भयानक मौत का मंजर..........वही खौफनाक दृश्य.. ...........।
“चलिए अब देखते हैं कि अगला दिन इनके लिए एक नया उजाला लेकर आता है या फिर मौत का पैगाम।“
दोस्तों जैसा कि आप देख रहे हैं कि यह कहानी बहुत तेजी से बढ़ता जा रही है और हर अपडेट आपके दिमाग में एक नया प्रश्न खड़ा करता जा रहा है।
प्रश्नों की संख्या अब इतनी ज्यादा हो चुकी है कि अब वह मस्तिष्क में एकत्रित नहीं हो पा रहे हैं। तो क्यों न इन सारे प्रश्नों को एक जगह पर एकत्रित कर लें-
1) शैफाली के सपनों का क्या रहस्य है? क्या उसे सच में फ्यूचर दिखाई देता है या कोई ऐसी शक्ति है? जो उसकी मदद कर रही है।
2) लॉरेन का ब्वॉयफ्रेंड कौन था ? वह उससे शिप पर क्यों नहीं मिलना चाहता था ?
3) शिप पर आने वाले वह अपराधी कौन थे? जिसके बारे में ट्रांसमीटर पर मैसेज मिला था।
4) जॉनी जैक से अपना व्यक्तित्व क्यों छिपा रहा था ?
5) असलम ने शिप पर सबको ड्रिंक पिलाकर अपना कौन सा काम कर लिया था ?
6) लॉरेन का कत्ल किसने किया ? उसे रेडियम लॉकेट किसने दिया था?
7) न्यूइयर की रात दूसरी गोली किसने और किस पर चला ई थी?
8) शिप के ऊपर से नीली रोशनी बिखेरती उड़नतश्तरी जैसी चीज क्या थी ?
9) शिप के आगे एका एक भंवर कैसे बन गयी ?
10) ब्लू व्हेल का क्या रहस्य था ? 11) क्या सुयश की पीठ पर बना सूर्य की आकृति वाला टैटू बस एक नार्मल टैटू है?
12) रोजर का हेलीकॉप्टर कैसे क्रैश हो गया था ? उसने ऐसा क्या देख लिया था जिससे वह इतना घबरा गया था ?
13) अटलांटिस के सिक्के का क्या रहस्य था ? उसे शैफाली के पास कौन छोड़ गया था ?
14) अटलांटिस के सिक्के पर बनी वह योद्वा लड़की कौन थी ?
15) ब्रूनो शैफाली के सपनो के समय उससे दूर क्यों हट जाता था ? 16) बारामूडा त्रिकोण में खो चुके पिछले शिप ‘ब्लैक थंडर‘ के साथ क्या हुआ था ?
17) अलबर्ट के सामने पानी में कूदने वाला वह साया कौन था ? उसके कंधे पर क्या वास्तव में लॉरेन की लाश थी ?
18) साइबेरिया में पाया गया वह हरा कीड़ा शिप पर कैसे आया ?
19) लॉरेन और गार्ड की लाश कहां गायब हो गई? उसे कौन ले गया ?
20) ब्रूनो को मिलने वाला रुमाल किसका था ? उस पर बना वह निशान असल में इंग्लिश का ‘जे‘ था या उर्दू का लाम?
21) जेनिथ के रुम की तलाशी किसने ली थी ? और उसे किस चीज की तलाश थी ?
22) जेनिथ के रुम से मिला सिगरेट का टोटा किसका था ?
23) असलम बनकर शिप पर रहने वाला व्यक्ति कौन है?
24) लारा ने पानी के अंदर कैसी आंखें देख ली थीं ? जिससे वह इतना घबरा गया था।
25) क्या वह रहस्यमय द्वीप मानव निर्मित था ? वह अपने आप कैसे घूम रहा था ?
26) क्या द्वीप पर मौजूद योद्वा जैसी मानव आकृति वाली पहाड़ी ग्रीक गॉड ‘पोसाइडन‘ की मूर्ति ही थी ?
27) उड़ने वाली झोपड़ी का क्या रहस्य था ?
28) द्वीप से निकलने वाली ‘विद्युत चुम्बकीय तरंगों ‘ का क्या रहस्य था?
29) व्योम ने बेहोश होने के पहले पानी के अंदर क्या देखा ? बेहोश होने के बाद उसे कौन उठा ले गया?
30) मारिया कहां गायब हो गई?
31) क्या लोथार को लॉरेन व रोजर की आत्मा दिखी थी ? या फिर शिप पर कोई और उनकी शक्ल बनाकर घूम रहा था ?
32) लोथार को पानी में खींच कर ले जाने वाली वह विचित्र बला क्या थी ?
33) वह सुनहरा मानव कौन था ? वह क्यों किसी दिशा की ओर इशारा कर रहा था ?
34) जैक और जॉनी किस दौलत की बात कर रहे थे? कौन था उनका साथी जिसके भेद खोलने से वो डर रहे थे?
35) ऐमू कौन था ? वो सुयश को अपना दोस्त क्यों बता रहा था ?
36) थॉमस को उसकी लैब में मार कर किसने आग लगाई?
37) शैफाली अब जागते हुए भी कैसे फ्यूचर देखने लगी थी ?
38) शिप का फ्यूल किसने बिखेर दिया था ?
39) अचानक आ गये उस भयानक तूफान का क्या रहस्य था ?
40) ‘सुप्रीम’ अचानक पानी में कैसे धंसने लगा ?
41) पानी के अंदर ऐसी कौन सी मुसीबत थी जिसने गोता खोरों को मार दिया था ?
42) असलम के काले लेदर बैग में क्या था ?
43) लाशों को पानी के अंदर कौन खींच रहा था ?
44) क्या बचे हुए लोग बारामूडा त्रिकोण के इस रहस्यमय क्षेत्र का राज पता लगा पाये?
45) रहस्यमय द्वीप का क्या राज था ? क्या वह द्वीप सच में अटलांटिस का अवशेष है?
46) क्या वह खतरनाक कातिल अभी भी जिंदा है?
47) क्या सुप्रीम से चला यह मौत का सिलसिला, रहस्यमय द्वीप पर जा कर खत्म हो सका ?
48) क्या इनमें से कोई भी जिंदा बचकर अपनी सभ्यता तक पहुंच पाया ?
ऐसे ही ना जाने कितने सवाल होंगे जो आपके दिमाग में घूम रहे होंगें। तो दोस्तों इन सारे अनसुलझे सवालों के जवाब हम इस कहानी के अगले भाग का जिसका नाम है- “अटलांटिस के रहस्य“ मे देंगे ।
जिसमें हम आपको ले चलेंगे, इस पृथ्वी के सबसे खतरनाक भूभाग में, जिसकी खोज में सदियों से इंसान निरंतर लगा हुआ है, इसी के साथ अभी इस कहानी को विराम देता हूं। आगे की कहानी की प्रिप्रेशन के लिए मुझे काम से कम एक हफ़्ता लग सकता है। तो कृपया धर्य बनाए रक्खे, ओर एक बात, सुप्रीम अब डूब चुका है, तो इस कहानी का टाइटल भी थोड़ा-बहुत चेंज करूंगा, तो बुरा मत मानना।
क्रमश:
avsji
SANJU ( V. R. )
kamdev99008
Jaisa ki maine pahle bhi bola tha ki ek chhota sa break lena chahunga,
To main pahle to 15 din ki soch raha tha, per kyu ki baad me financial year ending ka pressure aayega to samay or bhi kam milega, is liye one week ka samay aap sab se maang raha hu, is beech main alredy 2-3 update likh chuka hu, per jaisi ki meri aadat hai har doosre teesre din update dene ki to wo kam padenge, is ek week me aur 2-3 update chemp leta hu
Wo kya hai na, ab mera bhi mann nahi lagta aap sabse baat kiye bina
Phir se title change kitni baar ye story ka name change hoga, koi na wo bhi dekh lenge. Sare questions ke answers ka wait sabhi ko ho.# 53.
शैफाली को अब होश आ गया था। वह लगातार अपने मम्मी और पापा को याद करके रो रही थी। अलबर्ट उसे चुप कराने का प्रयास कर रहा था। ब्रूनो चुपचाप शैफाली को रोते हुए टुकुर-टुकुर देख रहा था।
आसमान से अब बादल इस तरह साफ हो गए थे मानो वह सिर्फ इनकी तबाही के लिए ही आए थे।
दूर आसमान में कहीं अब भी बिजली चमक रही थी जिसकी रोशनी में द्वीप के अंदर का हिस्सा कभी-कभी दिखाई दे जाता था।
विशालकाय वृक्षों से भरा वह द्वीप किसी दैत्य की तरह लोगों के दिलों में दहशत भर रहा था।
“कैप्टेन आपने एक बात महसूस की।“ असलम ने आसपास देखते हुए कहा।
“क्या ?“ सुयश का स्वर अब संयत था।
“यही कि वातावरण में इतनी ठंडक होने के बावजूद, इस द्वीप पर इतनी ठंडक का एहसास नहीं हो रहा है।“
“अच्छा ही है क्यों कि बारिश की वजह से इस समय यहां सूखी लकड़ी मिल पाना भी बहुत मुश्किल था।“ सुयश ने इधर-उधर नजर मारते हुए कहा।
“वैसे कैप्टेन, क्या हमारा इस समय द्वीप के अंदर जाना उचित होगा ?“ अलबर्ट ने द्वीप के अंदर की ओर देखते हुए पूछा।
“बिल्कुल नहीं....हम अभी इस द्वीप के अंदर नहीं जाएंगे। क्यों कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह वही रहस्यमय द्वीप है, जहां तक पहुंचने में हमारी यह हालत हो गई।“
सुयश ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा- “हम कल दिन के उजाले में इस द्वीप के अंदर प्रवेश करेंगे"
सभी सुयश के तर्क से सहमत दिखे।
“कैप्टेन हम इस समय क्या करें?“ ब्रैंडन ने सुयश से पूछ लिया- “क्यों कि सभी के कपड़े भीगे हुए हैं, मौसम भी ठंडा है और हमारे पास दूसरे कपड़े भी नहीं हैं।“
“ऐसा करो......लेडीज और जेंट्स के दो ग्रुप बना लो...........रात भी अंधेरी है....आसपास कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा।....इसलिए सब लोग अपने कपड़े उतारकर, इन्हें पहले निचोड़ लें और सूखने के लिए थोड़ी देर के लिए जमीन पर डाल दें। सुबह उजाला होने से पहले इन्हीं कपड़ों को फिर से पहन लिया जाएगा। तब तक हवा लगने से यह सूख चुके होंगे।“ अलबर्ट ने सुझाव देते हुए कहा।
अलबर्ट का विचार सभी को पसंद आया। तुरंत ही जेनिथ, क्रिस्टी और शैफाली एक दिशा में कुछ दूरी पर चले गये। ब्रूनो भी उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ चला गया।
इधर सुयश, ऐलेक्स, तौफीक, अलबर्ट, जैक, जॉनी, असलम, ब्रैंडन और ड्रेजलर एक तरफ आ गये।
सभी ने अपने कपड़े निचोड़कर रेतीली जमीन पर फैला दिये और आपस में थोड़ा फासला बना कर वहीं जमीन पर लेट गए।
शायद कोई और समय होता तो जैक और जॉनी अपनी दुष्टता से बाज नहीं आते और जेनिथ की तरफ जाने की कोशिश करते। मगर इस समय तो वह भी हालात से परेशान थे। इसलिए अपनी जगह पर ही लेटे रहे।
असलम अपने काले लेदर बैग को सोते समय भी पकड़े हुए था। देर रात के बाद ही सबको नींद आई, पर सपने में भी सबके दिमाग में ‘सुप्रीम’ घूम रहा था। वही भयानक मौत का मंजर..........वही खौफनाक दृश्य.. ...........।
“चलिए अब देखते हैं कि अगला दिन इनके लिए एक नया उजाला लेकर आता है या फिर मौत का पैगाम।“
दोस्तों जैसा कि आप देख रहे हैं कि यह कहानी बहुत तेजी से बढ़ता जा रही है और हर अपडेट आपके दिमाग में एक नया प्रश्न खड़ा करता जा रहा है।
प्रश्नों की संख्या अब इतनी ज्यादा हो चुकी है कि अब वह मस्तिष्क में एकत्रित नहीं हो पा रहे हैं। तो क्यों न इन सारे प्रश्नों को एक जगह पर एकत्रित कर लें-
1) शैफाली के सपनों का क्या रहस्य है? क्या उसे सच में फ्यूचर दिखाई देता है या कोई ऐसी शक्ति है? जो उसकी मदद कर रही है।
2) लॉरेन का ब्वॉयफ्रेंड कौन था ? वह उससे शिप पर क्यों नहीं मिलना चाहता था ?
3) शिप पर आने वाले वह अपराधी कौन थे? जिसके बारे में ट्रांसमीटर पर मैसेज मिला था।
4) जॉनी जैक से अपना व्यक्तित्व क्यों छिपा रहा था ?
5) असलम ने शिप पर सबको ड्रिंक पिलाकर अपना कौन सा काम कर लिया था ?
6) लॉरेन का कत्ल किसने किया ? उसे रेडियम लॉकेट किसने दिया था?
7) न्यूइयर की रात दूसरी गोली किसने और किस पर चला ई थी?
8) शिप के ऊपर से नीली रोशनी बिखेरती उड़नतश्तरी जैसी चीज क्या थी ?
9) शिप के आगे एका एक भंवर कैसे बन गयी ?
10) ब्लू व्हेल का क्या रहस्य था ? 11) क्या सुयश की पीठ पर बना सूर्य की आकृति वाला टैटू बस एक नार्मल टैटू है?
12) रोजर का हेलीकॉप्टर कैसे क्रैश हो गया था ? उसने ऐसा क्या देख लिया था जिससे वह इतना घबरा गया था ?
13) अटलांटिस के सिक्के का क्या रहस्य था ? उसे शैफाली के पास कौन छोड़ गया था ?
14) अटलांटिस के सिक्के पर बनी वह योद्वा लड़की कौन थी ?
15) ब्रूनो शैफाली के सपनो के समय उससे दूर क्यों हट जाता था ? 16) बारामूडा त्रिकोण में खो चुके पिछले शिप ‘ब्लैक थंडर‘ के साथ क्या हुआ था ?
17) अलबर्ट के सामने पानी में कूदने वाला वह साया कौन था ? उसके कंधे पर क्या वास्तव में लॉरेन की लाश थी ?
18) साइबेरिया में पाया गया वह हरा कीड़ा शिप पर कैसे आया ?
19) लॉरेन और गार्ड की लाश कहां गायब हो गई? उसे कौन ले गया ?
20) ब्रूनो को मिलने वाला रुमाल किसका था ? उस पर बना वह निशान असल में इंग्लिश का ‘जे‘ था या उर्दू का लाम?
21) जेनिथ के रुम की तलाशी किसने ली थी ? और उसे किस चीज की तलाश थी ?
22) जेनिथ के रुम से मिला सिगरेट का टोटा किसका था ?
23) असलम बनकर शिप पर रहने वाला व्यक्ति कौन है?
24) लारा ने पानी के अंदर कैसी आंखें देख ली थीं ? जिससे वह इतना घबरा गया था।
25) क्या वह रहस्यमय द्वीप मानव निर्मित था ? वह अपने आप कैसे घूम रहा था ?
26) क्या द्वीप पर मौजूद योद्वा जैसी मानव आकृति वाली पहाड़ी ग्रीक गॉड ‘पोसाइडन‘ की मूर्ति ही थी ?
27) उड़ने वाली झोपड़ी का क्या रहस्य था ?
28) द्वीप से निकलने वाली ‘विद्युत चुम्बकीय तरंगों ‘ का क्या रहस्य था?
29) व्योम ने बेहोश होने के पहले पानी के अंदर क्या देखा ? बेहोश होने के बाद उसे कौन उठा ले गया?
30) मारिया कहां गायब हो गई?
31) क्या लोथार को लॉरेन व रोजर की आत्मा दिखी थी ? या फिर शिप पर कोई और उनकी शक्ल बनाकर घूम रहा था ?
32) लोथार को पानी में खींच कर ले जाने वाली वह विचित्र बला क्या थी ?
33) वह सुनहरा मानव कौन था ? वह क्यों किसी दिशा की ओर इशारा कर रहा था ?
34) जैक और जॉनी किस दौलत की बात कर रहे थे? कौन था उनका साथी जिसके भेद खोलने से वो डर रहे थे?
35) ऐमू कौन था ? वो सुयश को अपना दोस्त क्यों बता रहा था ?
36) थॉमस को उसकी लैब में मार कर किसने आग लगाई?
37) शैफाली अब जागते हुए भी कैसे फ्यूचर देखने लगी थी ?
38) शिप का फ्यूल किसने बिखेर दिया था ?
39) अचानक आ गये उस भयानक तूफान का क्या रहस्य था ?
40) ‘सुप्रीम’ अचानक पानी में कैसे धंसने लगा ?
41) पानी के अंदर ऐसी कौन सी मुसीबत थी जिसने गोता खोरों को मार दिया था ?
42) असलम के काले लेदर बैग में क्या था ?
43) लाशों को पानी के अंदर कौन खींच रहा था ?
44) क्या बचे हुए लोग बारामूडा त्रिकोण के इस रहस्यमय क्षेत्र का राज पता लगा पाये?
45) रहस्यमय द्वीप का क्या राज था ? क्या वह द्वीप सच में अटलांटिस का अवशेष है?
46) क्या वह खतरनाक कातिल अभी भी जिंदा है?
47) क्या सुप्रीम से चला यह मौत का सिलसिला, रहस्यमय द्वीप पर जा कर खत्म हो सका ?
48) क्या इनमें से कोई भी जिंदा बचकर अपनी सभ्यता तक पहुंच पाया ?
ऐसे ही ना जाने कितने सवाल होंगे जो आपके दिमाग में घूम रहे होंगें। तो दोस्तों इन सारे अनसुलझे सवालों के जवाब हम इस कहानी के अगले भाग का जिसका नाम है- “अटलांटिस के रहस्य“ मे देंगे ।
जिसमें हम आपको ले चलेंगे, इस पृथ्वी के सबसे खतरनाक भूभाग में, जिसकी खोज में सदियों से इंसान निरंतर लगा हुआ है, इसी के साथ अभी इस कहानी को विराम देता हूं। आगे की कहानी की प्रिप्रेशन के लिए मुझे काम से कम एक हफ़्ता लग सकता है। तो कृपया धर्य बनाए रक्खे, ओर एक बात, सुप्रीम अब डूब चुका है, तो इस कहानी का टाइटल भी थोड़ा-बहुत चेंज करूंगा, तो बुरा मत मानना।
क्रमश: