- 20,914
- 54,822
- 259
धन्यवाद क्रिस भाईnice update
धन्यवाद क्रिस भाईnice update
धन्यवाद भाई वैसे जब कमिटमेंट किया है तो कहानी तो आगे बढेगी, अगला हफ्ते बाद अपडेट चालू हो जाएऐगे आपकी कृपा से जुबान का पक्के है हमअवश्य ब्रेक लेना चाहिए । आप ने बहुत मेहनत किया है इस कहानी पर । निरंतर अपडेट देना , सभी रीडर्स के रिव्यू पर जबाव देना , इस थ्रीड पर एनर्जेटिक माहौल बनाए रखना हंसी खेल तो कतई नही है ।
अपने प्राथमिक कर्तव्य का निर्वहन करने के बाद जब आप को उचित समय लगे , तब ही इस कहानी पर ध्यान दें ।
ब्रेक मतलब आगे का लिखना भी तो हो सकता है।।तो अब सुप्रीम का काम तमाम कर आप ब्रेक पर जा रहे हैं
बढ़िया बात है। खैर जैसा पहले से हो रहा है, अभी सारे के सारे प्रश्न अनुतरित है, आशा है नई सुबह, जब भी आयेगी, हर सवाल का उत्तर एक एक करके लाएगी।
एंजॉय करो भाई
Bhai is saal me to mujhe lagta hai ki yahi kahani chalegi bas, ya ho sakta hai 6-7 mahine baad kuch khatam ho sake Fir uske baad, aap, Anjali bhabhi, aur main, hum teeno milkar ek kahani likhe to kaisa rahega??? Ek kahani main likh kar aapko bhej dunga, 200-300 panno ki, usme 200- page ya us se uper ki edit aap kar dena, fir baaki ka anjali bhabhi kar dengi, to mujhe lagta hai, ki wo kahani is website ki sabse behtarin kahani ban sakti hai, prefix aap ja bolo, murder mystery, horror, mystery, ya love, bas love story me apna hath thoda kamjor hai Aapne padhi bhi hogi meri love story? " Love in College " jo ki mujhe khud ko pasand nahi aayi, us se pahle ek kosis ki thi, wo achi thi, per jyada likh nahi paya, signature me jarur daal di per mystery, thrill dono hi achi hai apni aisa mera maan na haiभाई आप बेशक जितना चाहें उतना लंबा ब्रेक लें।
कहानी लिखने का कुछ नहीं मिलता। आप अपनी जीविका देखें, जीवन देखें, संबंध देखें, अंत में अगर कुछ समय मिले, तो कहानी लिखें।
कम से कम मुझसे बात करने के लिए आपको कहानी की ज़रूरत नहीं। मैसेज लिख दें, बस
Sawal bahut sare han dekhte han kab tak jawab milta ha. Intezar rahega next part ka bhai# 53.
शैफाली को अब होश आ गया था। वह लगातार अपने मम्मी और पापा को याद करके रो रही थी। अलबर्ट उसे चुप कराने का प्रयास कर रहा था। ब्रूनो चुपचाप शैफाली को रोते हुए टुकुर-टुकुर देख रहा था।
आसमान से अब बादल इस तरह साफ हो गए थे मानो वह सिर्फ इनकी तबाही के लिए ही आए थे।
दूर आसमान में कहीं अब भी बिजली चमक रही थी जिसकी रोशनी में द्वीप के अंदर का हिस्सा कभी-कभी दिखाई दे जाता था।
विशालकाय वृक्षों से भरा वह द्वीप किसी दैत्य की तरह लोगों के दिलों में दहशत भर रहा था।
“कैप्टेन आपने एक बात महसूस की।“ असलम ने आसपास देखते हुए कहा।
“क्या ?“ सुयश का स्वर अब संयत था।
“यही कि वातावरण में इतनी ठंडक होने के बावजूद, इस द्वीप पर इतनी ठंडक का एहसास नहीं हो रहा है।“
“अच्छा ही है क्यों कि बारिश की वजह से इस समय यहां सूखी लकड़ी मिल पाना भी बहुत मुश्किल था।“ सुयश ने इधर-उधर नजर मारते हुए कहा।
“वैसे कैप्टेन, क्या हमारा इस समय द्वीप के अंदर जाना उचित होगा ?“ अलबर्ट ने द्वीप के अंदर की ओर देखते हुए पूछा।
“बिल्कुल नहीं....हम अभी इस द्वीप के अंदर नहीं जाएंगे। क्यों कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह वही रहस्यमय द्वीप है, जहां तक पहुंचने में हमारी यह हालत हो गई।“
सुयश ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा- “हम कल दिन के उजाले में इस द्वीप के अंदर प्रवेश करेंगे"
सभी सुयश के तर्क से सहमत दिखे।
“कैप्टेन हम इस समय क्या करें?“ ब्रैंडन ने सुयश से पूछ लिया- “क्यों कि सभी के कपड़े भीगे हुए हैं, मौसम भी ठंडा है और हमारे पास दूसरे कपड़े भी नहीं हैं।“
“ऐसा करो......लेडीज और जेंट्स के दो ग्रुप बना लो...........रात भी अंधेरी है....आसपास कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा।....इसलिए सब लोग अपने कपड़े उतारकर, इन्हें पहले निचोड़ लें और सूखने के लिए थोड़ी देर के लिए जमीन पर डाल दें। सुबह उजाला होने से पहले इन्हीं कपड़ों को फिर से पहन लिया जाएगा। तब तक हवा लगने से यह सूख चुके होंगे।“ अलबर्ट ने सुझाव देते हुए कहा।
अलबर्ट का विचार सभी को पसंद आया। तुरंत ही जेनिथ, क्रिस्टी और शैफाली एक दिशा में कुछ दूरी पर चले गये। ब्रूनो भी उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ चला गया।
इधर सुयश, ऐलेक्स, तौफीक, अलबर्ट, जैक, जॉनी, असलम, ब्रैंडन और ड्रेजलर एक तरफ आ गये।
सभी ने अपने कपड़े निचोड़कर रेतीली जमीन पर फैला दिये और आपस में थोड़ा फासला बना कर वहीं जमीन पर लेट गए।
शायद कोई और समय होता तो जैक और जॉनी अपनी दुष्टता से बाज नहीं आते और जेनिथ की तरफ जाने की कोशिश करते। मगर इस समय तो वह भी हालात से परेशान थे। इसलिए अपनी जगह पर ही लेटे रहे।
असलम अपने काले लेदर बैग को सोते समय भी पकड़े हुए था। देर रात के बाद ही सबको नींद आई, पर सपने में भी सबके दिमाग में ‘सुप्रीम’ घूम रहा था। वही भयानक मौत का मंजर..........वही खौफनाक दृश्य.. ...........।
“चलिए अब देखते हैं कि अगला दिन इनके लिए एक नया उजाला लेकर आता है या फिर मौत का पैगाम।“
दोस्तों जैसा कि आप देख रहे हैं कि यह कहानी बहुत तेजी से बढ़ता जा रही है और हर अपडेट आपके दिमाग में एक नया प्रश्न खड़ा करता जा रहा है।
प्रश्नों की संख्या अब इतनी ज्यादा हो चुकी है कि अब वह मस्तिष्क में एकत्रित नहीं हो पा रहे हैं। तो क्यों न इन सारे प्रश्नों को एक जगह पर एकत्रित कर लें-
1) शैफाली के सपनों का क्या रहस्य है? क्या उसे सच में फ्यूचर दिखाई देता है या कोई ऐसी शक्ति है? जो उसकी मदद कर रही है।
2) लॉरेन का ब्वॉयफ्रेंड कौन था ? वह उससे शिप पर क्यों नहीं मिलना चाहता था ?
3) शिप पर आने वाले वह अपराधी कौन थे? जिसके बारे में ट्रांसमीटर पर मैसेज मिला था।
4) जॉनी जैक से अपना व्यक्तित्व क्यों छिपा रहा था ?
5) असलम ने शिप पर सबको ड्रिंक पिलाकर अपना कौन सा काम कर लिया था ?
6) लॉरेन का कत्ल किसने किया ? उसे रेडियम लॉकेट किसने दिया था?
7) न्यूइयर की रात दूसरी गोली किसने और किस पर चला ई थी?
8) शिप के ऊपर से नीली रोशनी बिखेरती उड़नतश्तरी जैसी चीज क्या थी ?
9) शिप के आगे एका एक भंवर कैसे बन गयी ?
10) ब्लू व्हेल का क्या रहस्य था ? 11) क्या सुयश की पीठ पर बना सूर्य की आकृति वाला टैटू बस एक नार्मल टैटू है?
12) रोजर का हेलीकॉप्टर कैसे क्रैश हो गया था ? उसने ऐसा क्या देख लिया था जिससे वह इतना घबरा गया था ?
13) अटलांटिस के सिक्के का क्या रहस्य था ? उसे शैफाली के पास कौन छोड़ गया था ?
14) अटलांटिस के सिक्के पर बनी वह योद्वा लड़की कौन थी ?
15) ब्रूनो शैफाली के सपनो के समय उससे दूर क्यों हट जाता था ? 16) बारामूडा त्रिकोण में खो चुके पिछले शिप ‘ब्लैक थंडर‘ के साथ क्या हुआ था ?
17) अलबर्ट के सामने पानी में कूदने वाला वह साया कौन था ? उसके कंधे पर क्या वास्तव में लॉरेन की लाश थी ?
18) साइबेरिया में पाया गया वह हरा कीड़ा शिप पर कैसे आया ?
19) लॉरेन और गार्ड की लाश कहां गायब हो गई? उसे कौन ले गया ?
20) ब्रूनो को मिलने वाला रुमाल किसका था ? उस पर बना वह निशान असल में इंग्लिश का ‘जे‘ था या उर्दू का लाम?
21) जेनिथ के रुम की तलाशी किसने ली थी ? और उसे किस चीज की तलाश थी ?
22) जेनिथ के रुम से मिला सिगरेट का टोटा किसका था ?
23) असलम बनकर शिप पर रहने वाला व्यक्ति कौन है?
24) लारा ने पानी के अंदर कैसी आंखें देख ली थीं ? जिससे वह इतना घबरा गया था।
25) क्या वह रहस्यमय द्वीप मानव निर्मित था ? वह अपने आप कैसे घूम रहा था ?
26) क्या द्वीप पर मौजूद योद्वा जैसी मानव आकृति वाली पहाड़ी ग्रीक गॉड ‘पोसाइडन‘ की मूर्ति ही थी ?
27) उड़ने वाली झोपड़ी का क्या रहस्य था ?
28) द्वीप से निकलने वाली ‘विद्युत चुम्बकीय तरंगों ‘ का क्या रहस्य था?
29) व्योम ने बेहोश होने के पहले पानी के अंदर क्या देखा ? बेहोश होने के बाद उसे कौन उठा ले गया?
30) मारिया कहां गायब हो गई?
31) क्या लोथार को लॉरेन व रोजर की आत्मा दिखी थी ? या फिर शिप पर कोई और उनकी शक्ल बनाकर घूम रहा था ?
32) लोथार को पानी में खींच कर ले जाने वाली वह विचित्र बला क्या थी ?
33) वह सुनहरा मानव कौन था ? वह क्यों किसी दिशा की ओर इशारा कर रहा था ?
34) जैक और जॉनी किस दौलत की बात कर रहे थे? कौन था उनका साथी जिसके भेद खोलने से वो डर रहे थे?
35) ऐमू कौन था ? वो सुयश को अपना दोस्त क्यों बता रहा था ?
36) थॉमस को उसकी लैब में मार कर किसने आग लगाई?
37) शैफाली अब जागते हुए भी कैसे फ्यूचर देखने लगी थी ?
38) शिप का फ्यूल किसने बिखेर दिया था ?
39) अचानक आ गये उस भयानक तूफान का क्या रहस्य था ?
40) ‘सुप्रीम’ अचानक पानी में कैसे धंसने लगा ?
41) पानी के अंदर ऐसी कौन सी मुसीबत थी जिसने गोता खोरों को मार दिया था ?
42) असलम के काले लेदर बैग में क्या था ?
43) लाशों को पानी के अंदर कौन खींच रहा था ?
44) क्या बचे हुए लोग बारामूडा त्रिकोण के इस रहस्यमय क्षेत्र का राज पता लगा पाये?
45) रहस्यमय द्वीप का क्या राज था ? क्या वह द्वीप सच में अटलांटिस का अवशेष है?
46) क्या वह खतरनाक कातिल अभी भी जिंदा है?
47) क्या सुप्रीम से चला यह मौत का सिलसिला, रहस्यमय द्वीप पर जा कर खत्म हो सका ?
48) क्या इनमें से कोई भी जिंदा बचकर अपनी सभ्यता तक पहुंच पाया ?
ऐसे ही ना जाने कितने सवाल होंगे जो आपके दिमाग में घूम रहे होंगें। तो दोस्तों इन सारे अनसुलझे सवालों के जवाब हम इस कहानी के अगले भाग का जिसका नाम है- “अटलांटिस के रहस्य“ मे देंगे ।
जिसमें हम आपको ले चलेंगे, इस पृथ्वी के सबसे खतरनाक भूभाग में, जिसकी खोज में सदियों से इंसान निरंतर लगा हुआ है, इसी के साथ अभी इस कहानी को विराम देता हूं। आगे की कहानी की प्रिप्रेशन के लिए मुझे काम से कम एक हफ़्ता लग सकता है। तो कृपया धर्य बनाए रक्खे, ओर एक बात, सुप्रीम अब डूब चुका है, तो इस कहानी का टाइटल भी थोड़ा-बहुत चेंज करूंगा, तो बुरा मत मानना।
क्रमश:
एक अविस्मरणीय सफर के कहानी का प्रथम अंक बडे ही रहस्य छोड गया है# 53.
शैफाली को अब होश आ गया था। वह लगातार अपने मम्मी और पापा को याद करके रो रही थी। अलबर्ट उसे चुप कराने का प्रयास कर रहा था। ब्रूनो चुपचाप शैफाली को रोते हुए टुकुर-टुकुर देख रहा था।
आसमान से अब बादल इस तरह साफ हो गए थे मानो वह सिर्फ इनकी तबाही के लिए ही आए थे।
दूर आसमान में कहीं अब भी बिजली चमक रही थी जिसकी रोशनी में द्वीप के अंदर का हिस्सा कभी-कभी दिखाई दे जाता था।
विशालकाय वृक्षों से भरा वह द्वीप किसी दैत्य की तरह लोगों के दिलों में दहशत भर रहा था।
“कैप्टेन आपने एक बात महसूस की।“ असलम ने आसपास देखते हुए कहा।
“क्या ?“ सुयश का स्वर अब संयत था।
“यही कि वातावरण में इतनी ठंडक होने के बावजूद, इस द्वीप पर इतनी ठंडक का एहसास नहीं हो रहा है।“
“अच्छा ही है क्यों कि बारिश की वजह से इस समय यहां सूखी लकड़ी मिल पाना भी बहुत मुश्किल था।“ सुयश ने इधर-उधर नजर मारते हुए कहा।
“वैसे कैप्टेन, क्या हमारा इस समय द्वीप के अंदर जाना उचित होगा ?“ अलबर्ट ने द्वीप के अंदर की ओर देखते हुए पूछा।
“बिल्कुल नहीं....हम अभी इस द्वीप के अंदर नहीं जाएंगे। क्यों कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह वही रहस्यमय द्वीप है, जहां तक पहुंचने में हमारी यह हालत हो गई।“
सुयश ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा- “हम कल दिन के उजाले में इस द्वीप के अंदर प्रवेश करेंगे"
सभी सुयश के तर्क से सहमत दिखे।
“कैप्टेन हम इस समय क्या करें?“ ब्रैंडन ने सुयश से पूछ लिया- “क्यों कि सभी के कपड़े भीगे हुए हैं, मौसम भी ठंडा है और हमारे पास दूसरे कपड़े भी नहीं हैं।“
“ऐसा करो......लेडीज और जेंट्स के दो ग्रुप बना लो...........रात भी अंधेरी है....आसपास कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा।....इसलिए सब लोग अपने कपड़े उतारकर, इन्हें पहले निचोड़ लें और सूखने के लिए थोड़ी देर के लिए जमीन पर डाल दें। सुबह उजाला होने से पहले इन्हीं कपड़ों को फिर से पहन लिया जाएगा। तब तक हवा लगने से यह सूख चुके होंगे।“ अलबर्ट ने सुझाव देते हुए कहा।
अलबर्ट का विचार सभी को पसंद आया। तुरंत ही जेनिथ, क्रिस्टी और शैफाली एक दिशा में कुछ दूरी पर चले गये। ब्रूनो भी उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ चला गया।
इधर सुयश, ऐलेक्स, तौफीक, अलबर्ट, जैक, जॉनी, असलम, ब्रैंडन और ड्रेजलर एक तरफ आ गये।
सभी ने अपने कपड़े निचोड़कर रेतीली जमीन पर फैला दिये और आपस में थोड़ा फासला बना कर वहीं जमीन पर लेट गए।
शायद कोई और समय होता तो जैक और जॉनी अपनी दुष्टता से बाज नहीं आते और जेनिथ की तरफ जाने की कोशिश करते। मगर इस समय तो वह भी हालात से परेशान थे। इसलिए अपनी जगह पर ही लेटे रहे।
असलम अपने काले लेदर बैग को सोते समय भी पकड़े हुए था। देर रात के बाद ही सबको नींद आई, पर सपने में भी सबके दिमाग में ‘सुप्रीम’ घूम रहा था। वही भयानक मौत का मंजर..........वही खौफनाक दृश्य.. ...........।
“चलिए अब देखते हैं कि अगला दिन इनके लिए एक नया उजाला लेकर आता है या फिर मौत का पैगाम।“
दोस्तों जैसा कि आप देख रहे हैं कि यह कहानी बहुत तेजी से बढ़ता जा रही है और हर अपडेट आपके दिमाग में एक नया प्रश्न खड़ा करता जा रहा है।
प्रश्नों की संख्या अब इतनी ज्यादा हो चुकी है कि अब वह मस्तिष्क में एकत्रित नहीं हो पा रहे हैं। तो क्यों न इन सारे प्रश्नों को एक जगह पर एकत्रित कर लें-
1) शैफाली के सपनों का क्या रहस्य है? क्या उसे सच में फ्यूचर दिखाई देता है या कोई ऐसी शक्ति है? जो उसकी मदद कर रही है।
2) लॉरेन का ब्वॉयफ्रेंड कौन था ? वह उससे शिप पर क्यों नहीं मिलना चाहता था ?
3) शिप पर आने वाले वह अपराधी कौन थे? जिसके बारे में ट्रांसमीटर पर मैसेज मिला था।
4) जॉनी जैक से अपना व्यक्तित्व क्यों छिपा रहा था ?
5) असलम ने शिप पर सबको ड्रिंक पिलाकर अपना कौन सा काम कर लिया था ?
6) लॉरेन का कत्ल किसने किया ? उसे रेडियम लॉकेट किसने दिया था?
7) न्यूइयर की रात दूसरी गोली किसने और किस पर चला ई थी?
8) शिप के ऊपर से नीली रोशनी बिखेरती उड़नतश्तरी जैसी चीज क्या थी ?
9) शिप के आगे एका एक भंवर कैसे बन गयी ?
10) ब्लू व्हेल का क्या रहस्य था ? 11) क्या सुयश की पीठ पर बना सूर्य की आकृति वाला टैटू बस एक नार्मल टैटू है?
12) रोजर का हेलीकॉप्टर कैसे क्रैश हो गया था ? उसने ऐसा क्या देख लिया था जिससे वह इतना घबरा गया था ?
13) अटलांटिस के सिक्के का क्या रहस्य था ? उसे शैफाली के पास कौन छोड़ गया था ?
14) अटलांटिस के सिक्के पर बनी वह योद्वा लड़की कौन थी ?
15) ब्रूनो शैफाली के सपनो के समय उससे दूर क्यों हट जाता था ? 16) बारामूडा त्रिकोण में खो चुके पिछले शिप ‘ब्लैक थंडर‘ के साथ क्या हुआ था ?
17) अलबर्ट के सामने पानी में कूदने वाला वह साया कौन था ? उसके कंधे पर क्या वास्तव में लॉरेन की लाश थी ?
18) साइबेरिया में पाया गया वह हरा कीड़ा शिप पर कैसे आया ?
19) लॉरेन और गार्ड की लाश कहां गायब हो गई? उसे कौन ले गया ?
20) ब्रूनो को मिलने वाला रुमाल किसका था ? उस पर बना वह निशान असल में इंग्लिश का ‘जे‘ था या उर्दू का लाम?
21) जेनिथ के रुम की तलाशी किसने ली थी ? और उसे किस चीज की तलाश थी ?
22) जेनिथ के रुम से मिला सिगरेट का टोटा किसका था ?
23) असलम बनकर शिप पर रहने वाला व्यक्ति कौन है?
24) लारा ने पानी के अंदर कैसी आंखें देख ली थीं ? जिससे वह इतना घबरा गया था।
25) क्या वह रहस्यमय द्वीप मानव निर्मित था ? वह अपने आप कैसे घूम रहा था ?
26) क्या द्वीप पर मौजूद योद्वा जैसी मानव आकृति वाली पहाड़ी ग्रीक गॉड ‘पोसाइडन‘ की मूर्ति ही थी ?
27) उड़ने वाली झोपड़ी का क्या रहस्य था ?
28) द्वीप से निकलने वाली ‘विद्युत चुम्बकीय तरंगों ‘ का क्या रहस्य था?
29) व्योम ने बेहोश होने के पहले पानी के अंदर क्या देखा ? बेहोश होने के बाद उसे कौन उठा ले गया?
30) मारिया कहां गायब हो गई?
31) क्या लोथार को लॉरेन व रोजर की आत्मा दिखी थी ? या फिर शिप पर कोई और उनकी शक्ल बनाकर घूम रहा था ?
32) लोथार को पानी में खींच कर ले जाने वाली वह विचित्र बला क्या थी ?
33) वह सुनहरा मानव कौन था ? वह क्यों किसी दिशा की ओर इशारा कर रहा था ?
34) जैक और जॉनी किस दौलत की बात कर रहे थे? कौन था उनका साथी जिसके भेद खोलने से वो डर रहे थे?
35) ऐमू कौन था ? वो सुयश को अपना दोस्त क्यों बता रहा था ?
36) थॉमस को उसकी लैब में मार कर किसने आग लगाई?
37) शैफाली अब जागते हुए भी कैसे फ्यूचर देखने लगी थी ?
38) शिप का फ्यूल किसने बिखेर दिया था ?
39) अचानक आ गये उस भयानक तूफान का क्या रहस्य था ?
40) ‘सुप्रीम’ अचानक पानी में कैसे धंसने लगा ?
41) पानी के अंदर ऐसी कौन सी मुसीबत थी जिसने गोता खोरों को मार दिया था ?
42) असलम के काले लेदर बैग में क्या था ?
43) लाशों को पानी के अंदर कौन खींच रहा था ?
44) क्या बचे हुए लोग बारामूडा त्रिकोण के इस रहस्यमय क्षेत्र का राज पता लगा पाये?
45) रहस्यमय द्वीप का क्या राज था ? क्या वह द्वीप सच में अटलांटिस का अवशेष है?
46) क्या वह खतरनाक कातिल अभी भी जिंदा है?
47) क्या सुप्रीम से चला यह मौत का सिलसिला, रहस्यमय द्वीप पर जा कर खत्म हो सका ?
48) क्या इनमें से कोई भी जिंदा बचकर अपनी सभ्यता तक पहुंच पाया ?
ऐसे ही ना जाने कितने सवाल होंगे जो आपके दिमाग में घूम रहे होंगें। तो दोस्तों इन सारे अनसुलझे सवालों के जवाब हम इस कहानी के अगले भाग का जिसका नाम है- “अटलांटिस के रहस्य“ मे देंगे ।
जिसमें हम आपको ले चलेंगे, इस पृथ्वी के सबसे खतरनाक भूभाग में, जिसकी खोज में सदियों से इंसान निरंतर लगा हुआ है, इसी के साथ अभी इस कहानी को विराम देता हूं। आगे की कहानी की प्रिप्रेशन के लिए मुझे काम से कम एक हफ़्ता लग सकता है। तो कृपया धर्य बनाए रक्खे, ओर एक बात, सुप्रीम अब डूब चुका है, तो इस कहानी का टाइटल भी थोड़ा-बहुत चेंज करूंगा, तो बुरा मत मानना।
क्रमश:
Shaandar Update# 52 .
अच्छा ही हुआ कि सुयश चेहरे को ढके हुए चुपचाप बैठा था, नहीं तो वो यह लाशों का समुद्र देखकर तो पागल ही हो जाता।
वह लाशों के अंबार में किसी जीवित व्यक्ति को ढूंढ रहे थे। धीरे-धीरे बाकी की लाइफ बोट भी इनके पास आ गयीं। अब सभी धीरे-धीरे हर तरफ नजर डालते हुए आगे बढ़ रहे थे।
अगर साधारण तरीके से जहाज डूबता तो शायद बहुत से लोग जीवित बच गए होते। परंतु जहाज पर गिरी बिजली, उस में लगी आग और फ्यूल टैंक में हुए धमाके के कारण लोगों के बचने की संभावना काफी कम हो गई थी।
फिर भी सभी किसी उम्मीद से बंधे जिंदा लोगों को ढूंढने की काशिश कर रहे थे। तभी इन्हें किसी कुत्ते की भौंकने की आवाज सुनाई दी- “भौं....भौं।“ आवाज काफी दबी थी लेकिन फिर इन्हें सुनाई दे गयी।
“टॉर्च उधर करो....... उधर।“ ड्रेजलर ने चीखकर ब्रैंडन को आवाज की दिशा में इशारा किया- “उधर शायद कोई है?“ ब्रैंडन ने आवाज की दिशा में टॉर्च घुमाई।
“यह तो ब्रूनो है।“ अलबर्ट खुशी से चीख उठा- “उसके साथ शायद शैफाली भी है। उन्हें तुरंत बोट पर खींच लो।“
वह वास्तव में ब्रूनो ही था जो एक दिशा से तैरता हुआ उनकी तरफ आ रहा था। उसके गले में किसी प्रकार का एक कपड़ा फंसा हुआ था । कपड़े का दूसरा सिरा एक भारी लकड़ी के तख्ते से बंधा हुआ था और उस तख्ते पर शैफाली चिपकी हुई थी।
तुरंत दोनों को सहारा देकर बोट पर खींच लिया गया। शैफाली पूरी तरह बेहोश थी। उसे मोटर बोट की फर्श पर लिटा दिया गया। ब्रूनो अभी भी शैफाली को देख रहा था। अपने शरीर पर लगे पानी को झटक कर साफ करने के बाद ब्रूनो शैफाली के चेहरे के पास बैठकर अपनी जुबान से उसका मुंह चाटने लगा।
“ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि ये जिंदा बच गई।“ अलबर्ट ने शैफाली के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा।
“ध्यान से देखो शायद अभी कोई और भी जिंदा हो।“ असलम ने अपने लेदर बैग को टटोलते हुए कहा। सभी की नजरें तेजी से पानी में फिर रहीं थीं।
अचानक एक अजीब सी आवाज सुनाई दी- “गुलुप!“
“यह आवाज कैसी ?“ ब्रैंडन ने टॉर्च की रोशनी आवाज के दिशा में करते हुए कहा। लेकिन इधर-उधर टॉर्च करने पर भी उन्हें ऐसा कुछ दिखाई नहीं दिया, जिससे वह यह पता लगा पाएं कि आवाज कहां से आई थी ?
तभी वही आवाज दूसरी तरफ से इन्हें पुनः सुनाई दी- “गुलुप!“
ब्रैंडन ने तुरंत अपनी टॉर्च उस दिशा में घुमादी। मगर फिर से उन्हें कुछ न दिखाई दिया।
तभी वही आवाज दूसरी तरफ से दो बार सुनाई दी- “गुलुप.....गुलुप“
ब्रैंडन को किसी खतरे का अहसास हुआ। अब वह तेजी से इधर-उधर टॉर्च मारने लगा। तभी ब्रैंडन की नजर टॉर्च की रोशनी में मोटर बोट के पास तैर रही एक लाश पर पड़ी-
“गुलुप“ और उसके देखते ही देखते वह लाश ‘गुलुप‘ की आवाज करती हुई पानी में समा गई।
इससे पहले कि कोई और कुछ समझ पाता, बोट के पास तैरती हुई कई और लाशें ‘गुलुप‘ की आवाज करतीं पानी में समा गईं। इस बार यह दृश्य बोट के कई लोगों ने देखा।
अब लाशों का पानी में खिंचने का सिलसिला तेज हो गया।
“गुलुप....गुलुप....गुलुप....गुलुप।“ “भागो द्वीप की ओर भागो..... अपनी जान बचाओ......।“ ब्रैंडन यह देखकर गला फाड़कर चीख उठा- “यह मौत का समुंदर है, सभी को निगल जाएगा।“
ब्रैंडन की चीख सुनकर सुयश भी जैसे होश में आ गया। वह अपने सारे दुख को भूलकर उठकर खड़ा हो गया और अजीब सी नजरों से लाशों को पानी में खींचते हुए देखने लगा।
ड्रेजलर ने भी जैसे इस दृश्य को देखा। उसने मोटर बोट स्टार्ट करके तेजी से द्वीप की ओर दौड़ा दी। तब तक उनके आसपास का पूरा क्षेत्र लाशों से खाली हो चुका था। लाशें लगातार पानी के अंदर खिंच रहीं थीं।
बरसात अब बिल्कुल बंद हो चुकी थी। बादल भी सबकी मौत का तमाशा देखने के बाद अब धीरे-धीरे छंट रहे थे। लेकिन ठंडी हवा के थपेड़े अब भी बचे हुए लोगों के शरीर से टकरा कर झुरझुरी उत्पन्न कर रहे थे।
सुयश एकाएक जैसे पिछली सारी बातें भूल गया। वह पीछे लाइफ बोट में छूट गए बाकी यात्रियों को जल्दी द्वीप पर पहुंचने के लिए कहने लगा। चूंकि उनके पास मोटर बोट थी इसलिए वह तेजी से द्वीप की ओर बढ़ रहे थे।
जबकि बाकी सातों लाइफ बोट के लोग उसे चप्पू से चला रहे थे, जिसकी वजह से वह काफी पीछे थे। ड्रेजलर को छोड़कर बाकी सभी की नजरें पीछे आ रही लाइफ बोट्स पर थीं।
लाशों से भरा समुद्र अब बिल्कुल खाली हो चुका था। ड्रेजलर को अपनी मंजिल यानि कि वह द्वीप सामने देख रहा था। तभी अचानक पीछे आ रही एक लाइफ बोट को झटका लगा और वह समुद्र में पलट गई।
“यह क्या ?... वह बोट अचानक कैसे पलट गयी ?“ ऐलेक्स ने हैरानी स कहा।
उस बोट के सभी यात्री पानी में तैरते हुए बोट को सीधा करने की कोशिश करने लगे। अचानक एक चीख के साथ उसमें से 2 यात्री पानी में समा गये।
“ड्रेजलर बोट को वापस मोड़ो....... वहां सभी यात्री खतरे में हैं।“ सुयश ने लगभग आर्डर देते हुए कहा।
“कोई फायदा नहीं है कैप्टेन। जब तक हम वहां वापस पहुंचेंगे, वो सारे लोग मारे जा चुके होंगे।.....यह मौत का समुंदर है...........यहां से कोई बचकर नहीं जा सकता..... हमें जल्द से जल्द द्वीप पर पहुंच जाना चाहिए.......हम वहीं सुरक्षित हैं।“
ड्रेजलर की आवाज में मौत की सी ठंडक थी।
तभी उनके देखते ही देखते एक-एक करके तीन और बोट्स पानी में पलट गईं। ऐसा लग रहा था जैसे सागर की लहरें उन्हें द्वीप पर जाने नहीं देना चाहती।
द्वीप धीरे-धीरे पास आता जा रहा था। पीछे आ रहीं अब सारी बोट पलट चुकीं थीं और बोट में मौजूद सारे यात्री उस खूनी समुद्र की भेंट चढ़ चुके थे।
थोड़ी ही देर में इनकी मोटर बोट द्वीप की रेतीली सतह से टकरा कर रुक गई। जमीन की सतह का स्पर्श एक तरह से सभी को रोमांचित कर रहा था।
उन्हें विश्वास नहीं आ रहा था कि वह सभी इतने भयानक मौत के तांडव के बाद बच निकलने में सफल हो गए हैं। तौफीक ने बेहोश शैफाली को अपनी गोद में उठा लिया और बाकी सभी लोगों की तरफ से उतरकर किनारे की तरफ चल दिया।
जेनिथ बिल्कुल उसके साथ-साथ चल रही थी। क्रिस्टी ने भी ऐलेक्स का हाथ थाम रखा था। जैक और जॉनी के चेहरे पर भी जिंदगी की खुशी स्पष्ट देखी जा सकती थी।
अलबर्ट और सुयश की निगाह द्वीप के अंदर के हिस्से की तरफ थी। असलम अपने काले लेदर बैग को संभाले हुए था, लेकिन उसके पैरों में थकान झलक रही थी। उसके चेहरे पर अफसोस के भाव थे।
ब्रूनो भी इधर-उधर देखता हुआ तौफीक के पीछे-पीछे चल रहा था। ड्रेजलर और ब्रैंडन बोट को रेतीली सतह पर खींचकर काफी आगे तक ले आए। उन्होंने मोटरबोट में रखी रस्सी से बोट को एक पत्थर से बांध दिया जिससे लहरें उसे खींच कर वापस ना ले जा सकें।
सुयश ने आगे बढ़ते हुए पुनः एक बार पलटकर पीछे उस विशाल समुद्र को देखा, पर उसे दूर-दूर तक अठखेलियां करती हुई सागर की लहरों के सिवा कुछ नहीं दिखाई दिया। यहां तक कि ‘सुप्रीम’ का मलबा और उलट गयी सातो लाइफ बोट के अवशेष भी अब नजर नहीं आ रहे थे।
अनायास ही सुयश की आंखों से दो बूंद आंसू निकल आए। शायद यह “सुप्रीम” के लिए अंतिम श्रद्धांजलि स्वरुप थे।
जारी रहेगा_________
Thanks for your valuable reviewShaandar Update
Sure brotherSawal bahut sare han dekhte han kab tak jawab milta ha. Intezar rahega next part ka bhai