Update 3
पार्टी शुरू हो गई और सारे मेहमान भी आने लगे लगे मेरे दोस्त भी आ गए
मनु - और भाई कैसा है और आंटी और अंकल कहा है जिनके लिए पार्टी है
मै- भाई वो अम्मी तैयार हो रही है और डेड हॉस्पिटल में है जानता तो है डाक्टर का काम कभी छुट्टी नही होती
मनु - हा भाई वो तो है और दीदी और फिजा कहा दिखाई नही दे रही
जय- हा भाई क्या तू ही सब को सम्भाल रहा है
मै - अरे यही कही होगी वो रही फिजा यहा आओ
फिजा- जी भाई ओह जय और मनु भाई भी आए है कैसे है आप लोग
मनु - हम ठीक है तुम कैसी हो पढाई कैसी चल रही है 12 है तो थोडा ध्यान से अगले साल तुम्हें भी मेडिकल की तैयारी करनी है
फिजा- अच्छी चल रही है और 90% के ऊपर ही मार्क्स आएंगे
जय - गुड
इतने मे आपा भी आ गई
आपा - ओ कैसे हो तुम दोनों अंकल या आंटी नही आई
मनु - अरे दीदी वो थोडा बिजी थे और हम तो आ गए है न पार्टी मे धमाल कर देंगे
मै- आपा अम्मी कहा है अभी तक तैयार नही हूई और डेड निकले की नही हॉस्पिटल से वैसे आज आप बहुत अच्छी लग रही है
जय - हा दीदी यू लुकिंग ब्युटीफुल
आपा - थैंक्स और हा अम्मी बस आ रही है और पापा का फोन नही लग रहा लगता है बैटरी डाऊन होगी
फिर सब पार्टी एंजाय करने लगे और डांस शुरू हो गया सब डीजे मे डांस करने लगे इतने मे मौलवी भी आ गए और तो दादी उनका स्वागत करने लगी
दादी- आईए मौलवी साहब
मौलवी- यह सब क्या है तुम्हें पता नही है की संगीत जहा होता है हम वहा नही जाते
दादी- माफ कीजिएगा मै बंद कराती हू वो बच्चे है न
फिर दादी वः डीजे बंद करवा दिया और सब सोचने लगे क्या हुआ
आपा- दादी डीजे क्यू बंद कराया सब मजे से नाच रहे थे
दादी- देख मौलवी साहब को यह सब पसंद नही है एक बार वो तेरे अब्बा अम्मी को दुआ देकर चले जाए फिर कर लेना
मै - पर दादी
दादी- पर बर कुछ नही बाकी मेहमानों का ध्यान रखो और फिजा जा अपनी अम्मी को बुला और तू अपने अब्बा को फोन कर
फिर फिजा अम्मी को बुलाने चली गई और मै डेड को काल करने लगा पर उनका फोन बंद था
फिर थोडी देर मे अम्मी तैयार होकर बाहर आई
वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी
मै - अम्मी आप बहुत अच्छी लग रही हो
अम्मी- ओह चलो इतनी देर तैयार होने का कुछ तो फल मिला
मनु - आंटी आप तो आज बहुत खूबसूरत लग रही हो कही अंकल फिर से आपसे शादी करने को न कहने लगे
अम्मी- हट बदमाश तुम लोग अकेले आए हो मम्मी पापा नही आए
जय - वो थोडे बिजी थे और मनु के पैरंट्स बाहर गए है
अम्मी- ओ चलो कोई बात नही तुम लोग तो आए पर अगली बार उन्हें भी साथ लाना बहुत दिन हो गए उनसे मिले
मनु - जी आंटी
अम्मी- वैसे पढाई कैसी चल रही है
मनु- बहुत अच्छी आंटी दो महीने बाद एक्साम है
अम्मी- हा शाहिद ने बताया था
फिर दादी आई और अम्मी से बोली
यहा बच्चो के साथ क्या कर रही है मेरे साथ चल मौलवी साहब को सलाम कर
फिर अम्मी दादी के साथ गई और मौलवी को सलाम की
मौलवी - रसमय बरसे तुमपर
फिर अम्मी बाकी मेहमानों की खातिर मे लग गई रात के 11:30 बज गए पर पापा नही आए और मेहमान भी जाने शुरू हो गए
अम्मी- जन्नत तेरे डेड अभी तक नही आए और उनका फोन भी नही लग रहा
आपा - हा अम्मी मैंने हॉस्पिटल मे काल किया तो पता चला की वो किसी दोस्त के साथ गए है मीटिंग में
अम्मी- इनको भी आज का ही दिन मिला था इन सब के लिए सारे मेहमान जा रहे है कितना इनसलटिंग है मुझे तो बहुत गुस्सा आ रहा है
मै- अरे अम्मी आप शांत रहो डेड कही फसल गए होंगे आते होगे
अम्मी- आने दो उन्हें बताती हू फिर
दादी- शाहिद तेरे अब्बा कहा है मौलवी साहब पूछ रहे हैं उन्हें भी जाना है काफी लेट हो गया है
मै- तो उन्हें जाने दो क्यू रुके है जाए
दादी- अरे मैने रोका है इन दोनों का साथ दुआ करवानी है तू फोन कर
मै - फोन नही लग रहा आते होगे
तभी 12 बज गए और सारे मेहमान चले गए