Pat cummins ने कल प्रेस confrence में कहा था कि उसने अपनी टीम से पहले ही बोल दिया है फाइनल में इंडिया के 11 के साथ 1.25 लाख फेन के साथ भी हमारी लड़ाई होगी और हमें अपने खेल से, performance से 1.25 लाख लोगों की बोलती बंद करनी होगी, हमारा खेल ही पूरे ग्राउंड. को खामोश करेगा, India टीम सिर्फ record के लिए खेलती है cup के लिए नही,.....और वही उसने किया...... आज की स्पीच में भी उसने कहा कि पिच का कोई issue हमे नही था.... हमारी तैयारी 300+ की थी, तीन विकेट गिरने के बाद भी हमने वो ही game खेला जो प्लान किया था और result 43 ओवर में मैच जीता।