आदरणीय
kamdev99008
अपने अजीज मित्रों
Rockstar_Rocky Sanskari Daughter Ritadanny एवं संगीता जी को प्रणाम करते हुए परिणाम तक पहुँचता हू।
वर्ष 2024 X-Forum पर आयोजित की गयी कहानियों की प्रतियोगिता के परिणाम देख मन खुश हो गया। इस वर्ष प्रतियोगिता में दर्ज कहानियों में विजयी कहानियों का चुनना सहज नही था। मै सभी जूरी सदस्यों को धन्यवाद देता हूँ, उन्होंने इस कार्य को निष्पक्ष जाँच कर बेहतरीन कहानियों को चुन कर विजयी घोषित किया। जूरी द्वारा चयनित कहानियों ने साबित कर दिया कि आज के अश्लीलता के युग में सभ्यता का पलड़ा भारी है, अब भी अच्छे पाठक कहानियों की प्रतियोगिता में अशलील शब्दों से ज्यादा शालीन और मर्यादित शब्दों को पढ़ना पसंद करते हैं। मै सभी जूरी सदस्यों को तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।
avsji सर जी आपकी कहानी और लेखनी की तारीफ में कुछ भी लिखना, अभिव्यक्ति देना मेरे बस में नही है, आप लेजेंड्स है और आपके लिखे गए हर शब्द अपना परिचय स्वयम देते हुए कहते है कि हम avsg की लेखनी से लिखे गए है
किंतु आपकी कहानी जिस कहानी के साथ प्रथम स्थान पर परिणाम पटल
पर दर्ज है, वो आपकी कहानी के साथ बेमेल जोड़ी की तरह लग रही है, मानो जैसे अपनी उम्र से अधिक बड़े उम्र के पुरुषों के साथ ब्याही गई स्त्रियों को अपनी उम्र से अधिक बड़ी हो जाना पड़ता है, 'सम्मान के खाट पर' । क्योकि वो कहानी मेरे निजी नजरिये से प्रथम स्थान का अधिकार नही रखती। मै उक्त कहानी की आलोचना नही कर रहा हूँ मात्र उसके प्रथम स्थान पर चयनित होने पर आश्चर्य चकित हू।
Shetan : जैसा नाम वैसा काम
फोरम की अन्य लेखको
SANJU ( V. R. ) 24 घंटे एवम
Kala Nag दंश की उपलब्धि को एक लड़की के कोमार्य के जादू में उलझा कर परिणाम पटल के यथोचित स्थान पर पहुँचने से वंचित करने के लिए आभार
Mak : आपकी कहानी पढ़ने के उपरांत ही मुझे समझ आ गया था, ये कहानी silent winner story है, जो कि बड़ी खामोशी से अपना सही स्थान प्राप्त कर लेगी। क्योकि एक बेहतरीन कहानी वही लिख सकता है, जो एक खुद अच्छा समीक्षक हो, आपकी लेखनी और सोच वाकई काबिले तारीफ है।
Rekha rani : पति, पत्नी और वो (Ex.Marital affair) आज के परिवारों में फैली सबसे गंभीर बीमारी है, जिस वजह से हर दूसरे परिवार में एक सदस्य तलाक़ शुदा होकर जीवन व्यतीत कर रहा है। आपने इस गंभीर विषय को इतनी वास्त्विकता से लिखा है, जैसे जिया हो। किंतु मै स्तब्ध हू आपकी इस लेखनी को, 2nd Runner up स्टोरी के स्थान पर देख कर। आपकी कहानी का यथोचित स्थान
avsji सर की कहानी के साथ होना चाहिए था, आप दोनों की कहानी एक दूसरे की पूरक हैं। उनकी कहानी एक पुरुष और आपकी कहानी एक स्त्री की मनोदशा पर आधारित है। आपकी कहानी सही मायने में प्रथम स्थान पर चयनित होकर परिणाम पटल की शोभा, गरिमा, बढ़ाने की वास्तविक हकदार थी। आपकी कहानी का स्वागत पलके बिछाये
avsji सर की कहानी कर रही थी।
Black : दोस्त जब फैल हो जाए तो दुख होता है, लेकिन जब दोस्त first आ जाए तो ज्यादा दुःख होता है।
Raj_sharma : मेरे भाई तुझे अब याद है कि नही मुझे नही पता, लेकिन मुझे याद है, पहले तू बस खामोशी से कहानी पढ़ शांति से निकल जाता था। लेकिन फोरम की election थ्रेड पर जब मैने तुझे invite किया था और चिट चैट करने की सलाह दी थी तब तु आया था और उस वक्त भी दिन के दो तीन reply देता था, लेकिन तूने आज spam box जीत कर साबित कर दिया तेरे अंदर भी एक शेर है बस उंगली करने की देर है
Riky007 Mahi Maurya Samar_Singh : आपके लिखे गए प्यारे से मंतव्य हम लेखको के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं थे। आपके शब्दो ने लेखको को दो दो कहानी लिखने का होंसला दिया है।
Lucifer : सर दो गुजारिश है पहली प्रतियोगिता में चुनिदा लेखको और उनकी कहानियों के अतिरिक्त हर कहानियों पर रीडर के द्वारा प्रतिक्रिया बहुत ही कम आती हैं, इस विषय में ध्यान दें, लेखक के असली पुरुष्कार पाठकों के लिखे गए शब्द होते है।चाहे आप लेखको को मिलने वाली राशि कम कर, रीडर की राशि बढ़ा दे अथवा बेस्ट तीन रीडर की जगह दस बेस्ट रीडर चुने। अभी हाल ही में
SANJU ( V. R. ) Mak और अन्य के द्वारा भी बेहतरीन रिव्यू लिखे गए थे किंतु बेस्ट तीन रीडर की लिमिट के कारण उनका उचित सम्मान नही हो सका। लिखने वालो की कमी नही है, कमी है तो बस पढ़ने वालों की, पढ़ कर प्रतिक्रिया लिखने वालो की।
दूसरी गुजारिश ये है कि मेरे हिस्से के 7.5 अंक मेरे प्रिय
Damha ,
Adirshi ,
Mr. Magnificent ,
cheekku के खाते में डाल दिये जाये उनका दुःख मुझसे देखा नही जा रहा है
अंत में मेरे लिखे शब्दों से किसी को ठेस न पहुची हो, यही कामना के साथ सभी फोरम के सदस्यों एवम staaf को धन्यवाद।